वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमले में बचने वालों में सबसे चर्चित रही थीं मर्सी बॉर्डर। टाइम मैगजीन द्वारा चुनी गई हादसे की 25 सबसे खौफनाक तस्वीरों में उनकी भी एक तस्वीर थी। डस्ट लेडी के नाम से मशहूर इस तस्वीर में मर्सी का शरीर पूरी तरह धूल और राख में सना हुआ था। हादसे की दहशत आज भी उनके दिमाग में ताजा है। ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद उनमें फिर एक बार जीने की तमन्ना जागी है।
9/11 हमले में बचने के बाद मर्सी ने डर के मारे घर से निकलना बंद कर दिया था। वे जीना नहीं चाहती थीं और उन्होंने खुद को शराब तथा कोकीन के नशे में डुबा दिया था। इस वजह से बच्चों की कस्टडी भी पति को दे दी गई थी। अब उन्होंने नशा छोड़ने के लिए खुद को रीहेब्लीटेशन सेंटर में भर्ती किया है और उन्हें बच्चों की कस्टडी भी मिल गई है।
9/11 हमले में बचने के बाद मर्सी ने डर के मारे घर से निकलना बंद कर दिया था। वे जीना नहीं चाहती थीं और उन्होंने खुद को शराब तथा कोकीन के नशे में डुबा दिया था। इस वजह से बच्चों की कस्टडी भी पति को दे दी गई थी। अब उन्होंने नशा छोड़ने के लिए खुद को रीहेब्लीटेशन सेंटर में भर्ती किया है और उन्हें बच्चों की कस्टडी भी मिल गई है।