2014 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
2014 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 28 दिसंबर 2013

2014 के लिये मकर राशि का राशिफल

2014 के लिये मकर राशि का राशिफल - 2014 Capricorn Horoscope in Hindi - Capricorn 2014 Hindi Rashifal


मकर राशि की विशेषतायें


2014 के लिये मकर राशिफलमकर राशि भचक्र पर दसवें स्थान पर आने वाली राशि है और भचक्र पर इसका विस्तार 270 से 300 अंश तक फैला हुआ है. इस राशि का स्वामी ग्रह शनि है और प्रतीक चिन्ह मगर है. स्वभाव से यह चर है और तत्व इसका पृ‌थ्वी है. चर राशि होने से इसका प्रभाव आपके ऊपर देखा जा सकता है क्योकि आप सदा गतिमान रहते हैं और आपको एक स्थान पर टिके रहना पसंद नहीं होता है. भूतत्व होने से आप व्यवहारिक व्यक्ति भी होते हैं. किसी भी काम या बात को हवा में ही ना कर के उसे वास्तव में कर के दिखाते हैं. इस राशि के प्रभावस्वरुप आप गंभीर प्रवृति के व्यक्ति होते हैं. निजी व व्यवसायिक दोनो ही क्षेत्रों में विकास व प्रगति के लिए आपको निश्चित रुप से स्वतंत्रता चाहिए होती है.

प्रेम संबंधी मामलों में भी आप गंभीर ही रहते हैं और धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं. आप किसी के भी मामले में टांग अड़ाने की पहल नहीं करते हैं जब तक कि आपको किसी काम के लिए कहा ना जाएं. आप जो भी काम करते हैं उनसे आपके व्यक्तित्व का निखार पता चलता है और आपके गुणों का पता भी लगता है. आप दिखावा कम करते हैं और अपने कर्मो पर अधिक बल देते हैं. आपके चारों ओर के लोग वही होते हैं जो ईमानदार होते हैं, वफादार होते हैं और जो आप ही जैसी प्रवृति के भी होते हैं. आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ भी हर समय बने रहते हैं और उनकी मदद आप अपनी पहुंच से बाहर जाकर भी करते हैं. आपको परिवार के साथ रहकर पारंपरिक त्योहार मनाना भी अच्छा लगता है.

आप परिवार के साथ ही छुट्टियाँ आदि मनाने की भी चाह रखते हैं और रिश्तेदारों के पास जाना आपको अच्छा लगेगा. आपका सामाजिक दायरा बहुत ही सीमित होता है लेकिन जो भी लोग आपके साथ जुड़े होते हैं वह जानते हैं कि आप कितने दृढ़ व गतिशील व्यक्ति होते हैं जो थमना नहीं जानते हैं. आप कभी भी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन नहीं करते हैं क्योंकि आपको यह पसंद नहीं होता है. आप कम बोलकर काम अधिक करते हैं. आपके कामो से ही आपके बारे में लोग अनुमान लगाते हैं. आप अपनी जिम्मेदारियों को बहुत अच्छे से निभाते हैं, आप अच्छे प्रबंधक भी होते हैं. हास्यरस को समझने का गूढ़ भाव भी आपके भीतर है. आप अनुशासनप्रिय व्यक्ति हैं.

आपके भीतर गुणों के साथ कुछ कमियाँ भी पाई जाती हैं जैसे सबसे बड़ी कमी तो यही है कि आप सदा यही कहते हैं कि “आपको सब पता है”. आप दूसरों को क्षमा नहीं करते हैं और बुरी से बुरी बात होने की अपेक्षा रखते हैं. जिस वजह से आपकी सोच नकारात्मक हो जाती है. आप यदि अपनी इन कमियों को काबू करते हैं तब आप एक सर्वगुणसंपन्न व्यक्ति कहे जा सकते हैं.

मकर राशि के लिए उपयुक्त कैरियर 

मकर राशि का स्वामी शनि होता है इसलिए आपको शनि से संबंधित काम अनुकूल रह सकते हैं. आप कृषि से जुड़े काम कर सकते हैं, आप धातु से जुड़ा काम भी कर सकते हैं. लकड़ी अथवा लोहे से संबंधित काम भी आपके लिए अनुकूल रहेंगे. आप न्यायाधीश के पद पर भी कार्यरत रह सकते हैं.

2014 मकर राशिफल - पैसा और वित्तीय स्थिति


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मकर पैसा और वित्तीय स्थितिवर्ष की इस आरंभिक तिमाही में आपके खर्चे अधिक बने रह सकते हैं, यह खर्चे आपके अनायास प्रकट हो सकते हैं अथवा बच्चो के आवश्यक काम के लिए धन का व्यय हो सकता है. आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए भी इस माह में धन का अधिक मात्रा में निवेश कर सकते हैं. इस कारण आपके निवेश ज्यादा बने रह सकते हैं. कोर्ट केसादि को लेकर भी पैसा खर्च होता रह सकता है अथवा परिवार के किसी काम को संपन्न करने के लिए भी आप ऋण आदि ले सकते हैं. बेशक आपको घर के रख रखाव के लिए धन खर्च करना पड़ रहा हो. व्यवसाय में लगाए धन का लाभ आपको तिमाही के अंतिम भाग तक भी नही हो पाएगा जिसके कारण आप काफी परेशान हो सकते हैं और हो सकता है कि व्यवसाय में और धन लगाने की आवश्यकता भी पड़ जाए. इससे तिमाही के अंत तक काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

वर्ष की दूसरी तिमाही आपके लिए मिश्रित फल प्रदान करने वाली रह सकती है. तिमाही के पहले भाग में आपका धन धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन में व्यय हो सकता है. यदि आप संयुक्त परिवार में रहते हैं तब आप बहन-भाईयों की मदद के लिए धन का खर्च कर सकते हैं लेकिन संतान की ओर से आपको लाभ मिलने की संभावना बनती है. पहली और दूसरी तिमाही में फिजूल के खर्चे काफी बने रह सकते हैं. इस भाग में आपको धोखाधड़ी से बचना चाहिए इसलिए आप कम निवेश से अधिक लाभ के लालच में ना पड़े.

तिमाही के अंतिम भाग में कुछ राहत आपको मिल सकती है. इस समय आप बाहरी कामों से कुछ राहत पा सकते हैं. आपका जीवनसाथी भी धन लाभ बढ़ाने में मददगार सिद्ध हो सकता है. इस तिमाही में आप परेशान होकर गलत कार्यों की ओर भी उन्मुख हो सकते हैं, इससे आपको बचना चाहिए अन्यथा आप बहुत बुरी तरह से फंस सकते हैं. इसलिए मन को संतुलित रखते हुए कोई भी गलत राह ना पकड़े.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

इस तिमाही में आपके पास धन आने के स्तोत्र बने रह सकते हैं. पहले भाग में तो आप आर्थिक तंगी का अनुभव कर सकते हैं और इस कमी को पूरा करने के लिए आप मित्रों अथवा रिश्तेदारों से कर्ज आदि भी ले सकते हैं पर तिमाही के दूसरे भाग से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने की भी संभावना बनती है. आप आय के नए स्तोत्र खोजने में कामयाब रह सकते हैं और सुचारु रुप से घर चलाने में सफल हो सकते हैं. मध्य भाग में आपकी आय विदेशों से भी बढ़ सकती है.

तिमाही के अंतिम भाग में आपको गुप्त माध्यमों से धन का लाभ हो सकता है अथवा इस भाग में पुराना निवेश किया कोई काम आपको लाभ प्रदान करा सकता है. आपने यदि शेयर आदि में पूर्व में कोई निवेश किया होगा तब आपको इस समय वह लाभ के रुप में सामने आ सकता है.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

वर्ष की अंतिम तिमाही आपके लिए लाभदायक बने रहने की संभावना बनती है. इस तिमाही में आपको लाभ के नए आयाम प्राप्त हो सकेंगे. आप कुछ ऎसे कामों में उलझे रह सकते हैं जिनसे आपको धन लाभ की प्राप्ति हो. यदि आप अपने खर्चों को नियंत्रित कर के चलेंगे तब बचत करने में सफल रह सकते हैं. धार्मिक कामों से संबंध रखते हैं तब आपको वहाँ से भी लाभ की उम्मीद हो सकती है. इस तिमाही में आप अपने कर्जों को उतारने में सफल रह सकते हैं. इससे आपको राहत की सांस मिलेगी.

तिमाही का अंतिम भाग आपके लिए धन की प्राप्ति कई रुपों में कराने की क्षमता रखता है. इस समय आपके मित्र भी आपके लिए लाभदायक रह सकते हैं और भूमि आदि का निवेश आपको अच्छी मात्रा में लाभ की गुंजाइश प्रदान कर सकता है. आपकी माता भी आपको धन का लाभ कराने में सहायक सिद्ध हो सकती हैं चाहे यह लाभ किसी भी रुप में क्यूँ ना हो.

2014 मकर राशिफल - कैरियर और प्रोफेशन


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मकर 2014 कैरियरकैरियर के दृष्टिकोण से आपके लिए यह तिमाही मिश्रित फल प्रदान करने वाली रह सकती है. आपकी नौकरी यदि स्थानांतरण वाली है तब इस तिमाही में आपका तबादला हो सकता है और ऎसी जगह पर हो सकता है जहाँ आप खुद को आरामदायक महसूस नहीं करेंगे और इस कारण आपका मन किसी भी काम को करने से पीछे हट सकता है. काम ना करने से आप निर्धारित उद्देश्यों की पूर्ति में नाकामयाब रह सकते हैं. इस कारण आपके नाम पर काम ना करने का बट्टा भी लग सकता है. जिन लोगों के काम का संबंध बाहरी लोगो से हैं या विदेशों से है उनके काम में अड़चनें आने की संभावनाएँ बनती है. इसलिए प्रतिकूल समय में कोई भी महत्वपूर्ण काम का निर्णय ना लें. तिमाही का तीसरा व अंतिम भाग अपेक्षाकृत अनुकूल रहने की संभावना बनती है.

बिजनेस करने वाले लोगों के लिए यह समय मेहनत वाला व भाग - दौड़ वाला ज्यादा रहने की संभावना बनती है. इस समय आपके काम में मुनाफा अपेक्षाकृत कम हो सकता है लेकिन अभी का किया काम आपको आने वाले समय में लाभ देने वाला सिद्द हो सकता है. इसलिए निराश व हताश होने की आवश्यकता नहीं है आप धैर्य के साथ अपना काम करते रहें. इस समय आपके कामों में एक आक्रामकता देखने को मिल सकती है. यह आक्रमकता ही आपकी ऊर्जा बनकर उभरेगी और आप ज्यादा जोश के साथ किसी भी तरह से काम को सफल करने का प्रयास करेंगे.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

वर्ष की दूसरी तिमाही आपके लिए अनुकूल कही जा सकती है. इस समय आपके द्वारा किए कामों को एक पहचान मिलेगी व आपकी प्रतिष्ठा भी स्थापित होगी. इससे आपकी पदोन्नति होने की संभावनाएँ भी बढ़ जाएगी. लेकिन आपका मन अब शायद ही इस जगह पर टिकने का करे इसलिए आप अन्यत्र किसी जगह पर जाने का प्रयास कर सकते हैं अर्थात आपके मन में इस समय नौकरी में परिवर्तन की बात समा सकती है. इस समय आपकी अपने उच्चाधिकारियों से भी कम ही निभने की बात बन रही है, यह स्थिति आपको और अधिक उकसाने का काम कर सकती है और आप शीघ्रता तथा आवेश में आकर नौकरी छोड़ने की बात कर सकते हैं, जो आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है. आप नौकरी में परिवर्तन कर सकते हैं लेकिन जब तक आपको कहीं अन्यत्र काम नहीं मिल जाता है तब तक आप इसी वर्तमान जगह पर बने रहें.

सरकारी संस्थाओं से जुड़े लोगों को “डेपुटेशन” पर भेजा सा सकता है. जिससे आपको काफी बाधाओं व परेशानियों का अनुभव हो सकता है. आप जितना किसी काम को परेशान होकर करेंगे उतना ही अधिक आपकी परेशानी बढ़ती जाएगी. बिजनेस करने वाले लोगों के लिए तिमाही आरंभ का समय बिलकुल भी अनुकूल नहीं कहा जा सकता है, इस समय आपकी बुद्धि भ्रमित सी रह सकती है अथवा आप कुछ गलत निर्णय ले सकते हैं अथवा आप आलस्य का परिचय भी दे सकते हैं जिसका प्रभाव आपकी काम की गति पर बुरा पड़ सकता है. तिमाही के अंतिम भाग में आपका कोई प्रतिद्वंद्वी आप पर अत्यधिक दबाव डालने का प्रयास कर सकता है जिससे बिजनेस पर काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

तिमाही का आरंभ आपके लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है. इस समय आप नौकरी में उतार चढ़ाव देखे जा सकते हैं. आपको यह पहला भाग बिना किसी से बहस किए निकालना चाहिए. आप अपने काम से काम रखने का प्रयास करें और ताव में आकर किसी से भी बुरा बर्ताव करने का यत्न ना करें. आप बिजनेस करते हैं या नौकरी करते हैं, दोनो में ही आपको फ्लर्ट करने से बचना चाहिए. विशेषतौर से अपने काम से संबंधित व्यक्ति के साथ आप व्यवसायिक बातचीत से आगे बढ़ने का प्रयास ही ना करें.

बिजनेस के सिलसिले में तिमाही का मध्य भाग आपके लिए अनुकूल कहा जा सकता है. इस समय आपकी लोकप्रियता भी बढ़ सकती है और आपके कार्य का विस्तार भी हो सकता है. तिमाही के अंतिम भाग में आप किसी की चाल में फंसकर शिकार बन सकते हैं इससे आपको अत्यधिक मानसिक यातनाओं से होकर गुजरना पड़ सकता है. विपति के इस समय में आप संयम से समय गुजारने का प्रयास करें.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

कार्यक्षेत्र के नजरिए से वर्ष की अंतिम तिमाही को अनुकूल कहा जा सकता है. इस तिमाही में आपके सभी मनोरथ पूर्ण होने की संभावना बनती है. आप रुके हुए काम गति पकड़ सकते है, लेकिन तिमाही के पहले भाग को छोड़कर दूसरा व अंतिम भाग अपेक्षाकृत अधिक पक्ष में रह सकता है. पहले भाग में आप अपने को साबित कर के दिखाने में लगे रह सकते हैं और आपके परिश्रम व मेहनत का परिणाम दूसरी व अंतिम तिमाही में नजर आना आरंभ हो जाएगा. तिमाही के पहले भाग में आपको अपने सीनियर्स के साथ संभलकर व्यवहार करना चाहिए, उनके साथ किसी तरह का ऎसा व्यवहार ना करें जिससे उन्हें आपके विरुद्ध जाकर कोई कार्यवाही करनी पड़े.

व्यवसायिक क्षेत्रों से संबंधित लोगो के लिए समय मिश्रित रहेगा. तिमाही के दूसरे भाग से आप किसी की सहायता से अपने काम में वृद्धि पा सकते हैं. आपका कोई वरिष्ठ जानकार अथवा अनुभवी व‌ बुद्धिमान व्यक्ति बिजनेस से जुड़े कुछ टिप्स आपको दे सकता है जिन्हे अपनाकर आप अपने काम को बढ़ाकर सफलता की ओर बढ़ सकते हैं.

2014 मकर राशिफल - हैल्थ और फिटनेस


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मकर 2014 स्वास्थवर्ष की तिमाही के आरंभ से ही आपकी सेहत को ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है. आपको मानसिक कष्टों के साथ शारीरिक विकारों का भी सामना करना पड़ सकता है. आपका रोग आसानी से चिकित्सक को समझ भी नहीं आएगा और रोग के उचित निदान करने में समय ज्यादा लग सकता है. इस तिमाही में कोई भी बीमारी, चाहे वह छोटी सी ही क्यूँ ना हो, वह भी आपको सामान्य से अधिक परेशान कर सकती है. इस समय आप यदि मानसिक कष्टों से अपने को निकाल नहीं पाए तब आपको डायबिटिज परेशान कर सकती है. इसलिए सभी बीमारियों की जड़ तनाव को आपको दूर करना होगा तभी आप चैन से रह पाएंगे.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

आपको यदि जोड़ो का दर्द पहले से ही बना हुआ है तब इस तिमाही के आरंभ में वह आपको और अधिक परेशान कर सकता है. आपके शरीर का नर्वस सिस्टम अनियंत्रित रह सकता है, जिससे आपको मांस पेशियों में कमजोरी का अनुभव हो सकता है. तिमाही के दूसरे भाग में आपको घुटनों से संबंधित रोग घेर सकते हैं यदि आप ज्यादा समय एक ही जगह पर बैठे रहते हैं तो. आपको सेहत का ख्याल रखते हुए नियमित रुप से व्यायाम करना चाहिए और सुबह की सैर तो अवश्य ही करनी चाहिए जिससे आपकी मांस पेशियाँ लचीली बनी रह सकती है. ¾ मंजिल तक जाना है तब आप लिफ्ट की बजाय सीढ़ी का उपयोग करें.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

वर्ष की इस तीसरी तिमाही को आपके लिए मिश्रित कहा जा सकता है. आरंभ के कुछ समय परेशान होने के बाद आप मध्य भाग में आपको स्वास्थ्य संबंधी बातों में राहत मिल सकती है. आपकी सेहत में यदि कोई विकार चला आ रहा है तो वह इस तिमाही में ठीक हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से तिमाही क दूसरा भाग आपके लिए अनुकूल रहेगा और आप अपने शरीर में चुस्ती-फुर्ती व ताजगी का अनुभव करेंगे. तिमाही के तीसरे भाग में स्वास्थ्य में और अधिक निखार आने की संभावना बनती है लेकिन इस भाग में उन महिलाओं को अपना ख्याल ज्यादा रखना होगा जिन्होंने अभी कुछ समय पहले ही गर्भ धारण किया है.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

वर्ष की इस अंतिम तिमाही में आपको मानसिक कष्टो का सामना करना पड़ सकता है. इन मानसिक कष्टों का कारण आपका पिता के साथ मनमुटाव भी हो सकता है. जिससे आपको अधिक परेशानी का अनुभव होगा और मन व्याकुल तथा बेचैन रह सकता है. दूसरा व तीसरा भाग अपेक्षाकृत अनुकूल रहने की ही संभावना बनती है. मानसिक रुप से स्वस्थ रहने के लिए आप मेडिटेशन का सहारा किसी योग गुरु की देख रेख में लेने का मन बना सकते हैं, इससे आपको लाभ भी होगा. मन के स्वस्थ रहने के लिए आप आश्रम आदि में भी कुछ समय बिताने के लिए जा सकते हैं.

2014 मकर राशिफल - प्रेम संबंध


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मकर 2014 प्रेमवर्ष की तिमाही का यह पहला भाग आपके प्रेम संबंधों के लिए बहुत अच्छा नही कहा जा सकता है. इस समय आपके संबंध नीरसता से भरे हो सकते हैं और किसी बात को लेकर उनमें तनाव बना रह सकता है. जिन लोगो के गुप्त रुप से संबंध बने हुए हैं उनका पता सभी को लगने की संभावना बनती है और आप मित्रों अथवा पास पड़ोस में चर्चा का विषय बन सकते हैं. इस कारण भी आपका मन थोड़ा क्षुब्ध रह सकता है और प्रेम के प्रति विरक्ति पैदा हो सकती है. तिमाही के अंतिम भाग में आपका मूड फिर एक बार कुछ बदल सकता है और आप फिर से अपने प्रेमी के प्रति अनुराग का अनुभव कर सकते हैं.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

वर्ष की दूसरी तिमाही प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल कही जा सकती है. आप दोनो के मध्य जो भी गलतफहमियाँ पैदा हुई होगी वह सभी इस समय दूर हो सकती हैं. आप दोनो फिर से परस्पर एक-दूसरे के करीब आ सकते हैं. लेकिन इस समय एक बात का ख्याल यह रखें कि आपका कोई मित्र आपको कितना भी भड़काने का प्रयास क्यूँ ना करें आपको अपनी बुद्धिमत्ता से सोचना चाहिए, इस बार वैसे तो यही करेंगे, लेकिन फिर भी फिजूल की बातों पर ध्यान ना दें. आपका साथी भी आपको इस समय कोई उपहार आदि दे सकता है.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

जिन लोगो के प्रेम संबंधों में पहले से ही तकरार चली आ रही है वह टूटने की कगार पर पहुंच सकते हैं. आपको समझ नही आएगा कि क्या किया जाए. इस समय आपके प्रेमी की सेहत भी बिगड़ने की संभावना बन रही है या प्रेमी को चोटादि लग सकती है. इस कारण भी आप काफी परेशान रह सकते हैं और भाग - दौड़ भी आपकी बढ़ सकती है. जिनके प्रेम संबंध काफी पुराने समय से चले आ रहे हैं उनके मन में इस समय विवाह करने का विचार कौंध सकता है, लेकिन इसकी बात घर में करते ही थोड़े से विरोध का सामना आपको करना पड़ सकता है लेकिन अन्तत: सभी राजी हो जाएंगे.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

तिमाही का यह भाग प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल नहीं है. आपके इस समय झगड़े बढ़ सकते हैं और जो लोग अभी-अभी किसी को पसंद कर रहे हैं और प्रेम की अभिव्यक्ति करना चाह रह हें उन्हें रुक जाना चाहिए. इस समय की प्रेम की अभिव्यक्ति से आपको “ना” सुनने को मिल सकती है. प्रेम संबंधों में दिखावा हो सकता है अथवा प्रेमी से धोखा मिल सकता है. इसलिए पहले अपने प्रेमी के बारे में जानकारी हासिल करें फिर आगे बढ़े. सोशल साईट से बने मित्रों पर तो आँख बंद कर के कतई विश्वास ना करें, इससे आप बिना कारण गलत इल्जामों में भी फंस सकते हैं.

2014 मकर राशिफल - विद्यार्थी


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मकर 2014 परिवारजिन विद्यार्थियों को घर से दूर जाकर पढ़ाई करनी है या जो लोग विदेश जाकर अपनी पढ़ाई करना चाह रहे हैं उनकी सफलता में रुकावट आने की संभावना बनती है. इस समय आपकी पढ़ाई में भी व्यवधान उत्पन्न हो सकता है. आप अपने आसपास के मित्रो को देखें और जांचे कि आप किस वजह से पिछड़ रहे हैं. अपना आत्म निरीक्षण करें और भविष्य के परिणामों के बारे में जानने का प्रयास करें. आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन बिना कारण के दूसरों चक्करों में पड़ने से शिक्षा में अवरोध उत्पन्न हो जाएगा. पढ़ाई में ध्यान लगाएं और भविष्य को संवारने का प्रयास करें.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

आपकी बुद्धि इस तिमाही में भ्रमित सी रह सकती है जिस कारण आपका मन चाहते हुए भी पढ़ाई में एकाग्रचित्त नहीं हो पाएगा. इसका कारण आपके घर की परेशानियाँ भी हो सकती है. तिमाही के दूसरे भाग में आपका मन पढ़ाई में लग सकता है और इस समय आप अपनी कक्षा में अव्वल भी आ सकते हैं. आप खेल-कूद प्रतियोगिताओं में भी अच्छे परिणाम दिखाई देने की संभावना बन रही है. आपकी पढ़ाई का यदि कोई हर्जाना हुआ है तब आपके मित्र उसे पूरा कराने में आपकी सहायता कर सकते हैं. तिमाही के अंतिम माह में आप प्रतियोगी परीक्षाओं में भी भाग ले सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको कई बार प्रयास करना पड़ सकता है.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

तिमाही का आरंभ प्रतियोगी परी़क्षा देने वालों के लिए अनुकूल सा बना रह सकता है लेकिन यदि आप अपने प्रयासों में कमी करते हैं तब आपको मनोनुकूल फल मिलने में बाधा आ सकती है. तिमाही के मध्य भाग में आप मनोरंजन के साधनो में या फालतू की बातों में अपना समय अधिक नष्ट कर सकते हैं. आपके अंक यदि कुछ ठीक आए हैं तब आपको ज्यादा खुश ना होकर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और पढ़ाई में मन लगाकर रखना चाहिए. इस समय आपका ध्यान विपरीत लिंगी सहपाठियों के साथ गप्पे हांकने में भी ज्यादा बीत सकता है.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

इस तिमाही के आरंभ में आपकी बुद्धि अपनी जगह से कुछ हिली सी हो सकती है अर्थात आपको इस समय यही समझ नहीं आएगा कि आप क्या करें. पढ़ाई करते स‌मय आप अपना ध्यान भ्रमित सा पा सकते हैं. इस समय आपका भाग्य आपका साथ देने में पीछे ही रहेगा और आप बुरे व्यसनों में भी फंस सकते हैं. इन बुरे व्यसनों के कारण आपके अभिभावकों को भी शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है. आपको इस पूरी तिमाही में सरस्वती मंत्र का जाप करना चाहिए. यदि तिमाही के पहले भाग में आप स्वयं को बचा लेते हैं तब आपकी अन्य दो तिमाहियाँ आपके पक्ष में बनी रह सकती है.

2014 मकर राशिफल - यात्रा


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मकर 2014 परिवारयात्रा के लिए वर्ष की तिमाही का यह पहला भाग ज्यादा अनुकूल नहीं कहा जा सकता है. इस समय यात्रा के दौरान कष्टों का सामना तो करना ही पड़ेगा साथ ही आपको नुकसान भी हो सकता है. आप टिकट वगैरह कराने के लिए एजेंट का सहारा लेते हैं तब चौकस रहें और बात को पक्के तौर से करें कहीं ऎसा ना हो कि टिकट भी ना मिलें और पैसे भी व्यर्थ ही जाए. यदि आपके बच्चे कहीं दूर रहते हैं तब आप उनसे मिलने के लिए लंबी दूरी की यात्राएँ दूसरे या तीसरे भाग में कर सकते हैं.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

इस तिमाही में छोटी दूरी की यात्राओं को लेकर रुकावटें आ सकती हैं या आप जिस काम को लेकर यात्राओं पर जाएंगे उनके पूरा होने में संदेह बना रहेगा. इस तिमाही के पहले भाग को आप यात्राओं के लिए यदि टाल सकते हैं तो टाल दें. आप कोशिश करें कि दूसरे या अंतिम भाग में यात्राएँ करें. इस दौरान की गई यात्राएं आपके लिए सुख प्रदान करने वाली रहेगी और आप परिवार के साथ घूमने के लिए कहीं दूर जा सकते हैं और पूरे समय इस यात्रा का लुत्फ भी उठा सकते हैं.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

इस तिमाही में की गई छोटी अथवा बड़ी दोनो ही प्रकार की यात्राएँ आपके लिए मिश्रित रह सकती है. यात्राओं पर जाने से आपके घर में पीछे से नुकसान भी हो सकता है. यात्राओं के दौरान राह में खाने पीने के कारण स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इससे आपका पेट दर्द अथवा उलटी या दस्त आदि भी लग सकते हैं. इसलिए खाने से पहले उसकी गुणवत्ता की जाँच अवश्य कर लें. इस तिमाही में विदेश यात्राएं आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकती हैं.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

इस दौरान आप धार्मिकता का दिखावा करते हुए धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. आप धर्म को लेकर यात्राओं पर यदि जाते भी हैं तो सचेत रहें अन्यथा आपके खिलाफ कोई भक्त आवाज उठा सकता है. आप जाते भी हैं तो अधर्म की बाते ना करें और ना ही पथ से भ्रष्ट होने का प्रयास ही करें. तिमाही मध्य भाग का समय यात्राओं को लेकर अनुकूल रहेगा. विदेश यात्राओं के लिए आपका समय अनुकूल रहेगा. जोखिम भरी यात्राओं से आपको बचना चाहिए और तिमाही के अंतिम भाग में आप पहाड़ी क्षेत्रों पर जाने से बचना चाहिए.

2014 मकर राशिफल - परिवार


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मकर 2014 परिवारजमीन आदि को लेकर माता के साथ संबंधों में तनाव के साथ तिमाही का आरंभ हो सकता है. इस समय आप स्वयं भी वहमी से रहेंगे और जमीन आदि मसलों को लेकर उत्पन्न हुए तनाव को खतम करने की जिद पाल सकते हैं क्योकि आप रोज-रोज के झगड़े से परेशान हो चुके होगें. लेकिन आपकी माताजी भी आपसे अधिक जिदपन का परिचय दे सकती है और मसला ज्यों का त्यों बना रह सकता है. आप इस समय जुबान के माध्यम से भी प्रत्यक्ष रुप से आरोप-प्रत्यारोप एक-दूसरे पर लगाने का प्रयास कर सकते हैं.

इस समय आप घर के रख-रखाव के लिए व्यस्त रह सकते हैं और एक बार काम आरंभ करने के बाद अनुमान से अधिक समय और धन लगने से परेशान भी हो सकते हैं. छोटे भाई-बहनों से सहयोग शायद ही देखने को मिलें. इस तिमाही में आप किसी भी बड़ी योजना में निवेश करने से पूर्व कई बार विचार कर लें तभी आगे बढ़े.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

जमीन आदि को लेकर जो भी तनाव चला आ रहा था वह इस समय उग्र रुप धारण कर सकता है और पिता-पुत्र अथवा पुत्र-माता में अत्यधिक तनाव की स्थिति उभरकर सामने आ सकती है. यदि आपके गृह निर्माण का कार्य चला हुआ है तब किन्हीं कारणों से सरकारी अधिकारियों द्वारा आपत्ति जताई जा सकती है और गृह निर्माण का काम आपका बीच में ही अटक सकता है जिससे आपका मन अत्यधिक व्याकुल रह सकता है. इस कारण आप मन में हर समय चिन्ता से घिरे रह सकते हैं. गृह निर्माण का काम बीच में ही रहने का एक अन्य कारण धन का अभाव भी हो सकता है. हो सकता है कि इस समय आप अपने बजट से आगे बढ़ जाएं और आर्थिक कष्ट का सामना करें. इसलिए बेहतर है कि प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करने की बजाय आप अपना बजट पहले निर्धारित कर लें और फिर गृह निर्माण का काम शुरु करें.

तिमाही के दूसरे अथवा तीसरे भाग में आप अपने रिश्तेदारों तथा मित्रों के साथ कूटनीति से चल सकते हैं. इधर-उधर की फालतू की चुगलबाजी से दूर ही रहें, इनसे आपकी मानसिक परेशानी बढ़ ही सकती है. लोगो का तो काम ही कहना है इसलिए अपने काम से मतलब रखते हुए परिवार की जिम्मेदारियों को निभाने का प्रयास करें.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

इस तिमाही में घर में कलह क्लेश बने ही रह सकते हैं. इस समय भाई-बहनों से भी आपका विरोध अब सभी के सामने प्रत्यक्ष रुप से उभरकर सामने आने की बात हो सकती है. दांपत्य जीवन में जो भी कड़वाहट इतने समय से चली आ रही थी वह इस तिमाही के दूसरे भाग से दूर होने की संभावना बनती है. आप पूर्ण रुप से इस समय साथी के प्रति समर्पित रह सकते हैं और आपका साथी भी आपके प्रति विशेष रुप से लगाव रख सकता है. आप दोनो अपने परिवार के साथ छुट्टियाँ बिताने की योजना बना सकते हैं.

इस समय विवाहेतर संबंधों के बनने की भी गुप्त रुप से संभावना बन रही है अथवा जिनके लिए वर/वधु की तलाश हो रही है उनकी यह तलाश खतम होकर विवाह में बदल सकती है. संतान की ओर से तिमाही के मध्य भाग में कुछ चिन्ताएँ आपको घेरे रह सकती है. आपको परेशानियों को नजर अंदाज कर के रखना चाहिए क्योकि कुछ ना कुछ जीवन में चलते ही रहना है इसलिए आप आगे बढ़ते जाएं.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

यह तिमाही पिता के स्वास्थ्य को लेकर अनुकूल नहीं कही जा सकती है. इस तिमाही में आपके पिता का ध्यान रखें और पिता को भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतने की सलाह ना दें. इस समय आपके मामा पक्ष के व्यक्ति आपके जीवन में दखलंदाजी करने का प्रयास कर सकते हैं जिससे आपके जीवन की दिनचर्या प्रभावित हो सकती है. आपका भाग्य कई बातों में आपके विरुद्ध जा सकता है, जैसे कि इस समय पिता की ओर से तो परेशानी होगी ही साथ ही आपको संतान को लेकर भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बच्चे आपके विरुद्ध जा सकते हैं या उनकी किसी हरकत की वजह से आपको अन्य लोगों के सामने शर्मिंदा होना पड़ सकता है.

तिमाही का दूसरा भाग अपेक्षाकृत आपके लिए अनुकूल बना रह सकता है. इस समय आप परिवार की सभी जिम्मेदारियों का वहन बहुत अच्छे से करेंगे और मित्रों के साथ आपका समय अच्छा बीतेगा. आपकी संतान भी आपके कहे अनुसार चलेगी. तिमाही के अंत समय में आपके साथी का स्वास्थ्य आपको विचलित कर सकता है. प्रतिकूल समय में आपके मित्र तथा भाई-बहन आपकी सहायता करेगें.

2014 में मकर राशि के लिए उपाय 

आप पूरे वर्ष शनिवार के दिन संध्या समय में शनि मंदिर में जाएं और शनि चालीसा का पाठ वही बैठकर करें. यदि आप शनिदेव के दर्शन करते हैं तो कभी भी उनके नेत्रों की ओर ना देखें, उनके चरणों को देखते हुए सुख शांति की कामना करें. शनिवार के दिन कभी भी आप तेल और झाड़ू ना खरीदें तथा इस दिन मिट्टी ना खोदें.

आपको प्रतिदिन सुबह के समय गणेश चालीसा का पाठ नियमित रुप से करना चाहिए.

शुक्रवार, 27 दिसंबर 2013

2014 के लिये धनु राशि का राशिफल

2014 के लिये धनु राशि का राशिफल - 2014 Sagittarius Horoscope in Hindi - Sagittarius 2014 Hindi Rashifal



धनु राशि की विशेषतायें



2014 के लिये धनु राशिफलधनु राशि भचक्र की नौवीं राशि है, भचक्र पर इस राशि का विस्तार 240 अंशो से लेकर 270 अंशों तक रहता है. इस राशि के अंतर्गत मूल नक्षत्र के चार चरण, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के चार चरण और उत्तराषाढ़ा नक्षत्र का पहला चरण आता है. धनु राशि द्विस्वभाव की अग्नि तत्व राशि होती है. आप मजबूत देह व लंबे कद वाले हो सकते हैं. आपकी शारीरिक बनावट काफी सदृढ़ होती है. आपके बाल घने होते हैं व आंखें चमक से भरपूर होती हैं. अग्नि तत्व होने के कारण इस राशि के जातकों में क्रोध की अधिकता देखी जा सकती है. जिसके प्रभाव स्वरूप आपका स्वभाव भी गर्म और किसी भी काम को जल्दबाजी में करने वाला रह सकता है. आप अति शीघ्रता से कार्य करने वाले होंगे और किसी निश्चित लक्ष्य पर जब तक पहुंच न जाएं तब तक उसके लिए प्रयासरत रहने वाले होंगे.


आप में उत्सुकता का भाव भी अधिक होता है. हर किसी बात के विषय में जानने के लिए आप सदैव आतुर रहते हैं. आप प्रतिस्पर्धा से घबराते नहीं है, अपितु ड्टकर सामना करने की क्षमता रखते हैं. अगर आपको रोमांस करने का मौका मिल जाए तो आप पहल करने से पीछे नहीं हटते और अपने प्रेम का इजहार कर देते हैं. आप स्वयं को दूसरों की नजरों में नहीं आने देना चाहते इसलिए उनसे नजरें चुराने लगते हैं. आपके साथ वहीं व्यक्ति टिक सकता है जो आप की ही भांति ऊर्जावान और उत्साहित है.


आपके दोस्तों की बात की जाए तो आपकी लिस्ट में हर किस्म के लोग शामिल हो सकते हैं. आप लोगों को उनके विशिष्ट गुणों के आधार पर ही अपना दोस्त बनाएंगे. आपको नेतृत्व करने की इच्छा रहती है किसी और के विचारों को अपने उपर सह नहीं पाते लेकिन उनका निरादर भी नहीं करते हैं. प्रत्येक कार्य में बढ़-चढ़ कर भाग लेना आपको अच्छा लगता है. चुनौतियां स्वीकार करना आपको अच्छा लगता है. किसी भी काम को साहस, दृढ़ता, संकल्पशक्ति, उत्साह के साथ पूरा करते हैं.


आपके भीतर सभी चीजों को जानने की जिज्ञासा रहती है. आप सभी कामों को जल्द से पूरा कर लेने की चाह रखते हैं. धनु राशि को भचक्र का यात्री माना जाता है. धनु राशि का चिन्ह घोडे़ का होता है जो ऊपर से आदमी और बाकी बचा हिसा घोडे़ का होता है. आप जीवन के प्रति खुले व विस्तारित विचार आपको दार्शनिक प्रवृत्ति का बनते हैं. अपने इस स्वभाव के कारण आप जीवन के रहस्यों का जान सकने में सक्षम होते हैं.


आप बहुर्मुखी प्रतिभा के धनी होते हैं व जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं. आपका उत्साह सदैव बरकरार रहता है. दृढ़ विचार के होने के कारण आपको अपनी सोच से हटा पाना मुशकिल होता है. द्विस्वभाव होने के कारण आपको बदलाव पसंद होता है. आपके स्वभावनुसार यह बदलाव होते रहना चाहिए अन्यथा आपकी ऊर्जा का पूर्ण सदुपयोग नहीं हो पाता इसलिए अपनी शारीरिक तथा मानसिक ऊर्जा के बने रहने के कारण आपको परिवर्तन करते रहना चाहिए. कई बार अपने विचारों को लेकर भी दुविधा की स्थिति में रह सकते हैं. इतना सब होते हुए भी आपमें कुछ नकारात्मक तथ्य भी होते हैं जैसे कि आप कूटनीतिज्ञ हो सकते हैं. जितना बोलते हैं उससे कम ही करते हैं.

धनु राशि के व्यवसाय 

आपकी धनु राशि है और धनु राशि होने से आपके भीतर ऊर्जा व पराक्रम की कमी नहीं होती है. इसलिए आपको ऊर्जा व जोश से भरे हुए कामों में इनका उपयोग करना चाहिए. आपको खेल-कूद आदि में भाग लेकर अपनी ऊर्जा का सदुपयोग करना चाहिए अर्थात आप खेलों को भी अपने कैरियर के रुप में चुन सकते हैं. आप लेखापाल अथवा वकालत को भी अपना कैरियर बना सकते हैं. धनु राशि का संबंध बृहस्पति से है और बृहस्पति ज्ञान के कारक ग्रह हैं इसलिए आप अध्यापन को भी अपना कैरियर बना सकते हैं. आप धर्म प्रचारक के रुप में भी काम कर सकते हैं, आप धार्मिक संस्थाओं से जुड़कर भी अपना काम कर सकते हैं. आप वित्तीय प्रबंधक अथवा सलाहकार के रुप में भी काम कर सकते हैं.


2014 धनु राशिफल - पैसा और वित्तीय स्थिति


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक

धनु पैसा और वित्तीय स्थितिधनु राशि के जातकों के लिए यह वर्ष की पहली तिमाही वित्तीय स्थिति के लिए काफी अनुकूल रह सकती है. इस वर्ष धनेश आपके लाभ भाव को प्रभावित कर रहा है जिस कारण आपके लाभ में वृद्धि के आसार नज़र आ रहे हैं. आपको अपने सहकर्मियों से भी अच्छे लाभ की प्राप्ति हो सकती है. परिवार के सहयोग से भी लाभ दायक स्थिति का फलादेश दिखाई देता है. आय के स्रोत बढेंगे और मुनाफा अच्छा रहेगा, परेशानियां भी दूर होंगी. लाभ आपका बन रहेगा लेकिन इस लाभ का आप मजा नहीं उठा पाएंगे, अधिक पाने की चाह आपकी इच्छाओं को तृप्त नहीं कर पाएगी.


तिमाही के दूसरे व तीसरे भाग में विदेश से आय के अच्छे योग बनते हैं , इम्पोर्ट एक्स्पोर्ट के मामलों में अच्छा मुनाफा हो सकता है. बुद्धिमानी व चतुरता से आप काम पूरे करने में सफल रहेंगे. साझेदारी में व्यापार आरम्भ करने के कारण आय में कमी हो सकती है, ग्रहों के प्रभाव के कारण पैसों से संबंधित परेशानी झेलनी पड़ सकती हैं. लेकिन अपनी सूझ-बूझ से आप इन्हें दूर करने की कोशिशों में लग सकते हैं. सही समय पर सही निर्णय लेने की आपकी कोशिशें आपको अच्छे मौके दिला सकती हैं. आप खुद को मजबूत रुप से स्थापित करने की कोशिश में सफल हो सकते हैं.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

इस तिमाही के आरंभ समय में पैसों की दिक्कत परेशान नहीं करेगी, लेकिन कुछ अचानक से होने वाले खर्चे उभर कर सामने आ सकते हैं. शुरुआत में थोड़ी बहुत चिंताएं सता सकती हैं. इस समय आप यात्राओं से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आपकी कोशिशें तेज हो सकती हैं पर जहां तक हो सके शेयर मार्किट में निवेश करते समय सजग रहें. इस समय आपको अपने आर्थिक फैसलों के बारे में सोचना चाहिए. अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए आपको मेहनती बने रहना होगा. इस पूरी तिमाही में आपको शेयर बाजार अथवा म्युच्वल फंड में निवेश करने में सतर्क रहना होगा, लालच में आकर निवेश करने से बेहतर है कि आप बाजार की नीतियों का अध्ययन करें और उन पर गौर फरमाएँ तब निवेश करने का सोचें.


तिमाही के मध्य भाग के बाद से कारोबार में ज्यादा पैसा लग सकता है जो आपकी आर्थिक स्थिति पर प्रभाव डाल सकता है. लेकिन आप सरलता से हार मानने वालो में से नहीं हैं, आपके प्रयास और आपका आत्मविश्वास आपको उन्नति देने में सहायक सिद्ध होगा. आप अपनी बौद्धिकता से मुनाफा बढा़ने की कोशिशों में लग सकते हैं. आय के क्षेत्र में कुछ महत्वपूर्ण प्राप्तियां मिल सकती हैं. विदेशी सौदों को पाने के लिए समय अनुकूल होगा. नौकरी में बदलाव या प्रमोशन आपको धन लाभ करा सकता है. आपके पास नई जिम्मेदारियां आएंगी, परिवार में कुछ खर्चे बढेंगे और बच्चों की पढाई में खर्चा बना रहेगा.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

इस तिमाही में खर्चों का बोझ कुछ कम हो सकता है. नौकरी में प्रमोशन के योग बन सकते हैं जिससे आर्थिक लाभ में वृद्धि हो सकती है. आर्थिक लाभ को बढ़ाने के लिए आप अपनी गतिविधियों को बढ़ाकर लोगों से मेल मिलाप भी कर सकते हैं. इससे आय के साधन बढ़ेंगे और नए उत्तरदायित्व भी मिलेंगे. निवेश के लिए सही समय है कहीं से आर्थिक मदद मिल सकती है. आपके रुके हुए कार्य भी इस समय आरंभ हो सकते हैं. परिश्रम द्वारा आप अपने को आगे रख सकने में सफल हो सकते हैं. तिमाही के मध्य में आपको काम संबंधी कुछ अड़चने सामने आ सकती हैं.


आपको छुपे हुए शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि हो सकता है कि वह आप पर छुपकर ही हमला करें. तिमाही के अंतिम समय में पैसों की दिक्कत भी सामने आ सकती है. आपके काम में व्यय बढेगें और आप होने वाले खर्चों पर नियंत्रण रखने की कोशिश कर सकते हैं और जल्द ही आप अपनी स्थिति को संभालने में कामयाब रहेंगे. आप व्यापार में कुछ नई बातों को लाने का विचार रख सकते हैं जिस कारण आपकी इच्छाएं आपको पैसे कमाने की ओर अग्रसर कर सकती हैं. कुल मिलाकर यह पूरी तिमाही आपके लिए अन्तत: लाभदायक ही सिद्ध होगी, आप किसी भी तरह अपने लाभ में कमी नहीं होने देंगे.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

साल की अंतिम तिमाही आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकती है और आप कुछ निवेश भी कर सकेंगे. आप धर्म-कर्म के कार्यों में भी कुछ धन लगा सकते हैं. परिवार में होने वाले किसी शुभ काम में आपका पैसा लग सकता है. अपने लिए कुछ खरीदने की इच्छा करेंगे और कुछ मंहंगी वस्तुओं पर खर्चा कर सकते हैं, खासकर अनावश्यक वस्तुओं पर केवल दिखावे के लिए पैसे फूंक सकते हैं. इस तिमाही के मध्य में आपके खर्चों में अचानक से बढ़ोत्तरी हो सकती है और आप आर्थिक स्थिति में कमी का अनुभव कर सकते हैं लेकिन फिर भी आप कुछ हद तक इस स्थिति में नियंत्रण बनाए रखने की कोशिश अवश्य करेंगे. आपको इस समय किसी भी प्रकार के व्यर्थ के खर्चों को रोकने का प्रयास करना चाहिए जिससे कि आपकी बचत प्रभावित न हो सके.


साल के अंत तक आप कुछ प्रोपर्टी भी खरीदने का मन बना सकते हैं. अगर आपने पैसा कमाने के लिए कुछ प्रयास किया है तो पैसों को लेकर परेशानी नहीं होगी आपकी आय के स्रोत बढ़ेंगे. व्यापार के माध्यम से भी आप खूब पैसा बनाएंगे. लेकिन किसी बडे निवेश को करने से पहले बाजार की स्थिति को ध्यान में जरूर रखें. क्योंकि बाजार में आने वाली उठापटक आपकी आर्थिक स्थिति में अचानक से गड़बडी़ पैदा करने का कारण बन सकती है.


2014 धनु राशिफल - कैरियर और प्रोफेशन


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक

धनु 2014 कैरियरवर्ष की पहली तिमाही की शुरूआत किसी काम में नई प्रगत्ति या तेजी से हो सकती है. आपको अपने कार्य में नई जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं. कार्य स्थल पर बॉस के साथ अच्छे संबंधों का निर्माण होगा, वह आपके काम को समेंझेंगे और आपको कई अन्य काम भी मिल सकेंगे. आपके काम को सराहना भी मिलेगी और लेकिन साथ ही कुछ प्रतिद्वंदी आपकी इस प्रशंसा से चिढ़ भी सकते हैं. व्यवसाय में आपको बडे़ बिजनेस व डेवल्पर्स से मिलेने के मौके मिल सकते हैं जो आपके काम में आपकी मदद भी कर सकेंगे.


लेकिन इसी के साथ आपको जोखिम लेने से बचना चाहिए, नौकरी में परेशानी भी झेलनी पड़ सकती है. हालात आपके नियंत्रण से बाहर भी हो सकते हैं पर घबराएं नहीं स्थिति में सुधार जरूर मिलेगा. दूसरे माह में आप अपने लाभ को लेकर भ्रम में रह सकते हैं. काम के कारण कुछ यात्रा भी करनी पड़ सकती हैं. इस समय आप अपने शत्रुओं और विरोधियों को बेहतर तरह से चुप करा पाएंगे.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

इस तिमाही में आपके काम में रुकावट के कई कारण बन सकते है. ग्रहों के प्रभाव के कारण छोटे-छोटे कामों के लिये भी आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. व्यापार से संबंधित क्षेत्र में प्रोजेकट रुक सकते हैं या उनमें कोई अडंगा डाल सकता है. उतार-चढाव अधिक होने की संभावनाएं बन रही है. लेकिन जल्द ही परेशानियां दूर हो जाएंगी आपको मुनाफा भी मिलने की उम्मीद बंधती है.


आपके मित्र और सहकर्मी आपकी कुछ सहायता कर सकते हैं. पर जो आपके नियंत्रण में काम करते हैं उनसे कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यदि आप जमीन से जुड़े कामों में संलग्न रहते हैं तब किन्हीं कारणों से कोर्ट कचहरी का सहारा लेना पड़ सकता है. इस समय आप राजनीति में जाने का सोच सकते हैं पर थोड़ा सचेत होकर काम करेंगे तो कुछ मौके बन सकते हैं वर्ना दूसरे लोगों की अवहेलना परेशान कर सकती है.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

यदि आप अपना व्यवसाय करते हैं तब इस तिमाही में आपको अपने काम के लिए कुछ लोन लेने की आवश्यकता पड़ सकती है. इसलिए यदि आप किसी को उसकी मजबूरी के लिए भी धन उधार देते हैं तो समय को देखते हुए काफी सोच समझ कर ही कोई निर्णय लें ज्यादा विश्वास करना हानि दिखा सकता है. व्यवहारिक होकर फैसले लेना बेहतर होगा. इस समय के दौरान आप अपने बिजनेस को बढा़ने का सोच सकते हैं और कई नई नीतियां बना सकते हैं. इस तिमाही के मध्य भाग से आप नौकरी में परेशानी का अनुभव कर सकते हैं इसलिए आप अपने लिए किसी नई नौकरी को ढूंढने के बारे में सोच सकते हैं.


इस तिमाही के आरंभ में समय अनुकूल रहेगा लेकिन कुछ निजी परेशानियों के कारण आप व्यवसाय पर ध्यान नहीं दे पाएंगे लेकिन तिमाही के मध्य भाग से आपको अपने परिवार और मित्रों की मदद मिल सकती है. इस मदद से आपको अपने कारोबार में अच्छा लाभ मिल सकता है और आप अपने कर्मचारियों को कुछ ईनाम भी दे सकते हैं. आपके महत्वपूर्ण लोगों के साथ संबंध बनेंगे इस कारण आय के नए स्रोत सामने आ सकते हैं. लेकिन आने वाले समय में कुछ नई चुनौतियां भविष्य में उभरकर सामने आ सकती हैं. इसलिए अभी किसी भी स्थिति से बचाव में रहने के लिए आपको चाहिए कि आप अधिक जल्दबाजी न करें परंतु अपने काम में अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करें तभी आपको उचित लाभ मिल सकता है.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

इस तिमाही के दौरान आप अपने काम के सिलसिले में विदेश यात्रा भी कर सकते हैं. इस समय आप पर काम का बोझ बना रह सकता है और आप अपने काम में कुछ ज्यादा ही उलझ सकते हैं. काम में वृद्धि बनी रह सकती है और भाग्य भी इस समय आपके लिए सहयोगी बन सकता है. आपके कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारियों का हस्तक्षेप बना रह सकता है जिससे आप अपने काम को एक नए रूप में सामने लाकर प्रस्तुत करने की कोशिश कर सकते हैं. इस माह में अधिक जोश दिखाना आपके लिये व्यवसायिक क्षेत्र में विवाद की स्थिति उत्पन्न कर सकता है.


आपको बहुत से कामों को एक साथ करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए बेवजह जोखिम लेने से बचें. काम के सिलसिले में की जाने वाली यात्राएं आपके लिए अधिक लाभदायक न बन सकें लेकिन फिर भी आपको एक संतुष्टि का बोध तो अवश्य ही रहेगा. यात्रा पर खर्चे ज्यादा हो सकते हैं, व्यवसायियो को इस समय कम मिलने की संभावना बनती है. नौकरी में बदलाव की स्थिति बनी हुई है इस कारण आपके निर्णय में भ्रम कि स्थिति उत्पन्न हो सकती है. काम में सोच-विचार अधिक रहेगा, अपनी योग्यता दिखाने में आपको समय लग सकता है. साल के अंत तक काम में उन्नति मिल सकती है.


2014 धनु राशिफल - हैल्थ और फिटनेस


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक

धनु 2014 स्वास्थसेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता है, वर्ष के शुरुआत में स्वास्थ्य सामान्य बना रहेगा लेकिन तिमाही के शुरूआत बाद के समय में आपको गर्म सर्द हो सकता है. शरीर में गर्मी अधिक हो सकती है जिस कारण स्वास्थ्य कुछ खराब रह सकता है. आपकी शारीरिक क्षमता में कुछ कमी आ सकती है. आप अपनी स्फूर्ति व उत्साह में कमी पाएंगे इस कारण थकावट और आलस्य बना रह सकता है.


इस अवधि के दौरान आप मानसिक रुप से कुछ चिंता में पड़े रह सकते है और इस कारण आप उन्मादी भी हो सकते हैं. सनक या उन्माद से अपने को बचाए रखना जरूरी होगा. आपको कुछ समय अपने मनोरंजन के लिए भी निकालना चाहिए और कहीं घूमने फिरने जाना चाहिए. ऎसा करने से आप फिर से अपने आप को स्वस्थ महसूस करेंगे. काम में व्यस्तता के कारण भी आपका मन कुछ परेशान हो सकता है जिसका प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर देखा जा सकता है, पर आप जल्दी ठीक भी हो जाएंगें. इस समय अगर आप पौष्टिक व संतुलित आहार को अपने खाने में शामिल करते हैं तो आपको ऊर्जा मिलेगी और स्फूर्ति बनी रहेगी.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

इस तिमाही में आपको अपने खान पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि इस समय आप बाहर का खाना ज्यादा खाने वाले हैं और ट्रैवलिंग में रहने के कारण आपकी हेल्थ कुछ गड़बडा़ सकती है. आपको पेट के संक्रमण हो सकते हैं या गैस्ट्रीक की समस्या से आप परेशान हो सकते हैं. इसलिए अपनी भोजन संबंधी आदतों पर नियंत्रण रखें.


ज्यादा तेल मसालों से दूर ही रहें तो अच्छा होगा ऎसा करने से आप अपनी गैस संबंधी समस्या पर काफी हद तक नियंत्रण पा सकते हैं. जिन लोगों को घुटनों में दर्द की शिकायत है उन्हें अपने डाक्टर की सलाह से पैरों से संबंधित व्यायाम और मसाज करते रहनी चाहिए.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

इस तिमाही में आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा और इस समय आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनी रह सकती है. परिवार में किसी को लम्बे समय से चली आ रही बिमारी परेशान कर सकती है अपने बडों का ख्याल रखें ओर उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताया करें जिससे उन्हें अकेलापन न महसूस हो.


इस समय मौसम में गर्मी के कारण आपको सिर दर्द और थकावट हो सकती है आपको चाहिए कि आप प्रात: काल में सूर्य नमस्कार करें और कुछ योग क्रियाओं का सहारा लें इससे हेल्थ को फायदा मिलेगा. जिन व्यक्तियों को डायबिटिज की समस्या है उन्हें तिमाही के दूसरे भाग से अपने खानपान पर ज्यादा ध्यान देना होगा और तनाव से मुक्त रहने की कोशिश करनी होगी.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

सेहत की दृष्टि से यह तिमाही कुछ मिले जुले फल देने वाली रह सकती है. आपके लिए यह समय अनुकूल रह सकता है. परिवार के सदस्यों की सेहत पर कुछ प्रभाव पड़ सकता है. माता-पिता का ख्याल रखें उनकी डाक्टरी जांच नियमित रुप से कराते रहें ताकि कोई व्यर्थ की समस्या का सामना नहीं करना पडे़. ज्यादा तले या गरिष्ठ खाने से दूर रहना अच्छा होगा.


आप पर जिम्मेदारियों का बोझ कुछ ज्यादा ही हो सकता है इस कारण मानसिक चिंता भी बढ़ सकती है, कुछ निराशा की स्थिति उत्पन्न होने की संभावनाएं बन रही है. तिमाही मध्य के बाद आपके स्वास्थ्य में कमी के योग बन रहे हैं. इस पूरी तिमाही में आप बीमार ज्यादा नहीं रहेगें लेकिन खुद को स्वस्थ भी महसूस नहीं करेंगे. यह स्थिति आपकी सेहत को लेकर ज्यादा खतरनाक सिद्ध हो सकती है. ऎसी स्थिति से बचने के लिए आपको अवश्य ही सुबह की ताजगी पाने के लिए सैर करनी चाहिए.


2014 धनु राशिफल - प्रेम संबंध


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

धनु 2014 प्रेमप्रेम संबंधों के लिए यह तिमाही सामान्य ही रहने वाली दिखाई देती है. प्रेम प्रसंगों को आप विवाह का रुप देने का प्रयास कर सकते हैं. अपने प्रेम संबंधों को बहुत सावधानी से सहेजना होगा अन्यथा छोटी सी बात भी आपस में दरार का कारण बन सकती है. आप की जिद आपके प्रेम संबंध में परेशानी उत्पन्न कर सकती है. प्रेम संबन्धों को मधुर बनाये रखने के लिये आप बेरूखी से बचें. आपका साथी अपनी ओर से अधिक से अधिक इस संबन्ध को मधुर बनाने की कोशिश कर सकता है. इस समय आपको मित्रों के साथ समय बिताने के अवसर प्राप्त हो सकते है.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

तिमाही के आरंभ में आप जोश व उत्साह से भरे रहेंगे आपको नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा जिस कारण लोगों के साथ नज़दीकियां बढेंगी, आपको चाहिए कि आप गुप्त प्रेम संबंधों से दूर ही रहें वर्ना आपकी छवि खराब हो सकती है और परेशानी सहनी पड़ सकती है.


साथी के साथ अच्छा समय गुजारने को मिलेगा, नई दोस्ती प्यार में बदल सकती है. जल्दबाजी के बजाय आराम से काम करें तो सब कुछ ठीक रहेगा. अपने साथी के साथ आप घूमने फिरने के कार्यक्रम बना सकते है. आप उन्हें कुछ अच्छा तोहफा भी दे सकते हैं या तोहफा मिल भी सकता है. छोटी मोटी खिंचातानी बनी रहेगी लेकिन जीवन में प्रेम की वृद्धि भी बनी रहेगी.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

प्रेम संबंधों के लिए शुक्र की स्थिति अविवाहित लोगों के विवाह संबंध स्थापित कराने के लिए अनुकूल है. आपके विवाह की बातें अंतिम दौर में होंगी या नए प्रेम संबंध जन्म ले सकते हैं. साथी के साथ अच्छा समय गुजारने का अवसर मिल सकता है. प्रेमी के साथ बाहर घूमने का कार्यक्रम बन सकता है. प्रेम संबंध मजबूत होंगे, लव रिलेशन के प्रसंगों में आपको अनुकूल फल मिलेंगे. दोस्तों के साथ मिलकर घूमने का मौका मिल सकता है. दोस्ती प्यार में बदल सकती है, पर आपको चाहिए कि रिश्तों को बनाने में जल्दबाजी नही करें, यदि कोई मन मुटाव है तो उसे प्यार से सुलझाएं.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

जिन लोगों को इस समय शादी की उम्मीद है उनकी इच्छा पूरी हो सकती है. विवाह के अलावा इस समय आपके रिश्ते सगाई में भी बदल सकते हैं. प्रेमी के साथ घूमने का मौका मिलेगा. मौज मस्ती का समय है पर अनैतिक संबंधों से दूर रहना हितकर होगा. प्रेम में पवित्रता और विश्वसनीयता न होने की स्थिति में संबंध टूट भी सकते हैं इसलिए आपको चाहिए कि आप झूठ न बोलें ओर रिश्तों को लेकर अपना पूरा स्नेह दिखाएं जिससे आपके संबंधों में नई ताज़गी बनी रहेगी कुछ खट्पट रह सकती है पर यह बातें आगे तक नहीं जाएंगी व आप रिश्तों को और मजबूत करेंगे.


नए जुड़ रहे प्रेम संबंध आपकी स्थिति से ऊंचे दर्जे के हो सकते हैं. परिवार में आपके इन्हीं संबंधों की स्थिति के कारण कुछ बातें भी उठ सकती हैं पर जल्द ही उनका ध्यान आपकी ओर से हट सकता है क्योंकि आने वाली कई नई बातें उन्हें अन्य मसलों में उलझाए रख सकती हैं. साथी के लिये कोई उपहार लेना साथी की नाराजगी दूर करने की कोशिश कर सकता है, आप कहीं घूमने भी जा सकते हैं. इंटरनेट या किसी और कम्यूनीकेशन से आप किसी अंजान व्यक्ति के प्यार में भी पड़ सकते हैं लेकिन यह मात्र कुछ समय का आकर्षण हो सकता है.


2014 धनु राशिफल - विद्यार्थी


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक

धनु 2014 परिवारवर्ष की तिमाही का आरंभ विद्यार्थियों के लिए कुछ मौज मस्ती के मूड वाला रह सकता है, इस समय आप अपनी पढा़ई की ओर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे. आपका मन किसी अन्य बातों की ओर अधिक रमा रह सकता है. आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ अधिक व्यस्त रह सकते हैं उनकी गतिविधियों में आपका ध्यान ज्यादा लगा रह सकता है व आप अपने को असमंजस की स्थिति में पा सकते हैं. इस समय पंचम भाव का स्वामी अपने से छठे स्थान में मौजूद है इस कारण आपको शैक्षिक प्रतियोगिता का अधिक सामना करना पड़ सकता है.


तिमाही के दूसरे भाग में स्थिति में कुछ सुधार होने की संभावना बनती दिखाई दे रही है. क्योंकि इस समय गुरू की पंचम दृष्टि पंचमेश पर पड़ रही है जिस कारण पढा़ई में आपका मन लग सकता है. वहीं गुरू का प्रभाव सूर्य और बुध पर आने से भी आपको अपनी शिक्षा में बेहतर करने की प्रेरणा मिल सकती है हालांकि पंचमेश के पाप ग्रहों के प्रभाव में होने से परेशानी तो रहेगी लेकिन कुछ राहत मिलने की भी संभावना बनती है और आप किसी ऎसे क्षेत्र से जुड़ सकते हैं जहां आपको अपनी ऊर्जा का अत्यधिक उपयोग करने की इच्छा पूरी हो सके.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

इस तिमाही में आप अपने क्षेत्र में टेक्नीकल शिक्षा का चयन कर सकते हैं. आपका मन अपनी क्षमता को प्रभावशाली रूप से दिखाने की चाहत वाला रह सकता है जिसमें आप अपने साहस और शक्ति का पूर्ण प्रदर्शन कर सकते हैं. मध्य तिमाही के दौरान आपको अपनी पढा़ई को बेहतर बनाने हेतु बार बार प्रयास करने पड़ सकते हैं.


आप अपने क्षेत्र में यदि किसी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं तो उसमें भी आपको कडी़ प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है. आप जिस पढा़ई के साथ अभी तक चले आ रहे थे उसमें कुछ बदलाव भी हो सकते हैं और आप अपने शिक्षा के विषय से भटक भी सकते हैं. किंतु अंतिम समय के आते-आते पुन: कुछ सुधार बनते दिखाई दे रहे हैं यदि देखा जाए तो अभी कि स्थिति भी पहले की तिमाही जैसी ही दिखाई देती है. उसी के समरूप आपको फल देखने को मिल सकते हैं.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

धनु राशि के विद्यार्थियों के लिए अभी तक जो भ्रम की स्थिति बनी हुई थी वह अब कुछ कम हो सकती है. आपके समक्ष जो व्यवधान आ रहे थे वह अब आपके प्रयासों से दूर हो सकते हैं. जो छात्र अपने आवेदन के लिए प्रयासरत थे, वह डोनेशन देकर भी प्रवेश पाने की कोशिश कर सकते हैं. प्रतियोगिताओं में स्वयं को स्थापित कर पाने के लिए आपने जो भी परिश्रम किया है उसके परिणाम आपको अवश्य प्राप्त होंगे.


जो छात्र बाहर जाकर शिक्षा ग्रहण करने का मन बनाए हुए हैं, उनके लिए अभी जोरदार तैयारी करने की आवश्यकता है और वह अपने अच्छे अंकों के द्वारा किसी अन्य संस्थान में जाकर दाखिले के लिए आवेदन दे सकते हैं. अभी आप कलावर्ग में भी अपने काम को अच्छे से प्रदर्शित करने की क्षमता रखते हैं.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

वर्ष की अंतिम तिमाही में पंचमेश की स्थिति अनुकूल होने के कारण आपको धीरे-धीरे इसके प्रभाव की शुभता देखने को मिल सकती है. इस समय के दौरान आपकी बुद्धि कुछ भ्रमित सी रह सकती है. आप अपने उद्देश्य से कुछ समय के लिए दूर भी जा सकते हैं या आपका मन अन्य गतिविधियों में लगा रह सकता है आप मित्रों के साथ अधिक समय मौज मस्ती या सिनेमा या अन्य किसी काम में लगा सकते हैं. लेकिन जल्द ही आप अपने लक्ष्यों के लिए अग्रसर रहेंगे और दृढ़ता के साथ उनमें लगे रहेंगे.


यदि आप घर से दूर जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं तो यह आपके लिए समय अच्छा रह सकता है इससे आपका भाग्योदय भी होगा. आपको किसी अन्य शिक्षण संस्थान में जाने के मौके मिल सकते हैं आपको अपने गुरूओं का आदर करना चाहिए और किसी भी प्रकार के विवाद से दूर रहना चाहिए. जो विद्यार्थी पहले से ही बाहर के शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उन्हें भी अपने व्यवहार में शालीनता बनाए रखनी चाहिए और अपने उच्चाधिकारीयों से किसी भी प्रकार की कवायद नहीं करनी चाहिए.


2014 धनु राशिफल - यात्रा


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक

धनु 2014 परिवारतिमाही के आरंभ में आपकी यात्राएं आपके कार्यक्षेत्र और परिवार दोनों से ही संबंधित हो सकती हैं. आपको अपनी यात्राओं से कुछ लाभ भी प्राप्त हो सकता है. आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं और किसी ऎड्वेंचर स्पॉट की ओर आकर्षित हो सकते हैं इस समय आप अधिकांशत: छोटी यात्राओं पर ही जा सकते हैं लेकिन यात्रा में उचित सावधानियों का पालन करना चाहिए अन्यथा कुछ दिक्कतें सामने आ सकती हैं. कार्यक्षेत्र के कुछ कामों को लेकर भी आप यात्राओं पर जा सकते हैं और इनसे होने वाला लाभ आपको अभी नजर आने की बजाय भविष्य में कभी बाद में नजर आएगा.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

इस तिमाही में छोटी यात्राओं से भी लाभ प्राप्ति के योग बने हुए है देर से ही सही आपके कार्य को जरूर सराहा जाएगा .शेयर मार्किट या इंपोर्ट-एक्स्पोर्ट से जुडे़ लोगों को नए सौदे मिल सकते हैं. मध्य अवधि में यात्राएं ज्यादा करने वाले हैं इस समय में साझेदारी क्षेत्रों से लाभ की संभावनाएं बनी हुई है. किसी ऐसे काम का प्रस्ताव आ रहा है जिसमें धोखा भी हो सकता है इसलिए ऎसे काम के लिए यात्रा करना बेकार हो सकता है. व्यर्थ की यात्राओं से बचें इनसे काम बनने की उम्मीद कम ही है. इस तिमाही में लंबी दूरी की यात्राएँ आपके लिए कष्टकारी हो सकती हैं उनका त्याग करेंगे तो अच्छा रहेगा.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

पिछली तिमाही में आपने जिन कामों को रोकते हुए अपनी यात्राओं को टाला होगा वह इस आने वाली तिमाही में बनने लगेंगे. आप जो भी काम करने वाले हैं उनमें कुछ अड़चने आने की संभावनाएं फिर से उत्पन्न होगी लेकिन आप भगवान का ध्यान करते हुए आगे बढ़ेगे तो आपकी यात्राएँ अवश्य ही सफल भी रहेगी. आप इस समय किसी धर्म गुरु के आश्रम की ओर भी उन्मुख हो सकते हैं और धार्मिक स्थानों की यात्राओं पर जाने का मन बना सकते हैं. तिमाही मध्य के दौरान तक आपका सारा ध्यान इस ओर लगा रह सकता है. आपकी कुछ गुप्त यात्राएं भी हो सकती हैं जिन्हें आप दूसरों के समक्ष उदघाटित नहीं करना चाहेंगे.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

यह तिमाही यात्रा में कुछ अच्छे संकेत देने वाली बनती दिखाई पड़ती है. इस समय के दौरान आपको कई लम्बी दूरी की यात्राएं करने के मौके मिल सकते हैं. आप इस समय अपने काम के सिलसिले में दूर जाकर कुछ अच्छा करने में सफल रह सकते हैं. घर से दूर जाकर काम करने पर आपका भाग्योदय हो सकता है. जीवन साथी के साथ कहीं घूमने जाने का कार्यक्रम भी बना सकते हैं. इस तिमाही के दूसरे भाग में आपको धन कमाने के अवसर विदेशो से आ सकते हैं और आप इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं. इस अवधि में आप अपने बहन भाईयों अथवा मित्रों के साथ भी विदेश यात्रा पर जाने का विचार कर सकते हैं.


2014 धनु राशिफल - परिवार


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

धनु 2014 परिवारपरिवार के लिए यह तिमाही मिले जुले फल देने वाली रह सकती है. कुछ नए काम में लगे होने के बावजूद भी आप अपने परिवार के लिए समय निकालने की पूरी कोशिश करेंगे. जीवन साथी के साथ इस समय कठोर व्यवहार न करें और अपने स्वभाव में शांति बनाए रखें. जीवन साथी से सलाह-मशविरा कर अपने कार्यो को करने से आप भाग्य की बाधाओं को दूर कर सकते है. आपकी रुचि धार्मिक क्रियाओं में अधिक हो सकती है.


संतान पक्ष की ओर से भी कुछ चिंताएं उत्पन्न हो सकती हैं. उनका क्रोध बढ़ सकता है तथा आपको उनके साथ शांति बनाए रखने में परेशानी हो सकती है. आने वाले समय में घर परिवार में कुछ उत्सव हो सकते हैं. चारों ओर चहल पहल देखी जा सकती है. छोटे भाई बहनों के साथ अच्छा समय बिता सकेंगे. मध्य समय आपको परिवार में किसी बात को लेकर चिंता बनी रह सकती है लेकिन मिल जुलकर आप इन दिक्कतों से पार पा लेंगे.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

इस माह में धन उधार देते समय व्यवहारिक होकर फैसलें लें. आपके लिए यह समय कुछ अनुकूलता देने वाला रह सकता है. अगर आपमें सृजनात्मक क्षमता है तो आप अपने परिवार को बांधे रख पाने में सफल होंगे. परिवार की समस्याओं को आप साहस व जोश के साथ दूर करने की कोशिश करेंगे. आपको चाहिए कि आप जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें अपने मित्रों से मिलें.


कुछ समय के लिए आपके छोटे भाई बहनों के साथ आपके कुछ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन यदि आप सकारात्मक भाव बनाने की कोशिश करेंगे तो स्थिति को नियंत्रण में रख सकते हैं. घर के लिए कुछ अच्छी वस्तुएं खरीद सकते हैं तथा वास्तु को अच्छा बनाने में कुछ पैसे लगा सकते हैं. नए वाहन को लेने के योग भी बन रहे हैं, माता का सहयोग आपके लिए शुभकारी रहेगा और आप अपने काम में अच्छा करने की कोशिश करते रहेंगे.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

तिमाही का यह समय सामान्य ही रहने वाला होगा. इस समय आपके क्रोध में अधिकता देखने को मिल सकती है और आपकी वाणी भी अधिक तेज तर्रार हो सकती है. लेकिन फिर भी आप अपने आलस्य से प्रभावित तो रहेंगे ही. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि इस समय उनकी सेहत पर प्रभाव पड़ सकता है. उन्हें मानसिक तनाव की स्थिति के कारण भी परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है.


आप पर कुछ ऐसी बातों को लेकर इल्जाम लगाए जा सकते हैं जिस कारण आपकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचे. परिवार में कुछ लोगों के बीच मतभेद भी हो सकता है. जो लोग इस समय बाहर जाने का सोच रहे हैं उन्हें कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है. अपने काम के साथ घर को भी महत्व दें. राजनीति से जुडे़ लोगों के लिए भी समय अनुकूल है, आप अपना काम निकाल सकते हैं.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

इस तिमाही में परिवार को लेकर आपके द्वारा किए गये अत्यधिक प्रयास पारीवारिक सदस्यों के मध्य आपका मान बढ़ाएंगे. आपके कार्य आपको सामाजिक क्षेत्र में एक पहचान दिलाने में सफल साबित हो सकते हैं लेकिन आप अपनी कार्यविधि को गुप्त रहकर ही करना पसंद करेगें. परिवार में आय के अच्छे स्तोत्र बन सकते हैं. संतान को उच्च शिक्षा के लिये घर से दूर या विदेश भेजने का विचार बना सकते है. परिवार में शुभ कार्य हो सकते है. आप घर के सदस्यों के साथ किसी समारोह या पार्टी में जा सकते हैं. परिवार तथा परिवार के बडों का साथ आपके साथ बना रहेगा इसके फलस्वरुप आपके रुके हुए कार्य बनेगें.


भाग्य की शुभता कुछ देर से ही सही पर आपको प्राप्त होगी. परिवारिक व्ययों पर जहां तक हो सके नियन्त्रण लगाने का प्रयास करें. संतान की ओर से भी सुख की प्राप्ति होगी उनके द्वारा किए गए कामों से आप गर्वित महसूस करेंगे. परिवार में काम को लेकर कुछ भागदौड़ अधिक बनी रहने की संभावना बनती है. प्रयासों के बावजूद कार्यक्षेत्र में औसत रुप से ही फलों की प्राप्ति होगी. किन्तु इससे निराश अथवा हताश नहीं होना चाहिए और अपने प्रयासों को करते रहना चाहिए. इस समय आप अपने परिवार के साथ कहीं लम्बी दूरी की यात्राओं पर भी जा सकते हैं.

2014 में धनु राशि के लिए उपाय 

आप प्रत्येक बृहस्पतिवार वर्ष भर केले के पेड़ की जड़ में जल अर्पित करें और जल में थोड़ा सा कच्चा दूध अवश्य मिला लें. शुद्ध घी का दीया जलाएँ और गुड़, चना व किशमिश का भोग लगाएँ. केले के पेड़ के चारों ओर मौली का धागा भी लपेटते हुए परिक्रमा भी करें. बृहस्पति चालीसा का पाठ अवश्य करें.