कर्नल मानवेन्‍द्रसिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कर्नल मानवेन्‍द्रसिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 17 दिसंबर 2013

विधायक कर्नल मानवेन्‍द्रसिंह का स्‍वागत करने उमड़े लोग



विधायक कर्नल मानवेन्‍द्रसिंह  का स्‍वागत करने उमड़े लोग



बाड़मेर। शिव विधायक बनने के बाद पहली बार क्षैत्र के दौरे पर कर्नल मानवेन्‍द्रसिंह का स्‍वागत करने के लिए लोग उमड़ पड़े। मानवेन्‍द्र सिंह मंगलवार को शिव‍ विधानसभा के विभिनन गांवों का दौरा कर विधानसभा चुनावों में सहयोग के लिए लोगों का आभार जता रहे थे। इस दौरान हर गांव में उनके आगमन से पहले ही सैकडो की संख्‍या में लोगों का हुजूम पहले से उमड़ा नजर आया। लोगों में अपने नेता को माला पहनाने की होड़ मची रही।

इस बीच लोगों को संबोधित करते हुए विधायक मानवेन्‍द्रसिंह ने कहा कि पेयजल, शिक्षा और चिकित्‍सा उनकी पहली प्राथमिकताओं में शामिल है। मानवेन्‍द्र ने कहा कि पेयजल की अधुरी योजनाओं को पूरा करवाने के लिए बजट का प्रबंधन और नई योजनाओं के लिए त्‍वरित प्रयास किए जाएगें। विधायक ने कहा कि शिक्षा और चिकित्‍सा के क्षेत्र में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए रिक्‍त पदों को जल्‍द से जल्‍द भरा जाएगा। मानवेन्‍द्र ने कहा कि पूर्ववती सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र और जातिगत भेदभाव के आधार पर स्‍कूल और स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र खोले गए थे, लेकिन ऐसा नही होगा। उन्‍होनें कहा कि अब जनता की जरूरत को ध्‍यान में रखते हुए पर्याप्‍य सुविधा और ससांधन युक्‍त स्‍कूल और अस्‍पताल खोले जाएगें।


मंगलवार को मानवेन्‍द्र ने चौहटन के जगदीशपुरी मठ, वीरातरा धाम के दर्शन करने के बाद सणाउ, घोनिया, बीजरियाड़, सेलाउ, गागरिया, रामसर, भाचभर, देरासर आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान मुराद अली मेहर, रणजीत चौधरी और अधिवक्‍ता रूपसिंह राठौड़ उनके साथ रहे।