रविवार, 12 जून 2011

रामदेव के अनशन का नौवा दिन

रामदेव के अनशन का नौवा दिन 
 

देहरादून/नई दिल्ली। भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ अनशन कर रहे योग गुरू बाबा रामदेव के अनश्सन का आजा नौवा दिन है। इस बीच बाबा के अनशन को तुड़वाने की कोशिशें जारी हैं। श्री श्री रविशंकर के शनिवार को देहरादून में बााबा से मिलने के बाद मुरारी बापू के रविवार को बाबा से मिलने की जाने कीे खबर है। इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी बाब से मिलने जाएंगे। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने भी बाबा रामदेव से बात कर अनशन खत्म करने की अपील की है।

अध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने बाबा रामदेव से अस्पताल में शनिवार को मुलाकात की। दूसरी ओर सरकार ने स्पष्ट किया कि योग गुरू से पिछले दरवाजे से कोई बातचीत नहीं हो रही है। बाबा रामदेव से अस्पताल में मुलाकात करने के बाद श्री श्री रविशंकर ने कहा कि योग गुरू अपना अनशन जारी रखने पर अड़े हुए हैं। रविशंकर ने संवाददाताओं से कहा कि वह अनशन जारी रखने पर अड़े हुए हैं। मैं उनसे उम्र में बड़ा हूं और उन्हें राष्ट्रहित में अनशन छोड़ने की सलाह दी है। यदि वह अड़े हुए हैं तो मैं भी इस बात पर दृढ़ हूं कि जबतक वह अपना अनशन नहीं तोड़ेंगे, हम यहां से नहीं हटेंगे।

हालत स्थ्रिर
शनिवार को बाबा की हालत स्थिर बनी रही। डॉक्टरों ने बाबा के कोमा में जाने की आशंका से इनकार किया है।

विदेशों में बाबा के भक्त बैचेन

अमरीका के 15 शहरों से बाबा समर्थक भारतीय-अमरीकियों ने अनशन खत्म करने की अपील की। राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संरक्षक के.एन. गोविंदाचार्य ने सत्याग्रहियों पर कार्रवाई के खिलाफ 18 जून को राजघाट से शांति मार्च निकालने का ऎलान किया है।

भागवत बोले, अनशन समाप्त करें रामदेव

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने एक बयान में कहा कि मैं बाबा रामदेव से विनती करता हूं कि वह अपना अनशन जल्द समाप्त कर दें और राष्ट्र के पुनरूद्धार का अपना आंदोलन फिर से शुरू करें। भागवत ने कहा कि भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ बाबा रामदेव के अथक अभियान के लिए देश की जनता उनकी बहुत अभारी हैं। उनके अभियान ने लाखों नागरिकों को जगाया और प्रेरित किया है और उनके अंदर की देशभक्ति को उभारा है।

रामदेव की मांगे स्वीकार हों : बादल

उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने केंद्र सरकार से बाबा रामदेव की मांगें स्वीकार कर लेने को कहा है। बादल ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि बाबा रामदेव के साथ कुछ अप्रिय हो गया तो सरकार भविष्य में उसके परिणाम भुगतने को तैयार रहे। ज्ञात हो कि अनशन के सातवें दिन शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने के बाद बाबा रामदेव को इलाज के लिए देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पेजावर मठ प्रमुख ने सरकार को चेताया

पेजावर मठ के स्वामी विश्वेश तीर्थ ने रामदेव से अनशन तोड़ने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार नहीं मानी तो मठ संत समाज के साथ मिलकर भ्ज्ञ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगा। वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी बााबा से अनशन खत्म करने की अपील की है।

अन्ना बोले, रामदेव से बात करे सरकार

जाने माने गांधीवादी एवं सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भी सरकार से अपील की है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप कर बाबा रामदेव को अनशन समाप्त करने के लिए कहे। हजारे ने कहा कि सरकार को इस मामले को मानवीयता के हिसाब से देखना चाहिए। संविधान के मुताबिक देश के हर नागरिक का विरोध करने का अधिकार है।

कोपभाजन न बने सरकार : शंकराचार्य

पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने केन्द्र सरकार को चेताया है कि वह योगगुरू बाबा रामदेव के समर्थकों का कोपभाजन नहीं बने तथा योगगुरू की प्राणरक्षा के लिए कदम उठाए। शंकराचार्य ने बाबा रामदेव के अनशन और उनके बिगड़ते स्वास्थ्य के बारे में एक बयान में कहा कि केन्द्र सरकार को अपेक्षित सूझबूझ का परिचय देते हुए योगगुरू की प्राणरक्षा का उपाय करना चाहिए।

अनशन तोड़ें बाबा: शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाबा रामदेव से अनशन समाप्त करने का आग्र्रह किया है। मुख्यमंत्री की इस भावना का संदेश शनिवार को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रामदेव को दिया। मप्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में देहरादून पहुंचे मिश्रा ने बाबा के स्वास्थ्य में निरंतर गिरावट पर चिंता जताई। डॉ. मिश्रा ने उन्हें मुख्यमंत्री का संदेश देते हुए कहा कि देश को आपकी जरूरत है। 

गैंगरेप की शिकार सीईओ ने दी जान

गैंगरेप की शिकार सीईओ ने दी जान 
 

जयपुर। वैशाली नगर थाना इलाके में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार होने के बाद टी एक्सचेंज प्रा.लि. नामक चाय कम्पनी में कार्यरत अमरोहा जेपीनगर (यूपी) निवासी सीईओ संगीता (45) ने गले में फंदा लगाकर जान दे दी। कमरे में मिले सुसाइड नोट में मृतका संगीता ने कम्पनी निदेशक गोपीकिशन डालमिया (50) और उसके एक साथी सुनील जैन के खिलाफ 8 जून की रात नशीला पदार्थ सुंघाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने कम्पनी निदेशक गोपीकिशन को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस गोपीकिशन के व्यक्तिगत रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है। इसमें पुलिस को आशंका है कि कहीं ऎसे पीडित और पीडिताएं और तो नहीं हैं।

नौकरानी आई तो खुला राज
पुलिस ने बताया कि संगीता अक्टूबर 2010 से कम्पनी में सीईओ के पद पर कार्यरत थी। वह सौरव टॉवर में कम्पनी निदेशक गोपीकिशन और उसकी मां के साथ फ्लैट में अलग कमरे में रहती थी। 9 जून की सुबह संगीता के काफी देर तक नहीं जगने पर निदेशक की नौकरानी खिड़की से अंदर घुसी। वहां अंदर संगीता फंदे से झूल रही थी। पुलिस को मौके पर अलमारी से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ।

डालमिया की पत्नी हैदराबाद में दो बच्चों के साथ रहती है और वहां से कम्पनी का भी काम देखती है। डालमिया के ऑफिस से मिले दस्तावेज में सात-आठ फर्मो का और पता चला है। पुलिस इनकी विस्तृत जांच कर रही है।

लिव इन रिलेशनशिप से इनकार
डीसीपी (वेस्ट) शरत कविराज ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला दुष्कर्म के बाद आत्महत्या करने का है। फिलहाल जांच में संगीता का डालमिया के साथ लिव- इन- रिलेशनशिप वाला मामला सामने नहीं आया है। सभी पक्षों को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि संगीता के दो बेटे व एक बेटी है। वह नौकरी की खातिर पति व बच्चों को छोड़कर जयपुर में रह रही थी। पति शिवराज सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका संगीता से कोई तनाव नहीं था और कोई विवाद भी नहीं हुआ था।

महंगा पड़ा बात नहीं मानना
थानाधिकारी रायसिंह बेनीवाल ने बताया कि सुसाइड नोट में संगीता ने लिखा है कि करीब दस दिन पहले कम्पनी निदेशक डालमिया की एक कर्मचारी महेन्द्र मील के साथ कहासुनी हो गई। कर्मचारी ने थाने में डालमिया के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। डालमिया ने संगीता से कहा कि वह भी कर्मचारी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करा दे, लेकिन उसने ऎसा करने से मना कर दिया। डालमिया अपने मित्र सुनील जैन के साथ 8 जून की रात संगीता के कमरे में पहुंचा।

उसे नशीला पदार्थ सुंघाया गया, जिससे वह बेसुध हो गई और दोनों ने उसकी अस्मत लूट ली। अगले दिन सवेरे होश आने पर डालमिया ने संगीता से कहा कि तुमने उस दिन हमारा काम नहीं किया। हमने इसका बदला लिया है। इसके अलावा संगीता ने आरोप लगाया है कि डालमिया ने आधा दर्जन फर्जी कम्पनियां बना रखी है जिससे वह लोगों से धोखाधड़ी कर रूपया कमा रहा है। 

नागौर न्यूज़ बॉक्स


जाइका टीम ने देखी पेयजल की क्वालिटी

 जापानी बैंक का दल नागौर पहुंचा। गोगेलाव पंपिंग स्टेशन का मौका देखा। रविवार को यह दल करेगा जिले का भ्रमण।


नागौर जापान की जाइका बैंक का तीन सदस्यीय दल शनिवार शाम नागौर पहुंचा। जाइका बैंक का यह दल दो दिन जिले के प्रवास पर रहेगा तथा इस दौरान यह दल नागौर के भूजल में मौजूद फ्लोराइड की मात्रा, उससे पनपने वाले जलजनित रोग तथा यहां के लोगों की जीवन शैली को समझेगा। इस दल की रिपोर्ट के आधार पर जाइका राज्य सरकार को नागौर लिफ्ट केनाल के लिए लोन देगी। जाइका बैंक की साउथ एशिया डिवीजन (इंडिया-भूटान) की डिप्टी डाइरेक्टर उचिदा कुमिको के नेतृत्व में आए इस दल के सदस्यों ने सर्वप्रथम गोगेलाव स्थित लिफ्ट केनाल के स्टोरेज का अवलोकन किया। यहां उन्होंने नागौर शहर को सप्लाई होने वाले नहरी पानी की गुणवत्ता देखी। इस दौरान जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता (परियोजना) देवराज सोलंकी, नागौर लिफ्ट केनाल के एसई गोपालसिंह भाटी, एक्सईएन हेमंत चौधरी, एईएन मोहनलाल कड़ेला आदि ने नक्शे के मार्फत प्रथम चरण में हुए कामकाज का विस्तृत ब्यौरा दिया। इस दौरान जापानी टीम ने अनेक विषयों पर स्थानीय अभियंताओं से खुलकर चर्चा की। बाद में यह टीम नागौर फोर्ट पहुंची। जहां जलदाय विभाग के एसई जीआर भाकर व उनकी टीम ने एक पॉवर प्रोजेक्टर के जरिए जिले के 85 प्रतिशत इलाकों के भूजल में पाए जा रहे फ्लोराइड की वास्तविक रिपोर्ट पेश की। इस दौरान स्थानीय अभियंताओं ने बताया कि डेगाना, मकराना, नावां तथा परबतसर आदि इलाकों में लोग पानी में फ्लोराइड की अधिकता की वजह से अपंग हो चुके हैं। कईयों के दांत खराब है तो कईयों के शरीर की हड्डियों तक में फ्लोराइड जम चुका है। भाकर ने प्रोजेक्टर के जरिए उन्हें पानी की गुणवत्ता, उपलब्धता तथा आने वाले कल में पानी के अभाव में फैलने वाली समस्याओं को विस्तार से बताया। इस मौके पर सीएमएचओ डा. आरके मीणा व उनकी टीम ने फ्लोराइड से होने वाली बीमारियों की विस्तृत जानकारी पेश की। इस दौरान जलदाय अभियंताओं ने बताया कि नागौर जिले के इंदिरा नहर का पानी ही एकमात्र विकल्प बचा है।


हादसों में चार मरे, चार घायल

नागौर यहां बीकानेर मार्ग पर वन विभाग के बीहड़ में शनिवार दोपहर को एक कर्मचारी मृत हालत में मिला। यह कर्मचारी गत 5 दिन से गायब था। पुलिस के अनुसार दोपहर में वन विभाग के बीहड़ में कुछ लोगों ने एक गली सड़ी हालत में शव देखकर इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एएसआई सुमेर सिंह ने शव की देखकर वन विभाग से संपर्क किया तो मृतक की पहचान सुरपालिया थाने के 55 वर्षीय पुरखाराम पुत्र जीयाराम जाट के रूप में हुई। पुरखाराम बीकानेर मार्ग पर वन विभाग के बीहड़ में पेड़ पौधों की देखभाल करता था। उसके शव के पास ही एक शराब का पव्वा मिला है। पुलिस ने अंदेशा जताया कि पुरखाराम शायद शराब पीने के बाद बेहोश हो गया। संभावना जताई जा रही है कि तेज गर्मी की वजह से शराब के नशे में होने पर उसकी मौत हो गई। दोपहर में सूचना देकर उसके परिजनों को बुलाया गया। शव सड़ा गला होने की वजह से चिकित्सालय की टीम ने मौके पर ही पोस्टमार्टम किया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

चार जने घायल
जिले के विभिन्न स्थानों पर हुए सड़क हादसों में चार जने घायल हो गए। पुलिस के अनुसार गुढ़ा मालानी निवासी करणाराम पुत्र रामजी कलबी ने खींवसर थाने में रिपोर्ट दी कि वह तथा उसके साथ नागौर से ट्रैक्टर लेकर शुक्रवार रात को 11 बजे जोधपुर की ओर जा रहे थे।
प्रेमनगर के पास एक क्वालिस कार ने उसके ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इस दौरान उसका ट्रैक्टर असंतुलित होकर एक पानी के टैंकर से टकरा गया। हादसे में टैंकर भी पलट गया। करणाराम व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। शनिवार दोपहर को तीन बजे अलाय गांव के पास एक खड़े ट्रक में मोटरसाइकिल जा घुसी। हादसे में गुढ़ा भगवानदास निवासी ओमाराम पुत्र मोहनराम सुथार घायल हो गया। 
पुलिस ने बरामद किए फिरौती के 4 लाख 70 हजार रुपए

कुचामन सिट प्याज व्यापारियों के अपहरण व फिरौती वसूलने के ममामले में पुलिस ने आरोपियों से 4 लाख 70 हजार रुपए की राशि वसूल की है।
थानाधिकारी प्रकाश मीणा ने बताया कि मामले में पकड़े गए दोनों आरोपी ईश्वर राम व श्रवण राम को न्यायालय में पेश किया गया।
कोर्ट के आदेश पर दोनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ के बाद फिरौती के रूप में लिए गए 9 लाख रुपए में से 4 लाख 70 हजार की राशि वसूल की गई है।

जनसहभागिता से होता है विकास

यातायात पुलिस थाने में कक्ष का उद्घाटन

नागौर पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद शर्मा ने कहा कि जनसहयोग से ही विकास की राह में गति आती है और अच्छे काम के लिए आगे आने वाले लोगों से समाज को नई दिशा मिलती है। एसपी शर्मा शनिवार को यातायात पुलिस थाना परिसर में यातायात पुलिस कक्ष के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि महिला पुलिस थाना, कोतवाली, चिकित्सालय, यातायात थाना व अन्य स्थानों पर भवन निर्माण के लिए जो भामाशाह आगे आ रहे हैं, उससे सामाजिक विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। एडीएम केएम दूडिय़ा ने कहा कि शहर के भामाशाहों को ऐसे ही सार्वजनिक स्थानों पर राशि खर्च कर अच्छे कार्य कराने चाहिए ताकि आमजन को इसका लाभ मिले। एएसपी डॉ.रामदेव सिंह ने कहा कि जनसहभागिता से पुलिस और जनता के बीच नजदीकियां बढ़ी है। इससे आने वाले दिनों में अच्छे समाज की स्थापना होगी। इससे पहले यातायात कक्ष बनवाने वाले पूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक जैन, पन्नालाल जैन आदि का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में माली समाज अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा, कृपाराम सोलंकी, जुगल किशोर व्यास, नवरत्न बोथरा, रामकिशोर सारड़ा, पुलिस निरीक्षक घेवरचंद सारस्वत, महिला थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह शेखावत समेत काफी संख्या में शहर के प्रमुख लोग शामिल थे। इससे पूर्व एसपी शर्मा ने कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया।

40 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद


हरियाणा से तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही थी अंग्रेजी शराब, ड्राइवर गिरफ्तार
40 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद
बावड़ी खेड़ापा पुलिस ने शनिवार को 18 दिन में तीसरी बार अंग्रेजी अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकडऩे में सफलता हासिल की। इस बार सीमेंट के खाली प्लास्टिक कट्टों के नीचे छुपाकर रखी शराब पकड़ी गई। यह शराब हरियाणा से गुजरात लेजाई जा रही थी। इस संबंध में चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

खेड़ापा पुलिस थाना प्रभारी किशनलाल विश्नोई की टीम ने शनिवार शाम मुखबिर की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 65 पर लवेरा गांव के मोड़ पर नाकाबंदी करवाई। इस दौरान एक ट्रक को रुकवा कर उसकी तलाशी ली तो प्लास्टिक के कट्टों के नीचे छुपाई अंग्रेजी शराब की पेटियां मिलीं। ट्रक ड्राइवर से शराब परिवहन का अनुज्ञा पत्र मांगा तो उसके पास नहीं था। चालक जालोर निवासी हरिकिशन को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। ट्रक में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुई। यह शराब करीब 40 लाख की बताई जा रही है।

किशोरी दस्तयाब, आरोपी रिमांड पर


किशोरी दस्तयाब, आरोपी रिमांड पर

आहोर गुड़ा बालोतान गांव से किशोरी को भगाने के मामले में न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने शुक्रवार को ही किशोरी व आरोपी युवक को पूणे शहर से 32 किमी दूर स्थित चाकण गांव से दस्तयाब कर लिया। मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस इस मामले में ढिलाई बरत रही थी, जिस पर किशोरी के पिता ने जोधपुर न्यायालय में याचिका लगाई। न्यायालय ने एसपी राहुल बारहठ को तलब कर पूछा था कि इस मामले में क्या कार्रवाई हुई। जिस पर एसपी ने दो दिन का समय मांगा था। जिसके बाद शुक्रवार की देर रात पुलिस किशोरी को दस्तयाब कर ले आई। शनिवार को आहोर थाने के एसआई जबरसिंह राजपुरोहित मय जाब्ते ने किशोरी व आरोपी युवक को जालोर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक संख्या दो में मजिस्ट्रेट पृथ्वीपाल सिंह सिसोदिया के समक्ष पेश किया गया। जहां पर मजिस्ट्रेट ने किशोरी को उसके माता पिता के साथ भेजने एवं आरोपी युवक राजू छीपा पुत्र अशोक कुमार को आहोर थाने में पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा।

भूमि विवाद को लेकर भाई की हत्या

भूमि विवाद को लेकर भाई की हत्या
 भीनमाल निकटवर्ती बागोड़ा में भूमि विवाद को लेकर दो भाइयों ने मिलकर चचेरे भाई की हत्या कर दी। पुलिस सुत्रों के अनुसार बागोड़ा निवासी हजारसिंह पुत्र भूपसिंह भौमिया राजपूत ने मामला दर्ज करवाया कि शनिवार दोपहर 12 बजे उसका भाई जबरसिंह (३३) पुत्र भोपसिंह ट्रेक्टर लेकर बस स्टैंड से घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान रास्ते में गणपतसिंह व लाखसिंह पुत्र मोहब्बतसिहं (पूर्व प्रधान) ने ट्रेक्टर रुकवाकर जबरसिंह को नीचे गिराकर उसके साथ लाठियों से मारपीट की। जिसे गंभीर अवस्था में भीनमाल के राजकीय अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दोनों परिवारों में प्लोट व खेत की जमीन को लेकर पिछले एक वर्ष से विवाद चल रहा था। मृतक व आरोपी आपस में चचेरे भाई है। घटना की सूचना पर थानाधिकारी सुमेरसिंह राठौड़ मय पुलिस दल ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन कोई सुुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

अपनी काबिलियत साबित करें : देवासी


 मयूर नोबल्स एकेडमी में इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में चयनित विद्यार्थियों का सम्मान

अपनी काबिलियत साबित करें : देवासी

बाड़मेर विद्यार्थी लक्ष्य तय कर मंजिल पाने को कठिन परिश्रम करें। प्रतिस्पर्धा के दौर में स्वयं को काबिल साबित करने की जरूरत है। आईआईटी व आरपीएमटी में सीटें सीमित हैं। इन परीक्षाओं के साथ-साथ प्रशासनिक सेवाओं में चयन के प्रयास करें। यह बात बाड़मेर एसडीएम सी.आर. देवासी ने मयूर नोबल्स एकेडमी में आयोजित कक्षा बारहवीं में अच्छे अंक हासिल करने वाले व आईआईटी, एआईईईई, आरपीएमटी व एआईपीएमटी में चयनित विद्यार्थियों के अभिनंदन समारोह में कही।

देवासी ने कहा कि विद्यार्थी आईएएस व आरएएस बनने का दृढ़ संकल्प लेकर तैयारी करें, सफलता अवश्य मिलेगी। कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण करने के साथ ही अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान विषय की एनसीईआरटी पुस्तकों का अध्ययन जारी रखें। लक्ष्य निर्धारण के बाद सफलता के लिए अनवरत प्रयास करें। सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए समाजसेवी रणवीरसिंह भादू ने कहा कि आईआईटी एवं मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षण लेने के दौरान भी अपना उच्च स्तर बनाए रखें ताकि प्रशिक्षण के बाद देश की नामी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में चयन हो सके। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग व मेडिकल की डिग्री लेने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवाओं व आईआईएम से एमबीए करने का प्रयास जारी रखें। आरपीएमटी में चयनित पूर्व विद्यार्थी अब्दुल मलिक व कक्षा बारहवीं के छात्र मोहन सिंह भादू ने कहा कि मेहनत ही सफलता की राह दिखाती है। प्रधानाचार्य मिश्रीदान चारण ने बाड़मेर, जैसलमेर के विभिन्न गांवों से चयनित हुए प्रतियोगियों का प्रतिभा सम्मान समारोह में आने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर समाजसेवी स्वरूपसिंह खारा, प्रयोगशाला अधीक्षक ओमप्रकाश समेत कई अभिभावक व शिक्षक उपस्थित थे।

होनहारों का हुआ बहुमान

संस्थान निदेशक रेवंतसिंह चौहान ने बताया कि आईआईटी में चयनित किशोर भादू, हिना मंसुरिया, अशोक गढ़वीर, विजय परमार, आरपीएमटी में अब्दुल मलिक, विमला प्रजापत, ललित चौधरी, रियाज खां, संतोष कंवर, पन्नाराम ने कार्यक्रम में भाग लिया। एआईईईई में जस्साराम कुमावत, मानस खत्री, दीपक खत्री सहित सभी 14 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण के साथ ही रवींद्र कुमार, प्रकाश मंसुरिया, सुरेश मंसुरिया का एआईईईई में चयन हुआ। सफल अभ्यार्थियों का एसडीएम देवासी ने सम्मानित किया।

नर्मदा नहर योजना से जोडऩे के लिए शीघ्र ही सर्वे : चौधरी


नर्मदा नहर योजना से जोडऩे के लिए शीघ्र ही सर्वे : चौधरी
सांसद ने किया बाड़मेर-गुड़ामालानी के क्षेत्रों का दौरा

बाड़मेर गुड़ामालानी व चौहटन को पेयजल एवं सिंचाई के लिए नर्मदा नहर योजना से जोडऩे के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार से मांग की गई है। मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही इसके लिए सर्वे करवाने का आश्वासन दिया है। यह जानकारी बाड़मेर के सांसद हरीश चौधरी ने बाड़मेर=गुड़ामालानी क्षेत्र के दौरान लोगों को दी।

उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पेयजल, सड़क एवं शिक्षा सुविधाओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। सनावड़ा के ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय पर स्थित उमावि के चारदीवारी की हाइट बढ़ाने की मांग सांसद से की। इस मौके पर सनावड़ा सरपंच डूंगराराम सारण, समाजसेवी लूणकरण जैन, पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र भी उपस्थित थे। सांसद को दौरे के दौरान सुरेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच धीरा राम विश्नोई ने भी विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी। सांसद ने सिणधरी स्थित पालरिया धाम में खेमा बाबा मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया। 

ग्रामीणों की समस्याओं का किया जाएगा समाधान तहसीलों में आज से जमेगी चौपाल


ग्रामीणों की समस्याओं का किया जाएगा समाधान
तहसीलों में आज से जमेगी चौपाल
बाड़मेर ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत दिलाने के उद्देश्य से तहसील में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि चौपाल में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का समाधान मौके पर ही करवाया जाएगा। चौपाल कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। तहसीलदार एवं विकास अधिकारी चौपाल कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करेंगे ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक ग्रामीणों को मिले।

यहां लगेंगी चौपाल
सवाऊ पदम सिंह पंचायत मुख्यालय की बायतु तहसील में रविवार रात चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह मंगलवार शाम चार बजे बीजराड़ पंचायत मुख्यालय की चौहटन तहसील में व रात में शोभा जेतमाल पंचायत मुख्यालय के तहसील चौहटन में चौपाल लगेगी। शुक्रवार को नौसर पंचायत मुख्यालय के बायतु तहसील में रात्रि चौपाल व 24 को सरवड़ी पंचायत मुख्यालय के पचपदरा तहसील में रात्रि चौपाल लगेगी।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा
मौसमी बीमारी, पशुओं में बीमारी का प्रकोप, पेयजल व्यवस्था, खाद्यान्न वितरण, पोषाहार वितरण, रोजगार गारंटी कार्यक्रम, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर चर्चा की जाएगी। साथ ही समाज कल्याण विभाग के योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। इसी प्रकार शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थित सहित छात्रवृत्ति स्वीकृति की समीक्षा की जाएगी।

शनिवार, 11 जून 2011

थाने परिसर में रेप के बाद की हत्या

थाने परिसर में रेप के बाद की हत्या 
 

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में निघासन थाना परिसर में एक नाबालिग लड़की का शव पेड़ पर लटका मिलने पर थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार निघासन थाना परिसर में सरकारी आवास बनाए जा रहे हैं। इसी क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक किशोरी सोनम का शव पेड़ पर लटका मिला। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया दुराचार के बाद लड़की की हत्या की गई।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ बलात्कार एवं हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए निघासन के थाना प्रभारी के अलावा डयूटी पर तैनात एक पुलिस निरीक्षक और हैडमोहरिर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। लड़की का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। 

कलाम की अपील, अनशन तोड़ें रामदेव

कलाम की अपील, अनशन तोड़ें रामदेव 
 

हरिद्वार। भ्रष्टाचार और काले धन के मुद्दे पर आठ दिन से अनशनरत योग गुरू बाबा रामदेव की हालत स्थिर बनी हुई है। इस बीच संत समाज ने कहा है कि सरकार नहीं मानी तो संत समाज बड़ा आंदोलन करेगा। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने भी बाबा रामदेव से बात कर अनशन खत्म करने की अपील की है।

पेजावर मठ प्रमुख ने सरकार को चेताया

पेजावर मठ के स्वामी विश्वेश तीर्थ ने रामदेव से अनशन तोड़ने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार नहीं मानी तो मठ संत समाज के साथ मिलकर भ्ज्ञ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगा। वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी बााबा से अनशन खत्म करने की अपील की है।

बाबा का अनशन तुड़वाकर मानेंगे

इससे पहले आर्ट ऑफ लिंविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर योग गुरू बाबा रामदेव का अनशन तुड़वाने के लिए देहरादून पहुंच चुके हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि वे बाबा को समझाने में कामयाब होंगे।

पत्रकारों से बात करते हुए रविशंकर ने कहा कि अगर बाबा अनशन की जिद पर अड़े हैं तो वे भी वे अनशन तुड़वाने जिद पर कायम रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे उम्र में रामदेव से बड़े हैं इसलिए बाबा उनकी बात जरूर मानेंगे। और वे बाबा का अनशन तुड़वाकर ही यहां से जाएंगे। सरकार की तरफ से मध्यस्थता के सवाल पर रविशंकर ने कहा कि वे सरकार की तरफ से नहीं आए हैं। अगर सरकार उनसे ऎसा करने को कहती है तो वे तैयार हैं।


बाबा की हालत स्थिर

देहरादून के हिमालयन अस्पताल द्वारा जारी ताजा मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बाबा की हालत अभी स्थिर है लेकिन उन्हें खाना लेना बहुत जरूरी हो गया है। उधर बाबा ने डॉक्टरों से कहा कि वे कोई भी ऎसा काम न करें जिससे उनका अनशन टूटे।

शनिवार शाम 7 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार डॉक्टरों ने बाबा को अनशन तोड़ने की सलाह दी है। डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें अब और ग्लूकोज नंही चढ़ाया जा सकता। उन्हे भोजन लेना जरूरी हो गया है। हालांकि डॉक्टरों ने कहा कि वे बाबा को जबरदस्ती भोजन नहीं दे सकते। अगर जरूरत पड़ी तो इसके लिए प्रशासन से बात की जाएगी।

डॉक्टरों के अनुसार बाबा के रक्तचाप मे लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है जो चिंता का विषय है। शनिवार सुबह से चार बार बाबा के ब्लड प्रेशर में उतार चढ़ाव दर्ज किया गया है। बाबा का पल्स रेट 67 रिकॉर्ड किया गया है। हालांकि डॉक्टरों ने बाबा के कोमा में जाने की संभावनाओं से इनकार किया है।


कांग्रेस के भीतर अब भी दो राय

नई दिल्ली में जारी एक बयान के अनुसार केंद्रीय विधि मंत्री वीरप्पा मोइली ने शुक्रवार को श्रीश्री रवि शंकर से बात की। बयान में कहा गया है कि मोइली ने श्रीश्री रवि शंकर से बात की और वह बाबा रामदेव के अनशन के बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भी सम्पर्क में हैं। बयान के अनुसार उम्मीद है कि यह गतिरोध शनिवार तक मिट सकता है। उधर, केन्द्रीय मंत्री वी.नारायण सामी ने कहा है कि केन्द्र सरकार का बाबा के अनशन से कोई लेना देना नहीं है। सामी ने कहा कि बाबा उत्तराखण्ड की जिम्मेदारी है और उत्तराखण्ड सरकार को ही बाबा का अनशन तुड़वाने की कोशिश करनी चाहिए।

दीर्घायु हों बाबा : कांग्रेस

बाबा रामदेव के आंदोलन के प्रति रूख में नरमी लाते हुए कांग्रेस ने उनके दीर्घायु होने की कामना की है। कांग्रेस महासचिव और मीडिया विभाग के प्रमुख जनार्दन द्विवेदी ने कहा, हम उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु होने की कामना करते हैं।


अन्ना बोले, रामदेव से बात करे सरकार

जाने माने गांधीवादी एवं सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भी सरकार से अपील की है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप कर बाबा रामदेव को अनशन समाप्त करने के लिए कहे। हजारे ने कहा कि सरकार को इस मामले को मानवीयता के हिसाब से देखना चाहिए। संविधान के मुताबिक देश के हर नागरिक का विरोध करने का अधिकार है।

कोपभाजन न बने सरकार : शंकराचार्य

पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने केन्द्र सरकार को चेताया है कि वह योगगुरू बाबा रामदेव के समर्थकों का कोपभाजन नहीं बने तथा योगगुरू की प्राणरक्षा के लिए कदम उठाए। शंकराचार्य ने बाबा रामदेव के अनशन और उनके बिगड़ते स्वास्थ्य के बारे में एक बयान में कहा कि केन्द्र सरकार को अपेक्षित सूझबूझ का परिचय देते हुए योगगुरू की प्राणरक्षा का उपाय करना चाहिए।

इस दरिंदगी को देख मेक्सिको पुलिस के भी होश उडे़...




मेक्सिको में ड्रग्स के सौदागरों के बीच सत्ता हथियाने की लड़ाई एक खूनी रूप ले चुकी है। ड्रग माफियाओं के बीच चल रही इसी लड़ाई का एक बेहद डरावना चेहरा मेक्सिको के शहर मॉन्टेरी में देखने को मिला जहां पहले तो तीन लड़कों को गोली मारी गई फिर इन्हें एक पुल से लटका दिया गया।

पुलिस जांच में सामने आया है की इन तीनों को बहुत यातनायें दी गईं थीं। अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा है कि ड्रग माफियाओं ने इन लड़कों को पुलिस मुखबिर होने के शक में मारा है। 

इन लड़कों के हाथ में एक मोबाइल फ़ोन भी थमा दिया गया था जो कि इस ओर संकेत करता है कि माफिया को इनके पुलिस मुखबिर होने का शक था।इस घटना से जहां मॉन्टेरी शहर के लोग घबराए हुए हैं वहीँ पुलिस पर ड्रग माफिया को पकडने का दबाव बढ़ता जा रहा है।

इस दरिंदगी को देख मेक्सिको पुलिस के भी होश उडे़...




मेक्सिको में ड्रग्स के सौदागरों के बीच सत्ता हथियाने की लड़ाई एक खूनी रूप ले चुकी है। ड्रग माफियाओं के बीच चल रही इसी लड़ाई का एक बेहद डरावना चेहरा मेक्सिको के शहर मॉन्टेरी में देखने को मिला जहां पहले तो तीन लड़कों को गोली मारी गई फिर इन्हें एक पुल से लटका दिया गया।

पुलिस जांच में सामने आया है की इन तीनों को बहुत यातनायें दी गईं थीं। अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा है कि ड्रग माफियाओं ने इन लड़कों को पुलिस मुखबिर होने के शक में मारा है। 

इन लड़कों के हाथ में एक मोबाइल फ़ोन भी थमा दिया गया था जो कि इस ओर संकेत करता है कि माफिया को इनके पुलिस मुखबिर होने का शक था।इस घटना से जहां मॉन्टेरी शहर के लोग घबराए हुए हैं वहीँ पुलिस पर ड्रग माफिया को पकडने का दबाव बढ़ता जा रहा है।

छात्रों की पिटाई : शिक्षामंत्री को बर्खास्त करने की मांग


मामले ने पकड़ा तूल, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष को लिखा पत्र

जयपुर। जयपुर के पोद्दार मूक बधिर स्कूल में शुक्रवार को हुई छात्रों की पिटाई का मामला तूल पकडऩे लगा है। कई शिक्षक संगठनों ने इस मामले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए शिक्षामंत्री की बर्खास्तगी की मांग की है।
अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ (अरस्तु) ने इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान को पत्र लिखा है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल ने कहा कि छात्रों ने केवल परिणाम पर असंतोष जाहिर किया था। उन्हें संतुष्ट कर दिया जाता। लेकिन शिक्षामंत्री के सामने शिक्षकों व बोर्ड कुछ अधिकारियों ने मर्यादा को ताक में रखकर बच्चों की पिटाई कर दी। ऐसे शिक्षकों को भी निलंबित किया जाना चाहिए।
राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री विपिन प्रकाश शर्मा ने इस मामले की निंदा करते हुए कहा कि इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। गौरतलब है कि शुक्रवार को पोद्दार मूक बधिर स्कूल में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में दो छात्रों की पिटाई कर दी गई थी और इन दोनों सहित चार छात्रों को एक घंटे तक कमरे में बंद कर दिया गया था।

जितनी की चोरी उतना ही कमाया नाम भी

 रॉबिनहुड और उसकी दरियादिली के किस्से तो आपने कहानियों और फिल्मों में ज़रूर पढ़े या देखें होंगे। ऐसे ही एक बंगलादेशी रॉबिनहुड चोर को वहां की पुलिस ने पकड़ा है। बैदुल हक नासिर नामक इस दरियादिल चोर ने पिछले दो दशकों में चोरी किए हजारों डॉलर अनाथालयों और मस्जिदों को दान में दिए हैं। पुलिस के मुताबिक जिन संस्थानों को बैदुल ने पैसे दिए उन्हें जानकारी नहीं थी कि ये चोरी का पैसा है। बंगलादेशी मीडिया में उसे आज का रॉबिनहुड कहा जा रहा है। पुलिस के मुताबिक बैदुल हक नासिर के दोस्त, पड़ोसी और सहयोगी उसे एक संपन्न व्यवसायी मानते थे जो चिटगांव के पास एक बड़े घर में रहता था। लेकिन असल में बैदुल घरों और दफ्तरों में चोरी करता।
यही नहीं अंडरवर्ल्ड से भी उसके संबंध थे। पुलिस बताती है कि उनकी चोरियां सुनियोजित होती थी जिसमें हिंसा नहीं होती थी और वह इससे हजारों डॉलर कमाता। पुलिस प्रमुख बाबुल अख्तर ने बताया, गांववालों का कहना है कि बैदुल एक दयालु व्यक्ति है जो हर किसी की मदद के लिए तैयार रहता था। पुलिस ने बैदुल को बुधवार उस समय पकड़ा जब वह एक दुकान में चोरी करने के लिए घुस रहा था।