गुरुवार, 12 अप्रैल 2012

बाड़मेर बाडमेरताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर 12 अप्रेल


धीमी प्रगति पर विकास अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस 

बाडमेर, 12 अप्रेल। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने इन्दिरा आवास योजना में धीमी प्रगति वाली पंचायत समिति के विकास अधिकारियों को नोटिस जारी कर अपना स्पश्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्दो दिए है। वे बुधवार को बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक में मार्च माह तक विभिन्न बिन्दुओं में अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा कर रही थी। 
इस मौके पर डॉ. प्रधान ने कहा कि सभी विभाग मार्च माह तक कीे प्रगति रिपोर्ट यथा समय अपने विभागाध्यक्ष को भिजवाया जाना सुनिचत करें ताकि सही प्रगति रिपोर्ट रैंक निर्धारण में सम्मिलित की जा सकें। उन्होने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार का अग्रणी वरियता प्राप्त कार्यक्रम हैं तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदिर्त होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है। 
बैठक में जिला कलेक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होने बीस सूत्री कार्यक्रम के विभिन्न रैंकिंग बिन्दुओं का व्यापक प्रचार करने के निर्दो दिए ताकि पात्र लोगों को अधिकाधिक लाभ मिल सकें। उन्होने बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्दो दिए। 
इससे पूर्व मुख्य आयोजना अधिकारी के.सी. मीणा ने कार्यकम की माह मार्च तक की प्रगति की बिन्दुवार जानकारी दी। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
जिला कलेक्टर की पहल से होगा भगवान महावीर टाउन हॉल का रिनोवोन 


बाडमेर, 12 अप्रेल। जिला मुख्यालय पर स्थित भगवान महावीर टाउन हॉल में चालीस लाख रूपये की लागत से रिनोवोन कार्य जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की पहल से कराये जाएगें। भगवान महावीर टाउन हॉल में नये सिरे से विभिन्न प्रकार के लकडी के कार्य, सिविल मरम्मत कार्य पर कुल 38 लाख रूपये तथा 2 लाख रूपये के बिजली के कार्य नये सिरे से कराये जाएगें। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि टाउन हॉल में साउण्ड सिस्टम लगाने, पुनः प्लास्टर कराने, पेयजल हेतु अण्डर ग्राउण्ड टैंक निर्माण का कार्य, हॉल में फाल्स सिलिंग के कार्य के साथ साथ हॉल में कुसियां आदि भी नई लगाई जाएगी। 
डॉ. प्रधान ने बताया कि भगवान महावीर टाउन हॉल के निर्माण के बाद प्रथम बार रिनोवोन कार्य कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि नगर पालिका बाडमेर के टाउन हॉल में रिनोवोन कार्य प्रारम्भ कराये जाकर निर्धारित अवधि में पूर्ण कराये जाने हेतु केयर्न एनर्जी इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड से तकनीकी सहायता के लिए तकनीाियन की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। 
0- 
-2- 
क्षेत्रीय जलप्रदाय योजनाओं से अन्तिम छोर तक पानी की आपूर्ति के निर्दो 


बाडमेर, 12अप्रेल। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को क्षेत्रीय जलप्रदाय योजनाओं से अन्तिम छोर तक पानी की आपूर्ति सुनिचत करने के निर्दो दिए है। वे बुधवार को रामसर उपखण्ड मुख्यालय पर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा कर रही थी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने अधिकारियों को अपने कार्यो के साथ भावनात्मक रूप से जुडने के निर्दो देते हुए कहा कि वह अपने दायित्वों को धर्म के साथ जोडें। हमारी परम्परा में लोग पुण्य अर्जित करने के लिए जगह जगह पानी की प्याऊ खोलते है तथा अन्य व्यवस्था करते है, लेकिन उन्हें यह कार्य अपने दायित्वों के रूप में मिला है इसलिए लोगों को पानी पिलाकर पुण्य अर्जित करें। 
उन्होने कहा कि क्षेत्रीय जल प्रदाय योजनाओं से तय समय के अनुसार निर्धारित मात्रा में जलापूर्ति की जाए तथा पेयजल परिवहन वाले स्थानों पर भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पेयजल आपूर्ति हर हाल में होनी चाहिए। उन्होने कहा कि पेयजल आपूर्ति के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा तथा इसमें लापरवाही बरतने पर कडी कार्यवाही की जाएगी। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में पेयजल की समस्या प्रमुख है तथा इसके निवारण में तत्परता की आवयकता है। उन्होने पेयजल से संबंधित स्वीकृत कार्य हर हाल में पूर्ण करने के निर्दो दिए। उन्होने पेयजल परिवहन के प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के पचात तुरन्त परिवहन कार्य आरम्भ करने के निर्दो दिए। बैठक में रामसर उपखण्ड की क्षेत्रीय पेयजल योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होने कहा कि प्रत्येक 45 पंचायतों के कलस्टरों पर नियुक्त फील्ड अधिकारियों के मोबाईल नम्बर संबंधित ग्राम पंचायत में अंकित किए जाए ताकि उस पंचायत के लोग पानी की समस्या के निवारण के लिए उनसे सीधा सम्पर्क कर सकें। उन्होने पेयजल योजनाओं के पृथक फिडरों पर बिजली की कटौती नहीं करने को कहा तथा जिन पेयजल योजनाओं के लिए बिजली के फीडर पृथक से नहीं लगे है, उनके लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्दो देते हुए कहा कि सभी पेयजल स्त्रोतों के लिए बिजली के पृथक से फीडर हो जाने चाहिए ताकि कटौती होने पर उन्हें वंचित रखा जा सकें। 
इस मौके पर उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि उनका सर्वोपरि कार्य लोगों को पेयजल पहुंचाना होना चाहिए तथा इसके लिए वे व्यक्तिगत स्तर पर सकि्रय रहकर कार्य करें। रामसर में बैठक के दौरान जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियन्ता के उपस्थित नहीं होने पर उन्हें स्पश्टीकरण जारी करने के निर्दो दिए। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी मेहताबसिंह उज्जवल, प्रघान श्रीमती धाई देवी, बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह खां समेत जलदाय विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
जिला आयोजना समिति की बैठक 16 को 
बाडमेर, 12 अप्रेल। जिला वाशिर्क योजना 201213 एवं पंचवशीर्य योजना 201217 के निर्माण हेतु जिला आयोजना एवं समन्वय उप समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 16 अप्रेल को दोपहर 1.00 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
0- 

बुधवार, 11 अप्रैल 2012

इंडोनेशिया में तगड़ा भूकंप: भारत में भी हिल उठी धरती

इंडोनेशिया का सुमात्रा द्वीप आज रिक्टर स्केल पर 8.6 तीव्रता के भूकंप से हिल उठा। इंडोनेशियाई प्रशासन ने बताया है कि भूकंप के बाद भूकंप के बाद आने वाले झटके (आफ्टरशॉक) महसूस किए गए हैं। इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.5 आंकी गई है। अमेरिकी मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी सुमात्रा के पश्चिमी तट पर एसे नाम की जगह पर समुद्र के 33 किलोमीटर अंदर भूकंप का केंद्र है। एसे 2004 में दक्षिण एशिया में आई विनाशकारी सुनामी के लिए जिम्मेदार भूकंप के केंद्र के बहुत नजदीक है। इंडोनेशिया के प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए सुनामी की चेतावनी दी है। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने कहा है कि सुनामी का खतरा तो नहीं है, लेकिन उनका देश पूरी तरह से तैयार है। भूकंप को देखते हुए 28 देशों में सुनामी अलर्ट जारी किया गया है। इन देशों में थाईलैंड, सिंगापुर, श्रीलंका, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल हैं।

 
भूकंप के झटके हिंद महासागर से सटे भारतीय इलाकों में भी महसूस किए गए हैं। इसमें असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और अंडमान निकोबार शामिल है। कोलकाता में कई इमारतों में दरार देखी गई है। यहां करीब 20 सेकेंड तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। कोलकाता में भूकंप के बाद मेट्रो को रोक दिया गया है। मुंबई से 150 किलोमीटर दूर समुद्र में भी भूकंप की सूचना है। हालांकि, अभी तक कहीं भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने कहा है कि हिंद महासागर में कहीं भी सुनामी आने की आशंका नहीं है। एनडीएमए ने कहा है कि तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की सरकारों से वह संपर्क में है। इसके अलावा प्राधिकरण किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है। भारत के पूर्वी तट से सटे इलाकों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। एनडीएमए के उपाध्यक्ष शशिधर रेड्डी ने कहा है कि अंडमान-निकोबार में ऊंची लहरें नहीं देखी गई हैं और इस इलाके में सुनामी आने की आशंका नहीं है।

The Thar Desert ...jaisalmer...see picture...Desert satyam Safari






































The Thar Desert ...jaisalmer


The Thar Desert or the Great Indian Desert, is in the northwestern part of the Indian subcontinent spread more than 200,000 sq. km.. It lies mostly inRajasthan [राजस्थान] and extends into the southern portion of Haryana and Punjab and into northern Gujarat. Some parts of the desert covers eastern Sind and south-east Punjab province of Pakistan. 


The Thar Desert is bounded on the northwest by the Sutlej River, on the east by the Aravalli hills Range , on the south by the Rann of Kutch and on the west by the Indus River. 


It is characterized by its massive rolling sand dunes, excessive heat (50 degrees centigrade in May and June, with sand temperatures rising to 70 degrees), dust storms and dust-raising winds, often blowing winds with velocities of 140-150 Km/hr. 


History and Geology 


It is the found that Jaisalmer ( स्वर्ण नगरी जैसलमेर) in the Thar Desert about 180 million years ago, bordered the sea is testified by a petrified wood in Akal Fossil Wood Park. The igneous suite marks the last phase of igneous activity of pre-Cambrian age in the Indian subcontinent is about 700 million years old. Sendra granite, a plutonic igneous rock is about 900 million years old found The Great Indian Desert is also have a details in Vedas. The Holy River Sarswati was flowing through this Thar esert. Studies share the opinion that the river Sarasvati coincide with the bed of present day river Ghaggar and the Sutlej along with the Yamuna (यमुना) once flowed into the present Ghaggar riverbed. 


The Thar Desert is a desolate region where sand is piled up into huge wind blown dunes. The soils of the Desert are generally sandy to sandy-loam in texture. The low-lying loams have a hard pan of clay, calcium carbonate, silica and gypsum.. Several minerals including iron ore and petroleum also found below the ground level of the the Desert. 




Biodiversity


Due to the diversified habitat, the wildlife in this arid region is very rich. Several rare species are found here and several of them are endemic to the region. Some wildlife species, which are fast vanishing in other parts of India, are found in the desert in large numbers such as the Great Indian Bustard (Ardeotis nigriceps), the Blackbuck (Antilope cervicapra), the Indian Gazelle (Gazella bennettii), the Indian Wild Ass and the Neelgai. They have evolved excellent survival strategies. 


The Desert National Park, Jaisalmer, spread over an area of 3162 km², is an excellent example of the ecosystem of the Thar Desert, and its diverse fauna.Great Indian Bustard, Blackbuck, chinkara, desert fox, Bengal fox, wolf, desert cat etc. can be easily seen here. Seashells and massive fossilized tree trunks in this park record the geological history of the desert. It is an ideal place for migratory and resident birds of the desert. One can see many eagles, harriers, falcons, buzzards, kestrel and vultures. 


Many types of Eagles, Laggar Falcons (Falco jugger) and kestrels are found in Wildlife Sanctuaries Talchaper in Churu District, This sanctuary is home to a large population of graceful Blackbuck. Desert Fox and desert cat can also be spotted along with typical avifauna such as partridge and sand grouse. 


Vegetation 
The plants in the desert have adopted various strategies to endure the intense heat, bitter cold and long dry spells. To reduce the water by evaporation the leaves of these plants are reduced in size, as is the case of khejri (Prosopis cinerara). Khejri (Prosopis cineraria)(खेजडी) is the natural vegetation in Northern Desert. Other natural trees found in Thar Desert are Acacia jacquemontii, Acacia leucophloea, Acacia senegal, Anogeissus rotundifolia, Prosopis cineraria, Salvadora oleoides, Tecomella undulata etc. Some species like kair (Cappairs dedicua) and phog (Calligonum polkygonides) do away with the leaves to minimize evaporation, 


Small trees and shrubs found in Thar Desert are Calligonum polygonoides, Acacia jacquemontii, Balanites roxburghii, Ziziphus zizyphus, Ziziphus nummularia, Calotropis procera, Suaeda fruticosa, Crotalaria burhia, Aerva tomentosa, Clerodendrum multiflorum, Leptadenia pyrotechnica, Lycium barbarum, Grewia populifolia, Commiphora mukul, Euphorbia neriifolia, Cordia rothii, Maytenus emarginata, Capparis decidua 


The Israel babul (akesia tortlis) planted in Rajasthan to check the expansion of desert produces same disaster effect like Vilayati babul(prosopis juliflora). It is found most harmful for the growth of local plants and grass. The better substitutes are the trees like Kejari, Neem , Rohira, Sisam trees who are most suitable for Rajsthan's climate, soil and eco-system. 


Agriculture 


The Thar Desert region characterized by extremes of climate, erratic rainfall, and high evapotranspiration and is subject to recurring droughts. 


The agriculture is mostly depend on the low rainfall. Only 24% of the cropped area is under irrigation by Indira Gandhi Canel project and only half of the irrigation potential is being used. 


The main crop of this region is Bajara, Moth, Mung, Gwar, Till. In the area under irrigation wheat, Barley, Gram, Macca etc are produced, 


Now Farmers are also farming Jojoba Plant in the desert area, 




Water Resources


The rains play a vital role in the life of all parts of Thar as the water deposits in johads or tobas (small ponds) are used for drinking, washing and other purposes. The Thar Desert zone people depend on ground water and rain. But the underground water is rarely found in Thar desert. Sometimes after digging a very deep well, water comes out quite sour and undrinkable. Only in in some places sweet water comes out of a very deeply dug well. Only 24% area is getting drinking water and irrigation from Indira Gandhi canel Rajasthan Project. Water scarcity is now the single bi ggest threat to food production, as falling groundwater levels make less water available for agriculture. 


Indira Gandhi canel Rajasthan


The only river that crosses these sands is the Luni, which joins the Arabian Sea through the Rann of Kutch 


. Traditionally rain water is stored in Kunds made in farms or homes for drinking purpose. Some big tanks or Talabs are constructed in villages to store rain water. for bathing, animals and also for drinking water. Indira Gandhi Canel covers some parts of desert area. 






Forestry


The forest area in the Thar Desert is very low. The forest is insufficient to fulfill the need of firewood and fodder for animals. This decrease in agricultural production of the area, The scientists of Central Arid Zone Research Institute (CAZRI), have successfully developed and improved dozens of traditional and non-traditional crops and fruits, such as Ber trees that produce much larger fruits than before and can thrive with minimal rainfall. These trees have 


become a profitable option for farmers. 


The most important tree species, in Agro-forestry , providing livelihood support in Thar desert is Khejari (Prosopis cineraria). Khejri tree provides fodder for animals, fuelwood for villagers, provides wood for construction of doors, buildings and fruits 


People 


The Thar Desert is one of the most populous deserts of the world. The main occupation of the people in desert is agriculture and animal husbandry. A large irrigation and power project has reclaimed areas of the northern and western desert for agriculture. The Indian Desert is mainly inhabited by Hindus, Muslims, and Sikhs. A large number of families in villages still live in jhugis or huts which are housing units formed with straws and thin wood-sticks. 


A colorful culture rich in tradition prevails in the desert. The people have a great passion for music and poetry folk dance and lok geets (folk music). Several Colorful Festivals of Rajasthan as Gangour, Holi, Blaji Dham yatra, Ramdevji Yatra, Gogaji, Bhopaji Puja etc. are the main attraction here. 


The main language of this region is Rajasthani. Several great Rajasthani poets enriched the Rajasthani literature. The followers of Lord Jhambheshwar are Bishnois, Bishnoi is a great environmentalist community of Thar Desert 




Bishnoi women


Economy 


The main occupations of people living in the desert are agriculture and animal husbandry. But the agriculture is mainly dependable on the seasonal rains which are uncertain. The region faces frequent droughts. Animal husbandry, trees and grasses, vegetables or fruit trees, is the most viable model for arid, drought-prone regions. Animal husbandry has become popular due to the difficult farming conditions. 


Ecotourism and Desert safaris on camels have become increasingly popular in this region and a big source to boost economy. 'Padharo Mare Desh' ( Wecome to our region) is the slogan to boost tourism. 


Now the shape of this region with the Economy of Rajasthan is changing rapidly with the help of state and central governments development programs. A better roadways network, stuffiest supply of electricity in rural areas, improved education facility, arrangement for drinking water and expansion of rural industries changed the scenario of Thar Desert Zone. More financial assistance and incentives were provided to farmers and cottage industries to improve their economic condition. 


Now the Thar desert in western Rajasthan is emerging as the next energy hub of country. The region has rich deposits of oil, gas, lignite coal, coal bed methane and to top it all, solar and wind energy. Many companies are in queue for establishing their energy projects in the region and after lignite-based power projects and wind energy, a number of solar power units would dot the desert landscape. 


Important cities 


Jaisalmer, Bikaner, and Jodhpur (जोधपुर) are three main cities in the middle of the Thar Desert Rajasthan. Besides the main cites there are number of big towns and villages along the desert. These towns and villages reflect the rich cultural heritage of the state. The towns such as Ramgarh, Nawalgarh, Bisau, Churu, Pilani, Junjhunu, Chirawa, Taranagar, Sujangarh, Ratangarh, Naguar, Ladnu, Deshnok, Salasar and several other towns and villages profoundly carries the heritage of the bygone era. 


The Sam dunes and the Sonar Kila are the most picturesque spot around Jaisalmer . Sitting here in the evening with the sun setting, listening to the ballads of the legendary lovers Moomal and Mahendra you might feel that time has come to a grinding halt. The Jhodhpur Mhrangarh Fort, The Bikaner Junagarh Fort, Nagaur Fort, beautiful palaces, small forts, temples and other elegant monuments of architectural and historical value makes an unforgettable experience for any visitor. 




Desert satyam Safari  


Desert safaris on camels have become increasingly popular around Jaisalmer. Both foreigners as well as the Indian frequent the desert seeking adventure on camels. Desert Safari can be through Jeep Safari and Camel Safari. Jeep Safari is a beautiful way to experience the beauty of Thar Desert. The state is rich in forts and havelis. Desert Jeep Safari is one of the most adventurous and rewarding of all the safaris which you would have undertaken. 


.The Great Desert and Sam Dunes come alive during the desert festival with a sound and light show, and gala spectacles of dance and music which will be memorable for ever. Rajasthan desert festivals are celebrated with great zest and zeal. This festival is held once a year during winters. The fair has snake charmers, puppeteers, acrobats and folk performers. 


Efforts to check Desert 


Arid Forest Research Institute, one of eleven institutes of the Indian Council of Forestry Research and Education (ICFRE) was established in 1988 with the aim of understanding and combating desertification with a multi-dimensional approach. Indian Council of Forestry Research are mainly to develop techniques for rainwater harvesting, to develop and improve agri-silvi-pastoral systems, develop technology for afforestation on stress sights and the eco-stabilization of deserts, with an emphasis on sand dune fixation. Other goals include developing, producing, and distributing high quality planting material to local farmers, performing "Provenance Trials" of important arid zone species, improving trees through tissue-culture and genetic engineering, and researching non-wood forest products, especially those with med icinal value, like Sona-mukhi (cassia angusta folia), which needs very little water and requires no protection from animals. 


AFRI is a globally thinking institution; externally funded research projects include the RD project (1995-2000), NABARD project (1995-2000), UNDP project (1992-2000), WB project (1994-continuing) and NOVOD (1999-continuing). About these internationally funded projects Sahni said, "UNDP (United Nations Development Program) was conducted in 10 villages of this area from 1992 to 2000. In that program, we were bringing the upgraded plantation to the villages, showing new techniques of rain-water harvesting and trying to apply them there." 


Ancient Saraswati river 


The Indus-Saraswati Civiliation in Mohen-jo-daro, Harappa and Lothal was the earliest urban society with a bustling economy older than civilizations in Egypt or Mesopotamia. 


It is thus not only the oldest known pre-historic culture of the world, but also attracts international researchers because of its theme of peace and progress,” says Kalpana Desai, India director of the Global Heritage Fund based in the US. 


The Indus-Saraswati culture was extraordinarily innovative and rich in entrepreneurship. There was prosperity and goods were tradeing with faraway lands from its wonderfully built huge ports. Sixty to eighty thousand people with various skills lived in every city which was well designed and had good water supply and drainage systems. 


Around 4000 years ago, it is believed that this civilization died out without any proof of war or devastation. Researchers’ conjecture is that a huge earthquake or tectonic movement of the layers of the earth took place around that time and the River Saraswati changed its course towards the east leaving the rest of its waters to pool into lakes in Gujarat or vanished into the Rann of Kutch and the deserts of Rajasthan. Thus the glorious civilization, with its dependence on water for trade and livelihood, shifted to the fertile plains of the Ganga and Yamuna and became an agricultural rather than industrial. community. 


More references on Saraswati river 

नागौर बुधवार. ११ अप्रैल, २०१२ ताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर


नसबंदी कराने गई महिला की मौत का मामला

६२ घंटे बाद उठाया शव
loading...
मकराना  मकराना में दो दिन पहले नसबंदी ऑपरेशन कराने आई बाला देवी की मौत के मामले में परिजनों ने सोमवार को नहीं बल्कि मंगलवार की रात ही शव उठाया। इससे पहले परिजन व जनप्रतिनिधि मंगलवार शाम तक अड़े रहे। वार्ता का स्थायी हल निकलने पर परिजन अजमेर पहुंचे। मंगलवार रात करीब दस बजे तक अजमेर में शव लेने की कार्रवाई चली। पूरे घटनाक्रम के चलते परिजनों ने बालादेवी का शव परिजनों ने करीब 62 घंटे बाद शव उठाया।

हुडिय़ा की बाला देवी पत्नी मोतीराम मेघवाल की मौत के तीसरे दिन मंगलवार को भी दिनभर शव अजमेर अस्पताल में रहा। उधर मकराना में अनेक जनप्रतिनिधियों, परिजनों व मेघवाल समाज के लोगों ने सरकारी अस्पताल के बाहर टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष श्याम प्रताप सिंह, बसपा जिलाध्यक्ष पुखराज मेघवाल, लगन शाह अस्पताल अध्यक्ष अब्दुल समद सिसोदिया, पूर्व प्रधान श्रीराम भींचर, गंगाराम मेघवाल, मोतीलाल शर्मा धरने में शामिल हुए। इन्होंने बाला देवी के परिवार के हालात बयां करते हुए मुआवजे व दोषी डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग दोहराई। बसपा जिलाध्यक्ष मेघवाल ने कहा कि जब तक दोषी डॉक्टरों को गिरफ्तार नहीं किया जाता एवं दस लाख रुपए मुआवजा नहीं मिलेगा, वे अजमेर के अस्पताल में रखा शव नहीं लेंगे। प्रदर्शन उग्र होते देख एसडीएम एसएम शाह, तहसीलदार सुरेश चावला व थानाधिकारी मोटाराम बेनीवाल धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सरकार की ओर से दो लाख रुपए एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष से बीस हजार रुपए देने की बात कही। इसमें से पचास हजार रुपए का चैक तुरंत जारी करने व बाकी की रकम प्रक्रिया के अनुसार पीडि़त परिवार को देने की बात कही। इस पर परिजन व जनप्रतिनिधि राजी नहीं हुए। अधिकारियों ने कलेक्टर से निर्देश लिए।

मुश्किल से बनी बात

मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत व डीडवाना विधायक रूपा राम डूडी भी मौके पर पहुंचे। सामूहिक वार्ता के बाद दोनों विधायकों ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की एवं उन्हें बताया कि एक लाख रुपए सरपंचों से व एक लाख रुपए पालिका सदस्यों के सहयोग से दिलवा देंगे एवं बाकी राशि सरकारी सहयोग से दी जाएगी। उन्होंने दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। एक बारगी मेघवाल समाज के लोग शव उठाने को राजी हो गए मगर बसपा जिलाध्यक्ष पुखराम, सरपंच अमरा राम चौधरी व पूर्व प्रधान श्रीराम भींचर सहित अनेक लोगों ने आश्वासन को राजनीति से प्रेरित बताते हुए शव उठाने से मना कर दिया। इसके चलते विधायक गैसावत की सरपंच अमरा राम व पूर्व प्रधान भींचर से तकरार हुई। वहां मौजूद लोगों व अधिकारियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद विधायक व अधिकारी रात्रि लगभग 7:30 बजे वापस पालिका भवन में चले गए एवं पुन: वार्ता का दौर चला। वार्ता के बाद समाज के प्रतिनिधि सामूहिक रूप से धरना समाप्त करने एवं शव लेने को राजी हो गए। गंगाराम मेघवाल ने बताया कि बाला देवी का बुधवार को हुडिय़ा गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। 




खेत की मेड़ पर बोरी में मिला महिला का शव

मेड़ता रोडत्न कस्बे की रेल पटरियों के पास एक खेत की मेड़ पर मंगलवार को एक महिला का शव बोरी में बंधा मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। देर रात तक जीआरपी व सिविल पुलिस इसी बात को लेकर बहस करती रही कि शव किसके सीमा क्षेत्र में है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मेड़ता रोड-जयपुर रेलमार्ग के मध्य मेड़ता रोड के रेल फाटक संख्या सी 99 से मात्र आधा किमी की दूरी पर रेल पटरियों के पास स्थित एक खेत की मेड़ पर रूपचंद बिश्नोई ने बंद बोरी दिखाई देने पर सिविल पुलिस को सूचना दी।

इस पर थानाधिकारी दातारसिंह शाम छह बजे मौके पर पहुंचे। बोरी को खोलने पर देखा तो उसमें हाथ, पैर बांधे हुए एक महिला की लाश थी। महिला की उम्र 25- 30 वर्ष के बीच है। महिला के आसमान कलर के सलवार सूट पहने हुए है। शव करीब दो दिन पुराना लग रहा है। बोरी के ऊपर कूलर में लगाने वाले टाट भी लपेटे थे। थानाधिकारी की सूचना पर मेड़ता पुलिस उपाधीक्षक अर्जुनसिंह मौके पर पहुंचे, शव व घटनास्थल को देखने पर प्रतीत हुआ कि संभवतया क्षेत्राधिकार जीआरपी का हो सकता है। इस पर रेल अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। मौके पर रेल पथ निरीक्षक नत्थूलाल मीणा पहुंचे और नाप चौप शुरू किया गया।

कई घंटे चली बहस

शव मौके पर था और जीआरपी तथा सिविल पुलिस इसकी गुत्थी सुलझाने की बजाय इस विवाद में जुट गई कि आखिरकार यह मामला किसके खाते में जाएगा। मामला अज्ञात शव का होने की वजह से इस परेशानी से सिविल पुलिस व जीआरपी दोनों ही बचने के प्रयास करते रहे। शाम सात बजे से दोनों विभागों के अफसरों में बहस शुरू हुई। सरहद का नाप चौप भी हुआ। जीआरपी थानाधिकारी बनवारीलाल ने जोधपुर बैठे अधिकारियों को इसकी सूचना दी। बुधवार को अधिकारियों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा। शव फिलहाल मोर्चरी में रखवाया गया है।



पति व पुत्र के खिलाफ फिर पेश हुई महिला
नागौर  शहर के राठौड़ी कुआं की एक महिला रिश्तेदारों, परिचितों व मोहल्ले के लोगों को साथ लेकर अपने पति व पुत्र के खिलाफ लगातार मुकदमा दर्ज करने व उनके आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगा रही है, मगर पुलिस कार्रवाई करने की बजाय इस समस्या को वार्तालाप से हल कराने में जुटी है।

नत्थी देवी सांखला के साथ मंगलवार को ज्ञापन देने पहुंचे लोगों का कहना था कि नत्थी देवी को उसके पति व पुलिसकर्मी पुत्र ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है। उसने एसपी को बताया कि पूर्व में भी उसने मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई और आरोपी पति व पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बावजूद पुलिस उसकी समस्या पर गौर नहीं कर रही है। नत्थी का कहना है कि एसपी ने मामले की जांच उप अधीक्षक से कराने का आश्वासन दिया था, मगर पुलिस अधिकारियों ने जांच करने की बजाय दूसरे मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया। उसकी तरफ से पेश परिवाद पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।



जालोर-भीनमाल ताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर बुधवार. ११ अप्रैल, २०१२


दो बाइक भिड़ीं, तीन की मौत, एक घायल



सायला/खरल  ऐलाना गांव के बस स्टैंड पर मंगलवार शाम को दो मोटरसाइकिल की भिडं़त में तीन जनों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल मांडवला की तरफ से आ रही थी, जबकि दूसरी उस तरफ जा रहा थी। ऐलाना गांव के बस स्टैंड पर दोनों की आमने-सामने जोरदार भिडं़त हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर निंबलाना निवासी मगसिंह (२४) पुत्र माधुसिंह रावणा राजपूत व दासपा निवासी नरसिंह (२५) पुत्र विजयसिंह सवार थे। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल पर रेवतड़ा निवासी मालसिंह (२५) पुत्र गणेशसिंह राजपूत और सायला निवासी जालमङ्क्षसह पुत्र जबरसिंह राजपूत सवार थे। दुर्घटना में मगसिंह व नरसिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मालसिंह को अस्पताल पहुंचने पर मृत्त घोषित किया गया। वहीं जालमसिंह गंभीर रूप से घायल है, जिसका सामान्य चिकित्सालय जालोर के पीएमओ डॉ. पी.आर. चुण्डावत व चिकित्सा टीम ने प्राथमिक उपचार किया। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर जालोर पुलिस उप अधीक्षक देवकिशन शर्मा, कोतवाली प्रभारी दलपतसिंह भाटी, उम्मेदाबाद चौकी प्रभारी नरसीराम व राजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली।

 सांचौर. पुलिस की गिर त में डोडा पोस्त का आरोपी। 

सांचौर उपखंड क्षेत्र के आमली गांव की सरहद से पुलिस ने एक जीप में अवैध परिवहन करते हुए डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार चल रहे धरपकड़ अभियान के तहत सांचौर थानाधिकारी अन्नराज राजपुरोहित ने आमली से डबाल जाने वाली रोड़ पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक जीप नाकाबंदी को तोड़कर भागने लगी। जिस पर उसका पीछा कर रुकवाया गया। तलाशी लेने पर उसमें से एक क्विंटन डोडा पोस्त के पांच कट्टे बरामद हुए। जिस पर पुलिस ने आरोपी मंगलाराम पुत्र हेमाराम विश्नोई निवासी बड़सम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने डोडा पोस्त चितलवाना थाना क्षेत्र के डावल गांव से रूघनाथाराम विश्नोई पुत्र वागाराम विश्नोई से खरीद कर लाना बताया। आरोपी की निशानदेही पर चितलवाना थानाधिकारी ने रघुनाथ के घर दबिश दी और वहां से 142 किलो डोडा पोस्त बरामद कियाद्ध इस दौरान आरोपी रघुनाथाराम मौके से भाग गया।


पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्करी के आरोपी।

भीनमाल भीनमाल पुलिस द्वारा सोमवार रात्रि को नाकाबंदी के दौरान भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर छह दिन के रिमांड पर भेजने के आदेश दिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना करड़ा के तहत कोटड़ा निवासी मांगीलाल पुत्र आसूराम विश्नोई व हनुमानराम पुत्र हरिराम विश्नोई को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से छह दिन तक पुलिस रिमंाड पर भेजने के आदेश दिए। उल्लेखनीय है कि सोमवार रात्रि करीब ९ बजे प्रशिक्षु सीओ नरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में एएसआई नरसिंह राजपुरोहित, हेड कांस्टेबल भागीरथराम, कांस्टेबल रमेशचंद्र, राजूराम, लक्ष्मण सियोल, सुरेश कुमार व जयकरण ने करड़ा मार्ग पर सरहद पांचकुआ के पास नाकाबंदी तोड़कर भागे ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें करीब २०० कार्टून अवैध अग्रेंजी शराब के पाए गए। जो चंडीगढ़ निर्मित थे। पुलिस ने ट्रक सहित शराब को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

बाड़मेर के आसपास की बस्तियां पालिका क्षेत्र में शामिल करने का प्रस्ताव नहीं


बाड़मेर के आसपास की बस्तियां पालिका क्षेत्र में शामिल करने का प्रस्ताव नहीं

विधायक मेवाराम जैन ने की शहर के आसपास आबाद बस्तियों को नगरपालिका क्षेत्र में शामिल करने की मांग

बाड़मेर शहर के आसपास आबाद बस्तियों को नगर पालिका क्षेत्र में शामिल करने का प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है। यह जानकारी मंगलवार को विधानसभा में स्वायत्त शासन मंत्री ने बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के सवाल पर लिखित जवाब में दी।

स्वायत्त शासन मंत्री ने बताया कि बाड़मेर शहर के इर्द-गिर्द घनी आबादी वाली कई बस्तियां बसी हुई हैं, लेकिन इनको नगर पालिका सीमा में शामिल करने का सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं है। इसलिए इन बस्तियों को नगर पालिका क्षेत्र में शामिल नहीं किया जा सकता।

पुलिस थानों का पुन: सीमांकन करने की मांग : बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में गृह विभाग पर हुई चर्चा में चवा गांव में पुलिस चौकी खोलने व पुलिस थानों की सीमाओं में संशोधन की मांग उठाई। विधायक जैन ने कहा कि दूदाबेरी, सुरा व नांद गांव बाड़मेर जिला मुख्यालय के पास हैं, लेकिन ये गांव रामसर पुलिस थाने के अधीन हैं। जबकि रामसर इन गांवों से 50 किलोमीटर दूर है। इसलिए इन गांवों को बाड़मेर थाना सदर में शामिल किया जाए। वहीं रोहिली गांव को बाड़मेर से हटाकर नगाणा थाने में शामिल किया गया। इससे रोहिली ग्रामवासियों को 60 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इस कारण रोहिली को पुन: बाड़मेर सदर थाना में रखा जाए। विधायक जैन ने चवा व आदर्श चवा गांव को बायतु पुलिस थाना में रखने और सरणू व सांजटा को सिणधरी पुलिस थाना से हटाकर बाड़मेर सदर थाने में शामिल करने की मांग उठाई।

मांग के अनुरूप बनते हैं स्टाफ क्वार्टर: सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा ग्रामीण परिवार कल्याण केंद्र पर मेडिकल स्टाफ के आवास मांग के अनुरूप बनाए जाते हैं। चालू वित्तीय वर्ष में पीएचसी झाक व हीरा की ढाणी, ग्रामीण परिवार कल्याण केंद्र परेऊ, नोसर में आवश्यकता अनुसार आवास निर्माण करवाए जाएंगे। यह जानकारी मंगलवार को विधानसभा में बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी के सवाल पर चिकित्सा मंत्री ने लिखित जवाब में दी।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि पीएचसी झाक व हीरा की ढाणी तथा ग्रामीण परिवार कल्याण केंद्र परेऊ, नोसर में मेडिकल स्टाफ के लिए आवास नहीं है। वहीं पीएचसी पाटोदी में एक डॉक्टर व दो नर्सिंग स्टाफ के आवास निर्मित हैं।

बालोतरा में एक, बायतु में दो पीएचसी क्रमोन्नत होंगे: आगामी वित्तीय वर्ष में संसाधनों की उपलब्धता होने पर पंचायत समिति बायतु में एक व बालोतरा में दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किए जाएंगे। विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी के सवाल पर चिकित्सा मंत्री ने लिखित जवाब में यह जानकारी दी। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिडा, बायतु, पाटोदी बालोतरा पंचायत समिति में आते हैं। वर्ष 2011 की ग्रामीण जनसंख्या के आधार पर निर्धारित मापदंड के अनुसार बायतु व बालोतरा में क्रमश: एक व दो पीएचसी को आगामी वर्ष में सीएचसी में क्रमोन्नत किया जाएगा।

34 गांवों को नहीं मिलेगा नर्मदा का पानी: चौहटन क्षेत्र के 34 गांव कमांड क्षेत्र में शामिल नहीं होने के कारण इनको नर्मदा नहर से मिलने वाला पानी सिंचाई के लिए नहीं दिया जा सकता। विधानसभा में मंगलवार को चौहटन विधायक पदमाराम द्वारा प्रश्नकाल में पूछे गए सवाल पर जल संसाधन मंत्री ने लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

जल संसाधन मंत्री ने बताया कि नर्मदा नहर की भीमगुड़ा कैनाल की 350 हैक्टेयर भूमि को ऊबड़-खाबड़ व लवणीय घोषित नहीं किया गया। इस भूमि के स्थान पर कैनाल के वंचित क्षेत्र को कमांड में शामिल करने का प्रस्ताव नहीं है। जल संसाधन मंत्री ने बताया कि नर्मदा जल विवाद प्राधिकरण द्वारा राज्य को 0.50 मिलियन घन एकड़ फीट जल सिंचाई व पीने के लिए आवंटित है। पानी की मात्रा व अन्य तकनीकी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए परियोजना क्षेत्र में सिंचाई के लिए 2.46 लाख हैक्टेयर क्षेत्र निर्धारित किया गया है। निर्धारित कमांड में इन 50 में से 16 गावों को शामिल किया गया है। इसलिए पानी की मात्रा को देखते हुए शेष इलाका कमांड में शामिल नहीं किया जा सकता।

रामावि सिवाना में खुलेगा पायका खे केंद्र: खेल को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार सिवाना ब्लॉक के राजकीय माध्यमिक विद्यालय सिवाना में आगामी चरण में पायका खेल केंद्र खोलेगी। विधानसभा में मंगलवार को सिवाना विधायक कानसिंह कोटड़ी के सवाल पर खेल एवं युवा मामलात मंत्री ने लिखित जवाब में यह जानकारी दी। खेल एवं युवा मामलात मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए समन्वित स्टेडियम विकास कार्यक्रम 2007 चलाया गया है। इसके तहत संभाग, जिला व तहसील स्तर पर स्टेडियम का निर्माण प्राथमिकता से किया जाता है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र परिवर्तित पंचायत युवा क्रीड़ा और खेल अभियान के तहत चयनित ब्लॉक एवं ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध खेल मैदान विकसित कर इनमें पायका केंद्र स्थापित करने की योजना है। इसी के तहत पहले चरण में सिवाणा ग्राम पंचायत की राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल नंबर एक में पायका केंद्र खोला गया है।

डेढ़ वर्ष पूर्व विकसित किया सिटी पार्क: जैसलमेर शहर में डेढ़ वर्ष पूर्व सिटी पार्क विकसित कर जनता को समर्पित कर दिया गया। साथ ही समय-समय पर सिटी पार्क में विकास कार्य किए जाते रहे हैं। विधानसभा में मंगलवार को जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी के सवाल पर नगरीय विकास मंत्री ने लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

बीयर पीते, इश्क फरमाते भिक्षु अरेस्ट

बीयर पीते, इश्क फरमाते भिक्षु अरेस्ट

बीजिंग। चीन में शराब पीनेवाले और महिलाओं के साथ मौज करते दो नकली बौद्ध भिक्षुओं को हिरासत में ले लिया गया है।

बीते हफ्ते इंटरनेट पर दो लोगों की कई तस्वीरें अपलोड की गई थी, इन तस्वीरों में भिक्षुओं की तरह पीले चोगे पहने हुए ये दो लोग लोकल ट्रेन में महिलाओं के साथ बैठकर बीयर पी रहे थे। उन्हें एक एटीएम में पैसे जमा करवाते और एक होटल में जाते भी देखा गया जहां एक ने एक महिला को बांहों में लिया हुआ था। इन तस्वीरों को लेकर खासी प्रतिक्रिया हो रही थी।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ये उस समय दबोच लिया गया जब वे एक मंदिर में वहां के भिक्षुओं को उनपर संदेह हुआ। एक भिक्षु ने इन लोगों को महिलाओं के साथ टहलते देखा जबकि दूसरे भिक्षु प्रार्थना कर रहे थे। चाइना डेली अखबार की रिपोर्ट के अनुसार बीजिंग स्थित फायुआन मंदिर के भिक्षुओं ने इन दोनों का संदेहास्पद व्यवहार देख पुलिस को बुलाया, जिन्होंने उन्हें पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया।

एक वरिष्ठ भिक्षु के अनुसार दोनों ने तो हमारे किसी सवाल का जवाब दिया और न ही कोई मंत्र बोल पाए जिससे उनके वास्तविक भिक्षु होने का पता चल पाता। दोनों अपने भिक्षु होने के बारे में कोई प्रमाणपत्र नहीं दिखा सके जिसके बाद यह साफ हो गया कि दोनों नकली भिक्षु थे।

आसाराम बापू ने मंच से ही दी सेवादार को गाली



इंदौर. संत आसाराम बापू एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार उन्‍होंने एक सेवादार को अपशब्‍द कहे हैं। इंदौर में बापू ने प्रवचन के दौरान ही आपा खो दिया और मंच से ही सेवादार को डांटते हुए उनके लिए कई अपशब्‍द कहे। दरअसल, यह सेवादार लोगों को पानी पिला रहा था। वह एक ही गिलास को बार-बार बाल्‍टी में डुबा कर पानी निकाल कर लोगों को पिला रहा था। इसी पर आसाराम भड़क गए। उन्‍होंने कहा कि इंसानों को पानी पिला रहे हो, ढोरों को नहीं। गंदे कहीं के। मग्‍गे से भर कर पानी दिया करो। पागल सेवादार। उसके कपड़े उतार के घर भेजो। बेशर्म कहीं के। गौरतलब है कि आज आसाराम बापू का 72वां अवतरण दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर उनके समर्थक देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

जीजा की जुबानी, निर्मल बाबा की कहानी: ईंट भट्ठे से 'निर्मल दरबार' तक का सफर

नई दिल्‍ली. चतरा (झारखंड) से सांसद और झारखंड विधानसभा के स्‍पीकर रह चुके इंदर सिंह नामधारी ने आज के निर्मल बाबा का अतीत बताया है।बाबा के बारे में कहीं कोई निजी जानकारी आम नहीं है। ऐसे में नामधारी के हवाले से निर्मल बाबा के सच को पूरी दुनिया जान सकती है। बाबा नामधारी के छोटे साले हैं। बुरे दिनों में नामधारी ने उनकी काफी मदद की है।
 
बकौल इंदर सिंह नामधारी, '1964 में जब मेरी शादी हुई थी, तो उस वक्त निर्मल 13-14 साल के थे। पहले ही पिता की हत्या हो गयी थी। इसलिए उनकी मां (मेरी सास) ने कहा था कि इसे उधर ही ले जाकर कुछ व्यवसाय करायें। 1970-71 में वह मेदिनीनगर (तब डालटनगंज) आये। 1981-82 तक रहे, उसके बाद रांची में 1984 तक रहे। उसी वर्ष रांची का मकान बेच कर दिल्ली लौट गये।' 1981-82 तक वह मेदिनीनगर में रह कर व्यवसाय करते थे। चैनपुर थाना क्षेत्र के कंकारी में उनका ईंट-भट्ठा भी हुआ करता था, जो निर्मल ईंट के नाम से चलता था। लेकिन आज जो उनका चमत्‍कारिक कायाकल्‍प हुआ, उस बारे में उनके करीबी भी ज्‍यादा बात करना नहीं चाहते।

नामधारी ने 'प्रभात खबर' को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि निर्मल ने 1998-99 में बहरागोड़ा (झारखंड) में माइंस की ठेकेदारी ली थी। इसी क्रम में उन्हें कोई आत्मज्ञान प्राप्त हुआ। इसके बाद वह अध्यात्म की तरफ मुड़ गये। नामधारी ने बाबा के 'चमत्‍कारिक कायाकल्‍प' के बारे में इससे ज्‍यादा कुछ बोलने से इनकार कर दिया।

आज निर्मल बाबा के दुनिया भर में लाखों भक्‍त हैं, लेकिन उनके जीजा नामधारी को उनका तरीका पसंद नहीं आता। उन्‍होंने बताया, 'मैं कहता हूं कि ईश्वरीय कृपा से यदि कोई शक्ति मिली है, तो उसका उपयोग जनकल्याण में होना चाहिए। बात अगर निर्मल बाबा की ही करें, तो आज जिस मुकाम पर वह हैं, वह अगर जंगल में भी रहें, तो श्रद्धालु पहुंचेंगे। फिर प्रचार क्यों? पैसा देकर ख्याति बटोर कर क्या करना है? जनकल्याण में अधिक लोगों का भला हो।' गौरतलब है कि निर्मल बाबा देश के लगभग हर प्रमुख टीवी चैनल पर अपना विज्ञापन कराते हैं।

निर्मल बाबा के परिवार के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक वह दो भाई हैं। बड़े भाई मंजीत सिंह अभी लुधियाना में रहते हैं। निर्मल बाबा छोटे हैं। मेदिनीनगर (झारखंड) के दिलीप सिंह बग्गा की तीसरी बेटी से उनकी शादी हुई। उनके एक बेटा और एक बेटी है। 1947 में देश के बंटवारे के समय निर्मल बाबा का परिवार भारत आ गया था।