जालोर राजस्थान दिवस के आयोजनार्थ बैठक सम्पन्न
जालोर 13 मार्च । जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें राजस्थान दिवस समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न किये जाने के लिए आवश्यक विचार -विमर्श किया जाकर विभिन्न कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया।
जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार 23 से 30 मार्च तक राजस्थान दिवस समारोह के तहत किये जाने वाले विभिन्न कार्यो की समीक्षा के तहत कहा कि राजस्थान दिवस पर क्षेत्रा के प्रमुख धार्मिक स्थल पर भक्ति संध्या का आयोजन किया जाकर उसमें अधिकाधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाये वही ग्रामीण युवा मंडलों के माध्यम से उपखण्ड स्तर पर पारम्परिक खेलों यथा सतौलिया, कब्बडी एवं रस्सा-कस्सी आदि के आयोजन किये जायें। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी राजस्थान की संस्कृति एवं देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन करे।
बैठक में राजस्थान दिवस प्रदर्शनी, मैराथन दौड, जिला मुख्यालय के प्रमुख चैराहों एवं ऐतिहासिक दरवाजों पर रोशनी, काव्य गोष्ठी आदि कार्यक्रमों के आयोजन का भी निर्णय लिया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी ललित शंकर आमेटा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलंकी, पर्यटन अधिकारी भैरोसिंह, जिला परिवहन अधिकारी प्रेमराज खन्ना, जालोर तहसीलदार ममता लहुआ, विकास अधिकारी सुरेश कविया, साहित्यकार परमानन्द भट्ट एवं रंगकमी अनिल शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थें।
----000----
राजस्थान दिवस समारेाह के आयोजन के लिए समिति का गठन
जालोर, 13 मार्च। जिला मुख्यालय पर राजस्थान दिवस समारोह 2018 के आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया हैं।
जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने बताया कि पर्यटन विभाग के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर राजस्थान दिवस समारोह 2018 का आयोजन 23 से 30 मार्च तक किये जाने के लिए समिति का गठन किया गया हैं जिसका संयोजक जालोर उपखण्ड अधिकारी को बनाया गया हैं तथा जालोर पुलिस उप अधीक्षक, कोषाधिकारी जालोर, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक/प्रारंभिक), जिला परिवहन अधिकारी जालोर, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक, जिला खेल अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक, सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी, आहरण एवं वितरण अधिकारी हाजा, तहसीलदार जालोर व पंचायत समिति के विकास अधिकारी को सदस्य नियुक्त किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि नियुक्त अधिकारी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने से संबंधित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करेंगे।
---000----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें