रविवार, 19 जून 2011

रक्तदान कर अपने लिए खून जमा कर रहे CRPF जवान

रांची. घोर नक्सल प्रभावित राज्य झारखण्ड में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए तैनात सीआरपीएफ के जवान अब खुद ब्लड डोनेट कर जमा कर रहे हैं। मुठभेड़ के समय या नक्सली हमले के बाद जब इन जवानों को फ़ौरन खून की जरुरत होती है तो इन्हें अस्पताल के ब्लड बैंक पर ही आश्रित रहना पड़ता है।

कई बार तो अस्पताल में खून नहीं रहने से स्थिति भयंकर हो जाती है। बाहर से खून मंगवाना पड़ता है। ऐसे में घायल जवान या अधिकारी की जिंदगी भंवर में फंसी रहती है। वैसे भी झारखण्ड में आये दिन नक्सलियों से इन जवानों की मुठभेड़ होते रहती है। नक्सली हमला करते रहते हैं।

ऐसे में खुद का खून खुद के लिए जमा कर रखना एक अच्छी और सूझबूझ भरी कोशिश है। सीआरपीएफ (सेंट्रल रिसर्व पुलिस फ़ोर्स ) के वरीय अधिकारी विवेक डाभाल ने बताया कि जवान खून जमा कर जहां एक ओर अपनी और अपने साथियों के जान की हिफाज़त कर रहे हैं वहीँ ऐसा कर वे आम लोगों को भी रक्तदान करने को लेकर जागरूक होने का सन्देश दे रहे हैं।

या तो पकड़ा जायेगा या फिर मारा जायेगा कुंदन पाहन

रांची और आसपास के इलाके में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा मओवादिओं का जोनल कमांडर कुंदन पाहन अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। वो पुलिस और सीआरपीएफ के लिए सरदर्द बना हुआ है। कुंदन पाहन कभी भी और कहीं भी हमला करने में सक्षम है। शायद यही कारण है कि पुलिस को इसे पकड़ने के लिए नयी रणनीति बनानी पड़ रही है। सीआरपीएफ क़े अधिकारियों का दावा है कि कुंदन पकड़ा बहुत जल्द या तो पकड़ा जायेगा या फिर मारा जायेगा।

कानपुर में लड़की को जिंदा जलाया


कानपुर में लड़की को जिंदा जलाया

कानपुर के घाटमपुर में एक 16 साल की लड़की को उसके माता पिता ने ही जलाकर मार डाला। वे गांव के एक युवक से उसके प्रेम संबंध का विरोध कर रहे थे। पुलिस के अनुसार 16 साल की प्रियंका सिकौला गांव की रहने वाली थी। उसका गांव के ही एक युवक अमित सचान से प्रेम संबंध थे, लेकिन उसके पिता जगदीश अरक को यह पसंद नहीं था। माता पिता के कहने के बाद भी जब लड़की नहीं मानी, तो पिता और माता किरण ने उसकी हत्या कर दी और लाश को खेत में जला दिया। पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है और पिता की तलाश जारी है।

लड़की से बलात्कार किया ,उसके बाद उसकी आंख फोड़ दी


कन्नौज. उत्तर प्रदेश में नाबालिग लड़कियों पर अत्याचार की घटनाएं थम नहीं रही हैं। कन्नौज में एक १४ साल की लड़की से बलात्कार किया गया और उसके बाद उसकी आंख फोड़ दी गई। इस मामले में एक सब इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मियों को समय पर रिपोर्ट न लिखने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। दोनों आरोपी अभी भी फरार हैं।
पिछले सप्ताह ही लखीमपुर खीरी में एक लड़की की हत्या कर, लाश को पुलिस थाना परिसर में एक पेड़ से लटका दिया गया था। ताजा घटना कन्नौज के गुरपुरवा गांव की है। आरोपी कुलदीप और निरंजन यादव उसे रास्ते में रोककर पहले खेतों में ले गए, जहां उसे घसीटा और फिर बलात्कार किया। इसके बाद उसकी दोनों आंखों में चाकू से वार किए। बाद में वे बेहोश लड़की को खेत में ही छोड़कर फरार हो गए। गांव वालों को जानकारी मिलने के बाद वे उसे अस्पताल ले गए।
डॉक्टरों ने बताया कि लड़की की एक आंख की रोशनी पूरी तरह चली गई है और शायद ही सामान्य स्थिति में आ पाएगी। उसे इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है। दोनों आरोपी फरार हैं।
प्रशासन ने एक सब इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इन्हें घटना को लेकर तत्काल कार्रवाई न करने और एफआईआर न दर्ज करने के आरोप में निलंबित किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलात्कार और हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कर लिया है।

सेक्स स्कैण्डल में 6 और निलंबित

जबलपुर. मेडिकल कॉलेज के बहुचर्चित सेक्स स्कैण्डल की जांच कर रही हाई पावर जांच कमेटी के द्वारा जो रिपोर्ट दी गई थी, उसमें जिन लोगों के नाम शामिल थे, उनको निलंबित करने के आदेश मप्र शासन द्वारा जारी कर दिये गये हैं।

उक्त रिपोर्ट कमेटी अध्यक्ष प्रो. एडीएन बाजपेयी ने राज्य शासन के पास भेजी थी। इसका अनुमोदन रादुविवि कार्यपरिषद ने भी कर दिया है। कमेटी की उक्त रिपोर्ट में दोषी पाये गये डॉ. डीके पांडे तकनीकी सहायक सह समन्वयक गोपनीय (भौतिक शास्त्र विभाग), डॉ. डीपी पिंजे तकनीकी सहायक ग्रंथालय गणनाकार गोपनीय, डॉ. राजेन्द्र दुबे तकनीकी सहायक भौतिक शास्त्र विभाग गणनाकार गोपनीय, विजय सेमुअल, विनोद दुबे व विजय मिश्रा चपरासी गोपनीय के निलंबन आदेश शनिवार को जारी कर दिये गये हैं।

आईएफएस श्रीवास्तव करेंगे विभागीय जांच- उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि प्रो. बाजपेयी जांच कमेटी एवं पुलिस द्वारा की गई जांच के आधार पर उक्त मामले में निलंबित अधिकारी व कर्मचारियों की विभागीय जांच सेवानिवृत्त आईएफएस गोवर्धन लाल श्रीवास्तव से कराये जाने के आदेश कार्य परिषद ने दिये हैं।

श्री श्रीवास्तव प्रो.एसएस राणा परीक्षा नियंत्रक, उप कुलसचिव रवीन्द्र सिंह काकोड़िया गोपनीय, डॉ. डीएन शुक्ला उप समन्वयक गोपनीय प्रवाचक दर्शन शास्त्र विभाग, जयदीप पाण्डे, उच्च वर्गीय लिपिक गोपनीय, प्रदीप शुक्ला यूडीसी-2 स्थापना विभाग, मुद्रिका प्रसाद तिवारी प्रयोगशाला सहायक भौतिक शास्त्र विभाग गोपनीय विभाग के बंडल पहुंचाने वाले निलंबित कर्मियों तथा राजू खान द्वारा बनाये गये रिसर्च स्कॉलर भवन के आरोपों की विभागीय जांच करेंगे।

राज्य शासन द्वारा गठित जांच कमेटी की अनुशंसाएं राज्य भवन से रादुविवि भेजी गई थीं, जिसमें कार्यपरिषद के अनुमोदन के बाद उक्त 6 आरोपियों को निलंबित कर दिया गया है।

डॉ.एबी राव,प्रभारी कुलसचिव,रादुविवि

रोहतक में तीन छात्राओं पर फेंका तेजाब, एक गंभीर

रोहतक. ट्यूशन से घर लौट रही तीन छात्राओं पर सेक्टर एक में दो लोगों ने तेजाब फेंक दिया, जिसमें तीनों बुरी तरह झुलस गई। उन्हें पीजीआई के आपातकालीन कक्ष में भर्ती करवाया गया। एक छात्रा की हालत ज्यादा नाजुक बनी हुई है। घटना शनिवार शाम की है। आपरेशन थियेटर में ले जाए जाने की वजह से देर रात तक तीनों के बयान दर्ज नहीं हो सके थे।

सेक्टर एक निवासी प्रेरणा, उर्वशी व सेक्टर तीन निवासी यशिका 10वीं कक्षा में पढ़ती हैं। शनिवार देर शाम तीनों ट्यूशन से घर लौट रही थी। प्रेरणा व यशिका एक स्कूटी व उर्वशी दूसरी स्कूटी पर सवार थी। तीनों साथ-साथ ही चल रही थीं। इसी दौरान सेक्टर एक में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आए और तीनों के चेहरे पर तेजाब फेंक कर फरार हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए और छात्राओं को पीजीआई लाया गया। सरेआम छात्राओं पर तेजाब फेंकने की घटना से परिजन बेहद गुस्से में नजर आए और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग।

तेजाब फेंकने वालों की उम्र 40 के पार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार जिन दो लोगों ने तेजाब फेंका था, उनकी उम्र 40 से ज्यादा है। अब सवाल उठता है कि इनकी छात्राओं से क्या दुश्मनी हो सकती है। आबकारी विभाग में स्टेनो एवं प्रेरणा के पिता अमन गांधी का कहना है कि उनके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे।

72 साल की महिला की अलामत बताते हैं मौत के बाद की गई कार गुजारी


72 साल की महिला की
अलामत बताते हैं मौत के बाद की गई कार गुजारी

डेगाना  निकटवर्ती हिम्मत नगर की 72 साल की राधा देवी मेघवाल की शुक्रवार रात हुई मौत को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है। उसकी हत्या की गई या उसकी मौत सामान्य है? घटनास्थल के अलामत और दो पक्षों में बंटे परिजनों के बयान हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं तो पुलिस इसे सामान्य मौत मानकर चल रही है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार हिम्मत नगर में शनिवार को राधा देवी मेघवाल की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली। यह सूचना ग्रामीणों ओर परिजनों ने सुबह पुलिस को दी। एसडीएम प्रभातीलाल जाट व एएसआई सोहनलाल मौके पर पहुंचे। राधा के भांजे अमराराम मेघवाल ने संदेह जताया है कि उनके पास रखे गहनों के लालच में भानजी जंवाई लक्ष्मण मेघवाल, उसके पुत्र भंवरलाल ने संभवत: यह हत्या की है।

क्यों खोदा फर्श

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात को ही राधा की मौत हो गई थी। शनिवार सुबह इसका समाचार मिला तो लोग उसके घर गए। यहां पता चला की कुछ घंटे पहले ही राधा देवी के मकान का फर्श खोदा गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने पोस्टमार्टम के आदेश दिए।

नहीं चोट के निशान

जांच अधिकारी एएसआई सोहनलाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहीं चोट के निशान नहीं मिले। मौत सामान्य ही लगती है। उधर सवाल खड़े हो रहे हैं कि मौत सामान्य है तो फिर राधा देवी के मकान का फर्श क्योंं खोदा गया। राधा देवी के गहने कहां गए?

पहले भी हुए थे गहने चोरी

ग्रामीण भंवरसिंह ने बताया 10 माह पूर्व भी राधा देवी के गहने चोरी हुए थे। उसकी रिपोर्ट भी डेगाना थाने में दर्ज कराई गई थी। उधर राधा देवी का कुछ परिजनों से जमीन संबंधी विवाद भी चल रहा था। बहरहाल मामला गहन जांच का विषय बन गया है।



रमेश और सुरेंद्र उगलेंगे कई
जेल से भागे कैदी अब तीन दिन के रिमांड पर, अन्य कैदियों की तलाश तेज 

 नागौर/डीडवाना  तीन दिन पहले डीडवाना सब जेल से भागे छह आरोपियों में से गिरफ्त में आए दो कैदी कई राज छिपाकर बैठे हैं। पुलिस ने दोनों को शनिवार को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है और गहन पूछताछ की जा रही है। सूत्रों से पता चला है कि इन कैदियों को भगाने में जेल प्रशासन के साथ ही कुछ और लोगों की भी भूमिका हो सकती है जिन्होंने इस वारदात में सहयोग किया। पुलिस गिरफ्तार रमेश व सुरेंद्र से राज उगलवाने में जुटी है। पुलिस उप अधीक्षक हेमाराम ने बताया कि हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गुना से पकड़े गए सुरेंद्र सिंह व रमेश सिंह जाट को पुलिस ने शनिवार को एसीजेएम अदालत में पेश किया। वहां से दोनों को सोमवार तक रिमांड पर भेजने के आदेश दिए। रिमांड के दौरान कैदियों से कड़ाई से पूछताछ की जाएगी।

प्रेमिका के साथ और कौन था?

पुलिस ने जसवंतगढ़ थाना क्षेत्र में खींवज गांव में रहने वाली एक युवती को रमेश व सुरेंद्र के साथ पकड़ा है। यह सुरेंद्र की प्रेमिका है। हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को इस युवती के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करके ही पकड़ा है। मगर अब सवाल यह खड़ा हो गया है कि युवती के साथ और कौन लोग थे जिन्होंने इन कैदियों को जेल से भागने में मदद की। सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों ने सहयोग किया उन्होंने ही जेल में कुछ प्रहरियों की मदद से कैदियों तक आरी पहुंचाई थी।

कैदियों को जेल से निकलते ही आधी रात को गाड़ी भी मिल गई थी। पुलिस को पूछताछ में यह भी पता चला है कि करीब इस युवती के साथ दो और लोग थे जिन्होंने कैदियों को भागने में मदद की थी। इन दो व्यक्तियों की पहचान युवती से होने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल चार अन्य बंदियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने जाल बिछा रखा है।

पिता ने किया बेटे का अपहरण!


पिता ने किया बेटे का अपहरण!


नाकाबंदी के दौरान दो घंटे बाद कांबेश्वरजी मार्ग पर मिला, घरेलू विवाद को देखते हुए पुलिस ने छोड़ा

पिंडवाड़ा पिंडवाड़ा पंचायत समिति के सामने से शनिवार दोपहर 12 बजे पत्नी से खफा एक पिता ने अपने पांच वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया और कार से फरार हो गया। वारदात की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो घंटे बाद शिवगंज के कांबेश्वर जी मंदिर के पास कार को पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार पंचायत समिति के सामने दोपहर को एक कार सड़क किनारे आकर रुकी और उसमें बैठे एक युवक ने पास ही चल रहे पांच साल के बालक को कार में बैठाकर फरार हो गया। चालक ने वाहन को सिरोही की तरफ तेज रफ्तार से दौड़ाना शुरू कर दिया।

यह देखकर वहां मौजूद लोगों ने मोटरसाइकिल से कार का पीछा किया, लेकिन तब तक कार काफी दूर निकल चुकी थी। लोगों ने इसकी सूचना पिंडवाड़ा पुलिस को दी।इस पर पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई।

नाकाबंदी के दौरान करीब दो घंटे बाद कांबेश्वर जी महादेव मंदिर शिवगंज मार्ग पर कार पकड़ में आ गई। शिवगंज पुलिस कार और बालक को थाना ले गई। वहां आरोपी सुमेरपुर निवासी जयपाराम वरदा वागड़ी ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर उसकी पत्नी बेटे को लेकर कुछ दिनों से लगातार अपने मायके कोजरा गांव में रह रही थी। काफी समझाने के बावजूद वह उसके साथ आने को तैयार नहीं हुई।

इस पर उसने अपने बेटे को लाने का निर्णय किया।कुछ दिन पहले उसे पता चला कि उसकी पत्नी इन दिनों पिंडवाड़ा में मामा ससुर के यहां रह रही है। शनिवार को उसने बेटे को लाने का प्लान बनाया और कार से पिंडवाड़ा चला गया। पंचायत समिति के बाहर उसका बेटा सड़क किनारे मिल गया।इस पर उसने कार रोककर बेटे को उठाया और वहां से चला गया, ताकि पत्नी भी उसके पास आ जाए। घरेलू विवाद को देखते हुए पुलिस ने बिना मामला दर्ज कर कार व युवक को छोड़ दिया।

जालोर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे


शादी के नाम पर हड़पे एक लाख

हाड़ेचा. धोखाधड़ी पूर्वक रुपए हड़प कर शादी नहीं करवाने का मामला सरवाना थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार सांचौर निवासी दशरथ कुमार पुत्र मनरूप पुरोहित ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि भूरिया पुलिस थाना थराद (गुजरात) निवासी सवाराम पुत्र सोनाजी पुरोहित व पीराराम पुत्र रणछोड़ाराम ने उसके भाई की शादी तय करवाने की एवज में एक लाख रुपए लिए तथा शादी नहीं करवाई। साथ ही राशि भी नहीं लौटाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नर्मदा की डिग्गी में डूबने से बालक की मौत

सांचौर थाना क्षेत्र के कीलवा गांव में नर्मदा नहर के पास बनी डिग्गी में स्नान करने गए एक बालक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कीलवा गांव में नर्मदा नहर की डिग्गी संख्या 4 में दोपहर को आस-पास के घरों के तीन चार बालक स्नान करने गए। इस दौरान कीलवा निवासी हीरा (12) पुत्र बाबूलाल मेघवाल की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
अधेड़ ने की आत्महत्या
चितलवाना . थाना क्षेत्र के होथिगांव में एक अधेड़ ने पेड़ पर फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार होथिगांव निवासी सोमाराम (45) पुत्र कोजाराम रावणा राजपूत ने शनिवार दोपहर को सूने पड़े एक खेत में पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अधेड़ का दो साल से मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। सूचना के बाद चितलवाना थाने से हैडकांस्टेबल शिवनारायण मीणा मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरकर श्रमिक की मौत

शिवगंज। बडग़ांव में शनिवार को एक बांध की पाल पर चढ़ते समय ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए गुजरात ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। बडग़ांव के बांध परिक्षेत्र से मिट्टी भर कर चालक झाला नाथ पुत्र गोरखनाथ सुबह करीब नौ बजे ट्रैक्टर में भरकर आ रहा है। ट्रॉली में भरी मिट्टी पर श्रमिक दीनानाथ उर्फ कालूनाथ पुत्र चैन नाथ व अन्य तीन-चार श्रमिक भी बैठे हुए थे। बांध की पाल पर चालक जब ट्रैक्टर ट्रॉली को चढ़ा रहा था, तभी ट्रैक्टर अचानक पीछे की ओर फिसलने लगा। इसी दौरान ट्रॉली में भरी मिट्टी के ऊपर बैठा श्रमिक दीनानाथ (18) नीचे गिर गया।पत्थर से टकराकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया।नागरिकों ने उसे तत्काल इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पालनपुर रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक वाहन को छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया

श्रद्धापूर्वक मनाई आचार्य तुलसी की पुण्यतिथि


श्रावक-श्राविकाओं ने लिया तुलसी के बताए मार्गों पर चलने का संकल्प, सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियोंं के माध्यम से दी तुलसी को श्रद्धांजलि

श्रद्धापूर्वक मनाई आचार्य तुलसी की पुण्यतिथि

बालोतरा शहर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को आचार्य तुलसी की 15वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। साध्वी चांद कुमारी, गुलाब कुमारी व तिलकश्री के सानिध्य में आचार्य की पुण्यतिथि के कार्यक्रम का प्रारंभ त्रिपदी वंदना व तुलसी अष्टक के संगान से हुआ। कन्या मंडल, महिला मंडल एवं युवक परिषद की संगीत मंडलियों ने सुमधुर भजनों से गुरू चरणों में श्रद्धांजलि दी।साध्वी राकेश कुमारी एंड कंपनी की ओर से दी गई प्यारो लागे तुलसी नाम की प्रस्तुति ने उपस्थित जन समुदाय को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष महेश बी चौहान ने कहा कि भारत भूमि महापुरूषों की भूमि है।उन्होंने कहा कि आचार्य तुलसी ने आध्यात्म के पवित्र संस्कार विश्व क्षितिज तक पहुंचाए।उन्होंने कहा कि अच्छे संस्कारों से परिवार, समाज और राष्ट्र उन्नत व शक्तिशाली बनते हैं।पूर्व नगरपालिका चेयरमैन प्रभा सिंघवी ने कहा कि आचार्य तुलसी युग पुरूष के रूप में सदैव विद्यमान रहेंगे।साध्वी तिलकश्री ने कहा कि प्रभावशाली व्यक्तित्व, नेतृत्व और वक्तृृत्व वाला व्यक्ति ही महान बन सकता है।तेरापंथ सभा अध्यक्ष घेवरचंद मेहता, दिलीप छाजेड़, पुष्पा बाईओस्तवाल, ओम बांठिया, गणवंती बाई, मांगीलाल भंसाली, साध्वी विवेक श्री, साध्वी हेमरेखा व साध्वी संकल्पप्रभा ने कविता, मुक्तक, गीत व वक्तव्यों के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त की।कार्यक्रम के अंत में साध्वी चांद कुमारी ने कहा कि आचार्य का हर निर्णय सार्थकता के सोपान पर पहुंचकर जन-जन के लिए वरदान बन गया।इसी तरह निकटवर्ती कनाना स्थित तेरापंथ भवन में मुनि सुव्रत कुमार व मुनि मदन कुमार के सानिध्य में आचार्य तुलसी को उनकी १५वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी गई।

इस मौके पर मुनि सुव्रत कुमार ने कहा कि आचार्य तुलसी नैतिक चेतना के प्रहरी थे।उन्होंने अणुव्रत अभियान के माध्यम से जनजागरण का महान कार्य किया।मुनि मदन कुमार ने कहा कि जीवन की सफलता की कसौटी अप्रमाद है।आचार्य विश्व गुरू और कालजयी व्यक्तित्व के धनी थे।उन्होंने कहा कि आचार्यमें कोमलता और कठोरता को अद्भुत समन्वय था।कार्यक्रम में मुनि कोमल कुमार, मुनि शांतिप्रिय, घीसूलाल कोठारी, भैरूलाल डागा, प्रभा सिंघवी, प्रकाश श्रीश्रीमाल, तेजप्रकाश वैष्णव, मुमुक्षु परिमल, राजू, तृप्ति, रमेश कुमार, सुमेरमल बाफना व कन्या मंडल ने अपने उद्गार व्यक्त किए।

इंटरनेट के जरिए गैस बुकिंग सेवा प्रारंभ करने वाला बाड़मेर राज्य का पहला जिला बन गया


ऑनलाइन गैस बुकिंग सुविधा शुरू
इंटरनेट के जरिए गैस बुकिंग सेवा प्रारंभ करने वाला बाड़मेर राज्य का पहला जिला बन गया
बाड़मेर में शनिवार को रसोई गैस सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू हो गई। कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ किया। इंटरनेट के जरिए गैस बुकिंग सेवा प्रारंभ करने वाला बाड़मेर राज्य का पहला जिला बन गया। राजस्व मंत्री ने कहा कि बाड़मेर के बाद अब यह योजना पूरे राज्य में लागू की जाएगी। राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि उपभोक्ता हितों की रक्षा के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली में जन भागीदारी का होना जरूरी है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर निगरानी रखने में ऑनलाइन ट्रेकिंग सिस्टम महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर निगाह रखने तथा इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। जिला प्रमुख मदन कौर ने कहा कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान व चल प्रयोगशालाओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को खाद्य सामग्री में मिलावट की रोकथाम के लिए उपाय किए जा रहे हैं। कलेक्टर गौरव गोयल ने कहा कि उपभोक्ता हितों की रक्षा के लिए जनप्रतिनिधियों की भागीदारी आवश्यक है। जिला रसद अधिकारी उम्मेद सिंह पूनिया ने ऑनलाइन सेवा के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में एडीएम अरुण पुरोहित व भूमि अवाप्ति अधिकारी महेंद्रसिंह सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।

बुकिंग करवाया

राजस्व मंत्री चौधरी ने इंटरनेट पर ही एक उपभोक्ता की गैस बुकिंग करवाकर ऑन लाइन बुकिंग सेवा का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान सिवाना से आए संपत राज जैन ने पिछले लंबे समय से गैस एजेंसी संचालक की ओर से गैस बुकिंग नहीं करने की शिकायत की। इस पर राजस्व मंत्री की उपस्थिति में कलेक्टर गौरव गोयल ने लेपटॉप पर हाथोंहाथ उसकी गैस बुकिंग करवाकर बुकिंग नंबर नोट करवाए।
ऐसे करवाएं बुकिंग
ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट के विंडोज में उपभोक्ता को ऑनलाइन गैस बुकिंग पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक विंडो प्रदर्शित होगा। सेलेक्ट कंपनी बार में गैस कनेक्शन प्रदाता कंपनी का नाम सेलेक्ट करना होगा। सेलेक्ट कंज्यूमर नंबर बार में कंज्यूमर का कनेक्शन नंबर डालना होगा। इंटर फोन नंबर या मोबाइल नंबर बार में कंज्यूमर को अपना फोन नंबर लिखना होगा जिससे बुकिंग की सूचना कंज्यूमर को मिल सके।

वीररस की कविताओं पर खूब बजी तालियां, सुबह चार बजे तक जमे रहे श्रोता



























































हास्य और व्यंग्य की कटार

हाई स्कूल मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन

 वीररस की कविताओं पर खूब बजी तालियां, सुबह चार बजे  तक जमे रहे श्रोता

बाड़मेर लॉयंस क्लब एवं वगतावरमल राणा मल लूणिया के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार रात आठ बजे हाई स्कूल मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रातः चार बजे तक चले कवि सम्मेलन का आगाज मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी व अन्य अतिथियों की ओर से दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद हास्य कवि पार्थ नवीन से हास्यरस से ओतप्रोत कविताएं सुनाकर श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। उन्होंने कमीने है कमीनों को विषयक कविता सुनाकर राजनीति में भ्रष्टाचार पर कटाक्ष किया। दहेज प्रथा तथा महंगाई को इंगित करते हुए उन्होंने मिटे दर्द से तो हुए कविता सुनाते हुए समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने की अपील की। इसके बाद वीररस के कवि अशोक चारण ने मंच से देश में फैले भ्रष्टाचार, साधु-संतों पर हो रही कार्रवाई तथा किसानों की पीड़ा बयां करते हुए पांडाल को रोमांचित कर दिया। उन्होंने राजनेताओं की कार्यशैली पर प्रश्न उठाते हुए शांति व अहिंसा की थीम पर, सेवा करने की कहकर जो मेवा खाने निकले है, राजनीति बुरी है यह दोष हमारा है व लोकतंत्र के हत्यारों का नाम मिटा दो दिल्ली से कविता सुनाकर श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।  कवि सम्मेलन में वीररस के कवि अशोक चारण ने निठारी कांड पर ये गौतम, गांधी और महावीर की धरती है व्यंग्यात्मक कविता सुनाते हुए वर्तमान में क्षीण हो रहे मानवीय मूल्यों का मार्मिक चित्रण किया। इसके बाद उन्होंने फूल सारे अग्निवेश में बैठे हुए हैं कविता सुनाते हुए देश के गद्दारों पर कटाक्ष किया। नींद पूरी लिए बिना जो फसल उगाते है, वे अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर पड़े हंै, अधिग्रहण कर किस्मत बना रहे हैं धनवानों की तथा मैं किसान का बेटा हूं कविता सुनाकर वर्तमान में किसानों के हालात तथा आत्महत्या करने की घटनाओं का मार्मिक वर्णन किया। व्यंग्यकार गोविंद राठी ने राजनेताओं की छवि तथा क्षीण होते संस्कारों पर आलोचनात्मक प्रस्तुति दी। उन्होंने फिल्मों में मुन्नी बदनाम शब्द पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने ऐसी फिल्मों को संकीर्ण मानसिकता तथा पैसे बटोरने का जरिया बताया। इसके बाद कवयित्री प्रेरणा ठाकरे ने मातृ शक्ति व राम मंदिर जैसे मुद्दों के निराकरण को अपनी कविताओं से श्रोताओं में चेतना संचार किया। वेदव्रत वाजपेयी, डॉ. मंजू दीक्षित, जानी बैरागी, अशोक भाटी, अतुल ज्वाला व रविंद्र जॉनी ने हास्य व व्यंग्य की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। मंच का संचालन करते हुए बुद्धिप्रकाश दाधीच ने भी बीच-बीच में चुटकुलों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को लोटपोट किया। इस मौके जिला प्रमुख मदन कौर व लॉयंस क्लब के पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि व सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद थे।

विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाएं : कलेक्टर














विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाएं : कलेक्टर
शहर में चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

बाड़मेर शहर में चल रहे विकास कार्यों का शनिवार को कलेक्टर गौरव गोयल, विधायक मेवाराम जैन, नगरपालिका अध्यक्ष उषा जैन ने प्रशासनिक लवाजमे के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों में तेजी लाने के लिए संबंधित ठेकेदारों को हिदायत दी।

कलेक्टर ने फोरलेन सड़क के कार्यों को लेकर हिदायतें दी। उन्होंने कहा कि सड़क के पास खड़े बिजली तथा टेलीफोन पोल हटाए जाएं। उन्होंने कलेक्ट्रेट के सामने महावीर पार्क तथा बीईईओ कार्यालय के मोड को भी तकनीकी रूप से दुरुस्त करने की बात कही। महावीर पार्क से रेलवे लाइन की तरफ प्रवेश द्वार निकाल कर वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए। गोयल ने मल्ली नाथ सर्किल स्थित निजी बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया। वहां उन्होंने टिन शेड के सामने से केबिनों को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी वाहनों को स्टैंड के भीतर खड़े रहने के लिए पाबंद करने को कहा। उन्होंने चौहटन चौराहे पर निजी बस स्टैंड के कार्य का भी निरीक्षण किया। आदर्श स्टेडियम में निर्माणाधीन मनोरंजन प्लाजा तथा खेल संकुल कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को वॉकिंग ट्रैक तथा स्टेडियम की चारदीवारी के बीच वाली जगह पर बैठने के लिए सुंदर बेंच लगाने तथा रोशनी की व्यवस्था करने को कहा। म्यूजिकल फाउंटेन, सर्किल के कार्यों, बच्चों के खेल मैदान तथा मैरिज गार्डन के कार्य शीघ्र पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने स्टेडियम में दूब लगाने व हरियाली के लिए भी व्यवस्थाएं करने पर जोर दिया। कलेक्टर गोयल ने सर्किट हाउस के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 15 तथा विवेकानंद चौराहे के सामने निर्माणाधीन ओवरब्रिजों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विवेकानंद चौराहे पर बन रहे ब्रिज की डिजाइन तथा नक्शे की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस के सामने निर्माण आरंभ करने से पूर्व वैकल्पिक यातायात मार्ग को विकसित करने की हिदायत दी। उन्होंने विवेकानंद चौराहे से सुभाष चौक सीसी सड़क तथा सुभाष चौक से चौहटन चौराहे तक सड़क विस्तार व नवीनीकरण कार्यों में तेजी लाने की ठेकेदार को निर्देश दिए।

पानी के लिए झगड़ा हवालात भेजा









पानी के लिए झगड़ा हवालात भेजा

जैसलमेर पानी की किल्लत जिले में इस कदर है कि लोग आपस में झगड़ा करने को उतारू हो रहे हैं। सम थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां टैंकर को लेकर झगड़ा करने पर एक जने को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार सम थाना क्षेत्र में जैसलमेर की एक संस्था द्वारा निशुल्क पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है, उसी संस्था का पानी का टैंकर जब किसी गांव में पानी डालने गया था तो मंगलयावास निवासी उस्मान खां पुत्र आसे खां टैंकर पहले उसके गांव ले जाने को लेकर अड़ गया।
टैंकर चालक व गांव वालों ने इसका विरोध किया तो वह झगड़े पर उतारू हो गया। पुलिस ने उसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

अमेरिकी सैलानियों ने की धोरों की सफाई


अमेरिकी सैलानियों ने की धोरों की सफाई

जैसलमेर स्वर्णनगरी भ्रमण पर आने वाले सैलानी सम के मखमली धोरों पर बिखरे कचरे से आहत होकर शनिवार सुबह खुद ही सफाई में जुट गए। यूएसए से आए सैलानियों ने सुबह चार घंटे सम के धोरों पर श्रमदान कर 50 बैग से भी ज्यादा कचरा एकत्रित किया। यही नहीं सैलानियों ने एकत्रित कचरे को शहर लाकर उसका निस्तारण किया।

धोरों पर बिखरा कचरा देखकर अमेरिका के नागरिक चेस टाइबोट, डीना टाइबोट, एलेक्स पेडिगो और केली ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप का मानस बनाया। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को जागरूक करने के उद्देश्य से ये सभी सुबह 5 बजे से ही श्रमदान में जुट गए। सैलानियों का उत्साह देख स्थानीय होटल व्यवसायी गाजी खान, पुणे निवासी निखिल सिंदे व अपूर्व गुर्जर भी उनके साथ हो लिए। इन सभी ने करीब चार घंटे में 50 बैग से ज्यादा कचरा एकत्रित किया।

धारदार हथियार से कार चालक की हत्या

सोजत. जोधपुर की जैन ट्रेवल्स में कार चलाने वाले एक युवक की पाली जिले में सोजत के निकट चार लोगों ने हत्या कर दी। हत्या के आरोपी ये चार युवक शुक्रवार को जोधपुर से कार किराए पर लेकर गए थे। बाद में आरोपियों ने रास्ते में धारदार हथियार से कार चालक की हत्या कर दी।

शनिवार सुबह उसका शव खोखरा के निकट कार में मिला। सोजत पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पाली के एसपी अजयपाल लांबा ने बताया कि जोधपुर में जैन ट्रेवल्स से शुक्रवार अपराह्न् करीब साढ़े तीन बजे चार युवकों ने सोजत के खोखरा गांव जाने के लिए इनोवा कार किराए पर ली। इस पर लाल सागर मार्ग स्थित पहाड़गंज निवासी चालक राजेंद्रसिंह (38) पुत्र पेपसिंह कार में इन चारों के साथ रवाना हुआ। रास्ते में शाम के वक्त खोखरा गांव के निकट आरोपियों ने धारदार हथियार से राजेंद्रसिंह का गला रेतकर हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार हत्या के बाद आरोपी कार को लूट कर ले जाने की फिराक में थे, लेकिन कार का आगे का एक पहिया पंक्चर होने से वे गाड़ी छोड़कर भाग गए। इस प्रकरण की जांच में जुटी सोजत पुलिस ने पहाड़गंज कॉलोनी निवासी हरपाल सिंह (19) पुत्र ओमसिंह, बासनी निवासी सवाईसिंह (20) पुत्र गजे सिंह, इंद्रजीत सिंह (20) पुत्र देवीसिंह और राजसमंद के देवगढ़ निवासी संजय सिंह (19) पुत्र मोती सिंह को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार शाम पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

बहाना लड़की देखने का: जैन ट्रेवल्स में कार किराए लेने पहुंचे आरोपियों ने सोजत के निकट खोखरा गांव जाने के लिए कार किराए पर लेते समय बताया था कि वे लड़की देखने के लिए जा रहे हैं। इस पर ट्रेवल एजेंसी से पहाड़गंज निवासी राजेंद्रसिंह कार लेकर उनके साथ गया था।