शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

बाड़मेर गैंग रेप प्रकरण ,एक आरोपी गिरफ्तार ,आरोपी पीड़िता के खेतों में मजदूरी कार्य करता हैं सूत्रों का दवा दूसरा आरोपी कोई नहीं

 बाड़मेर गैंग रेप प्रकरण ,एक आरोपी गिरफ्तार ,आरोपी पीड़िता के खेतों में मजदूरी कार्य करता हैं ,सूत्रों का दवा दूसरा आरोपी कोई नहीं  



बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले  के शिव थाना क्षेत्र के रतकुडिया गांव में हुए दुष्कर्म के मामले का बाड़मेर पुलिस ने चौबीस घंटे से पहले पटाक्षेप कर मुख्य आरोपी को देर रात ही गिरफ्तार कर लिया ,आरोपी पीड़िता के पिता के खेतों में काम करता हैं ,मामले में दूसरा कोई आरोपी नहीं होने का दवा पुलिस ने किया हैं ,फिर भी पुलिस तथ्यों को जाँच रही हैं ,पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया की मामले की गंभीरता को देखते हुए शिव में रात्रि केम्प कर टीमों को फिल्ड में आरोपियों की तलाश में रवाना किया ,कड़ी से कड़ी जोड़कर देर रत जैसलमेर जिले के दांतल गांव से गंगाराम भील को दस्तयाब किया ,गंगाराम पीड़िता के पिता के खेतों में मजदूरी करता हैं,उससे पूछताछ की जा रही हैं , दूसरे आरोपी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा की जल्द मामले का खुलासा करेंगे 

पीड़िता ने कहा था आर्रोपियों को नहीं जानती 

गेंग रेप प्रकरण की पीड़िता से जब पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा और जिला कलेक्टर विश्राम  मीणा अस्पताल में बुधवार सुबह मिले तब पीड़िता ने कहा था की आरोपियों को नहीं पहचानती ,यही बयां पीड़िता ने बुधवार  मिडिया को दिया ,जबकि आरोपी लम्बे समय से उनके पारिवारिक खेतों में काम करते हैं ,


दूसरा आरोपी कोई नहीं 

 पुलिस सूत्रों ने बताया की मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गया ,प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया की इस घटना में दूसरा आरोपी कोई नहीं था ,जैसा की पीड़िता ने बताया की दो लड़के थे जिनने एक ने दुष्कर्म किआ दूसरे ने वीडियो बनाया ,पीड़िता ने आरोपियों की उम्र अट्ठारह उन्नीस साल बताई जबकि आरोपी दो बच्चो का पिता हे ,


रास्व मंत्री मिले थे परिजनों से 

राजस्थान सरकार में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बुधवार देर रात राजकीय अस्पताल में पीड़िता के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर से बात कर मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे ,

पुलिस अधीक्षक ने किया रात्रि कैंप शिव थाना में 

मामले की गंभीरता और देश भर में ट्रोल हो रहे बाड़मेर गैंग रेप की सनेदनशीलता को देख पुलिस कप्तान आनंद शर्मा ने अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ रात्रि कको शिव थाना में केम्प किया ,टीम गठित कर  स्थानों पर दबिसे दी गयी ,अंततः पड़ौसी जिले जैसलमेर के दांतल गांव से आरोपी पकड़ में ,आया 


foto giraftar aaropi


-------------------------










  

जैसलमेर हाकिम के प्रयासों पर चढ़ा रंग ,आई सी यु वार्ड हुआ सुचारु

 जैसलमेर हाकिम के प्रयासों पर चढ़ा रंग ,आई सी यु वार्ड हुआ सुचारु 


जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के राजकीय जवाहर अस्पताल में वर्षों से अव्यवस्थाओं का आलम रहा ,दर्जनों प्रशासनिक अधिकारीयों ,जन प्रतिनिधियों और मंत्रियों ने अस्पताल के दौरे कर चिकित्सा व्यवस्थाएं सुधारने की सीख देते रहे मगर अस्पताल के  दीठ प्रशासकों ने कभी इसे गंभीरता से नहीं लिया ,ज्यादा हो गया तो स्टाफ नहीं का रोना रोकर सामने वाले को चुप करा लेते , तत्कालीन जिला कलेक्टर नामित मेहता ने भी आई सी यु इकाई शुरू करवाई थी मगर स्टाफ  कमी बताकर  कर ,दिया इस बार नए हाकिम आशीष मोदी ने समस्या के समाधान का सूत्र जानकार राज्य  सरकार से चिकित्सक ,पैरामेडिकल और जी एन एम् के पदों की स्वीकृतियां मांग ली ,राज्य सरकार ने स्वास्थ्य निदेशालय में ए पी ओ होकर बैठे पंद्रह विषेशज्ञ चिकित्सों को जैसलमेर पोस्टिंग देकर  राहत  प्रदान की ,चूँकि इस चिकित्सको को जिला कलेक्टर को सुपुर्द किया गया तो जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने दूरदर्शी सोच के साथ नए विशेषज्ञ चिकितसकों को राजकीय अस्पताल में रिक्त पड़े पदों पर लगा  दिया ,व्ही पैरा मेडिकल और जी एन एम् भर्ती भी कर तत्काल कार्यादेश जारी कर सबसे पहले बंद पड़ी गहन चिकित्सा इकाई  आई सी यु में आवश्यकतानुसार चिकित्सक ,पैरामेडिकल ,और जी एन एम् को लगाकर इकाई को पूर्ण व्यवस्थित करवाया ,चूँकि आई सी यु के लिए आवश्यक उपकरण धूल फांक रहे थे ,ऐसे में इनका अब सदुपयोग कर आई सी यु शुरू करवा दी ,जिला कलेक्टर के इन प्रयासों से जैसलमेर की जनता को बड़ी राहत मिली ,क्यूंकि अस्पताल के चिकित्सक छोटी मोटी  बीमारी में भी उपचार करने की बजाय मरीज को जोधपुर रेफर करने का रूटीन बना चुके थे ,रेफर मरीजों  अधिकांश ऐसे होते थे जिन्हे  स्थानीय स्तर पर पर्याप्त उपचार मिलता तो ठीक हो सकते मगर जवाहर चिकित्सालय रेफर करना परम्परा बन , अब आई सी यु आरम्भ होने पर हार्ट ,संक्रमण ,सहित कई मरीजों  को चिकित्सा सुविधा मिल जाएगी ,जैसलमेर और सरहद तक के मरीजों को राहत मिली ,जिला कलेक्टर आशीष मोदी के  की  हैं ,

foto icuward ,ashish modi

-------------------------------------------