नई दिल्ली. कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की लोकपाल कानून को लेकर तारीफ करने के बाद अब सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। लोकपाल के लिए जन आंदोलन कर चुके हजारे ने राजनाथ सिंह को एक चिट्ठी लिखकर उनसे हरियाणा में अपनी मूर्ति लगाए जाने में आ रही अड़चन को दूर करने में मदद मांगी है। अन्ना का कहना है कि उनकी मूर्ति लगने में बीजेपी की हरियाणा ईकाई के एक नेता अड़ंगा लगा रहे हैं।
शुक्रवार को राजनाथ सिंह से गुड़गांव में रहने वाले अन्ना हजारे से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की। इनमें से एक कार्यकर्ता ने बताया, 'अन्ना ने बीजेपी प्रमुख को चिट्ठी लिखकर कहा है कि उनकी पार्टी की हरियाणा ईकाई के प्रवक्ता उमेश अग्रवाल गुड़गांव में अन्ना की मूर्ति लगने में बाधा डाल रहे हैं। गुड़गांव पुलिस ने अन्ना हजारे से जुड़े 4 सामाजिक कार्यकर्ताओं को अग्रवाल की फर्जी शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया था।'
29 दिसंबर को लिखी गई चिट्ठी में अन्ना हजारे ने लिखा है, 'अलबत्ता मैं अपनी मूर्ति लगाए जाने का विरोधी हूं, लेकिन मेरे साथ जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता पीएल कटारिया और उनकी टीम गुड़गांव के एक चौराहे पर मेरी मूर्ति लगाना चाहती है। मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि कटारिया की मदद करें।'
किरण बेदी और हेगड़े होंगे बीजेपी में शामिल?
अन्ना हजारे के साथ लोकपाल आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले चुकीं किरण बेदी और संतोष हेगड़े के बीजेपी में शामिल होने की अटकल है। कहा जा रहा है कि 14 जनवरी को बेदी और हेगड़े समेत अन्ना के कई करीबी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, अन्ना हजारे के साथ काम कर चुके एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इस खबर से इनकार किया है। उनका नाम भी उस सूची में शामिल है, जिनको लेकर अटकल है। किरण बेदी या संतोष हेगड़े ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है। गौरतलब है कि अन्ना हजारे के करीबी पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह पिछले साल सितंबर में हरियाणा में एक रैली में नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा कर चुके हैं।
शुक्रवार को राजनाथ सिंह से गुड़गांव में रहने वाले अन्ना हजारे से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की। इनमें से एक कार्यकर्ता ने बताया, 'अन्ना ने बीजेपी प्रमुख को चिट्ठी लिखकर कहा है कि उनकी पार्टी की हरियाणा ईकाई के प्रवक्ता उमेश अग्रवाल गुड़गांव में अन्ना की मूर्ति लगने में बाधा डाल रहे हैं। गुड़गांव पुलिस ने अन्ना हजारे से जुड़े 4 सामाजिक कार्यकर्ताओं को अग्रवाल की फर्जी शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया था।'
29 दिसंबर को लिखी गई चिट्ठी में अन्ना हजारे ने लिखा है, 'अलबत्ता मैं अपनी मूर्ति लगाए जाने का विरोधी हूं, लेकिन मेरे साथ जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता पीएल कटारिया और उनकी टीम गुड़गांव के एक चौराहे पर मेरी मूर्ति लगाना चाहती है। मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि कटारिया की मदद करें।'
किरण बेदी और हेगड़े होंगे बीजेपी में शामिल?
अन्ना हजारे के साथ लोकपाल आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले चुकीं किरण बेदी और संतोष हेगड़े के बीजेपी में शामिल होने की अटकल है। कहा जा रहा है कि 14 जनवरी को बेदी और हेगड़े समेत अन्ना के कई करीबी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, अन्ना हजारे के साथ काम कर चुके एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इस खबर से इनकार किया है। उनका नाम भी उस सूची में शामिल है, जिनको लेकर अटकल है। किरण बेदी या संतोष हेगड़े ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है। गौरतलब है कि अन्ना हजारे के करीबी पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह पिछले साल सितंबर में हरियाणा में एक रैली में नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा कर चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें