गांधी जयंती को आयोजित ग्राम सभा/वार्ड सभाओं में चिकित्सा अधिकारी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का करें व्यापक प्रचार-प्रसार,
लोगों को जागरूक कर योजना में पंजीकरण से वंचित परिवारों का करावें रजिस्ट्रेशन - जिला कलक्टर
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर विस्तार से हुई समीक्षा
जैसलमेर, जिला कलक्टर टीना डाबी ने चिकित्सा अधिकारियों को आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती को समस्त ग्राम पंचायतों व शहरी क्षेत्र में समस्त वार्डों में ग्राम सभाओं/वार्ड सभाओं का आयोजन कर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने तथा योजना में पंजीकरण से वंचित परिवारों को प्रेरित कर रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व भामाशाहों का सहयोग लेकर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अन्तर्गत वंचित परिवारों का ई-मित्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए। चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य सूचकांको में सुधार कर जिले को अग्रणीय जिलों में लाने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देष प्रदान किये। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अन्तर्गत जिला अस्पताल व उप जिला अस्पताल पोकरण को सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होने विभागीय अधिकारियों को जिले में स्वास्थ्य विभाग की समस्त फ्लैगशिप योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देष दिए तथा महत्वपूर्ण योजनाओं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जॉच योजना, टीकाकरण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना का बेहतरीन ढंग से संचालन कर इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होने माह अगस्त 2022 तक विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में कम उपलब्धि अर्जित करने वाले चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सा अधिकारियों को कार्य में सुधार के लिए निर्देशित किया। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को समस्त विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की रिपोर्ट जिला स्तर पर समय पर प्रेषित करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंनंे फील्ड स्टॉफ, एएनएम व आशा सहयोगिनी को स्वास्थ्य सूचकांकों मंे आशानुरूप उपलब्धि अर्जित करने पर विशेष प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होंनंे विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे परिवार कल्याण, जननी सुरक्षा योजना योजना, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव इत्यादि में आंवटित लक्ष्यों की पूर्ति निर्धारित कार्य योजना अनुरूप करने के निर्देश दिए।
उन्होंनंे शिक्षा विभाग के अधिकारियो को जिले में स्कूल हैल्थ कार्यक्रम का विद्यालयों में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर समय पर प्रतिमाह रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने समस्त विभागीय कार्मिकों को गम्भीरता पूर्वक गर्भवती महिलाओं एवं बच्चो को स्वास्थ्य सेवाओ से लाभान्वित करने के निर्देष दिये। एनिमिया से ग्रसित समस्त गर्भवती महिलाओं की टेªकिंग कर आवष्यक उपचार कर लाभान्वित करने के निर्देष दिये। जिले में प्रत्येक मंगलवार को शक्ति दिवस के रूप में आयोजित कर एनिमीया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करावंे। उन्होंनें चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में निःशुल्क दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं मरीजों को इसका पूरा लाभ देने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत विषयक बैनर का विमाचन किया। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य केन्द्रांे में संभावित टी.बी रोगियों की शत-प्रतिशत जांच कर उनका निःषुल्क उपचार करने के निर्देष दिए। सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को प्रदान करें ताकि लोग सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं का भरपूर लाभ लें।
शुक्रवार को कलक्टर सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.बुनकर, डॉ. वी.के. वर्मा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. आर.पी.गर्ग, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.) डॉ. एम.डी.सोनी, जिला औषधि भंडार प्रभारी डॉ कुणाल साहू, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. बलवीर चौधरी, समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपनिदेशक आयुर्वेद डॉ. रामनरेश शर्मा, शिक्षा विभाग के नरेश केवलिया व व्याख्याता पूनमाराम, महिला एवं बाल विकास विभाग के सोमेश्वर, डीपीएम, एनएचएम अजय कडवासराएवं जिले के समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रांे के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने चिकित्सा अधिकारियों को मौसमी बीमारियों मलेरिया, डेंगू आदि की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सार्थक प्रयास करने तथा एन्टी लार्वा गतिविधियों तथा आमजन को मौसमी बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। सभी चिकित्सा अधिकारी पूर्ण टीकाकरण कार्य में शत्-प्रतिषत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करवाना सुनिष्चित करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.एल. बुनकर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, हैल्थ वेलनेस सेन्टर, कायाकल्प कार्यक्रम, एवं समस्त विभागीय गतिविधियों की मासिक प्रगति रिपोर्ट के बारे में पावर पॉईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी प्रदान की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें