रविवार, 19 जून 2011

विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाएं : कलेक्टर














विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाएं : कलेक्टर
शहर में चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

बाड़मेर शहर में चल रहे विकास कार्यों का शनिवार को कलेक्टर गौरव गोयल, विधायक मेवाराम जैन, नगरपालिका अध्यक्ष उषा जैन ने प्रशासनिक लवाजमे के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों में तेजी लाने के लिए संबंधित ठेकेदारों को हिदायत दी।

कलेक्टर ने फोरलेन सड़क के कार्यों को लेकर हिदायतें दी। उन्होंने कहा कि सड़क के पास खड़े बिजली तथा टेलीफोन पोल हटाए जाएं। उन्होंने कलेक्ट्रेट के सामने महावीर पार्क तथा बीईईओ कार्यालय के मोड को भी तकनीकी रूप से दुरुस्त करने की बात कही। महावीर पार्क से रेलवे लाइन की तरफ प्रवेश द्वार निकाल कर वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए। गोयल ने मल्ली नाथ सर्किल स्थित निजी बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया। वहां उन्होंने टिन शेड के सामने से केबिनों को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी वाहनों को स्टैंड के भीतर खड़े रहने के लिए पाबंद करने को कहा। उन्होंने चौहटन चौराहे पर निजी बस स्टैंड के कार्य का भी निरीक्षण किया। आदर्श स्टेडियम में निर्माणाधीन मनोरंजन प्लाजा तथा खेल संकुल कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को वॉकिंग ट्रैक तथा स्टेडियम की चारदीवारी के बीच वाली जगह पर बैठने के लिए सुंदर बेंच लगाने तथा रोशनी की व्यवस्था करने को कहा। म्यूजिकल फाउंटेन, सर्किल के कार्यों, बच्चों के खेल मैदान तथा मैरिज गार्डन के कार्य शीघ्र पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने स्टेडियम में दूब लगाने व हरियाली के लिए भी व्यवस्थाएं करने पर जोर दिया। कलेक्टर गोयल ने सर्किट हाउस के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 15 तथा विवेकानंद चौराहे के सामने निर्माणाधीन ओवरब्रिजों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विवेकानंद चौराहे पर बन रहे ब्रिज की डिजाइन तथा नक्शे की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस के सामने निर्माण आरंभ करने से पूर्व वैकल्पिक यातायात मार्ग को विकसित करने की हिदायत दी। उन्होंने विवेकानंद चौराहे से सुभाष चौक सीसी सड़क तथा सुभाष चौक से चौहटन चौराहे तक सड़क विस्तार व नवीनीकरण कार्यों में तेजी लाने की ठेकेदार को निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें