रविवार, 7 अक्टूबर 2018

देर रात सीकर के फतेहपुर शहर कोतवाल और कांस्टेबल को बदमाशों ने मारकर की हत्या

देर रात सीकर के फतेहपुर शहर कोतवाल और कांस्टेबल को बदमाशों ने मारकर की हत्या

सीकर.

फतेहपुर इलाके के बेसवा गांव के पास शनिवार देर रात बदमाशों ने फतेहपुर शहर कोतवाल मुकेश कानूनगो और एक कांस्टेबल रामप्रकाश को गोली मार दी। फायरिंग में दोनों की मौत हो गई। गोली कोतवाल के गले और कांस्टेबल के सीने में लगी है। दोनों को गंभीर हालत फतेहपुर अस्तपला लाया गया। यहां उपचार के दौरान दोनों की ही मौत हो गई।

कोतवाल मुकेश कानूनगो मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे

जानकारी के अनुसार नेछवा, नवलगढ़, फतेहपुर सहित कई इलाकों में लूट की वारदातें कर चुके फतेहपुर के मंडावा स्टैण्ड निवासी अजय चौधरी और जगदीप उर्फ धनकड़ रात को फतेहपुर इलाके में आए हुए थे। इसकी सूचना फतेहपुर शहर कोतवाली पुलिस को मिली। इस पर कोतवाल मुकेश कानूनगो मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे।

जिला पुलिस अधीक्षक सहित जिले के आलाधिकारी अस्पताल पहुंचे

इस बीच बदमाश कार में सवार थे। पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी को रुकवाया और तलाशी लेने लगे। इसी दौरान बदमाशों ने इन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में कोतवाल व कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उन्हें फतेहपुर अस्पताल लाया गया, यहां देर रात एक बजे के करीब उनकी मौत हो गई। सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक सहित जिले के आलाधिकारी अस्पताल पहुंच गए।

इनका कहना है
बदमाशों के इलाके में आने की सूचना पर फतेहपुर शहर कोतवाल और जाब्ता मौके पर पहुंचा था। गाड़ी की तलाशी लेते समय बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में कोतवाल व कांस्टेबल की मौत हो गई। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

प्रदीप मोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक, सीकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें