बुधवार, 8 जून 2011

बाबा रामदेव की सेहत बिगड़ी

बाबा रामदेव की सेहत बिगड़ी 
 

हरिद्वार। भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कानून बनाने और काले धन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित कर उसे भारत लाए जाने की मांग पर पिछले पांच दिनों से अनशन पर बैठे योग गुरू बाबा रामदेव की सेहत पर अनशन का असर पड़ा है। हरिद्वार में बाबा रामदेव की सेहत का मुआयना करने आए डॉक्टरों के अनुसार योग गुरू का वजन साढ़े पांच किलो तक घट गया है। इसके साथ ही उनका ब्लड प्रेशर भी "लो" (कम) हो गया है।

सूत्रों ने बताया कि बाबा की सेहत से चिंतित डॉक्टरों ने उन्हें अनशन खत्म करने की सलाह दी है। डॉक्टरों का कहना है कि यदि उन्होंने अनशन नहीं तोड़ा तो उनका स्वास्थ्य और भी गिर सकता है। उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव ने 4 जून को दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन शुरू किया था। लेकिन 4-5 जून की रात अनशन पर बैठे समर्थकों और खुद बाबा पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई के बाद बाबा रामदेव दिल्ली से हरिद्वार आ गए थे और उन्होंने यहां पर पातंजलि योगपीठ आश्रम में अपना अनशन जारी रखा। इस बीच बाबा रामदेव ने कहा है कि वो अनशन नहीं तोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वो एक योगी हैं और अभी कुछ दिन और बिना कुछ खाए-पीए रह सकते हैं। 

भरतपुर में फायरिंग व पथराव, 30 घायल

भरतपुर में फायरिंग व पथराव, 30 घायल 
 

भरतपुर। जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में दो गांवों के बीच बुधवार सुबह हुई खूनी भिड़ंत ने इलाके को दहला कर रख दिया। जबरदस्त फायरिंग और लाठियों की आवाज से इलाका दहल उठा। इस कांड में करीब 30 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें पांच की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। पकड़-धकड़ की कार्रवाई जारी है। घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है। पुलिस ने इस मामले में करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। तमाम घायलों को भरतपुर रेफर कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, पहाड़ी थाना क्षेत्र में स्थित सामलेर गांव के कुछ लोगों ने परसों दोपहर पास के गांव मल्लासा में एक जीप को लूटने की कोशिश की। जीप चालक ने खुद की जान बचाते हुए जीप गांव के सरपंच हनीफ के घर में लगा दी। सामलेर गांव के लोग जैसे ही वहां आए, सरपंच हनीफ और गांव के लोगों ने मिल कर उनको भगा दिया। मामला यहीं शांत नहीं हुआ। इसके बाद सामलेर गांव के लोगों ने आज सवेरे हनीफ के बेटे वाहिद को सामलेर गांव में दबोच लिया। वाहिद सामलेर गांव में ही एक छोटी सी क्लीनिक चलाता है। वाहिद से मारपीट कर सामलेर गांव के लोगों ने वाहिद को वापस मल्लासा गांव भगा दिया।

करीब साढ़े आठ बजे मल्लासा गांव के गुस्साए लोग लाठी-सरिये लेकर सामलेर गांव की ओर बढ़ने लगे। सामलेर गांव से भी दर्जनों लोग हाथों में बंदूकें और अन्य हथियार लेकर मल्लासा गांव की ओर बढ़ने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। उनमें जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान मल्लासा गांव के 18 लोगों को गोलियां लगने की खबर है। उनमें से पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं सामलेर गांव के भी कई लोग मारपीट में घायल हो गए हैं। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ रपट लिखाई गई है। 

इंसानियत की सारी हदें तोड़ इस शख़्स ने महिला की लाश के साथ...


चीन की अदालत ने एक बीस वर्षीय युवक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अपने तरह के इस बेहद चौकाने वाले मामले में पता चला है कि आरोपी युवक ने मृत महिला के साथ बलात्कार किया था। इस खबर के फैलते ही पूरे चीन में सनसनी फ़ैल गई है, क्यूंकि इस तरह का मामला अपने आप में बेहद दुर्लभ और क्रूर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेंग सियान्हे नामक इस युवक की सुनवाई चीन की नंबर एक फास्ट ट्रेक अदालत इंटरमीडियेट पीपल्स कोर्ट बीजिंग में हुई है। अदालत में हुई सुनवाई में पता चला है कि टेंग बतौर गार्ड एक बिल्डिंग में निर्माण सामग्री की रखवाली करता था।

हालाँकि वह अपनी इस नौकरी से संतुष्ट नहीं था जिसके चलते उसने डकैती की योजना बनाई और अपने साथ दो अन्य लोगों को भी शामिल कर लिया। जिसके बाद टेंग ने अपने दो दोस्तों के साथ डकैती डाली लेकिन इसी दौरान इनके हाथों एक प्रेमी जोड़े की हत्या हो गई।

मामला यहीं नहीं रुका और इनलोगों ने बारी बारी से मरी हुई लड़की के साथ बलात्कार किया। घटना आठ अप्रैल 2009 की है।

एक साल में 20 लोगों के हांथों बेची गई बंगाली युवती


जोधपुर. अनैतिक काम करने वालों के जाल में फंसी एक बंगाली युवती की यह रूह कंपा देने वाली हकीकत है कि 20 साल की उम्र में वो 20 बार बेच दी गई। पश्चिम बंगाल के सिरपुर काजीवाड़ा की रहे वाली इस युवती को एक साल पहले उसे एक युवक से प्यार हो गया, लेकिन उसके प्रेमी ने दो दिन बाद ही उसे अनैतिक कार्य में धकेल दिया।

इसके बाद वो अहमदाबाद, सूरत और वापी में आगे से आगे बिकती गई। चार जून को यह युवती जोधपुर के बासनी थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में मिली। बासनी थानाधिकारी मुमताज खां ने बताया कि उसे असहाय लोगों की मददगार संस्था करुणामय के सुपुर्द कर दिया गया। अपने माता-पिता की तीन बेटियों में यह युवती दूसरे नंबर की है। किसी भी सवाल पर वह रो पड़ती हैं। उसे जोधपुर पहुंचने के बारे में भी कुछ पता नहीं।

वो सब कुछ भूल कर अब अपने घर जाना चाहती है। उसे परिजनों का इंतजार है, ताकि वह अपने घर जा सके। करुणामय संस्था के अध्यक्ष बीएन भूतड़ा ने बताया कि युवती के परिजनों से संपर्क किया गया है। परिजन इतने गरीब हैं कि जोधपुर आने का किराया भी उनके पास नहीं है। ऐसे में संस्था ने उनके आने-जाने का किराया वहन करने का आश्वासन दिया तो परिजन जैसे-तैसे जोधपुर आने को राजी हुए।

प्रेमी ने ही दिया धोखा: युवती के अनुसार उसे सिरपुर के ही एक युवक मुन्ना ने प्यार के जाल में फंसाया। दो-तीन दिन एक घर में रखा और राज नाम के युवक को 20 हजार रुपए में बेच दिया। राज ने उसे वापी में 15 हजार रुपए में बेच दिया। वापी में दिलीप नामक युवक ने उसे तीन-चार दिन रख कर सूरत में बाबा नाम के युवक को 20 हजार में बेच दिया।

बाबा ने उसे अहमदाबाद के एक युवक को 25 हजार में बेचा। यह सिलसिला लगातार चलता रहा। युवती के अनुसार वापी और सूरत में तो उसे कई बार यातनाएं दी गईं। कुछ लोगों ने उस पर दया करके खाने के अलावा पहनने को कपड़े भी दिए। बंगाल से सूरत, वापी, अहमदाबाद, वड़ोदरा के अलावा भी वो कई स्थानों पर गई, लेकिन उसे जगह का पता नहीं चला।

इज्‍जत के नाम पर 3 लोगों की हत्‍या करने वाले 10 लोगों को फांसी की सजा


इज्‍जत के नाम पर 3 लोगों की हत्‍या करने वाले 10 लोगों को फांसी की सजा


एटा.  उत्तर प्रदेश के एटा जिले की एक विशेष अदालत ने इज्‍जत के नाम पर की गई हत्‍याओं के मामले में 10 लोगों को फांसी की सजा सुनाई है। बुधवार को सुनाए फैसले में जजों ने दोषियों को 10-10 हजार रुपये जुर्माना भरने के लिए भी कहा है। मामला अक्तूबर 2008 का है। 

जलेसर क्षेत्र के तिलखसरा गांव में रहनेवाले उदयपाल पड़ोस में रहने वाले रमेश पाल की बेटी विजया को लेकर कहीं चला गया था। बाद में उसी साल 13 नवम्बर को रमेश ने बालूखेड़ा गांव में उदयपाल, उसके भाई सत्यभान और अपनी बेटी विद्या को पकड़ लिया था।

अभियोजन पक्ष के मुताबिक रमेश अपने साथियों की मदद से विजया (18), उदयपाल सिंह (26) और उसके भाई सत्यभान को मारते-पीटते हुए तिलखसरा गांव ले आया था और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। तीनों शवों के चेहरे भी विकृत कर दिए गए थे।

इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपपत्र दाखिल किया गया था।जजों ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आज मुख्य आरोपी रमेश पाल, सुरजन सिंह, अजय प्रताप सिंह, सुखपाल सिंह, तेजपाल,राकेश, रणधीर, संजय, कायम सिंह और जयपाल को दोषी करार दिया। इन्‍हें सजा-ए-मौत और 10-10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई। विशेष न्यायाधीश राजेन्द्र बाबू शर्मा ने कहा कि हत्या के ये सभी दोषी मृत्युदंड के ही हकदार हैं। कोर्ट ने राकेश नाम के एक अन्य व्यक्ति को एक साल कैद की सजा सुनाई, जबकि नरेन्द्र सिंह को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया।

 

यहां काले अंग्रेजों का राज, १६ अगस्त से फिर होगा अनशन, तस्वीरों में देखिए

यहां काले अंग्रेजों का राज, १६ अगस्त से फिर होगा अनशन


















राजघाट (नई दिल्ली). समाजसेवी अन्ना हजारे आज राजघाट पर दिन भर का अनशन कर रहे हैं और इसके मद्देनर पुलिस-प्रशासन का पसीना छूट रहा है। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। यहां तक कि अनशन स्‍थल पर बाहर से पानी का जार तक ले जाने की मनाही है। इससे भीषण गर्मी में लोगों को मुश्किल हो रही है।

अन्‍ना ने अपने भाषण में कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे देश में लड़ाई छेड़ने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि लोकपाल बिल के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने सरकार को आगाह किया कि यदि लोकपाल बिल पर कोई सहमति नहीं बनती तो वे फिर से १६ अगस्त से जंतर मंतर पर अनशन पर बैठेंगे। यह अनशन मरते दम तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव के समर्थकों पर रामलीला मैदान में हुआ लाठीचार्ज लोकतंत्र पर कलंक है। उन्होंने इसकी तुलना स्वतंत्रता संग्राम के लिए चल रहे आंदोलन के समय हुए जलियांवाला  बाग कांड से की।

अन्ना हजारे ने राजघाट पर कहा कि देश से गोरे गए और काले अंग्रेजों के हाथों में शासन आ गया। देश को असली आजादी अभी भी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार और जनता अलग अलग नहीं हैं बल्कि एक हैं। लेकिन सरकार मालिक नहीं है, बल्कि जनता की सेवक है। उन्होंने लोकपाल और भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे आंदोलन को आजादी की दूसरी लड़ाई बताया। उन्होंने कहा कि आज सत्ता का विकेंद्रीकरण जरुरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लोकपाल ड्राफ्ट कमेटी के सदस्यों पर अनावश्यक दबाव डालने की कोशिश कर रही है। सरकार ने इन सदस्यों पर गलत आरोप लगाए।

अन्ना आज राजघाट पर दिन भर का अनशन कर रहे हैं। यह रामलीला मैदान में हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में हैं। अनशन में शामिल होने के लिए भारी संख्या में अन्‍ना के समर्थक जमा हुए हैं। अन्ना के समर्थन में चेन्नई, बंगलुरु, कोलकाता और मुंबई सहित कई स्थानों पर जनता अनशन कर रही है। अनशन शुरू करने से पहले अन्‍ना राजघाट पर बापू की समाधि पर गए और उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

लोकपाल ड्राफ्ट कमेटी के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता ने नेताओं को चुना है सेवा के लिए मालिक बनने के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब बीजेपी और कांग्रेस हिसाब दें कि वे किस किस से कितना दान लेते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अन्ना और बाबा रामदेव के साथ धोखा दिया है।

पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने सबसे पहले समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश आज कुर्बानी मांग रहा है। उन्होंने कहा कि देश में एक सिस्टम बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक मुहीम चलाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि देश में फैले व्यापक भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे इसे दूसरा स्वतंत्रता आंदोलन बताते हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ देश में कोई सख्त कानून ही नहीं है। किरण बेदी ने कहा कि जब नेता अपनी भूमिका के साथ न्याय नहीं कर सके तो सिविल सोसायटी के सदस्यों को आगे आना पड़ा।

अनशन शुरु होने के पहले अन्ना हजारे ने कहा कि अनशन स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाना गलत है और प्रशासन जनता को डराने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनका अनशन शांतिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अनशन से लोकतंत्र को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक हकों की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण अनशन करना उनका अधिकार है।

आज सुबह से ही उनके समर्थक वहां जमा होना शुरु हो गए। राजघाट के आसपास बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल तैनात है। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर खुद सुबह अनशन स्थल पर पहुंचे और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। धरने में शामिल होने आ रहे समर्थकों के वाहन अंबेडकर स्टेडियम के पास ही रोक दिए गए, जिससे उन्हें करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। लेकिन इससे समर्थकों का उत्साह कम नहीं हुआ। अनशन स्थल पर मौजूद कई लोगों ने आरोप लगाए कि उन्हें पुलिस ने रोका। 

राजघाट पर पुलिस का कड़ा पहरा, हजारों की भीड़


राजघाट पर पुलिस का कड़ा पहरा, हजारों की भीड़


नई दिल्ली. समाजसेवी अन्ना हजारे ने बड़ी संख्या में जमा हुए समर्थकों के साथ राजघाट पर अपना अनशन शुरु कर रहे हैं। वे पहले राजघाट पर जाकर बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और फिर अनशन पर बैठेंगे। अन्ना हजारे शनिवार और रविवार की दरमियानी रात, बाबा रामदेव के अनशल स्थल लामलीला मैदान पर हुई पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में एक दिन का अनशन कर रहे हैं।

आज सुबह से ही उनके समर्थक वहां जमा होना शुरु हो गए। राजघाट के आसपास बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल तैनात है। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर खुद सुबह अनशन स्थल पर पहुंचे और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। धरने में शामिल होने आ रहे समर्थकों के वाहन अंबेडकर स्टेडियम के पास ही रोक दिए गए, जिससे उन्हें करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। लेकिन इससे समर्थकों का उत्साह कम नहीं हुआ है।

गर्मी के मौसम में स्वस्थ रहने के लिए



गर्मी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में सेहत का खास ख्याल 
रखने की जरूरत है। इनदिनों में आहार विशेषज्ञ आपको 
ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थो का सेवन करने की सलाह देते हैं

गर्मी के मौसम में स्वस्थ रहने के लिए यह आवश्यक है कि प्रातःकाल घूमने जाएँ । गर्मी के दिनों में स्वास्थ्य बिगड़ने में देर नहीं लगती है। सूर्योदय से पहले उठकर शुद्ध वायु के सेवन के लिए घूमना अत्यंत आवश्यक है।
* गर्मी में दोपहर को घर से बाहर जाने के पहले एक गिलास ठंडा पानी अवश्य पीना चाहिए तथा एक प्याज जेब में रखना चाहिए। इससे लू का प्रभाव नहीं होता।
* तेज धूप में जाना हो तो सिर पर टोपी, हेलमेट या फेल्टहेट लगाकर जाएँ, ताकि सिर पर धूप की सीधी किरणें न पड़ें।
* दिन में एक या दो बार नीबू-पानी-शकर डालकर पीना चाहिए। इसके अतिरिक्त दही, छाछ या मीठे शर्बत का सेवन करना चाहिए। यदि यह संभव न हो तो एक गिलास पानी में 1-2 चम्मच ग्लूकोज घोलकर पीना चाहिए। इससे शरीर में शीतलता व तरावट बनी रहती है।
* धूप में या तेज गर्मी में घूमते हुए ठंडा पानी या पेय न पिएँ। घर पहुँचकर भी तुरंत पानी न पिएँ। जब पसीना सूख जाए तथा शरीर ठंडा हो जाए तब पानी पीना चाहिए।
* गर्मी के दिनों में हल्का भोजन करना चाहिए। बासी भोजन तथा तेज मिर्च मसाले वाले, तले हुए नमकीन, बेसन के बने पदार्थों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। खट्टा व बासी दही नहीं खाना चाहिए। घर में ही जमा हुआ दही खाना चाहिए।
* गर्मी के दिनों में देर तक भूखे रहना उचित नहीं है। इस मौसम में तरबूज, संतरे, मौसंबी, केला, हरी ककड़ी आदि का उपयोग करना चाहिए।
* शाम का भोजन भारी, गरिष्ठ व तला हुआ नहीं होना चाहिए। सोने से एक घंटा पहले भोजन करना चाहिए। भोजन में आम के पने का सेवन अवश्य करना चाहिए।






* इस ऋतु में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

फंदे पर झूली विवाहिता


फंदे पर झूली विवाहिता

बालोतरा निकटवर्ती गुड़ामालानी थानांतर्गत एक विवाहिता के आत्महत्या करने का मामला दर्ज हुआ है।पुलिस सूत्रों के अनुसार बाबूलाल पुत्र ठाकराराम जाट निवासी खड़ाली ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी शादी 4 वर्ष पूर्व लच्छू देवी निवासी लीलसर से हुई थी।
वह 10 दिन पूर्वअपने पिता से अलग हुआ था तथा अपना एक झोंपा बनाकर उसमें रहता है।सोमवार को दिन में मैंने और मेरी पत्नी ने झोंपे का आंगन लीपा तथा शाम को 7 बजे मैं अपने पिता की पुरानी ढाणी चला गया।काफी देर इंतजार करने के बाद जब मेरी बीबी लच्छू पुरानी ढाणी पर नहीं आई तो मैं वापस नए झोंपे पर गया।
वहां मैंने देखा कि लच्छू ने रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसकी सूचना मृतका के पीहर पक्ष को भी दी गई।
सुबह पीहर पक्ष के मौके पर पहुंचने पर मेडिकल बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव परिजनों को सुपर्द कर दिया गया।मामले की अग्रिम जांच गुड़ामालानी तहसीलदार कर रहे है।

इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने बनाई आर्मी के लिए खास गाडी


जयपुर। देश सेवा में सभी अपनी भागीदारी निभाना चाहते हैं। फिर ऐसे में छात्र वर्ग पीछे क्यों रहे, इसके लिए स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मैकेनिकल ब्रांच के छात्रों ने एक ऑल टरैन व्हीकल तैयार किया है। चार पहियों की यह ओपन कार किसी भी परिस्थिति में चलने में सक्षम है। इसकी खासियत यह है कि यह ऊबड़-खाबड़, रेतीले मैदान, कीचड़ और टीलों पर भी चल सकती है।

इसकी डिजाइन के साथ पहिए भी विशेष तौर से आपात स्थितियों के लिए तैयार किए गए हैं। इसको तैयार करने वाले सौरभ, राजीव, विपुल, संजय, साहिल, रोहन और प्रतीक ने बताया, यह पूरी तरह से एक टीम वर्क जिसे और इसे तैयार करने में हम करीब 4 महीने का समय लगा। इसका चेसिस एयरोडाइनेमिक प्रिंसिपल पर आधारित है। वहीं इसके पाट्र्स में किसी भी एन्वायरनमेंट में जंग नहीं लगेगा।


400 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन वाली यह गाड़ी उन्होंने देश की सेवा करने वाले आर्मी के जवानों के लिए तैयार की है और वे इसे उनके लिए ही समर्पित करना चाहते हैं। कार के साथ ही कॉलेज के स्टूडेंट्स ने एक रेल का विशेष डिब्बा भी तैयार किया है। इसमें यात्रा के समय यात्रियों की ओर से फेके जाने वाले कचरे का रेलवे स्टेशन पर ही निस्तारण करके उस कचरे से इलेक्ट्रिसिटी बनाने की योजना है।


वेस्टइंडीज - भारत के बीच दूसरा वनडे आज

वेस्टइंडीज - भारत के बीच दूसरा वनडे आज 
 

पोर्ट आफ स्पेन। पहले वनडे में शानदार जीत से उत्साहित टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी। नियमित कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, सचिन तेंडुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर, जहीर खान और युवराज सिंह जैसे धुरंधरों की अनुपस्थिति में आईपीएल में चमक बिखेरने वाले युवा खिलाडियों पर विश्व चैंपियन टीम के कैरेबियाई अभियान में खुद को साबित करने की जिम्मेदारी थी।

सुरेश रैना की कप्तानी में टीम ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को चार विकेट से शिकस्त देकर अपनी परीक्षा पास कर ली है, लेकिन पांच मैचों की सीरीज जीतने के लिए उसे अभी काफी लंबा रास्ता तय करना है। रैना ने मैच के बाद कहा कि टीम अच्छे टच में है और इस प्रदर्शन को आगे भी जारी रखेगी। वेस्टइंडीज को पहले वनडे में 214 रन के मामूली स्कोर पर समेटने के बाद भारत ने छह विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन जुटा लिए थे।

हालांकि टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने 104 रन तक अपने शीर्ष चार बल्लेबाज गंवा दिए थे, लेकिन रोहित शर्मा, शिखर धवन और रैना ने शानदार पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिला दी।

लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल, विराट कोहली, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ और यूसुफ पठान इस मैच में कोई कमाल नहीं कर पाए, लेकिन रैना को आगामी मैचों में इन बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो रैना के पास अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, अमित मिश्रा, प्रवीण कुमार और रामचंद्रन अश्विन के रूप में बेहतरीन गेंदबाज हैं। हरभजन ने पहले वनडे में दस ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए थे, जबकि प्रवीण और मुनाफ ने दो-दो विकेट लेकर वेस्टइंडीज को सस्ते में समेट दिया था। रैना ने भी पार्टटाइम गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए दो विकेट लिए थे।

क्वींस पार्क ओवल की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार है और यहां रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को टिककर खेलने की जरूरत है। पिछले मैच में नाबाद 68 रन बनाकर भारतीय जीत के सूत्रधार रहे रोहित शर्मा ने खुद इस बात को स्वीकार किया है। जहां तक वेस्टइंडीज का सवाल है तो उसकी कोशिश सीरीज में बराबरी हासिल करने की होगी। बल्लेबाजी में टीम को भले की क्रिस गेल की कमी खल रही है, लेकिन रामनरेश सरवन, मार्लोन सैम्युअल्स, लेंडल सिमंस, कर्क एड्वडर्स और ब्रावो बंधु अपना दिन होने पर किसी भी गेंदबाजी क्रम की धçच्चयां उड़ा सकते हैं। गेंदबाजी में रवि रामपाल और युवा स्पिनर देवेन्द्र बिशू भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।

क्षेत्ररक्षण में सुधार की जरूरत : रैना
पोर्ट आफ स्पेन. भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को भले ही चार विकेट से हरा दिया हो, लेकिन कप्तान सुरेश रैना खिलाडियों के क्षेत्ररक्षण से खुश नहीं हैं और उनका कहना है कि इस विभाग में सुधार करने की जरूरत है। रैना ने हालांकि पहले मैच में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए साथी खिलाडियों की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद रोहित शर्मा और शिखर धवन ने ऎसा ही प्रदर्शन जारी रखा। पिच बल्लेबाजों के मुफीद नहीं थी, लेकिन हम लगातार छोर बदलते रहे। रोहित ने 68 और धवन ने 51 रन बनाकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 

तमिलनाडु में बस दुर्घटना, 23 मरे

तमिलनाडु में बस दुर्घटना, 23 मरे 
 

वेल्लौर। तमिलनाडु के कावेरी पक्कम के पास मंगलवार देर रात हुई एक बस दुर्घटना में 23 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 24 लोग बच गए। बस चेन्नई से तिरूपुर जा रही थी। दुर्घटना उस वक्त हुई जब बस ड्राइवर आगे चल रही एक गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश में गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया। बस खाई में जा गिरी और उसमें आग लग गई। 

सरकार से भिड़ने के लिए बाबा बनाएंगे फौज

सरकार से भिड़ने के लिए बाबा बनाएंगे फौज 
 

हरिद्वार। हरिद्वार में अनशन पर बैठे बाबा रामदेव ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने उनके साथ जो अत्याचार किया है वह उसका मुकम्मल जवाब देंगे। बाबा ने कहा कि सरकार को जवाब देने के लिए वह फौज बनाएंगे। इसमें 11 हजार युवक युवतियां भर्ती होंगी, जिनको हथियारों की ट्रेनिंग दी जाएगी।

बाबा ने कहा कि जरूरत पड़ी तो 11 लाख की फौज बनाएंगे। हालांकि बाबा ने कहा कि वह हिंस क्रांति नही चाहते। बाबा ने कहा कि वह गिरफ्तारी से नहीं डरते। बाबा ने कहा कि वह अगली बार रामलीला मैदान में मार नहीं खाएंगे। उन्होंने कहा कि वह अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे। बाबा ने कहा कि सरकार को माफ करने का सवाल ही नहीं उठता। बाबा ने कहा कि कालेधन की वापसी देश के लिए उनके लिए सबसे अहम है। 

Ganesh Arati Jay Dev jay Dev in Mumbai

मंगलवार, 7 जून 2011

बाबा सहित पांच के खिलाफ केस

बाबा सहित पांच के खिलाफ केस 
 

नई दिल्ली। योग गुरू बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ने वाली है। एक चैनल ने खबर दी है कि दिल्ली पुलिस ने बाबा रामदेव पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाते हुए नामजद मामला दर्ज किया है। एफआईआर में बाबा सहित पांच अन्य लोगों के नाम दर्ज हैं।

इनमें बाबा के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण का भी नाम है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि रामलीला मैदान में हुई कार्रवाई के दौरान बाबा ने लोगों को भड़काया था। इस बीच, बाबा के सहयोगी बालकृष्ण हरिद्वार पहुंचे हैं। बालकृष्ण 4 तारीख की रात से ही गायब थे। कहा जा रहा है कि कथित फर्जी पासपोर्ट के मामले में बालकृष्ण के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।