सोमवार, 13 जून 2011

जालोर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे


 45 कर्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

सांचौर। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान विरोल गांव से एक कार में से 45 कर्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर दो जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नेशनल हाईवे पन्द्रह पुलिस थाने के सामने पुलिस ने नाकाबंदी की। बाड़मेर की ओर से आ रही एक कार को रूकने का इशारा करने पर कारचालक नाकांबदी तोड़कर कार को गुजरात की ओर भगा ले गया।
पुलिस ने कार का पीछा कर विरोल गांव की सरहद में कार को रूकवा दिया। पुलिस ने कार मे से हरियाणा निर्मित 45 कर्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी चेनाराम पुत्र कालुराम विश्नोई निवासी रणोदर व कैलाशगिरी पुत्र हंसगिरी स्वामी निवासी काजा का गोलिया को गिरफ्तार किया और प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।




युवती दस्तयाब


सांचौर। गरढाली गांव से एक युवती को भगाकर ले गए एक युवक व युवती को पुलिस ने महाराष्ट्र के कामण गांव से गिरफ्तार किया। गरढाली निवासी देवाराम चौधरी ने 24 जून को पुलिस थाने में उसकी पुत्री के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर युवती की तलाश शुरू की। पुलिस ने गांव में पूछताछ की तो पता चला कि गरढाली निवासी शंभुराम पुत्र रायमल भील युवती को भगाकर ले गया है।
पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर महाराष्ट्र के कामण गांव पहुंची और वहां से युवती व युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार युवती ने उसके पिता को बताया कि आरोपी शंभुराम उसे जबरन गांव में से शादी की नीयत से भगाकर ले गया था। उसने वहां पर उसे एक कमरे में बंद कर रखा था और लगातार शादी करने का दबाव बना रहा था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
युवती को ढूंढने में नाकाम 


गुड़ाबालोतान। कस्बे से गत एक जून को लापता हुई युवती संपूर्णा सोनी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। युवती के नाना मूलचंद सोनी ने बताया कि एक जून को लापता हुई उनकी नवासी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है, इस सम्बन्ध में उन्होंने आहोर थाने में दो जून को मामला भी दर्ज करवाया था।
लेकिन पुलिस प्रशासन अभी तक युवती को ढूंढने में नाकाम रहा है। गत चार माह में इस तरह की कस्बे में ये चौथी वारदात है। जिनमें से पुलिस केवल एक युवती को ही तलाश कर पाई है। जबकि अन्य तीन युवतियो का आज तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस प्रशासन के इस सुस्त रवैये से दिन-ब-दिन इस तरह की वारदातें बढ़ रही है।

24 कर्टन घी के पाउच व मेटेरियल से भरा ट्रक जब्त 

सांचौर। स्थानीय रीको एरिया से पुलिस ने एक फैक्टरी से 24 कर्टन घी के पाउच व पैंकिग मेटेरियल से भरी एक ट्रक को जब्त किया। पुलिस ने रविवार को रीको एरिया में बंद पड़ी एक फैक्टरी में पड़े 24 कर्टन घी के पाउच और पैकिंग मेटेरियल से भरी एक ट्रक को बरामद किया।
आधा लीटर के घी के पाउच पर विशेष घी का मार्का लगा हुआ है। घी के उत्पादन का पता मध्यप्रदेश की किसी कम्पनी का लिखा हुआ है। घी की पैंकिग का वर्ष 2009 और उसकी कीमत 110 रूपए प्रति आधा लीटर लिखी हुई है।
पुलिस आरोपी के नाम का खुलासा नहीं कर रही है। पैकिंग मेटेरियल से भरे ट्रक के ऊपरी भाग में किलो पैकिंग के डिब्बे व खाली कर्टन भरे हुए थे। पुलिस निरीक्षक नारायणलाल विश्नोई ने बताया कि शक के आधार पर रीको एरिया से 24 कर्टन घी के पाउच व मेटेरियल से भरा ट्रक जब्त किया है। उन्होंने बताया कि घी की जांच करने के लिए रसद विभाग को सूचना दे दी है। जांच में घी नकली 
पाया जाने के बाद प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

रविवार, 12 जून 2011

अश्लील क्लिपिंग बनाकर दुराचार

जोधपुर. कुड़ी भगतासनी एरिया में रहने वाली एक युवती के अश्लील फोटो व वीडियो क्लिप बना कर दुराचार करने का मामला बासनी थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस ने शनिवार को उन जगहों का मौका निरीक्षण किया जहां उसका शोषण किया गया था। युवती ने पांच आरोपी बताए हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

बासनी पुलिस ने बताया कि कुड़ी भगतासनी में रहने वाली युवती ने रिपोर्ट दी है कि वह अपनी बहन के साथ करीब 7 माह पूर्व घंटाघर गई थी तब सांगरिया निवासी रामनारायण ने उसकी फोटो खींच ली, जिसे अश्लील फोटो में बदल कर उसे ब्लैकमेल किया। रामनारायण के साथ राधेश्याम, विजय, मोहन सिंह व अन्य आरोपियों ने ये फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर उससे 40 हजार रुपए ऐंठ लिए और यौन शोषण करने लगे।

बाद में उन्होंने वीडियो क्लिप बना कर बाजार में बेचने की धमकी देकर उसे दूसरे लोगों के हाथों में भी सौंपने लगे। कुछ दिन पहले उसके बहनोई श्यामसिंह ने मोबाइल पर अश्लील मैसेज देख लिए तब घर में पूरी बात बताई। इससे पहले वह इज्जत के डर से चुप रही। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस कार्यवाही से पहले ट्रक छोड़ भागे चालक एवं खलासी विभिन्न ब्राड की 521 कार्टून पंजाब निर्मित अवैध शराब जब्त


लाखों रूपये की अवैध शराब बरामद
पुलिस कार्यवाही से पहले ट्रक छोड़ भागे चालक एवं खलासी
विभिन्न ब्राड की 521 कार्टून पंजाब निर्मित अवैध शराब जब्त

बाड़मेर। 
जिले के शिव थानान्तर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर शिव पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पंजाब से आ रहे एक ट्रक को रूकवाकर उसमें से लाखों रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। जबकि पुलिस कार्यवाही से पूर्व ही आरोपी ट्रक चालक एवं खलासी भागने में सफल हो गए। फिलहाल पुलिस ने अवैध शराब बरामद कर ट्रक को जब्त कर लिया हैं। 
पुलिस के मुताबिक मुखबिर की से मिली सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रविवार सुबह 9.30 बजे पंजाब से गुजरात की ओर जा रहे एक ट्रक टैंकर नंबर आर.जे.-04, जी.ए.-1091 को रूकने का ईशारा करने पर टैंकर चालक ने टैंकर को नाकाबंदी तोड़कर भगा दिया जिसका पुलिस ने पीछा किया और आधा किमी. दूर जाने के बाद ट्रक चालक एवं खलासी ट्रक छोड़कर ट्रक के पीछे आए एक गाड़ी मंे बैठकर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने ट्रक के पास पहुंचकर ट्रक की तलाशी ली तो उसमें पंजाब निर्मित बिना लाईसेंस की अवैध अंग्रेजी शराब के 521 कार्टून विभिन्न ब्राड के बरामद किए गए। इसमें 100 कार्टून क्रेजी रोमियों पव्वे के, 100 कार्टून ब्ल्यूमून पव्वे के, 82 कार्टून ब्लयूमून बोतलो के, 87 कार्टून चाईस विस्की के, 79 कार्टून बैगपाईपर पव्वों के एवं 73 कार्टून बैगपाईपर के थे। बरामद की गई शराब की कीमत बाजार में करीब 10 लाख रूपये की मानी जा रही हैं। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।

ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट में कश्मीर भारत से बाहर

ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट में कश्मीर भारत से बाहर 
 

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया की सरकारी वेबसाइट पर जारी भारत के नक्शे में जॅम्मू कश्मीर और अरूणाचल को भारत से बाहर दर्शाया गया है। इस घटना पर ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समाज के लोगों ने कड़ा विरोध जताया जिसके बाद सरकार ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए वेबसाइट से नक्शा हटा दिया है।

भारतीयों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने बताया कि ऑस्ट्रेलियन सरकार ने इस मामले पर अपनी गलती मानी है। और गंभीरता से लेते हुए सरकारी वेबसाइट से भारत के उस विवादित नक्शे को हटा दिया है। उच्चायुक्त ने माना सरकरी वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा पेस्ट हो गया था।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के डिपार्टमेंट ऑफ इमिग्रेशन एंड सिटीजनशिप की वेबसाइट पर भारत का ऎसा नक्शा पेस्ट किया गया था जिसमें अरूणाचल प्रदेश व जम्मू कश्मीर को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से बाहर दर्शाया गया था। इस पर वहां रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई थी और अपना विरोध दर्ज कराया था। 

15 साल की लड़की किशोरों से कराती थी गैंगरेप


हनोई. यहाँ एक कोर्ट ने आठ किशोरों को लालच देकर महिलाओं को होटल में बुलाने, रेप करने और उन्हें लूटने के आरोप में ३० साल तक की सजा सुनाई है.
यहाँ के सरकारी अखबार टुओइ ट्रे के मुताबिक इस गैंग की लीडर एक १५ वर्षीय लड़की थी जिसे १२ साल कैद की जबकि उसके १९ साल के बॉयफ्रैंड को ३० साल की सजा मिली है. गैंग के बाकी ६ सदस्यों को भी चार से लेकर ३० साल तक की सजा दी गई है.
यह गैंग इंटरनेट के माध्यम से महिलाओं से दोस्ती करता और उन्हें लालच देकर होटल में बुलाता था. इसके बाद गैंग के लड़के उनके साथ रेप और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. इन लड़कों ने पांच दिन के अन्दर तीन महिलाओं का रेप किया. उनपर बाइक, मोबाइल और कैश लूटने का भी आरोप था.

मुनाबाव सीमा के जीरो लाइन पर जल्द स्कैनर

बाड़मेर थार एक्सप्रेस पर हमले की आशंका की वजह से तमाम एजेंसियों ने उसकी मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था पर स्टेट मल्टी एजेंसीज सेंटर की बैठक में चिंता जताई है। बैठक में भारत-पाक सीमा की जीरो लाइन पर स्कैनर लगाने के लिए बीएसएफ को प्रस्ताव भेजने को कहा गया, ताकि सरकार मुनाबाव सीमा के जीरो लाइन पर जल्द स्कैनर लगाने की मंजूरी दे।

इसके साथ ही बीएसएफ ने मुनाबाव चौकी के नजदीक सीमा पार से आने वाले घुसपैठियों व राष्ट्रविरोधी तत्वों से पूछताछ के लिए सेंटर बनाने की आवश्यकता जताई है। गौरतलब है कि थार एक्सप्रेस आतंकियों के निशाने पर है। बीते महीने पाकिस्तान के सिंध प्रांत में इसे बम विस्फोट से उड़ाने की साजिश रची गई थी। तब से गृह मंत्रालय भी थार की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। स्टेट मल्टी एजेंसीज सेंटर की बैठक में बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि थार एक्सप्रेस के सीमा पार से आने पर जीरो लाइन पर ट्रेन की डॉग स्क्वाड और मेटल डिटेक्टर से सामान की जांच हो रही है।

उसे अपर्याप्त बताते हुए स्कैनर की जरूरत बताई, ताकि कम समय में पूरी ट्रेन की गहन जांच हो सके। बीएसएफ बाड़मेर सेक्टर के डीआईजी विजय सखारे को स्कैनर का प्रस्ताव भेजने को कहा गया। यह प्रस्ताव मल्टी एजेंसीज सेंटर के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। इसके अलावा बैठक में सीमा पार की गतिविधियों और सीमांत गांवों में सक्रिय राष्ट्रविरोधी तत्वों और तस्करों पर कड़ी निगरानी रखने की रणनीति बनाई गई। इसके साथ ही सभी एजेंसियों को आपस में समन्वय से कार्य करने पर सहमति जताई।






तिलिस्म का ताला तोड़ अंकुर ने दी ‘जीरो’ को मात

बिलासपुर.कोई आपसे किसी संख्या को शून्य से भाग देने के लिए कहे, तो लगेगा मानो आसमान से तारे तोड़ने के लिए कह दिया हो। बड़े से बड़े गणितज्ञ हार गए, लेकिन वे यह तरीका नहीं ढूंढ़ सके। कैलकुलेटर और कंप्यूटर तक मात खा गए।

बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के 11वीं के छात्र अंकुर तिवारी न सिर्फ शून्य से भाग के रहस्य को सुलझा लिया है, बल्कि इस पर किताब भी लिखी है। शून्य का रहस्य’ नामक इस किताब में इस रहस्य को विस्तार से समझाया गया है। अंकुर की इस सफलता की सीबीएसई ने सराहना की है। वहीं अमेरिकी एम्बेसी ने स्कॉलरशिप की पेशकश की है। मां मधु तिवारी व पिता सहायक कृषि विस्तार अधिकारी मोहन मुरारी तिवारी अंकुर की सफलता से बेहद खुश हैं। अंकुर को गणित हल करना, पुरानी कृतियों को पढ़ना और उसे आधुनिक तकनीक के जरिए हल करना खास पसंद है। वह आगे चलकर देश का राष्ट्रपति बनना चाहता है।

वेबसाइट पर भी सूत्र उपलब्ध : 

अंकुर ने अपनी वेबसाइट http://www.bnrf.co.cc पर भी भारतीय न्यू रूल फॉर फ्रेक्शन से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध कराई हैं।

किताब में स्पष्ट किया रहस्य 

अंकुर ने किसी भी संख्या को शून्य से भाग देने का सूत्र बनाया है। इस सूत्र का नाम ‘भारतीय न्यू रूल फॉर फ्रेक्शन’ रखा है। ब्रrागुप्त (598-665 ई.) ने ‘ब्रrास्फुट सिद्धांत’ में शून्य से भाजित शून्य का मान ‘शून्य’ बताया था। आधुनिक गणित में इस सिद्धांत को स्वीकार नहीं किया जाता। अंकुर ने किसी भी संख्या को शून्य से भाग देने की तकनीक अपनी किताब ‘मिस्ट्री ऑफ जीरो’ और इसके हिंदी संस्करण ‘शून्य का रहस्य’ में स्पष्ट की है।

क्लास से सवार हुई धुनमहर्षि विद्या मंदिर में 9वीं की क्लास चल रही थी। मैथ्स के टीचर अपना पीरियड ले रहे थे। तभी एक स्टूडेंट ने उनसे पूछ लिया, ‘सर, किसी संख्या को शून्य से भाग दें तो?’ टीचर ने समझाया, ‘शून्य से भाग देने के लिए आज तक सूत्र ही नहीं बना है। ब्रह्मगुप्त ने इसका जिक्र किया है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।’ यही से अंकुर के दिमाग में यह सूत्र चढ़ गया।

 

शिक्षा मंत्री का हाल बेहाल, बेटा-बेटी भी हो गए फेल

रांची। राज्य के शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम के बेटा-बेटी इंटरमीडिएट में फेल हो गए हैं। बेटा प्रभात कुमार व बेटी पूनम कुमारी ने राजधानी के डोरंडा कॉलेज से कॉमर्स संकाय की परीक्षा दी थी। प्रभात को पूर्णांक 500 में से मात्र 139 अंक मिले। उसे दो विषयों में पासिंग माक्र्स भी नहीं मिले। प्रभात को विषयवार अंग्रेजी में 23, एसीटी में 45, बीएमटी में 05,बीएसटी में 33 और इकोनॉमिक्स में 33 अंक मिले हैं। हालांकि प्रैक्टिकल में उसे 20 में से 19 अंक प्राप्त हुए हैं। प्रैक्टिकल परीक्षा कॉलेज में ही ली जाती है। वहीं पूनम को मात्र 134 अंक ही मिल पाए हैं। विषयवार उसे अंग्रेजी में 17, एसीटी में 48, बीएसटी में 36, बीएमटी में 23 और इकोनॉमिक्स में 10 अंक मिले हैं। कॉलेज में हुए प्रैक्टिकल में पूनम को 20 में से 20 अंक मिले। हालांकि उसे तीन विषयों में पास होने के लिए न्यूनतम अंक भी नहीं मिल पाए। इसलिए उसे असफल करार दिया गया।


 

हनुमानजी की मूर्ति के सामने दो बार लूटी महिला की आबरू


वडोदरा। जैतपुर पावी के कोसुम गांव में छाती और पेट मंे दर्द से पीड़ित एक महिला को इलाज के बहाने एक ओझा ने अपने घर में की पूजा-अर्चना के बाद हनुमानजी की मूर्ति के सामने ही दो बार अपनी हवस का शिकार बनाया।

छोटा उदेपुर तहसील के भोपाहरवाट गांव की निवासी 27 वर्षीय विवाहिता पिछले काफी दिनों से छाती और पेट के दर्द से पीड़ित थी। उसे ग्रामीणों ने दवाओं के साथ झाड़-फूंक की भी सलाह दी। गत सप्ताह महिला जब अपने मायके गई हुई थी, तो वहां माता-पिता ने पास ही स्थित कोसुम गांव के एक ओझा और हनुमानजी के भक्त के रूप में पहचाने वाले पारसिंह राठवा को दिखाने की सलाह दी।

गत 4 जून को शाम को महिला को पारसिंग राठवा को दिखाया गया, तब पारसिंह उसे अपने घर में स्थापित हनुमानजी की मूर्ति के पास ले गया, जहां उसने पूजा-अर्चना के बाद हनुमानजी की मूर्ति के सामने ही महिला से जबर्दस्ती दुष्कर्म किया।

एक बार बलात्कार करने के बाद उसने महिला को भूत से ग्रस्त बताकर फिर से उसके साथ बलात्कार किया और महिला से कहा कि ‘अगर ऐसा नहीं किया गया तो भूत तुम्हें मार देगा’। किसी तरह वहां से निकली महिला ने यह बात परिजनों को बताई और इसकी शिकायत पुलिस मंे की गई। लेकिन पुलिस इस ढोंगी बाबा को गिरफ्तार कर पाती, इससे पहले ही वह फरार हो चुका था। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस ढोंगी बाबा की तलाश शुरू कर दी है।

हथौड़ा मारकर पुत्र ने की पिता की हत्या

हथौड़ा मारकर पुत्र ने की पिता की हत्या 
 

चित्तौडगढ़। चन्देरिया थाना क्षेत्र के कश्मोर ग्राम में रविवार को सुबह पुत्र ने अपने पिता के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर कश्मोर ग्राम निवासी मोती लाल सुथार (55) सुबह घर के आंगन में बैठा था कि अचानक उसका पुत्र रामगोपाल(35) हाथ में हथौड़ा लेकर वहां आया और उसने मोतीलाल के सिर में दो,तीन वार कर दिऎ जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे से घबराये परिजनों ने रामगोपाल को पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। बाद में शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि हत्यारा पुत्र मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं हालांकि इस घटना से पूर्व उसने कभी किसी के साथ मारपीट नहीं की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं।

वृंदावन के बांके-बिहारी मंदिर के पुजारी की हत्या


मथुरा।। शनिवार रात वृंदावन के बांके-बिहारी मंदिर के सेवायत सतीश कुमार गोस्वामी मथुरा।। शनिवार रात वृंदावन के बांके-बिहारी मंदिर के सेवायत सतीश कुमार गोस्वामी उर्फ सत्तो गुसाईं की कथित तौर पर उन्हीं के दो शिष्यों ने हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। । 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बांके-बिहारी मंदिर के सेवायत सतीश कुमार गोस्वामी शनिवार की रात जब अपने यजमान राधेश्याम तुलस्यान द्वारा रमण रेती मार्ग पर बनवाए गए तुलस्यान भवन पर थे तभी उनसे मिलने के लिए दो आदमी पहुंचे। उन्होंने नौकरों से उन लोगों के लिए खाने, रहने और सुबह हरियाणा के करीब मेवात जनपद के पुन्हाना कस्बे जाने के लिए एक ऑटोरिक्शा की व्यवस्था करने को कहा था।

पुलिस को प्रारंभिक जांच के मुताबिक पता चला है कि देर रात उन दोनों लोगों ने खाना खाया और वहीं एक हॉल में एक बड़े बिस्तर पर गोस्वामी के साथ ही सो गए। सुबह जब नौकर उन्हें चाय देने के लिए जगाने आया तो उसने दरवाजा खुला पाया। दोनों युवक गायब मिले जबकि बिस्तर पर गोस्वामी की लाश पड़ी हुई थी। नौकर की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी और मृतक की पत्नी रेखा गोस्वामी और कई परिजन मौके पर पहुंच गए। उनके छोटे भाई अशोक कुमार गोस्वामी की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक सतीश गोस्वामी के सिर और पीठ पर मूसल से मारने के निशान पाए गए और बाएं हाथ की नस काट दी गई थी। इसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

काम न मिलने पर पूरे परिवार ने की आत्महत्या

जालंधर।। उत्तर प्रदेश से काम की तलाश में आए एक आदमी ने काम नहीं मिलने के कारण शनिवार रात अपनी पत्नी और बेटी के साथ आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के निजामत नगर में शनिवार रात एक ही परिवार के सभी सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण प्रथम दृष्टया काम का नहीं मिलना लगता है क्योंकि पीड़ित परिवार काम की तलाश में अपने परिवार के साथ यहां आया था और उसे काम नहीं मिल रहा था।

उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान अजय कुमार (32 साल) उनकी पत्नी चांदनी (30 साल) और बेटी गौरी (पांच साल) के रूप में हुई है। सभी उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के रहने वाले थे और काम की तलाश में यहां आए थे। जालंधर में अजय का भाई राजेश पहले से काम कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि दोनों साथ-साथ ही रहते थे। राजेश जब काम से रात को साढ़े नौ बजे लौटा तो पंखे से भाई अजय के शव को लटकता देखा। इसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मौत का साफ कारण बताने से इंकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

'बुड्ढ़ा.. होगा तेरा बाप' का गीत 'हाल-ए-दिल' ऑनलाइन लीक



अमिताभ की नई फिल्म 'बुड्ढ़ा.. होगा तेरा बाप' का गीत 'हाल-ए-दिल' ऑनलाइन लीक हो गया है। बिग बी ने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वे गीत के इस पाइरेटेड संस्करण को डाउनलोड न करें और फिल्म का संगीत आधिकारिक रूप से जारी होने का इंतजार करें।

अमिताभ ने ट्विटर के जरिए 'बुड्ढ़ा..' का गीत लीक होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब यह गीत लीक हो चुका है और इस सम्बंध में कुछ नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि यह गीत खुद उन पर व हेमा मालिनी पर फिल्माया गया है।

फिल्म में अमिताभ ने एक ऐसे बुजुर्ग की भूमिका निभाई है जो खुद को युवा महसूस करता है। यह अमिताभ के गृह निर्माण में बनी फिल्म है।

बाबा रामदेव ने हिमालयन हॉस्पिटल में गुरु श्री श्री रविशंकर के हाथ से जूस पीकर अपना अनशन तोड़ा।




देहरादून।। बाबा रामदेव ने संत समाज की अपील पर नौ दिन से चला आ रहा अपना अनशन तोड़ दिया है। आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने बताया कि बाबा रामदेव ने हिमालयन हॉस्पिटल में उनके हाथ से जूस पीकर अपना अनशन तोड़ा।

रविवार सुबह आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर तीसरी बार बाबा को मनाने के लिए हिमालयन हॉस्पिटल पहुंचे। उनके साथ धार्मिक गुरु मुरारी बापू और कृपालु महाराज भी बाबा से मिले। उन्होंने बाबा से अनशन तोड़ने की अपील की।

बाबा रामदेव ने उनकी बात मान ली और नौ दिन से चला आ रहा अपना अनशन तोड़ दिया। संत समाज ने बताया कि बाबा रामदेव का का करप्शन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

रविवार को बाबा रामदेव को मनाने के लिए संत समाज के लोगों के साथ-साथ दूसरी पार्टी के नेता भी पहुंचे। प्रकाश सिंह बादल, ओमप्रकाश चौटाला और सुब्रह्मण्यम स्वामी ने रविवार सुबह बाबा से मुलाकात की। स्वामी ने कहा कि भले ही सरकार ने बाबा की मांगें नहीं मानी, लेकिन उनका करप्शन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। 

टीम इंडिया जीती, सीरीज पर कब्जा

टीम इंडिया जीती, सीरीज पर कब्जा
 



एंटीगा।

जीत के लक्ष्य 226 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 46.2 ओवर में सात विकेट पर जीत का लक्ष्य पार करते हुए 228 रन बनाए। इस जीत में रोहित शर्मा ने 91 गेंदों पर 86 रन ठोंके और लड़खड़ाती पारी को संभाला। दूसरे छोर पर हरभजन ने भी उनका बखूबी साथ निभाया। संकट के समय प्रवीण कुमार के नाबाद 25 रन जीत में मील का पत्थर साबित हुए।

भारत ने पहला विकेट आठवे ओवर में गंवाया। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (4) डैरेन समी की गेंद पर मार्लिन सैमुअल्स के हाथों लपके गए। इसी ओवर में विराट कोहली (0) पगबाधा आउट करार दिए गए। 16वें ओवर में एस. बद्रीनाथ (11) रन आउट हुए। 19वे ओवर में पार्थिव पटेल (46) दीवेन्द विशु की गेंद पर आंद्रे रसेल को कैच थमा बैठे। 22वें ओवर में सुरेश रैना (3) पोलार्ड की गेंद पर सिमंस के हाथों लपके गए। 23वें ओवर में युसूफ पठान (1) विशु की गेंद पर सिमंस के हाथों कैच थमा बैठे। 41वें ओवर में हरभजन सिंह (41) आंद्रे रसेल की गेंद पर कार्ल्टन बग के हाथों लपके गए।

इससे पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। मेजबान टीम की ओर से बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से अमित मिश्रा और मुनाफ पटेल ने तीन-तीन जबकि हरभजन सिंह ने एक विकेट झटके। रसेल के साथ सात रन बनाकर केमर रोच नाबाद लौटे। आठवें विकेट के रूम में 26 रन बनाकर काल्र्टन बग आउट हुए।

वेस्टइंडीज ने खाता खुलने से पहले ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था। पारी के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मुनाफ पटेल ने किर्क एडवडर्स को पार्थिव पटेल के हाथों कैच कराया। कैरेबियाई टीम को दूसरा झटका 65 रन के कुल योग पर लगा, जब रामनरेश सरवन 28 रन बनाकर सुरेश रैना द्वारा रन आउट किए गए। सरवन ने 38 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया।