गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019

जैसलमेर दुष्कर्म में विफल रहने पर अपने ही भाई को मौत के घाट उतारा


जैसलमेर दुष्कर्म में विफल रहने पर अपने ही भाई को मौत के घाट उतारा 

पुलिस थाना सम में दर्ज ब्‍लाईड मर्डर का पर्दाफाश
वासना में अंधे अपराधी द्वारा दिया मौत को अंजाम
जबरदस्‍ती अप्राक़तिक मैथून करने के प्रयत्‍न के दौरान मौत के घाट उतारा मासूम बच्‍चे को 

            
जैसलमेर  10.02.2019 को वक्‍त 08;30 बजे मृतक सदाम खा की लाश पुराने अस्‍पताल में पडी होनी की सुचना मिली जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना सम करणसिंह निपु मय जाब्‍ता के मौके पर पहुच कर घटनास्‍थल सुरक्षित कर मौके की कार्यवाही शुरू की गई । मुकदमा संख्‍या 06 दिनांक 10;02;2019 धारा 302 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया दौराने अनुसंधान एफएसएल/एमओबी/डॉग स्‍क्‍वायड टीम मौके पर बुलावाई जाकर गहन अन्‍वैषण किया गया तथा इसके अलावा तकनिकी सायबर टीम से विश्‍लेषण किया गया । प्रकरण में मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्‍टमार्टम करवाया गया । त्‍वरित अनुसंधान हेतु विशेष्‍ टीम का गठन किया गया ।
            दौराने अनुसंधान पाया गया कि लतीफ खा पुत्र कुण्‍डे खा निवासी काजी की बस्‍ती पुलिस थाना सम जिला जैसलमेर से पुछताछ की गई जिसने जुर्म स्‍वीकार किया व बताया कि दिनांक 09;02;2019 को अप्राक़तिक मैथुन करने के प्रयास पर सदाम खा के चिल्‍लाने पर मैंने अपने शॉल से मॅुह व नाक को दबाकर रखा जिससे सदाम खा की मृत्‍यु हो गई लाश को मौके पर छोडकर चला गया ।
            पुलिस टीमों के गहन अनुसंधान के बाद आज दिनांक 28;02;2018 को लतीफ खा पुत्र कुण्‍डे खा निवासी काजी की बस्‍ती पुलिस थाना सम जिला जैसलमेर मुकदमा संख्‍या 06 दिनांक 10;02;2019 धारा 302 भादस व 5(m),6/18 पोक्‍सो एक्‍ट में गिरफतार किया गया है । जिसका न्‍यायालय से रिमाण्‍ड प्राप्‍त कर अग्रिम अनुसंधान किया जावेगा।

बीकानेर के बज्जू इलाके में दिखा ड्रोन! जैसलमेर में वॉर म्यूजियम किया गया बंद

बीकानेर के बज्जू इलाके में दिखा ड्रोन! जैसलमेर में वॉर म्यूजियम किया गया बंद
बीकानेर के बज्जू इलाके में दिखा ड्रोन! जैसलमेर में वॉर म्यूजियम किया गया बंद
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच बीकानेर जिले के सीमावर्ती बज्जू इलाके में गुरुवार को एक ड्रोन दिखाई दिया. इस लाल रंग के 'ऑब्जेक्ट' की सीमा पार से आने की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों ने इस बारे में सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया है. वहीं भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित जैसलमेर जिले में जारी अलर्ट के चलते जिला मुख्यालय पर मिलेट्री स्टेशन में बना 'वॉर म्यूजियम' बंद कर दिया गया है.

बीकानेर के बज्जू इलाके के जग्गेवाला में ये ड्रोन सुबह दिखाई दिया. इस पर ग्रामीण सुभाष विश्नोई ने सुरक्षा एजेंसियों को इस बारे में सूचना दी. सूचना पर इंटेलिजेंस कार्मिक 'अनवांटेड ऑब्जेक्ट' का सुराग लगाने में जुटे हैं. यह ड्रोन करीबन 15 मिनट तक आसमान में मंडराता रहा था. बाद में गायब हो गया.

जैसलमेर से बड़ी खबर पश्चिमी सरहद से दो संदिग्ध गिरफ्तार

 जैसलमेर से बड़ी खबर पश्चिमी सरहद से दो संदिग्ध गिरफ्तार

जेसलमेर भारत पाक के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर सरहदी जिले जजेसलमेर में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर है।।जजेसलमेर में देर रात
सम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति का पकड़ा गया।।
दामोदार गांव के निकट संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा
रात 1:30 पर पकड़ा गया संदिग्ध।
सम पुलिस थाने का बताया जा रहा है मामला
हरुन रशीद पुत्र अब्दुल रसीद बताया जा रहा है नाम उम्र 40 वर्ष।।
झारखण्ड रांची का बताया जा रहे संदिग्ध
सम पुलिस संदिग्ध से कर रही है पूछताछ।

इसी तरह अभी हनुमान सर्किल पर एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियां देख पब्लिक ने व्यक्ति को पकड़ सिटी कोतवाली के हवाले किया।।

दुखद...खबर *जोधपुर/पोकरणआखिर प्रधान अमतुल्लाह मेंहर ने हार ली जंग,*

दुखद...खबर

*जोधपुर/पोकरणआखिर प्रधान अमतुल्लाह मेंहर ने हार ली जंग,*

जेसलमेर हजारों* शुभचिंतको की दुआएं हारी...मौत जीती, कुछ समय पहले ली अंतिम सांस, जोधपुर एमडीएम अस्पताल में ली अंतिम सांस, चाचा गांव के पास हुए सड़क हादसे में प्रधान हुई थी गंभीर घायल, जोधपुर एमडीएम में चल रहा था उपचार,.परिजनों के रो रो कर हो रहे बुरेहाल, शुभचिंतको की नम हुई आंखे, शुभचिंतको की मन्नत नहीं आई काम...प्रधान की हुई मौत, सड़क हादसे में 5 लोगों की हुई थी मौत, कल प्रधान मेंहर का होगा सुपुर्द ए खाक़, पोकरण विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर |

बुधवार, 27 फ़रवरी 2019

foto *बाड़मेर/ भारत पाक सरहद चौहटन फाइटर प्लेन से गिरी बमनुमा वस्तु*

*बाड़मेर/ भारत पाक सरहद चौहटन फाइटर प्लेन से गिरी बमनुमा वस्तु*

भारत पाक के बीच बढ़ते तनाव के बीच पश्चिमी सरहद पर बमनुमा वस्तु गिरने के बाद सुनाई दी धमाके की आवाज, पुलिस व प्रशासन मौके पर मौजूद, हालांकि बमनुमा वस्तु किस फाइटर प्लेन से गिरी यह नहीं हुई पुष्टि,यह घटना बुधवार शाम पोशाल गांव की है।नेहरा की बस्ती से आगे चुनाराम जाखड़ की ढाणी के पास बीजराड़ में कुछ बमनुमा गिराए है विमान द्वारा।।अभी तक किसी का आधिकारिक बयान नही आया।।जबकि पुलिस और प्रशासन मौके पे पहुंच चुके है।ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई।।