बुधवार, 15 जून 2011

रिश्वतखोर एएसआई के खिलाफ चार्जशीट पेश


पहले किया झूठा मुकदमा, फिर ली 2000 रुपए रिश्वत।

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को पीपाड़ शहर पुलिस थाने के रिश्वतखोर एएसआई के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। इस एएसआई ने एक वाहन जब्त कर मुकदमा दर्ज किया और उसमें कार्रवाई करने की धमकी देकर 2 हजार रुपए की रिश्वत ली थी।

ब्यूरो के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि पीपाड़ की सुभाष कॉलोनी निवासी श्यामसिंह ने 22 फरवरी 10 को एक शिकायत की थी। उसमें बताया कि कुछ माह पहले उसने हरलाल जाट से लोडिंग टैक्सी खरीदी थी। पीपाड़ थाने के एएसआई मूलसिंह ने हरलाल के साथ मिल कर यह टैक्सी जब्त कर ली और श्यामसिंह के खिलाफ झूठा मुकदमा भी दर्ज कर लिया।

इस मुकदमे में कार्रवाई करने की धमकी देते हुए एएसआई ने श्यामसिंह से 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया तो वह सही निकली। इस पर ब्यूरो टीम ने एएसआई मूलसिंह को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोपी बना कर प्रकरण दर्ज कर लिया। करीब डेढ़ साल में जांच पूरी की हुई जिसमें एएसआई को रिश्वत लेने का दोषी मानते हुए बुधवार को सेशन कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी।

लड़कियों को पाल पोस कर बनाते थे सेक्स 'मशीन


ब्रिटेन में बाल वेश्यावृत्ति से जुड़े अब तक के सबसे सनसनीखेज मामले की ब्रिटेन की स्टैफ़ोर्ड क्राउन कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नाबालिग लड़कियों के देह व्यपार से जुड़े इस बहुचर्चित मामले में पुलिस ने आधा दर्जन एशियाई मूल के लोगों को आरोपी बनाया गया है।

आरोप है कि इन लोगों ने वेश्यावृत्ति के लिए महज 13 साल तक की लड़कियों का इस्तेमाल किया है। मामला सन 2007 से 2009 के बीच का है। देह व्यपार के सिलसिले में गिरफ्तार हुए यह सभी एक ख़ास वर्ग के हैं और इन पर ज्यादती,बलात्कार और उत्पीड़न से जुड़े 55 से अधिक इलज़ाम लगे हैं।

आरोपियों में से तीन अहदल अली (23) और उसके भाईयों मुबारक अली (28) और तनवीर अली (39) पर पुलिस ने नाबालिग लड़कियों की दलाली का आरोप लगाया है। यही नहीं यह लड़कियों को अपने दोस्तों के पास भी भेजते थे। इन लोगों पर यह भी आरोप है कि यह अपने घर को ही वेश्यावृत्ति के लिए इस्तेमाल करते थे।

पैसे और ड्रग्स से फांसते थे लड़कियों को

डेलीमेल की हालिया रिपोर्ट के अनुसार पकडे गए सभी आरोपी पैसों की दम पर लड़कियों को फांसते थे। अंग्रेजी वेबसाइट डेलीमेल ने लिखा है कि यह लोग लड़कियों को पैसा,शराब ड्रग्स सहित महंगे महंगे फ़ोन दिया करते थे और इसके एवज में देह व्यापार के दलदल में धकेल देते थे।

 

वेश्यावृत्ति करती थी भारतीय मूल की अमेरिकी वकील, लेती थी 50 डॉलर प्रति व्यक्ति




शिकागो। चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले की जांच कर रही अमेरिका की शिकागो पुलिस ने भारतीय मूल की वकील रीमा बजाज को वेश्यावृत्ति के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस की जानकारी के अनुसार रीमा प्रति पुरुष 50 डॉलर कीमत वसूला करती थी।

इस संबंध में शिकागो ट्रिब्यून में पुलिस ने रीमा बजाज के वेश्यावृत्ति में लिप्त होने के पुख्ता सुबूत पेश किए हैं। पुलिस इस मामले की जांच अगस्त 2010 से कर रही थी।

रीमा ने 2010 में नॉर्थ इलिनियोस युनिवर्सिटी लॉ स्कूल से ग्रेज्युएशन किया था और बीते वर्ष नवंबर में उसने वकील के समकक्ष दर्जा भी मिल गया था। फिलहाल रीमा को 500 डॉलर के केश बांड पर जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

डेजर्ट नेशनल पार्क पर टेढ़ी नजर!

डेजर्ट नेशनल पार्क पर टेढ़ी नजर!
 

समूचे विश्व में दुर्लभ जैव विविधता के लिए पहचाने जाने वाले राष्ट्रीय मरू उद्यान के संरक्षित क्षेत्र घटाने के लिए भारतीय वन्य जीव संरक्षण बोर्ड के सदस्य एमके रंजीतसिंह की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी 1980 में अधिसूचित क्षेत्रों में वन्य जीव संरक्षण अधिनियमों के आधार पर बनी उद्यान सीमाओं में संशोधन की संभावनाओं पर अपनी सर्वे रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजेगी।

मूलभूत सुविधाओं से वंचित गावों के विकास के लिए लम्बे समय से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की ओर से संरक्षित क्षेत्रों में संशोधन की लम्बे अरसे से चल रही मांग के बाद राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। क्षेत्र के जनप्रतिनधियों का कहना है कि वन्यजीव और जैव विविधता सीमित क्षेत्रों में है। नियमों की तलवार के चलते क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़े हैं। वहीं मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं को मंजूरी नहीं मिल पा रही है।

यह है डीएनपी में
जैव विविधता की दृष्टि से समृद्ध माने जाने वाले डीएनपी में सेवण घास, फोग, बेकर, करड़, सिणिया, डाब, टेकिया व धामण घास के अलावा खेजड़ी, रोहिड़ा, केर व आक सहित कई वनस्पतियां मौजूद हैं। जैसलमेर-बाड़मेर के तीन हजार एक सौ बासठ वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैले उद्यान में पाए जाने वाले स्तनधारी वन्यजीवों में चिंकारा, भेडिया, मरू लोमड़ी, मरू बिल्ली और ग्रेट इंडियन बस्टर्ड गोडावण पक्षी प्रमुख हैं। शीतकालीन प्रवास के दौरान सौ ज्यादा विदेशी पक्षियों का झुण्ड क्षेत्र में डेरा डालता है। 

महिला ने दो बच्चों के साथ जलकर दी जान

महिला ने दो बच्चों के साथ जलकर दी जान 
 

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पति से कथित रूप से तनावपूर्ण रिश्तों से आजिज आकर एक महिला ने अपने दो बच्चाें को साथ लेकर आग लगा ली। तीनाें की मौत हो गई।

घटना मूढापांडे थाना क्षेत्र के नजरपुरवा गांव की है, जहां ऊषा देवी ने अपनी चार वर्ष की बेटी और दो साल के बेटे के साथ मंगलवार को खुद को आग लगा ली। घटना के वक्त पति घर में मौजूद नहीं था। ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाकर मौके पर पहुंचते तब तक तीनाें की मौत हो चुकी थी।

मूढापांडे थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया, ""प्रारम्भिक जांच से जो संकेत मिले हंै उसके अनुसार ऊषा देवी और पति शिशुपाल में किसी बात को लेकर काफी समय से तनाव था। इसी के चलते उसने इतना बडा कदम उठाया।""प्रधान ने बताया कि घटना के बाद से फरार पति शिशुपाल की तलाश की जा रही है।

पाक सेना की हैवानियत, अंधों का शोषण

पाक सेना की हैवानियत, अंधों का शोषण 
 

इस्लामाबाद। पाक रेंजर्स द्वारा दिनदहाड़े एक युवक की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि पाक सेना की हैवानियत एक बार फिर सबके सामने आई है। पाक सेना का एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें पाक सैनिक 4 अंधे लोगों का शारीरिक शोषण कर रहे हैं।

फेसबुक पर जारी एक वीडियो के अनुसार पाकिस्तानी सैनिक चार अंधे लोगों का यौन शोषण कर रहे हैं और उन्हें बारी बारी से पीटा जा रहा है। अंधे लोगों के हाथ दरवाजों और खिड़कियों से बांधे हुए हैं। वीडियो में जो लोग बंधकों को पीट रहे हैं वे जोर जोर से हंस रहे हैं। हालांकि अभी इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं हुई लेकिन अगर ऎसा हआरोप तय होता है तो पहले से ही दागदार छवि के कारण मुश्किलों ंमें चल रही सेना की और किरकिरी हो सकती है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने पार्क में सरेआम गोलियों से भूनकर दिनदहाड़े एक निहत्थे युवक की हत्या कर दी थी। इस घटना को एक स्थानीय चैनल के कैमरामैन ने कैद कर लिया था जिसके बाद सरकार ने कड़े कदम उठाते हुए दोषी रेंजर्स को निलंबित कर दिया था। 

टीचर बोला, सेक्स करो और नंबर पाओ




टीचर बोला, सेक्स करो और नंबर पाओ
 

मुबंई। गोरेगांव के प्रतिष्ठित कॉलेज में लेक्चरर द्वारा अपनी छत्रा का यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। राहुल सरांगले नाम के लेक्चरर ने अपनी 12 वीं कक्षा की 17 वर्षीय छात्रा को एसएमएम किया कि अगर परीक्षा में अच्छे नंबर पाने है तो मेरे साथ सेक्स करो। जब छात्रा ने इस बात की शिकायत की तो लगाया राहुल ने कहा कि वह तो छात्रा के चरित्र परखने के लिए ऎसा कर रहा था।

गोरेगांव के एल एस पाटकर कॉलेज में कंप्यूटर साइंस पढ़ाने वाले लेक्चरर राहुल पर आरोप है कि 11 जून को उसका रिजल्ट आया वह फिजिक्स में फेल थी और कंप्यूटर सांइस में काफी कम नंबर आए थे। लड़की ने बताया कि मैंने सरांगले सर को एक एसएमएम भेजकर पूछा कि मैंने क्या गलत किया। इसके बाद राहुल सर ने मुझे अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए।

छात्रा ने बताया कि सर ने मेरे एसएमएम का जवाब कुछ इस तरह दिया, "क्या तुम पोर्न मूवी देख चुकी हो? क्या तुमने कभी सेक्स किया है ? जब मैंने उसे वापस एसएमएम करके पुछा कि आपका क्या मतलब है तो उन्होंने वापस जवाब दिया कि तुम्हें अनुभव नही हैं लेकिन पोर्न मूवी से कुछ आइडिया मिल जाएगा। मैंने मैसेज डिलीट किए लेकिन राहुल मुझे लगातर गंदे मैसेज भेजता रहा।

मैं एसएमएम से परेशान होकर प्रफेसर को बेनकाब करने का फैसला किया। राहुल ने एक मैसेज में दूसरी छात्रा के बोर मे बताया कि उसने मेरे साथ संबंध बनाए और तब जाकर उसके अच्छे नंबर मिले।

उधर राहुल सरांगले ने इन आरोपों सेे इनकार नहीं किया और कहा कि मैं तो लड़की के चरित्र की परीक्षा ले रहा था। मुझे पता चला कि उसके नंबर काफी कम आए है। मेरे सहयोगी से बात करूंगा कि छात्रा कि चरित्र अच्छा है उसे अच्छे नंबर मिलने चाहिए। लड़की का कहना है कि वह प्रफेसर को बेनकाब करके ही रहेगी। 

बीएसएफ के जवानों ने किया रक्तदान गौरव सैनिक बताएंगे समस्याएं


 बीएसएफ के जवानों ने किया रक्तदान
गौरव सैनिक बताएंगे समस्याएं 


जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल खंगाराराम 28 जून को फलसूंड एवं भंणियाणा क्षेत्रों का भ्रमण कर गौरव सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रितों की समस्याएं सुनेंगे एवं उनका निराकरण करेंगे। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अपने भ्रमण के दौरान स्थानीय बैंकों में संपर्क कर पैंशन संबंधी समस्याओं का निराकरण करने की व्यवस्था करेंगे।
जैसलमेर
रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में सीमा सुरक्षा जैसलमेर (उत्तर) के अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन उपमहानिरीक्षक डॉ. बी.आर. मेघवाल ने किया। इस अवसर पर समादेष्टा क्षेत्रीय मुख्यालय एम.एस. चौहान व 54वीं वाहिनी के समादेष्टा एच.के. झा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

शिविर में सेक्टर मुख्यालय एवं 54वीं वाहिनी के 18 कार्मिकों एवं एक महिला ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में स्थानीय जवाहिर अस्पताल के डॉ. दामोदर खत्री एवं उनकी टीम ने सहयोग किया।

रक्तदान के बाद उपमहानिरीक्षक डॉ. बी.आर. मेघवाल ने रक्तदान करने वाली महिला एवं कार्मिकों की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। जिससे किसी को जीवन दान दिया जा सकता है। भविष्य में भी सीमा सुरक्षा बल आवश्यकतानुसार रक्तदान के लिए तैयार है।

प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने की आत्महत्या


प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने की आत्महत्या

नावां निकटवर्ती ग्राम जीणवार के मायल्या की ढाणी निवासी एक युवक की सोमवारको संदिग्ध परिस्थितियों मेंं मौत होगई।

मायला की ढाणी निवासी जगदीश प्रसाद (22)पुत्र बंशीलाल मायला का शव खेत मे पड़ा मिला। पुलिस ने मृत्यु का कारण जहरीली वस्तु के सेवन करने से मौत होने का अंदेशा जाहिर किया है। मृतक के भाई दुर्गाराम ने हत्या का अंदेशा जताया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

मारोठ जीणवार गांव के खेत में मिली युवक की लाश को पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है। खेत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस को मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है। इस आधार पर पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला भी बता रही है। सुसाइड नोट में जिस लड़की का जिक्र किया गया है उसकी भी एक दिन पहले मृत्यु हो गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची उससे पहले ही परिजनों ने लड़की को जला दिया था। उधर सुसाइड नोट में लिखा है कि वह एक युवती से प्यार करता है। दोनों शादी करना चाहते थे मगर ऐसा नहीं कर सकें इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं। मारोठ थानाधिकारी शरीफ अहमद ने बताया कि पुलिस आत्महत्या का मामला मानकर इस प्रकरण की जांच कर रही है।

तलवार से काट कर मां को मार डाला


तलवार से काट कर मां को मार डाला

पाली  जैतारण थाना क्षेत्र के सिनला गांव में मंगलवार की रात दस बजे दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देते हुए एक युवक ने अपनी मां का बेरहमी से कत्ल कर दिया। आरोपी पर इस कदर खून सवार था कि तलवार से उसने अपनी मां को जगह-जगह से काट दिया। बीचबचाव करने आए अपने पिता व भाई पर भी आरोपी ने हमला कर दिया, जिससे वे भी घायल हो गए। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंचे जैतारण थाना प्रभारी कैलाशचंद्र मीणा ने क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर जैतारण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। घायल पिता-पुत्र का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। प्रारंभिक छानबीन में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है, लेकिन असलियत का पता लगाने के लिए पुलिस ने देर रात को आरोपी सुगनाराम चौकीदार (35) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

तलवार से दस-बारह वार किए

एसपी अजयपाल लांबा ने बताया कि जैतारण के सिनला गांव में मोतीराम की ढाणी में मोतीराम चौकीदार अपने पुत्र सुगनाराम व ओमाराम के साथ रहता है। मंगलवार की शाम को सुगनाराम के बच्चे अपनी दादी से मिलने के लिए उसके घर पर आए हुए थे, जो रात में वहीं ठहर गए। रात करीब 10 बजे सुगनाराम वहां आया और अपनी मां सोहनी देवी (55) से बच्चों को रोकने की बात पर झगड़ा करने लगा। इस दौरान सुगनाराम घर से तलवार लेकर आया और अपनी मां पर हमला बोल दिया। परिवार के लोग कुछ समझा पाते, इससे पहले ही आरोपी ने तलवार से अपनी माता को दस-बारह जगह से काट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दो पत्नियों के साथ रहता है आरोपी 

प्रारंभिक छानबीन में पुलिस को पता चला है कि आरोपी सुगनाराम को कुछ समय पहले उसकी पत्नी छोड़ कर कहीं चली गई। इस पर आरोपी ने जोधपुर की एक महिला से शादी कर ली, लेकिन कुछ दिनों पहले उसकी पहली वाली पत्नी भी उसके पास लौट आई। कुछ दिनों से वह दोनों पत्नियों के साथ रह रहा था। घटना वाली रात को भी दोनों महिलाएं उसके घर में ही थीं, जिनसे भी पूछताछ की जाएगी।

आस्था का ज्वार, मां के द्वार श्रद्धालुओं ने माता राणी भटियाणी की पूजा-अर्चना की, दर्शनार्थ लगी लंबी कतारें, मेले में दूर-दराज से आए श्रद्धालु


आस्था का ज्वार, मां के द्वार
श्रद्धालुओं ने माता राणी भटियाणी की पूजा-अर्चना की, दर्शनार्थ लगी लंबी कतारें, मेले में दूर-दराज से आए श्रद्धालु

बालोतरा ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी पर जसोल स्थित माता राणी भटियाणी मंदिर में आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों व दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने मंा के दरबार में पूजा-अर्चना की।भक्तों ने मां के समक्ष शीश झुकाकर खुशहाली की कामना की।मंगलवार को प्रात: काल से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया, जो दिन भर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा।मंदिर व्यवस्था समिति की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेरीकेट्स, पेयजल व सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त किए गए।मेले में बालोतरा, समदड़ी, सिणधरी, मोकलसर, जोधपुर, बाड़मेर, पाली, नागौर, भोपालगढ़, शिव, गूंगा, जालोर, सिरोही के अलावा गुजरात, उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश से भी श्रद्धालु मां के दर्शनार्थ यहां पहुंचे।

पैदल जत्थों के रूप में पहुंचे श्रद्धालु 

इतनी भीषण गर्मीभी श्रद्धा के ज्वार को कम नहीं कर पा रही। माता राणी भटियाणी के दरबार में दूरदराज क्षेत्रों से आ रहे पैदल यात्रियों के जत्थे हाथ में पताकाएं लिए ढोल-ढमाकों की ताल पर नाचते हुए मंदिर परिसर में पहुंचे।मंगलवार सुबह से ही जसोल जाने वाले मार्गपर पैदल यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई।जत्थों के रूप में पैदल मां के दर्शनार्थ आए श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। 

श्रद्धालुओं ने की जमकर खरीदारी 

त्रयोदशी मेले के अवसर पर मंदिर परिसर के आस-पास व बस स्टैंड पर दुकानदारों की ओर से दुकानों पर सजावट की गई।ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने यहां जमकर खरीदारी की।श्रद्धालुओं ने यहां मां के भजनों की सीडी सहित कईअन्य सामानों की भी खरीदारी की। 

छेड़ाबंदी कर लगाई जात 

वैशाख मास की त्रयोदशी के अवसर पर कईनवविवाहित जोड़ों ने छेड़ाबंदी कर सुखी दांपत्य जीवन की कामना के लिए मां के दरबार में जात लगाई।नवविवाहित जोड़ों ने अपने परिजनों के साथ मां के दरबार में शीश झुकाकर पूजा-अर्चना की।छेड़ाबंदी जात देने वालों के लिए सुरक्षाकर्मियों की ओर से अलग व्यवस्था की गई।

सुरक्षा के रहे पुख्ता प्रबंध 

मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर व्यवस्था समिति तथा पुलिस प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर में सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त किए गए।मंदिर प्रबंधन कमेटी व जसोल चौकी प्रभारी रावताराम चौधरी के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को सुचारू दर्शन की सुविधा के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए। 

नींबू पानी की मनुहार 

त्रयेादशी के अवसर पर मां के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वर्णकार सेवा समिति बालोतरा की ओर से नींबू पानी की स्टाल लगाई गई।समिति के मदनलाल साकरिया, पुरूषोत्तम बाड़मेरा, दिनेश हेडाऊ, शांतिलाल महेचा, प्रकाश हेडाऊ व जनक साकरिया सहित कईकार्यकर्ताओं ने मंदिर पर आए श्रद्धालुओं को शीतल नींबू पानी की मनुहार की।

बाड़मेर में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज शिक्षा क्षेत्र में बनेगा नया माहौल, जमीन चिन्हित करने का काम शुरु


बाड़मेर में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज
शिक्षा क्षेत्र में बनेगा नया माहौल, जमीन चिन्हित करने का काम शुरु

बाड़मेर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो सत्र 2012-13 में बाड़मेर में इंजीनियरिंग कॉलेज शुरू हो जाएगा। इसके लिए जोर-शोर से जमीन की तलाश जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी माह 20 तारीख तक इसके लिए जमीन फाइनल हो जाएगी। इसके बाद मॉडल व निर्माण कार्यों को लेकर तैयारियां शुरू होगी।

राज्य में अभी छह जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं है। इन जिलों में कॉलेज खोलने के लिए राज्य सरकार ने दस एकड़ जमीन निशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की थी,जिसमें से बाड़मेर जिले को भी इसकी मंजूरी मिली है। बाड़मेर की बात करें तो हायर व टेक्निकल एज्यूकेशन में बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है।

ज्यादातर स्टूडेंट को टेक्निकल एज्यूकेशन या हायर एज्यूकेशन के लिए अन्य शहरों में पलायन करना पड़ता है।इस लिहाज से यहां इंजीनयिरिंग कॉलेज खुलने से शिक्षा को लेकर एक नया माहौल बनेगा। वहीं तेल ,लिग्नाइट व पॉवर प्लांट क्षेत्र में स्थानीय इंजीनियरों को मौका मिलेगा।

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे


रात टैंकर व ट्रोलर की भिड़न्त में एक की मौत हो गई। जबकि दो जने गंभीर घायल

बाड़मेर   बालोतरा जोधपुर मार्ग पर पटाऊ सरहद में सोमवार रात टैंकर व ट्रोलर की भिड़न्त में एक की मौत हो गई। जबकि दो जने गंभीर घायल हो गए। पचपदरा थानाघिकारी उगमराज सोनी के अनुसार आसकरणसिंह पुत्र नींबसिंह  निवासी तेजमालता ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि सालावास ऑयल डिपो से डीजल भरा टैंकर लेकर सोमवार रात वह जसाई आर्मी डिपो की ओ जा रहा था। पटाऊ में पहियों से हवा चैक करने के लिए उसने सुरक्षित साइड में वाहन रोका।
 खलासी जीवराजसिंह (22) पुत्र भीखासिंह निवासी तेजमालता जैसलमेर पहियो की हवा संभाल रहा था। इसी दौरान जोधपुर की ओर से आ रहे गैस से भरे ट्रोलर टैंकर के चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर सुरक्षित साइड में खड़े टेंकर को पीछे से टक्कर मारी।
 पहियों की हवा चैक कर रहे जीवराजसिंह को गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर ट्रोलर के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। ट्रोलर के चालक भैरूसिंह पुत्र माधुसिंह कानोडिया तथा खलासी तारा चंद पुत्र नंदलाल निवासी चौहटन गंभीर घायल हो गए।कल्याणपुर सरपंच दौलाराम कुंआ सहित ग्रामीणों ने घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए बालोतरा के राजकीय नाहटा चिकित्सालय में पहुंचाया। गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलने पर एएसआई हरलाल सिंह राजपुरोहित मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। दोनों वाहनों को कब्जे में लिया। प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया

विवाहिता ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया

बाड़मेर। चौहटन थाने में एक विवाहिता ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया।  पुलिस ने बताया कि बिसारणिया निवासी एक विवाहिता ने मामला दर्ज कराया कि लक्ष्मणराम पुत्र चैनाराम, देवाराम पुत्र गोमाराम, मुकेश पुत्र मेवाराम निवासी रामदेरिया ने तीन दिन पहले उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने विवाहिता का मेडिकल मुआयना करवाकर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया।

बाड़मेर लाठियों से पीट पीट कर एक युवक की हत्या


लाठियों से पीट पीट कर एक युवक की हत्या

बाड़मेर गुड़ामालानी। क्षेत्र के बेरी गांव में एक खेत में से बजरी से भरी ट्रोली निकालने के रास्ते के विवाद की कहासुनी इतनी बढ़ गई कि कुछ लोगों ने मिलकर लाठियों से पीट पीट कर एक युवक की हत्या कर दी। बचाव को आए दो जनों को गंभीर घायल कर दिया। दोनों गंभीर घायलों को रैफर किया गया। पुलिस ने 6 जनों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू की।
 बेरी गांव में स्वरूपाराम के खेत में देर रात्रि नरसिंगाराम कुम्हार बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रोली लेकर आया एवं खेत में से निकलने लगा तो फसल खराब होने के अंदेशे को लेकर खेत में खड़े भभूताराम रबारी रोकने लगा।
 रास्ते के विवाद को लेकर ट्रैक्टर ट्रोली में पीछे बैठे कुछ लोगो से कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि ट्रोली में सवार लाठियों के साथ बैठे खेमाराम पुत्र बीजलाराम, अणदाराम, रिड़मलराम, चुतराराम पुत्र वीरधाराम, रूपाराम पुत्र वागाराम, भूपाराम पुत्र होतीराम रबारी  निवासी बेरी गांव ने ट्रैक्टर ले जाने से रोक रहे भभूताराम(25) पुत्र स्वरूपाराम रबारी  पर लाठियों से हमला कर दिया एवं हमले के दौरान बीच बचाव को आए उसके पिता स्वरूपाराम पुत्र हीराराम व चाचा नींबाराम पुत्र हीराराम  को भी लाठियों से पीट कर घायल कर दिया। लाठियों से किए अंधाधुंध वार से भभूताराम की मौके पर ही मौत हो गई। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
रात्रि में सूचना मिलने पर गुड़ामालानी थाना प्रभारी ताराराम बैरवा मय पुलिस दल मौके पर पहुंचे एवं दो गंभीर घायलों को उपचार के लिए सांचौर रैफर किया गया। मंगलवार सवेरे युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया। युवक के पिता स्वरूपाराम की रिपोर्ट पर 6 आरोपियों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू की। इधर मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीखक रामसिंह मीणा ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया।

जैसलमेर श्री पनोधरी राय


जैसलमेर श्री पनोधरी राय

जैसलमेरआवड़ा माता का यह स्थान मोहनगढ़ से ६ की. मी. उतर की और सिथत हे उसके चारो और रेत के टीले हें पुराने समय मे इस जगह पर एक कच्चा मन्दिर था उसके पास एक खेजड़ी का पुराना वृक्ष था जिसके निचे पानी का कुवा था ! यहाँ पर पुराने समय मे लाड जाती का एक मुसलमान भेड बकरिया चराया करता था व खेजड़ी वृक्ष के खोखे खाया करता था , एक दिन अचानक खोखे लेते हुवे पैर फिसलने से कुवे मे गिर गया ! कुवा बहोत गहरा था ! फ़िर भी वही व्यक्ति अनार्य होते हुवे उक्त देवी का स्मरण मन ही मन करने लगा ! उसके घरवालो ने चार पाँच दिन तक खोज ख़बर ली आख़िर फिरते हुवे कुवे के पास आए तो उसने आवाज दी मे सकुशल पाच दिन से कुवे मे बता हू , खाने के लिए मैया खेजड़ी के खोखे डाल रही हें , पीने को पानी हें मुझे इस खेजड़ी वाली मैया ने बचाया हें ! उसको बहार निकला गया वह शुद्ध भावः से मैया की वंदना करने लगा ! कहते हें उक्त मुसलमान का नाम पनु था , उसका मैया ने उद्धार किया इसलिए उक्त स्थान को पनोधरी राय के नाम से लोग पुकारने लगे , वर्तमान मे बड़ा भव्य मन्दिर बना हुवा हें !!
जाति गुणे जोगनी , धावे जो चित ध्यान ! पड्यो नाम पनोधरी पूजे लाड प्रधान