शनिवार, 11 जून 2011

जितनी की चोरी उतना ही कमाया नाम भी

 रॉबिनहुड और उसकी दरियादिली के किस्से तो आपने कहानियों और फिल्मों में ज़रूर पढ़े या देखें होंगे। ऐसे ही एक बंगलादेशी रॉबिनहुड चोर को वहां की पुलिस ने पकड़ा है। बैदुल हक नासिर नामक इस दरियादिल चोर ने पिछले दो दशकों में चोरी किए हजारों डॉलर अनाथालयों और मस्जिदों को दान में दिए हैं। पुलिस के मुताबिक जिन संस्थानों को बैदुल ने पैसे दिए उन्हें जानकारी नहीं थी कि ये चोरी का पैसा है। बंगलादेशी मीडिया में उसे आज का रॉबिनहुड कहा जा रहा है। पुलिस के मुताबिक बैदुल हक नासिर के दोस्त, पड़ोसी और सहयोगी उसे एक संपन्न व्यवसायी मानते थे जो चिटगांव के पास एक बड़े घर में रहता था। लेकिन असल में बैदुल घरों और दफ्तरों में चोरी करता।
यही नहीं अंडरवर्ल्ड से भी उसके संबंध थे। पुलिस बताती है कि उनकी चोरियां सुनियोजित होती थी जिसमें हिंसा नहीं होती थी और वह इससे हजारों डॉलर कमाता। पुलिस प्रमुख बाबुल अख्तर ने बताया, गांववालों का कहना है कि बैदुल एक दयालु व्यक्ति है जो हर किसी की मदद के लिए तैयार रहता था। पुलिस ने बैदुल को बुधवार उस समय पकड़ा जब वह एक दुकान में चोरी करने के लिए घुस रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें