शुक्रवार, 17 जून 2011

धोलिया गांव से अपहृत युवती आंध्रप्रदेश से बरामद


धोलिया गांव से अपहृत युवती आंध्रप्रदेश से बरामद

जैसलमेर पुलिस थाना पोकरण क्षेत्र के धोलिया गांव से विवाहिता को अपहृत कर ले जाने के आरोपी घनश्याम पुत्र प्रकाश ब्राह्मण निवासी बालेसर को थाना पुलिस पोकरण की विशेष टीम ने पुट्टपर्थी जिला अनंतपुरा(आंध्रप्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई के निर्देशानुसार एक विशेष टीम का गठन किया गया था जिसमें श्रवण कुमार सहायक उप निरीक्षक, सुभाष कुमार कांस्टेबल एवं नारायणसिंह कांस्टेबल को शामिल कर अपहृता की तलाश के लिए भेजा गया था । 

अपहृत की गई विवाहिता ने लगाया दुष्कर्म का आरोप : पुलिस को दिए बयान में विवाहिता ने उसको जबरदस्ती उठाकर ले जाने एवं उसके साथ आरोपी की ओर से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। विवाहिता की ओर से दुष्कर्म का आरोप लगाए जाने पर पुलिस ने उसका स्थानीय अस्पताल में मेडिकल मुआयना करवाया एवं आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा दर्ज की । 

आरोपी एवं पुलिस के बीच चला चोर-सिपाही का खेल : धोलिया गांव से विवाहिता को आरोपी 08 जून को गाड़ी से लेकर फरार हो गया था, यहां से वह उसे पाली तथा माउंट आबू होता हुआ गुजरात व महाराष्ट्र होते हुए आंध्रा के पुट्टपर्थी जिला अनंतपुरा (आंध्रप्रदेश) पहुंचा तथा वहां उसके विश्राम करने के दौरान पुलिस टीम भी पहुंच गई तथा आरोपी को धरदबोचा। 

पहले गुमशुदगी, फिर अपहरण कर ले जाने का मुकदमा दर्ज करवाया : धोलिया गांव निवासी रामलाल बिश्नोई ने दिनांक 08 जून को पुलिस थाना पोकरण में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी पुत्र वधु रात्रि में घर से बिना बताए कहीं चली गई है, इस पर पुलिस थाना पोकरण ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच प्रारंभ की थी, परंतु फिर 10 जून को विवाहिता के ससुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसकी पुत्र वधु को घनश्याम पुत्र प्रकाश ब्राह्मण निवासी बालेसर व दो अन्य व्यक्ति जबरन अपहरण कर गाड़ी में डालकर ले गए। 

पुलिस ने एक टीम का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रवाना कर दिया ।

सीबीआई में केस ढीला करवाने के लिए ऐंठता था पैसे




सीबीआई में केस ढीला करवाने के लिए ऐंठता था पैसे
रिश्वतखोरी का मामला रफा-दफा करने लिए एक अधिकारी से 7 लाख रु. मांग रहे एक व्यक्ति को दिल्ली सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नरोत्तम स्वर्णकार सीबीआई में दलाल बताया गया है। सीबीआई की जयपुर विंग में तैनात उसके एक रिश्तेदार की भूमिका की भी जांच की जा रही है। उसे पूछताछ के लिए 24 जून तक रिमांड पर लिया गया है। आरोपी के यहां ब्रह्मपुरी स्थित आवास की गुरुवार को तलाशी ली गई। उसके मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवाई जाएगी।

सीबीआई प्रवक्ता धारिणी मिश्रा ने बताया कि बीएसएनएल के अधिकारी फतेह सिंह मीणा ने दिल्ली सीबीआई में शिकायत की थी कि नरोत्तम उनके मामले को रफा-दफा करने की एवज में 7 लाख रुपए की मांग कर रहा है। नरोत्तम ने कहा था कि उसके सीबीआई में अच्छे संपर्क हैं और वह सीबीआई अधिकारियों से मिलकर उनका केस कमजोर बना देगा। शिकायत में कहा गया कि उसका रिश्तेदार रामवतार सोनी जयपुर सीबीआई में कार्यरत है और इसी के माध्यम से जांच अधिकारी को रुपए दिए जाने हैं। बुधवार शाम को फतेह सिंह ने दलाल को ज्यों ही रुपए दिए, सीबीआई टीम ने उसे पकड़ लिया।

शिकायत में लिखा था कि 7 लाख में से नरोत्तम ने चार लाख रुपए सीबीआई के बड़े अधिकारी को, डेढ़ लाख रुपए जांच अधिकारी को तथा डेढ़ लाख रुपए रामवतार को देने की बात कही थी।

ईवीएम के साथ मॉक वोटिंग निर्वाचन प्रक्रिया के नए इतिहास में सहभागी बनेगा जैसलमेर ईवीएम से मतदान में नई तकनीक जोड़ी, मॉक वोटिंग के लिए भारत के पांच जिलों का चयन



ईवीएम के साथ मॉक वोटिंग
निर्वाचन प्रक्रिया के नए इतिहास में सहभागी बनेगा जैसलमेर
ईवीएम से मतदान में नई तकनीक जोड़ी, मॉक वोटिंग के लिए भारत के पांच जिलों का चयन

जैसलमेर भारतीय निर्वाचन के इतिहास में आने वाले दिनों में जैसलमेर जिला नया इतिहास बनाने जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग ने भोगौलिक परिस्थितियों के अनुसार चयनित देश के पांच विभिन्न राज्यों के एक-एक जिले में परीक्षण के तौर पर ईवीएम की नई प्रक्रियाओं का प्रयोग करने का निर्णय लिया है। इनमें गर्म इलाका माना जाने वाला जैसलमेर जिला भी है। इसके अलावा जिन जिलों का चयन किया गया है उनमें चेरापूंजी, लद्दाख, त्रिवेंद्रम एवं दिल्ली शामिल है। ये सभी क्षेत्र अपनी विशेष भौगोलिक परिस्थितियों के कारण मशहूर हैं।

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नई दिल्ली में आयोजित बैठक से लौटकर कलेक्टर एम.पी. स्वामी ने बताया कि देश में जिन पांच स्थानों पर ईवीएम की नवीन तकनीक का प्रयोग होने जा रहा है उनमें जैसलमेर भी शामिल है। राजस्थान प्रदेश के लिए यह गौरव की बात है।

स्वामी के अनुसार जैसलमेर जिले में जुलाई के अंतिम सप्ताह में जिले के चुनिंदा 35 मतदान केंद्रों पर ईवीएम की नई तकनीक का प्रयोग होगा। इसके लिए मॉक वोटिंग का कार्यक्रम होगा जिसमें चुनाव की सभी प्रक्रियाओं की तर्ज पर ही सारी कार्रवाई होगी। इस नई तकनीक की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि इसमें मतदाता को मतदान हो चुकने की पूर्ण संतुष्टि की गारंटी की व्यवस्था की गई है। इसके लिए ईवीएम के साथ विशेष रूप से बना प्रिंटर जोड़ा गया है। मतदाता की ओर से ईवीएम का बटन दबाने पर बीप की आवाज के साथ ही प्रिंटर पर दिखने के साथ ही यह स्लिप भी निकलेगी कि उसने किस को वोट दिया है। इस मॉक वोटिंग के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इसमें वे सभी प्रकार की तैयारियां की जाएंगी जो वास्तविक चुनाव के वक्त होती हैं। मॉक वोटिंग की वीडियोग्राफी भी होगी। इसके साथ ही मतदान केंद्र के बाहर टेंट लगाया जाएगा जहां इस प्रक्रिया का फीडबैक लेने के लिए फार्म भरने की कार्रवाई की जाएगी। जिसकी भी वीडियोग्राफी होगी। इससे पूर्व इस प्रक्रिया का जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। 25 जून को जैसलमेर में संबंधित अधिकारियों और कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण निर्धारित किया है। भारत निर्वाचन आयोग का दल संपूर्ण जानकारी और व्यावहारिक प्रदर्शन के माध्यम से प्रशिक्षण देगा।

नगरपालिका चेयरमैन उषा जैन ने वार्डों का दौरा किया, समस्याएं सुनी










नगरपालिका चेयरमैन उषा जैन ने वार्डों का दौरा किया, समस्याएं सुनी

बाड़मेर शहर के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों का जायजा लेने के उद्देश्य से नगरपालिका चेयरमैन उषा जैन ने गुरुवार को दूसरे दिन वार्ड संख्या 30, 31, 32, 34 व 40 का भ्रमण कर जनता से रूबरू हुईं। जैन के साथ नगरपालिका अधिकारी, कर्मचारी एवं संबंधित वार्ड पार्षद भी थे। जैन ने जनता की समस्याओं को सुन उनका मौके पर समाधान किया। इसके अलावा उन्होंने विकास कार्यों को लेकर वार्डवासियों से चर्चा की। वार्ड में हुए कार्यों की समीक्षा की-नगरपालिका की ओर से विभिन्न वार्डों में किए गए सड़क, नाली- नाला व रोड लाइट के कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ पार्षद हाजी दीन मोहम्मद, चौथी देवी, बलवीर माली, बाबू सिंह सहित नगरपालिका के आयुक्त बनवारी लाल भगत, अधिकारी एईएन सीएम खत्री, जेईएन सुरेश जैन, एसआई ओमप्रकाश व एओ अशोक शर्मा साथ थे।

भाजपा पार्षदों ने लगाया सौतेले व्यवहार का आरोप

भाजपा पार्षदों ने आरोप लगाया कि पालिका अध्यक्ष भाजपा वार्डों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैं। वार्डों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था के बुरे हाल हैं। पार्षदों ने आरोप लगाया कि नगरपालिका अध्यक्ष उषा जैन ने वार्ड संख्या 6,9,11 व 12 में तो भ्रमण किया लेकिन वार्ड संख्या 7,8 व 10 को छोड़ दिया। वार्ड सात की पार्षद सुंदर देवी, वार्ड संख्या आठ की पार्षद विमला जैन व वार्ड संख्या दस की पार्षद चंद्रा जैन ने बताया कि जनसमस्याओं को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष को कई बार अवगत कराया गया। मगर भाजपा पार्षदों के वार्डों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा।

प्रशिक्षु आईपीएस सीमा पर बिताएंगे रात आज पहुंचेगे बाड़मेर, रात में रहेंगे मुनाबा


प्रशिक्षु आईपीएस सीमा पर बिताएंगे रात
आज पहुंचेगे बाड़मेर, रात में रहेंगे मुनाबाव
बाड़मेर
सरहद की समझ और सरहदी इलाकों में काम कर रही बीएसएफ, सेना और पुलिस के कार्यों को जानने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजस्थान कैडर के पांच प्रशिक्षु आईपीएस शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आ रहे हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने बताया कि पांच प्रशिक्षु आईपीएस शुक्रवार सुबह बाड़मेर पहुंचेंगे और शाम को वे गडऱा और मुनाबाव के लिए प्रस्थान करेंगे और रात में वहीं रुकेंगे।

सरहद को समझो

बाड़मेर से सटी पाकिस्तान की सीमा को जानने और दोनों मुल्कों की पेट्रोलिंग के बारे में प्रेक्टिकल रूप से समझने के लिए ये सभी आईपीएस अधिकारी रात सीमा पर ही बिताएंगे। इस दौरान इनके साथ एसपी संतोष चालके भी रहेंगे।

Dheere Dheere Subah Hui, Jag Uthi Zindagi ( 1984, Haisiyat, Tribute by D...

Govind bolo hare gopal bolo

गुरुवार, 16 जून 2011

निगमानंद को दी गई भू-समाधि, परिवार शामिल नहीं हुआ

 ganga


हरिद्वार। गंगापुत्र स्‍वामी निगमानंद आखिकार भू-समाधि में लीन हो गये। तमाम राजनीतिक व प्रशासनिक उठापटक और हंगामे के बाद गुरुवार शाम को हिन्‍दू रीतिरिवाज के साथ मंत्रोच्‍चारण के बीच निगमानंद को भू-समाधि दी गई। इस दौरान निगमानंद के परिवार का एक भी सदस्‍य मौजूद नहीं था। निगमानंद को भू-समाधि शाम के करीब साढ़े पांच बजे दी गई।

इससे पहले डॉक्‍टरों ने शव का एक बार फिर पोस्‍टमॉर्टम किया और विसरा निकाल लिया। विसरा प्राप्‍त करने के बाद शव आश्रम को सौंप दिया गया, जिसके बाद संतों ने निगमानंद का अंतिम संस्‍कार किया। अंतिम संस्‍कार के पहले अखाड़ा परिषद व अन्‍य संगठनों से राय मश्विरा करने के बाद परिवार को एक चिठ्ठी दी गई, जिसमें लिखा गया कि सन्‍यासी होने की वजह से निगमानंद का शव परिवार को नहीं दिया गया।

गौरतलब है कि आश्रम ने दोपहर दो बजे समाधी दिये जाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन उस दौरान डॉक्‍टर पहुंच गये और दोबारा पोस्‍टमॉर्टम पर दबाव बनाने लगे। पोस्‍टमॉर्टम में विसरा ले लिया गया और शव संतों को सौंप दिया गया, जिसके बाद निगमानंद को शाम करीब साढ़े पांच बजे भू-समाधी दे दी गई।

आपको बता दें कि आश्रम वालों से बात करने के बाद डीएम ने कहा था कि कानून रूप से निगमानंद को समाधि दी जायेगी क्योंकि उन्होंने लिखित रूप से अपने गृहस्थ जीवन से संन्यास लिया था। इसलिए कानूनन वो संत हुए और जिन्हें आश्रम और संविधान के अनुरूप समाधि मिलनी चाहिए लेकिन एक मानवीय संवेदना के तहत उनके परिवार वाले उनके अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते है लेकिन आश्रम वाले इस बात पर तैयार है कि नहीं इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।

आपको बता दें कि स्वामी निगमानंद के पिता प्रकाश झा ने आश्रम के ऊपर उनके बेटे का शव उन्हें ना देने का आरोप लगाया है जबकि मातृसदन के स्वामी शिवानंद का कहना है कि किसी भी स्वामी का गृहस्थ आश्रम से कोई लेना-देना नहीं रहता है, इसलिए स्वामी निंगमानंद के साथ वो ही हो रहा है जो एक संन्यासी के साथ होता है। उन्हें आश्रम के नियम के अनुसार समाधि दी जायेगी।

गौरतलब है कि स्वामी निंगमानंद के पिता प्रकाश झा ने स्वामी शिवानंद पर अपने बेटे को बहका कर अनशन करवाने और उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। परिवार वाले निंगमानंद के शव की मांग कर रहे हैं, इसलिए वो मातृसदन आश्रम के सामने धरने पर बैठे हुए है। जबकि आश्रम आज दिन में निगमानंद के शव को समाधी देने जा रहा है।

अनूठी घटना, सुनकर अचंभित रह जाएंगे




मेरठ। शहर में एक युवक की शादी चर्चा का विषय बन गई। उसने जिस लड़की को शादी के लिए पसंद किया था, उसकी बजाय उसकी छोटी बहन को अग्नि के गिर्द सात फेरे लेकर अपनी पत्नी स्वीकार किया और फिर विवाह के करीब सवा महीने बाद उससे राखी बंधवाकर उसे अपनी बहन मान लिया। हालांकि, युवती के पिता ने इस रिश्ते को मानने से इंकार कर दिया है।

मेरठ के डीआईजी प्रेम प्रकाश ने आज यहां बताया कि इस मामले को कानूनी तरीके से सुलझाने से पहले पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की मदद लेगी। इसके लिए कथित पति पत्नी नीतीश और आरती को रविवार को परामर्श केंद्र बुलाया गया है।

बताया जाता है कि मेरठ की देवलोक कॉलोनी के निवासी नीतीश का विवाह छह मई को रूद्रपुर निवासी नेहा के साथ होना था। नेहा के पिता पीएसी में दारोगा हैं। विवाह से पूर्व चार मई को नेहा अपने प्रेमी के साथ घर से चली गई। बदनामी के डर से नेहा के घरवालों ने उसकी छोटी बहन आरती का विवाह नीतीश के साथ कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, आरती के परिजन इस बात से अनभिज्ञ थे कि आरती भी अपने प्रेमी विनीत के साथ छिप कर विवाह कर चुकी थी। नीतीश के साथ छह मई को विवाह के बाद आरती ने उसे सच बता दिया। आठ जून को नीतीश ने रूद्रपुर निवासी विनीत को बुलाया और आरती को ले जाने को कहा। इस दौरान नीतीश ने आरती को अपनी बहन भी बना लिया।

कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए नीतीश और आरती ने डीआईजी प्रेम प्रकाश को पूरी बात बताई। डीआईजी के अनुसार, इस मामले को सुलझाने के लिए नीतीश और आरती को रविवार को परामर्श केंद्र बुलाया गया है।

पदोन्नति में आरक्षण का मामला गरमाया, कर्मचारी सरकार से भिड़े


जयपुर। सरकारी नौकरी में पदोन्नति को लेकर प्रदेश सरकार और आरक्षण से वंचित कर्मचारियों में मामला और पेचीदा हो गया। शुक्रवार को मिशन 72 की तरफ से पदोन्नति में आरक्षण खत्म करने के लिए की जाने वाली रैली को रोकने के लिए सरकार ने हर संभव प्रयास शुरू कर दिए हैं। सरकार ने देर रात रैली स्थल से टैंट और सारा सामान उठवा दिया है और रैली की तैयारी कर रहे लोगों को वहां इक_ा नहीं होने दे रहे हैं।
गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में इस मसले पर कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक हुई। जिसके बाद गृहमंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि सरकार प्रदेश में किसी तरह की क्लास वार नहीं चाहती और इसे रोकने के लिए किसी तरह की रैली की इजाजत नहीं देगी।

मिशन 72 की ओर से जयपुर में शुक्रवार को एक रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करने की मांग कर रहे हैं। इस फैसले के अनुसार सरकारी कर्मचारियों के पदोन्नति में आरक्षण नहीं होना चाहिए। इसे लेकर दो तीन दिन से राज्य का राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। इससे पहले बुधवार को सरकार ने मिशन-72 की रैली को अनुमति देने से इनकार कर दिया था। रैली में भाग लेने के लिए कर्मचारी को छुट्टी देने से मना कर दिया था। इस दिन दफ्तरों से अनुपस्थित अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ काम नहीं तो वेतन नहीं और सर्विस ब्रेक करने पर भी विचार किया जा रहा है।
रैली की इजाजत नहीं
बैठक के बाद मंत्री अब सरकार की किरकिरी होने से बचाने के लिए लीपापोती में लगे हैं। वे बार बार वर्गहित के नाम पर आरक्षण प्राप्त करने वाले और आरक्षण नहीं प्राप्त करने वाले दोनों ही वर्गों के बीच वर्गभेद न आए। धारीवाल ने कहा कि दोनों ही पक्षों में से किसी को भी धरना, प्रदर्शन या रैली की अनुमति नहीं दी जाएगी। सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार काम करेगी।
हर बात का ठीकरा भाजपा के सिर
धारीवाल ने पदोन्नति में आरक्षण के मामले को अटकाए रखने के लिए पिछली भाजपा सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि पिछली सरकार ने 18 माह तक मामले पर कोई निर्णय नहीं लिया और अंत में 2006 में नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इसे लेकर कर्मचारी बाद में कोर्ट में चले गए और मामला उलझता चला गया। उन्होंने कहा कि अब सरकार मामले को सुलझाने के लिए प्रयास कर रही है और इसके लिए भटनागर समिति का गठन भी किया गया है।

गुजरात में हाई प्रोफाइल सैक्स रैकेट का भंडाफोड़

गुजरात में हाई प्रोफाइल सैक्स रैकेट का भंडाफोड़



दमन। गुजरात, केंद्र शासित क्षेत्र दमन से हाईप्रोफाइल सैक्स रैकेट के खुलासे ने पूरे गुजरात में हड़कंप मचा दिया है, क्योंकि इस हाईप्रोफाइल सैक्स रैकेट में अनेक विदेशी लड़कियों के शामिल होने की भी बात सामने आई है। इसके साथ ही पुलिस को जानकारी मिली है कि रैकेट का पूरा काम ऑनलाइन होता था और इंटरनेट इनके संचार का मुख्य साधन था। पिछले काफी समय से इस रैकेट के पीछे पड़ी गुजरात पुलिस ने एक लंबी योजना को अंजाम देते हुए गुरुवार को इस रैकेट के कई सदस्यों को धर दबोचा, जिसमें दलालों के साथ कई विदेशी लड़कियां भी गिरफ्तार की गई हैं।

पुलिस की योजना के अंतर्गत एक पुलिस अधिकारी ने ग्राहक बनकर रैकेट के दिल्ली स्थित ऑफिस के ऑपरेटर से संपर्क किया। इस ऑपरेटर ने अधिकारी को एक स्थानीय नंबर देकर 2000 रुपए एडवांस देने की बात कही।

इसके बाद दमण के देवका बीच के पास एक होटल में गैंग के सदस्य जब कुछ युवतियों के साथ आए, तब पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। पुलिस के छापे में उज्बेकिस्तान, किर्गीस्तान और नेपाल की लड़कियों की गिरफ्तारियों की भी खबरें आ रही हैं। इसके साथ पुलिस ने दो दलालों को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि यह रैकेट वापी, दमण, वडोदरा और भरूच में भी सक्रिय था और रैकेट चलाने वाली गैंग दिल्ली से ऑपरेट होती थी। इसीलिए अब पुलिस की एक टीम दिल्ली जाने की तैयारी में है।

पति के बिस्तर पर किसी और का कब्जा, पत्नी के हाथ-पांव फूले

पति के बिस्तर पर किसी और का कब्जा, पत्नी के हाथ-पांव फूले



जालौद। ‘मेरा पति हर महीने 20 हजार रुपए कमाता है, कई मकान किराए पर चल रहे हैं, घर की छत पर मोबाइल का टॉवर भी लगा है, जिससे भी बहुत किराया मिलता है, लेकिन मेरा पति सारा पैसा दूसरी औरत पर खर्च कर देता है। यह सब मैंने खुद अपनी आंखों से देखा है। सबसे बड़ी बात कि मेरे पति की यह प्रेमिका कोई जवान औरत नहीं, बल्कि लगभग 50 साल की औरत है। मेरी समझ में नहीं आ रहा कि मैं आखिर करूं क्या?’

महिला पुलिस थाने में यह कहना था चंद्रलोक नगर में रहने वाली 22 वर्षीय अनिता का, जो उसने थाने में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा। इसके साथ ही अनिता का कहना है कि जब उसने पति और उस बूढ़ी महिला को पति के साथ बिस्तर पर निर्वस्त्र देखा तो इसके बाद वह औरत उसे ही मारने दौड़ी।

अनिता का कहना है कि कुछ ही दिन पहले उसकी जेठानी ने उससे फोन पर कहा कि तुम्हारा पति अनिल, संजना (परिवर्तित नाम) के साथ उसके ही घर पर है। मैं सीधे संजना के घर जा पहुंची और मैंने देखा कि मेरा पति उस औरत के साथ एक ही बिस्तर पर अर्धनग्न अवस्था में लेटा हुआ था। मुझे देखकर मेरा पति तो वहां से चुपचाप भाग निकला, लेकिन संजना मुझसे झगड़ने लगी और मुझे मारने के लिए दौड़ी।

मैंने इसकी शिकायत पास ही एक पुलिस थाने में दर्ज करानी चाही तो पुलिस वाले ठीक से मेरी बात सुनने को ही तैयार नहीं थे। इसलिए अब मैं महिला पुलिस थाने में आई हूं। हालांकि इस बारे में अनिता के पति अनिल का कहना है कि मेरी पत्नी मुझ पर गलत शक कर रही है।

5 महीने तक युवती के साथ किया गैंगरेप, बनाई ब्लू फिल्म

रांची। पश्चिम सिंहभूम चाईबासा की एक आदिवासी लड़की फनकिया चंपिया की अश्लील फिल्म दिल्ली में बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त युवती के साथ लगातार पांच माह तक लोगों ने दुष्कर्म किया और नंगी तस्वीरें उतारी। रांची भागकर आई उक्त युवती ने 12 जून को चुटिया थाना में धारा 366 ए, 376 जी, 368 और 372 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दर्ज प्राथमिकी में दिल्ली के विनोद त्यागी और अनिल जायसवाल को आरोपी बनाया गया है। पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि वह 11 साल की उम्र से पूजा प्लेसमेंट सेंटर में काम कर रही थी। इसी वजह से उसने अनिल जायसवाल और विनोद त्यागी को पहचान लिया। दोनों का मालिक दिनेश के यहां आना जाना था।

मिन्नत कर भागी : पीड़िता ने बताया कि शारीरिक शोषण के क्रम में एक आदमी से उसने छोड़ देने की मिन्नत की। उस आदमी ने उसकी मदद करते हुए उसे वहां से भागने का मौका दे दिया। कैद से निकलने के बाद उसने दिल्ली में रह रही अपनी सहेली को फोन पर पूरी जानकारी दी। सहेली ने खूंटी में रहने वाले पति रमेश को पूरी जानकारी दी। इसके बाद उसे रमेश व बामदेव राम उर्फ रामजी ने लाया।

रांची लामहाराज के पास लेकर गया। बामदेव उसे लेकर नियेल तिर्की को लेकर गए। नियेल तिर्की ने पूरे मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को दी और थाना में मामला दर्ज किया गया। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

युवती ने बताई आपबीती

दर्ज प्राथमिकी में युवती ने बताया कि वह दिल्ली में पूजा प्लेसमेंट सेल में नौकरानी का काम करती थी। वह छुट्टी लेकर घर आई थी। 20 जनवरी को वह दिल्ली जाने के लिए अपने गांव बड़नासा से रांची शाम में पहुंची। इसके बाद वह पैदल रांची रेलवे स्टेशन जाने के लिए निकली। जब वह मुंडा चौक पहुंची, तो रास्ते में एक सेंट्रो कार रुकी। इसमें से दो लोग उतरे और जबरन उसे कार में बिठा लिया। कार के अंदर भी दो लोग बैठे थे।

इसके बाद कार से दिल्ली ले गए। रास्ते में सभी ने तीन दिनों तक दुष्कर्म किया। दिल्ली पहुंचने के बाद पहले उसे मोतीनगर फिर करोलबाग स्थित एक कमरे में रखा गया, जहां बाहर से आने वाले और उक्त चारों ने पांच महीने तक दुष्कर्म किया। साथ ही, शारीरिक संबंध बनाते समय वीडियो रिकॉर्डिग भी की और अश्लील तस्वीरें उतारी।


दहेज नहीं मिलने पर जीजा बना दरिंदा, साले को किया गोलियों से छलनी


दहेज नहीं मिलने पर जीजा बना दरिंदा, साले को किया गोलियों से छलनी


बरेली। प्रदेश के पीलीभीत जिले में कथित रूप से दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक व्यक्ति ने अपने साले की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मोहम्मद फारूक क्षेत्र में कल रात बृजेश नामक व्यक्ति ने अपने साले विक्की को गोली मार दी। उसे गम्भीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि यह हत्या दहेज की मांग पूरी नहीं होने की वजह से की गई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है

पड़ोसी ने किया पड़ोसन का रेप,बनाया अश्लील एमएमएस

नई दिल्ली। महिला का अश्लील एमएमएस बनाकर रेप करने वाले पड़ोसी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर इलाके की है।

पुलिस ने बताया कि महिला ने पुलिस कं प्लेंट की थी कि उसके पड़ोसी ने कुछ महीने पहले उससे जबरन शारीकि संबंध बनाए थे।

महिला ने बताया कि पड़ोसी ने इस दौरान अपने सेलफोन में उसका अश्लील एमएमएस बनाकर बाद में उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। यही नहीं आरोपी महिला को एमएमएस दिखाकर जबरन रेप किया करता था।

महिला ने अपने पति के डर से किसी को कुछ नहीं बताया लेकिन जब उसके पति को इस बात का पता चला तो उसने महिला को छोड़ दिया। पति के छोड़ने के बाद महिला ने हरि नगर पुलिस स्टेशन में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। बुधवार को पुलिस ने 45 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एक आईटीआई में अपर डिविजन क्लर्क है।