जैसलमेर हाकिम के प्रयासों पर चढ़ा रंग ,आई सी यु वार्ड हुआ सुचारु
जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के राजकीय जवाहर अस्पताल में वर्षों से अव्यवस्थाओं का आलम रहा ,दर्जनों प्रशासनिक अधिकारीयों ,जन प्रतिनिधियों और मंत्रियों ने अस्पताल के दौरे कर चिकित्सा व्यवस्थाएं सुधारने की सीख देते रहे मगर अस्पताल के दीठ प्रशासकों ने कभी इसे गंभीरता से नहीं लिया ,ज्यादा हो गया तो स्टाफ नहीं का रोना रोकर सामने वाले को चुप करा लेते , तत्कालीन जिला कलेक्टर नामित मेहता ने भी आई सी यु इकाई शुरू करवाई थी मगर स्टाफ कमी बताकर कर ,दिया इस बार नए हाकिम आशीष मोदी ने समस्या के समाधान का सूत्र जानकार राज्य सरकार से चिकित्सक ,पैरामेडिकल और जी एन एम् के पदों की स्वीकृतियां मांग ली ,राज्य सरकार ने स्वास्थ्य निदेशालय में ए पी ओ होकर बैठे पंद्रह विषेशज्ञ चिकित्सों को जैसलमेर पोस्टिंग देकर राहत प्रदान की ,चूँकि इस चिकित्सको को जिला कलेक्टर को सुपुर्द किया गया तो जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने दूरदर्शी सोच के साथ नए विशेषज्ञ चिकितसकों को राजकीय अस्पताल में रिक्त पड़े पदों पर लगा दिया ,व्ही पैरा मेडिकल और जी एन एम् भर्ती भी कर तत्काल कार्यादेश जारी कर सबसे पहले बंद पड़ी गहन चिकित्सा इकाई आई सी यु में आवश्यकतानुसार चिकित्सक ,पैरामेडिकल ,और जी एन एम् को लगाकर इकाई को पूर्ण व्यवस्थित करवाया ,चूँकि आई सी यु के लिए आवश्यक उपकरण धूल फांक रहे थे ,ऐसे में इनका अब सदुपयोग कर आई सी यु शुरू करवा दी ,जिला कलेक्टर के इन प्रयासों से जैसलमेर की जनता को बड़ी राहत मिली ,क्यूंकि अस्पताल के चिकित्सक छोटी मोटी बीमारी में भी उपचार करने की बजाय मरीज को जोधपुर रेफर करने का रूटीन बना चुके थे ,रेफर मरीजों अधिकांश ऐसे होते थे जिन्हे स्थानीय स्तर पर पर्याप्त उपचार मिलता तो ठीक हो सकते मगर जवाहर चिकित्सालय रेफर करना परम्परा बन , अब आई सी यु आरम्भ होने पर हार्ट ,संक्रमण ,सहित कई मरीजों को चिकित्सा सुविधा मिल जाएगी ,जैसलमेर और सरहद तक के मरीजों को राहत मिली ,जिला कलेक्टर आशीष मोदी के की हैं ,
foto icuward ,ashish modi
-------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें