रविवार, 7 अक्तूबर 2018

अंबाला / शादी डाॅट कॉम पर दोस्ती की, फिर हनी ट्रैप में फंसाकर गुजरात की गीता ने वसूले एक लाख रुपये

अंबाला / शादी डाॅट कॉम पर दोस्ती की, फिर हनी ट्रैप में फंसाकर गुजरात की गीता ने वसूले एक लाख रुपये
Honey trap trapped for one lakh rupees
अम्बाला. गुजरात के पोरबंदर की गीता ठक्कर ने शादी डाॅट कॉम के जरिए अम्बाला रेल विहार के बलजिंद्र पाल सिंह को दोस्ती के बहाने हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। तंग आकर बलजिंद्र ने पुलिस का सहारा लिया। सारा ताना-बाना बुनने के बाद जांच टीम ने पुलिस लाइन से गीता को एक लाख लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। कोर्ट ने कार्रवाई के बाद गीता को जेल भेज दिया है।

49 साल की गीता ठक्कर पोरबंदर में ब्यूटी पार्लर चलाती है। वर्ष 2017 में उसकी शादी डाॅट कॉम पर रेल विहार के बलजिंद्र पाल सिंह से बातचीत हुई। बहुत ही कम समय में दोनों एक-दूसरे को जानने लगे और बात आगे बढ़ गई। यही नहीं दोनों ने अपने फेसबुक एकाउंट और वाट्सएप नंबर भी सांझा कर लिए। यह सिलसिला मार्च से दिसंबर 2017 तक चलता रहा। बलदेव नगर थाना के सब इंस्पेक्टर सुरेश दलाल ने बताया कि पैसों की बरामदगी हो गई है। मामले की जांच जारी है।

गीता ठक्कर तलाकशुदा है और उसकी एक बेटी है। बलजिंद्र का भी पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। उसके पास एक बेटा है। दोनों को अागे की जिंदगी बिताने के लिए एक लवयात्री की जरूरत थी। यही कारण था कि दोनों ने शादी डाॅट कॉम पर अपना-अपना स्टेटस डाल रखा था। लिहाजा, संपर्क होते ही दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए।

कई माह तक चली बातचीत के बाद बलजिंद्र पाल सिंह ने गीता को अम्बाला बुलाया। यहां कई दिन तक वे एक-दूसरे के साथ रहे। यही नहीं इस दौरान वे शिमला सहित अन्य जगह भी घूमे। इनके बीच संबंध भी बन गए। गीता वापस पोरबंदर चली गई। बलजिंद्र उससे मिलने पोरबंदर गया, तो गीता ने व्यापार को आगे बढ़ाने के नाम पर रुपये मांगे। शादी से पहले ऐसी डिमांड पर बलजिंद्र चौकस हो गया और गीता से दूरियां बनाने लगा।

इसके बाद बलजिंद्र ने उससे कोई संपर्क नहीं रखा। उसके सभी नंबर भी ब्लॉक कर दिए। गीता ने पहले पड़ाव थाने में बलजिंद्र के खिलाफ रेप की शिकायत दी। मगर वहां समझौता हो गया। गीता ने सितंबर में दूसरी बार महिला थाने में शिकायत सौंप दी। पता चला है कि इनके बीच 13 लाख में समझौता हो गया था। एक दम इतने पैसे देने आसान नहीं थे, इसलिए बलजिंद्र समय मांगने लगा। मगर गीता उस पर दबाव बनाने लगी।

लगातार गीता की पैसों की मांग से तंग होकर बलजिंद्र बलदेव नगर थाने पहुंचा। यहां उसने सारी बात पुलिस को बताई। साथ ही कहा कि इस समय वह उससे एक लाख रुपए मांग रही है। इस पर पुलिस ने बलजिंद्र से एक लाख लेने के बाद उस पर साइन किए और उसे देकर भेज दिया। जैसे ही पुलिस लाइन की पार्किंग में गीता ने पैसों से भरा पैकेट पकड़कर नोट गिनने लगी। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। गीता पर केस दर्ज किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें