शुक्रवार, 1 जुलाई 2011

पुलिस पर तानी बंदूक, कहा पीछा करोगे तो मारे जाओगे'

 

जयपुर.जवाहर सर्किल स्थित बालाजी टावर में तैनात चार सिक्योरिटी गार्ड तथा एक इलेक्ट्रिशियन ने बुधवार रात पुलिस पर हथियार तान दिया और पीछा करने पर मारने की धमकी देते हुए टावर में जा छिपे। आरोपियों द्वारा तीन युवकों से मारपीट की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी।
रातभर घेराबंदी के बाद गुरुवार सुबह पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक देशी कट्टा, एक कारतूस तथा एक कार्बाइन से हूबहू मिलती एयरगन बरामद की है। जवाहर सर्किल थाना प्रभारी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुल्तान सिंह (28) जलालपुर दौसा का, सुरेंद्र उर्फ संजीव कुमार (35) बैर भरतपुर का, विनोद कुमार खटीक (25) हिण्डौन सिटी करौली का तथा घनश्याम गुर्जर (25) रलावता बांदीकुई का रहने वाला है। चारों बालाजी टावर में सिक्योरिटी गार्ड है। पांचवां आरोपी बबलू यादव (25) उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तथा टावर में बिजली का काम देखता है।
पीछा किया तो काट दी टावर की बिजली सप्लाई:पुलिस को देख पांचों आरोपी बालाजी टावर में घुस गए। तीसरे माले पर सिपाही बाबूलाल ने एक गार्ड को दबोच लिया तो उसने हथियार तान दिया और धमकी दी कि पीछा करोगे तो मारे जाओगे। इसी दौरान बबलू ने टावर की बिजली सप्लाई काट दी। अंधेरे का फायदा उठाकर पांचों टावर में ही छिप गए। इस पर पुलिस ने टावर की घेराबंदी कर ली। इस दौरान अन्य गार्डो की मदद से बिजली सप्लाई शुरु करवा दी। पौ फटते ही पुलिस ने टावर की तलाशी ली तो पांचों एक खाली फ्लैट में छिपे मिले। चारों गार्ड सेंटीनेल्स सिक्योरिटी कंपनी के गार्ड थे। कंपनी से भी पुलिस इनके बारे में पूरी जानकारी ले रही है।
कार्बाइन जैसी एयरगन लाए कहां से:थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि कार्बाइन से हूबहू मिलती एयरगन लाए कहां से। कार्बाइन मॉडल बनाने या इसकी नकल कर एयरगन बनाने पर प्रतिबंध है।

महंगा हुआ दूसरे बैंक के एटीएम का इस्‍तेमाल

नई दिल्‍ली. दूसरे बैंकों के एटीएम का बार-बार इस्तेमाल करने वालों को अब सचेत हो जाना चाहिए। अगर किसी ग्राहक ने दूसरे बैंकों के एटीएम का इस्तेमाल एक महीने में पांच बार कर लिया तो उसे 1 जुलाई से बैलेंस इन्क्वायरी के लिए भी चार्ज देना पड़ेगा। रिजर्व बैंक के ताजा निर्देश के बाद यह स्पष्ट हो गया है।
अभी ग्राहक हर महीने दूसरे बैंकों के एटीएम का इस्तेमाल अधिकतम पांच बार 'फ्री' कर सकते हैं और इसमें नकद निकासी एवं अन्य वित्तीय लेन-देन ही शामिल हैं। इसमें गैर वित्तीय ट्रांजैक्शन जैसे बैलेंस इन्क्वायरी, अपना 'पिन' बदलना और मिनी स्टेटमेंट लेना शामिल नहीं है। वहीं, दूसरी ओर 1 जुलाई से दूसरे बैंकों के एटीएम से हर महीने किए जाने वाले पांच 'फ्री' ट्रांजैक्शन में बैलेंस इन्क्वायरी, 'पिन' बदलने और मिनी स्टेटमेंट लेने को भी शामिल कर लिया जाएगा। इसका मतलब यही हुआ कि इस तरह के पांच 'फ्री' ट्रांजैक्शन में अब सभी तरह के लेन-देन शामिल हो गए हैं और इसके बाद कोई भी लेन-देन करने पर ग्राहकों को चार्ज देना हेगा। अब दूसरे बैंक के एटीएम का छठी बार इस्तेमाल करने पर आपको शुल्क देना होगा। पैसा निकालने के लिए 20 रुपये जबकि गैर वित्‍तीय लेन देन के लिए साढ़े आठ रुपये लगेंगे।
मसलन, एचडीएफसी बैंक का कहना है कि पांच 'फ्री' ट्रांजैक्शन के बाद ग्राहक द्वारा नकदी की निकासी किए जाने पर उसे हर बार 20 रुपये देने होंगे। इसी तरह बैलेंस इन्क्वायरी वगैरह के लिए भी ग्राहक को हर बार 8.50 रुपये देने होंगे। अभी तक ग्राहकों को दूसरे बैंक के एटीएम में गैर-वित्तीय लेनदेन करने मसलन खाते में रकम जांचने या पिन बदलने के एवज में कोई पैसा नहीं देना पड़ता था। दूसरे बैंक के एटीएम से शुल्क दिए बगैर 5 बार रकम निकाली जा सकती थी। उसके बाद हरेक निकासी पर 20 रुपये देने पड़ते थे।
वैसे, बैंक ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर भी है। अगर किसी ग्राहक का पैसा एटीएम में अटक जाए और उसके एकाउंट से पैसा काट भी लिया जाए तो उसे अब महज सात दिन के भीतर ही अपना पैसा वापस मिल जाएगा। अब तक यह रकम ग्राहक द्वारा शिकायत करने पर 12 दिन के भीतर मिला करती थी। आरबीआई ने सभी बैंकों के लिए 1 जुलाई से यह अनिवार्य कर दिया है।

पादरी ने नौकरानी से किया रेप, जलाकर मार डाला!

हैदराबाद. आंध्र प्रदेश में चर्च के एक पादरी पर अपनी नौकरानी से रेप और उसकी हत्‍या करने का आरोप लगा है। पादरी ने हैवानियत की सारी हदें पार कर नौकरानी को पीटा और उसे आग के हवाले कर दिया। बुरी तरह झुलस चुकी 16 साल की नौकरानी ने गुंटूर के सरकारी अस्‍पताल में दम तोड़ दिया है।

पुलिस के मुताबिक आंध्र इवेंजेलिकल लुथरन चर्च से जुड़े अजय बाबू पर आरोप है कि उसने अपने घर काम करने वाली लड़की से शादी का वादा कर उसका यौन शोषण किया। जब लड़की ने शादी करने का दबाव डाला, तो पादरी ने कहा कि वह शादी नहीं कर सकता, क्योंकि वह शादीशुदा है।

पुलिस के मुताबिक इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और बाद में पादरी ने लड़की को आग लगा दी। इस काम में उसकी पत्नी ने भी उसका साथ दिया, जबकि अजय बाबू का कहना है कि लड़की ने खुद ही आग लगाई। पुलिस के मुताबिक अजय बाबू ने जब लड़की को आग के हवाले किया तो लड़की ने खुद को बचाने की भी कोशिश की। इस दौरान अजय के हाथ भी थोड़े जल गए।