बुधवार, 13 नवंबर 2013

डॉ जालम सिंह रावलोत गुरूवार को अपना नामांकन वापस लेंगे कार्यकर्ताओ में ख़ुशी कि लहर

डॉ जालम सिंह रावलोत गुरूवार को अपना नामांकन वापस लेंगे कार्यकर्ताओ में ख़ुशी कि लहर

बाड़मेर शिव विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिलाने से नाराज डॉ जलम सिंह रावलोत को आज पार्टी कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियो ने नामांकन वापसी के लिए मन लिया। डॉ जालम सिंह गुरूवार को अप[ना नामांकन वापस लेकर मानवेन्द्र सिंह के साथ प्रचार में उतरेंगे ,जलम सिंह के इस कार्यकर्ताओ में नया जोश भर गया ,उत्साहित कार्यकर्ताओ में ख़ुशी कि लहर ह्वेन।

कांग्रेस सांसद के निवास पर सरकारी कारिंदो को चुनावी प्रशिक्षण



कांग्रेस सांसद के निवास पर सरकारी कारिंदो को चुनावी प्रशिक्षण



चन्दन सिंह भाटी


बाड़मेर कोंग्रेस के बड़े नेता कांग्रेस के के राष्ट्रिय सचिव और सासद हरीश चौधरी का कार्यालय और सिनेमा में प्रशाशन ने दस हजार कार्मिक प्रशिक्षण कराने पर बड़ा विवाद



राजस्थान में विधानसभा चुनाव में बाड़मेर में प्रशिक्षण के स्थल पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत कि है कि बाड़मेर प्रशाशन ने इस बार कोंग्रेस के बड़े नेता AICC के सचिव और सासद हरीश चौधरी का कार्यालय और उनका सिनेमा निर्वाचन विभाग का प्रशिक्षण स्थल बनाया गया हैं और प्रशिक्षण एक या दो सौ नहीं बल्कि दस हजार कार्मिक प्राप्त कर रहे हैं। शिकायत के बाद बाड़मेर से लेकर जयपुर तक हड़कम्प मच गया है चुनाव आयोग ने 24 घंटे बीत जाने के बाद भी किस कोई भी कारवाही नहीं की है अब सबसे बड़ा सवाल है कि जहां सांसद का कार्यालय हैं जहां सांसद का बाड़मेर निवास हैं उसी को क्यों जिला प्रशासन ने चुना गया गौरतलब है कि राजस्थान में इस समय कोंग्रेस की ही सरकार है। इस आशय कि शिकायत बुधवार को फिर भाजपा के कार्यकर्ताओ ने चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त पर्येवेक्षक को भी कि।

राजस्थान के बाड़मेर में चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ रही हैं मानो कोई नियम क़ानून कायदे यहाँ की फ़िज़ा में आने के बाद फ़ना हो जाते हो। मजे कि बात यह हैं कि क़ानून कि पालना करवाने वाले सरकारी नुमाइंदे खुद आदर्श कही जाने वाली आचार संहिता का उल्लंघन करवाने का बीड़ा उठाये हुए हैं। जिला प्रशासन जानकार होते हुए भी अनजान बना हुआ हैं लेकिन असल बात यह हैं कि प्रशासन को बाड़मेर में ऐसी कोई जगह नही मिली कि यही सिनेमा उन्हें सबसे सार्थक स्थान लगा। ऐसे में बीजेपी के द्वारा भी इसकी शिकायत कि जानी लाज़मी ही थी तो बीजेपी ने चुनावो में सांसद के सिनेमा को प्रशिक्षण स्थल बनाने पर सवाल खड़े करते हुए निर्वाचन विभाग कि कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े किये हैं। भाजपा के शहर के महामंत्री रमेश गोड का कहना है कि सासद हरीश चौधरी का कार्यालय और उनका सिनेमा निर्वाचन विभाग का प्रशिक्षण स्थल बनाया गया हैं इससे कोंग्रेस को फायदा मिल सकता है इस तरह कोंग्रेस के सासद के सिनेमा को लेना ही अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है इसलिए इस मामले में चुनाव आयोग को बड़ी कारवाही करते हुए पहले तो बाड़मेर के जिला हटाकर प्रशिक्षण स्थल को बदलना चाहिए ताकि चुनाव निष्पक्षता से हो सके

इस पुरे मामले में भाजपा के जिला अध्यक्ष मेजर पर्वत सिंह का कहना है कि इस तरह से कोंग्रेस के सांसद के यह प्रशिक्षण करना कई सवाल खड़े करता है इस मामले में चुनाव आयोग को बड़ी कारवाही करनी चाहिए


सवाल कई हैं लेकिन प्रशासन का उत्तर बड़ा घिसा पिटा हैं बाड़मेर के अतरिक्त जिला कलेक्टर अरुण परोहित का कहना है कि हमने तो नियमो के तहत व्यवसायिक प्रतिष्ठान को अधिग्रहण किया हैं दस हजार कर्मचारियो का प्रशिक्षण चल रहा है इसके बाद 20 तारीख के आस -पास इसी जगह पर फिर से इतने ही कर्मचारियो का प्रशिक्षण होगा इस मामले में हमें भाजपा कि और से शिकायत मिली है कि सांसद का कार्यालय चल रहा हैं और उनका निवास स्थान भी हैं तो इसकी जांच करवाई जायेगी।

दरसल भाजपा का एक हद सही भी नजर आता है कि बाड़मेर जिले इससे पहले भी होते है तो प्रशाशन यह प्रशिक्षण टाउन हॉल या कोलेज में करता है सबसे बड़ा सवाल यह हैं कि इसके आलावा भी बाड़मेर के शहर में भी एक सिनेमा है उसे क्यों नहीं अधिगृहण किया गया ? दूसरा सवाल यह हैं कि सांसद के समर्थको भी तो यह आते जाते रहते है तो चुनाव सम्पादित करवाने वाले अधिकारीयों और कार्मिको पर इसका क्या गलत प्रभाव नही पड़ेगा ? क्या सांसद कार्यालय में चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशी यहाँ पर नहीं आते ? और सबसे बड़ा सवाल कि चुनाव प्रशिक्षण में पारदर्शिता कि बाते यहाँ पर हवा नही हो रही हैं. जांच अब जिला कलेकटर और जिला निर्वाचन अधिकारी किस तरह करवाएंगे और जांच कैसी होगी सभी बड़ी अच्छी तरह से जान सकते हैं। ख़ैर बीजेपी के द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद प्रशासन के खेमे में हड़बड़ी मची हुई हैं और जांच के दावे किये जा रहे हैं लेकिन असल में इस मामले की लीपापोती हो रही हैं और प्रशिक्षण बदस्तूर जारी हैं।

भील समाज ने दिया मानवेन्द्र को समर्थन

कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंके। ।मानवेन्द्र सिंह
भील समाज ने दिया मानवेन्द्र को समर्थन 


बाड़मेर शिव क्षेत्र के भाजपा प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने आज शिव विधानसभा क्षेत्र के बिजराड क्षेत्र के दर्जन भर गाँवो का दौरा कर भाजपा के लिए मत मांगे
भील समाज चौहटन ने बैठक मानवेन्द्र सिंह को समर्थन धर्म गुरु वादराम और संयोजक चन्दाराम वाघेला कि उपस्थिति में दिया। चन्दाराम ने कहा कि मानवेन्द्र सिंह के शिव क्षेत्र से चुनाव लड़ने से क्षेत्र का विकास होगा। मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि एक दिसंबर को कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंके ,उन्होंने कहा कि राज्य में नहीं पुरे देश में बदलाव कि लहर हें लोग केंद्र में नरेंद्र मोदी को प्रधानमन्त्री और राज्य में वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हें उन्होंने क्षेत्र का विकास का वादा करते हुए कहा कि वे विकास के लिए पूरी लगन और निष्ठा से काम करेंगे। इस अवसर पर पूनम चंद चौधरी ,रंजीत चौधरी ,गेन सिंह ,टीकमाराम लेघा ,उगराराम ,हरचंदराम ,सिमरथाराम ,मलुकाराम ,रूप सिंह म,सचु मेघवाल हमीर सिंह केलनोर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ,मानवेन्द्र सिंह ने धारासार ,रतसर ,घोङिा। शोभला ,बिजराड ,भोजारिया ,देदूसर सहित कई गाँवो का दौरा कर जन संपर्क किया।

मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में सरहदी गाँवो में प्रचार में जुटे कार्यकर्ता

मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में सरहदी गाँवो में प्रचार में जुटे कार्यकर्ता

बाड़मेर शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में बुधवार को पूर्व जिला परिषद् सदस्य छगन लाल माहेश्वरी ,पूर्व सरपंच गेमर लाल , गंगा सिंह इंदा ,चेनाराम सुथार ,चंचलपुरी ,भगवन सिंह चौहान ,रमेश इंदा ,शैतान सिंह रावतसर ,लील सिंह रावतसर ,सगत सिंह ने जैसिंधर ,शरणार्थी बस्ती ,सुथार पाड़ा ,गर्ग पड़ा नैथाणी ,भूरे कि बस्ती। सोना सिंधा ,जैसिंधर स्टेशन का दौर कर जन संपर्क कर आम जन को भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह को जिताने कि अपील कि।तथा राजस्थान में भाजपा कि सरकार बने इसके लिए सभी को भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया

भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के रामसर कार्यालय का उद्घाटन

भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के रामसर कार्यालय का उद्घाटन

कार्यकर्ता क्षेत्र में जुट जाये कांग्रेस को हारने में।हरी सिंह सोढा 


शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह के कार्यालय का उद्घाटन पूर्व विधायक हरी सिंह सोढ़ा ने किया। इस मौके पर सेकड़ो समर्थक उपस्थित थे। समर्थको को सम्बोधित करते हुए हरी सिंह सोढा ने कहा कि शिव विधानसभा लम्बा क्षेत्र हें कार्यकर्ता जी जान से जुट जाए ,उन्होंने कहा कि हर मतदाता तक कार्यकर्ता पहुँचाने का प्रयास करे भाजपा कि नीतियो को प्रचार करे उन्होंने कहा राजस्थान में सुराज कि स्थापना हमारा लक्ष्य हें इस लक्ष्य को कार्यकर्ताओ कि मेहनत से ही भेजा जा सकेगा ,उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं देखना कि हमारे सामने कौन हें उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हराना प्रथम और अंतिम लक्ष्य हें। उन्होंने कहा कि चुनावो में सारा दारोमदार कार्यकर्ताओ पर हें। दिन रात जुट कर हमें लक्ष्य हासिल कर वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाना हें। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मेजर पर्वत सिंह सिंह ,स्वरुप सिंह राठोड मुराद अली मेहर ,श्याम सिंह राठोड , गेम सिंह पोटलिया ,कृष्णपाल सिंह लेघा ,अम्बा लाल अलबेला ,रहमान जायडू ,बाबूसिंह राजपुरोहित ,राणाराम सेंवर ,मंगल सिंह राठोड ,किशनाराम जाखड़ ,डुंगरा राम मेघवाल ,रतनाराम मेघवाल ,राणे खान ,गफूर खान ,रहीम खान सहित कई सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे

मंगलवार, 12 नवंबर 2013

पूर्व राजस्व मंत्री गंगाराम चौधरी से की प्रमुख लोगों ने मुलाकात



पूर्व राजस्व मंत्री गंगाराम चौधरी से की प्रमुख लोगों ने मुलाकात

- चौधरी के स्वास्थ्य के हालचाल जाने


बाड़मेर विधानसभा की भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चौधरी के दादा पूर्व राजस्व मंत्री गंगाराम चौधरी से मंगलवार को शहर व ग्रामीण अंचलों से प्रमुख लोगों ने मुलाकात कर बाड़मेर जिले की भाजपा प्रत्याषी डा. प्रियंका चौधरी की जीत के प्रति आष्वस्त किया। साथ ही लोगों ने चौधरी के स्वास्थ्य के बारे में हालचाल जाने।

पूर्व राजस्व मंत्री गंगाराम चौधरी से मंगलवार को मुलाकात करने वालों में षिव के पूर्व विधायक हरीसिंह सोढ़ा, समाजसेवी तनसिंह चौहान, ठा. फतेहसिंह, हरचंदराम सांर्इ, सिमरथाराम जाखड़, भैराराम बेनीवाल, रामाराम गोदारा, गुमनाराम, रतनसिंह बाखासर, गाजी खां, हेमसिंह राजपुरोहित, बालाराम पूर्व सरपंच, पदमाराम पोटलिया, मोडाराम , रूघनाथराम, करणसिंह, रेखाराम, रूखमणाराम बेनीवाल, पूनमचंद कड़वासरा, टीकमाराम, मगाराम जाणी, केहनाराम सारण, जालूराम बेनीवाल, मोबताराम जाणी, चिमाराम बेनीवाल, कंवरसी खां, दाउलाल प्रजापत, कानाराम मेघवाल, केसाराम मेघवाल, गिरीराज जोषी, कृपाराम मेघवाल, चेनाराम नामा, अक्षयदान बारहठ, असरफ अली आदि प्रमुख लोगों ने मुलाकात कर चौधरी की कुषलक्षेम पूछी।

कांग्रेस की फूट डालो और राज करो की रणनीति नहीं चलेगी: डा. प्रियंका

कांग्रेस की फूट डालो और राज करो की रणनीति नहीं चलेगी: डा. प्रियंका

बाड़मेर विधानसभा की भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चौधरी ने मंगलवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों व राजस्व गांवों में दौरा किया। जन संपर्क के दौरान डा. प्रियंका चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की हमेषा राजनीति के चलते फूट डालो और राज करो की रणनीति रही है, जबकि भाजपा हमेषा सभी समाजों को जोड़ एक साथ लेकर विकास का कार्य करती है। उन्होंने बाड़मेर विधानसभा की छत्तीस कौमों को एकजुट रहकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आहवान किया।

डा. प्रियंका ने मंगलवार को मारूड़ी, जसार्इ, आटी आदि ग्राम पंचायतों व शहर के कर्इ इलाकों का दौरा किया। उन्होंने जन सपंर्क के दौरान लोगाें से कहा कि कांग्रेस ने महंगार्इ व भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। भाजपा के सत्ता में आने पर आम जन को इन समस्याओं से निजात मिलेगी। कांग्रेस शासन में साढ़े चार वर्ष तक किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं हुआ। चुनाव नजदीक आने पर लोक लुभावनी योजनाओं के द्वारा जनता को ठगने का प्रयास किया जा रहा है, परन्तु जनता इस बात को अच्छी तरह समझ चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बाड़मेर लिफट केनाल का बजट जारी किया था व जैसलमेर से बाड़मेर तक नहरी पानी की लाइन बिछवाने के लिए पाइप डलवाने का कार्य पूर्ण किया था, कांग्रेस द्वारा बनता काम देख वाहवाही लेने का प्रयास किया जा रहा है। इनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष मेजर पर्वतसिंह, षिव के पूर्व विधायक हरीसिंह सोढ़ा, जवाहरलाल नेहरू, एडवोकेट गणेष कुमार मेघवाल रहे।

जालम सिंह रावलोत ने शिव से भरा परचा ,वापस मान गए अमीनखां को हराना हमारा मकसद

जालम सिंह रावलोत ने शिव से भरा परचा ,वापस मान गए


भाजपा मेरी माँ ,अमीनखां को हराना हमारा मकसद

बाड़मेर जिले कि शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से टिकट नहीं मिलाने से नाराज पूर्व विधायक डॉ जालम सिंह रावलोत ने अपने समर्थको के साथ अपना नामांकन भरा ,नामांकन भरने के बाद उन्होंने आयोजित सभा में कहा कि भाजपा मेरी माँ हें ,हमारा मकसद अमिन खान को हराना हें। पार्टी के हित में काम करूंगा ,लोगो के विशवास पर खरा उतरूंगा। इधर भाजपा के हाई कमान के साथ वार्ता और भाजपा के समर्थको कि समझाईस के बाद जलम सिंह ने पर्चा वापस लेने पर अपनी सहमति दे दी हें जबकि उनके समर्थक परचा उठाने से मन कर रहे हें मगर जालम सिंह ने अपने समर्थको से कहा कि भाजपा का मुझ पर दबाव हें पार्टी के साथ विश्वासघात नहीं कर सकता। सूत्रो के अनुसार जालम सिंह ने पार्टी हित में परचा वापस लेने कि सहमति जताई हें।

बाड़मेर सांसद के निवास पर ही रख दिया चुनाव प्रशिक्षण भाजपा ने कि शिकायत

सांसद के निवास पर ही रख दिया चुनाव प्रशिक्षण भाजपा ने कि शिकायत 


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्थानीय सांसद हरीश चौधरी के सिनेमा हाल और उनके निवास स्थान और कार्यालय पर चुनाव में लगे सरकारी कारिंदो के चुनावी प्रशिक्षण करने पर आपति जताते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत कि हें।


भाजपा शहर महामंत्री रमेश गौड़ ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्थानीय सांसद के सिनेमा हाल और उनके निवास स्थान और कार्यालय पर चुनावो में लगे सरकारी कारिंदो के प्रशिक्षण आयोजित कर चुनावी पारदर्शिता और आचार संहिता का उलंघन किया जा रहा हें ,जबकि इस स्थान पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मजमा रहता हें। जिला निर्वाचन अधिकारी को इस बारे में पूर्ण ज्ञान होने पर भी इसी स्थान को प्रशिक्षण के लिए चुन प्रशिक्षण आयोजित कराये जा रहे हें। उन्होंने चुनाव आयुक्त से आचार संहिता का उलंघन करने वाले अधिकारियो के खिलाफ कार्यवाही करने के कि मांग हें।

सोतेली बेटी को बनाया हवस का शिकार

जयपुर। शहर के मानसरोवर के गजसिंहपुरा में एक युवक ने अपनी सौतेली बेटी को ही हवस का शिकार बना डाला। इतना ही नहीं दुष्कर्म के बाद बाप ने मुंह न खोलने की धमकी भी दी। इस घटना का खुलासा उस समय हुआ जब रात में मां घर पहुंची और बेटी की हालत खराब देखी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मां ने रात 11 बजे इस मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। मंगलवार सुबह पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
एक महिला ने पहले पति के छोड़े जाने के बाद कुछ साल पहले ही गजसिंहपुरा निवासी गोपाल राव से विवाह किया था। पहले पति से उसकी 10 साल बेटी है। तीनों साथ ही रहने लगे। एक साल पहले ही महिला व गोपाल की एक बेटी हुई। दोनों पति-पत्नी मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। सोमवार को महिला काम पर गई थी। रात करीब नौ बजे लौटी तो बेटी की तबीयत खराब मिली।

बेटी आपबीती बताई तो पैरों तले जमीन खिसक गई। महिला ने रात में ही थाने में सूचना दी। रात तक आरोपी घर नहीं आया। एसएचओ मानसरोवर मनीष्ा सुबह करीब नौ बजे उसे मोहल्ले के पास से गिरफ्तार कर लिया। जेल भेज दिया है। रिमाण्ड लेकर पूछताछ के प्रयास किए जाएंगे।

हादसे मे पांच की मौत, एक घायल

दूदू। जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर मंगलवार शाम हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं मे पांच जनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक जना घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि राजमार्ग पर दूदू व गिदानी के बीच रोज होटल के सामने एक कन्टीनर ट्रक ने आगे चल रही बाईक के टक्कर मार दी । इससे बाईक पर सवार मोरला थाना लाम्बा हरिसिंह जिला टोंक निवासी हरजी लाल पुत्र गंगाराम रैगर , उसकी पत्नी मन्ना देवी व पुत्र कमलेश की मौत हो गई।
मृतक परिवार जयपुर से वापस गांव जा रहा था । इसी तरह मौखमपुरा के पास गलत दिशा से जा रहे ट्रोला ने खडे ट्रक के टक्कर मार दी । इससे ट्रक के पास खड़े चालक कैलाश पुत्र राधाकिशन दरोगा निवासी आकोदा की मौत हो गई ।

वहीं खलासी सुरेश पुत्र रामनाथ बैरवा गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे यहां राजकीय अस्पताल मे प्राथमिक उपचार के बाद एसएमएस, जयपुर रैफर कर दिया । एक अन्य हादसे मे पालू के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक सड़क किनारे पैदल चल रहा था । शवों को थाने की मोर्चरी मे रखवाकर परिजनों को सूचित कर दिया गया ।

हेमाराम चौधरी ने गुड़ा और कैलाश ने बायतु से नामांकन दाखिल किये

हेमाराम चौधरी ने गुड़ा और कैलाश ने बायतु से नामांकन दाखिल किये 


बाड़मेर राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने आज कांग्रेस प्रत्यासी के तौर पर गुड़ा मालानी से मंगलवार को दाखिल किया। नामांकन के दाखिल के समय सेकड़ो  उपस्थित थे। हेमाराम द्वारा चुनाव लड़ने से मना करने के बाद राहुल गांधी द्वारा चुनाव लड़ने का दबाव डालने पर हेमाराम राजी हुए और आज उन्होंने नामांकन दाखिल किया। इसी तरह बायतु विधानसभा क्षेत्र से आज भाजपा प्रत्यासी कैलाश चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल किया इस अवसर पर मानवेन्द्र सिंह ,बालाराम सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे 

..पत्रकारों को नहीं मिलती दुल्हन

बीजिंग। दुनियाभर में पत्रकार अपनी एकाकी सोच के लिए जाने जाते हैं, लेकिन चीन में वे भिन्न मामले में अकेले हैं। इस पेशे में सबसे अधिक संख्या में एकाकी जीवन जीने वाले लोग हैं। जोड़े मिलान करने वाली एक साइट के सर्वे के मुताबिक, "चीन में 4.8 प्रतिशत मीडियाकर्मी एकांकी जीवन जीते हैं। चीन के समाचाार पत्र में मंगलवार को छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से अधिकांश पेशेवर हैं।"
रोजमर्रा जीवन पर मजाक
अखबार ने लिखा, "अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के बारे में मजाक करते हुए पत्रकार कई बार यह कहते हैं कि वे अल सुबह एक मुर्गे की तरह जगते हैं और देर रात एक कुत्ते की तरह बिस्तर में घुस जाते हैं।" अब एकांकी जीवन जीने का एक और ही कारण मजाक में उभरा है।

डेट पर जाने की फुरसत नहीं
चीन में एकांकी जीवन जीने वाले लोगों की बीच कराए गए सर्वे पर आधारित है। इस सर्वे में 10 हजार सदस्यों को नमूने के तौर पर लिया गया। कुछ मीडियाकर्मियों के दुखड़े पर आधारित रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यून वेतन और कठिन कार्य परिस्थिति के कारण पत्रकारों को डेट पर जाने की फुरसत नहीं मिल पाती।

रात पाली से तलाक
अखबार ने एक पत्रकार से साक्षात्कार लिया, जिसमें बताया गया कि पत्रकार इसलिए अकेले रह जाते हैं क्योंकि उन्हें समय से ज्यादा काम करना पड़ता है और छुियों एवं साप्ताहिक अवकाश के दिनों में भी खबरों का पीछा करना होता है। पत्रकार ने बताया कि न्यूज रूम में रात की पाली में काम करना आम बात है और यही तलाक की उच्च दर का मुख्य कारण है।

नामांकन भरते ही निर्दलीय प्रत्याशी गिरफ्तार

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के तिजारा विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पुलिस ने कालू महाजन को गिरफ्तार कर लिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि कालू महाजन के खिलाफ तहसीलदार तथा पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने तथा एसटी एस सी एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं। मालूम हो कि कालू महाजन की पत्नी तिजारा पंचायत समिति की प्रधान है।

गौरतलब है कि करीब दो माह पहले कालू महाजन जमीन की रजिस्ट्री के लिए तहसीलदार के पास गया था।

वहां पर तहसीलदार ने रजिस्ट्री नहीं करने पर कालू ने तहसीलदार पर फायल फेंक दी और उसके साथ गाली गलौच करने लगा। बाद में तहसीलदार ने पुलिस थाने जाकर रिर्पोट दर्ज कराई। इसके बाद से कालू फरार चल रहा था।

मॉडल ने कहा, मैंने बीबर के साथ सेक्स किया

ब्रासीलिया। कुछ दिनों पहले ब्राजील के एक क्लब में मॉडल के साथ सेक्स करने को लेकर पॉप स्टार जस्टिन बीबर काफी सुर्खीयों में आ गए।
लेकिन अब इस मामले में ब्राजीलियन मॉडल के दिए बयान से हड़कप मच गया है मॉडल ने कहा कि उन्होंने जस्टिन के साथ सेक्स किया था।

डेली मेल वेबसाइट के अनुसार, ब्राजीलियन मॉडल टैटी नेवास ने इस बात को खुलेआम स्वीकार किया कि उन्होंने जस्टिन के साथ ब्राजील के रीओ डे जैनिरियो के क्लब जैक्स में सेक्सुअल इंटरकोर्स किया था। इस मॉडल ने ये बात ब्राजील नेटवर्क के "ग्लोबो टीवी फेंटिस्को" के वीकेंड प्रोग्राम पर कही।

27 वर्षीय इस मॉडल के मुताबिक, यू-ट्यूब पर मेरा और जस्टिन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जस्टिन के फ्रेंड ने इस घटना को लेकर सफाई दी थी कि जस्टिन ने बेशक मॉडल के साथ रात बिताई थी लेकिन दोनों ने सेक्स नहीं किया था।

टैटी नेवास ने इस मामले को साफ करते हुए कहा है कि जस्टिन बेड में बहुत अच्छे है। हम दोनों ने सेक्स किया था।

गौरतलब है कि ये भी माना जा रहा था कि जस्टिन बीबर ने मॉडल से एक कॉन्ट्रेक्ट साइन करवाया था जिसके मुताबिक, ये मॉडल जस्टिन के साथ बिताई रात के बारे में कोई बात बाहर नहीं जाने देगी।