मंगलवार, 20 मार्च 2018

बाड़मेर। आओ साथ आये -बचपन को कुपोषण से बचाये - डॉ सिंह


बाड़मेर। आओ साथ आये -बचपन को कुपोषण से बचाये - डॉ सिंह


बाड़मेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जॉन जोधपुर पर पोषण 2 की कार्यशाला का आयोजन का आयोजन किया गया | जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह ने बताया की पोषण -2 अतिकुपोषित बच्चो का समेकित प्रबंधन का विस्तार, पोषण कार्यक्रम प्रदेश के 20 जिलो में 50 खंड में आरम्भ किया जायेगा | बच्चो को कार्यक्रम द्वारा प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित करते हुए अतिगंभीर कुपोषण से बचाया जाना है, साथ ही एक ऐसा वातावरण का निर्माण किया जाना है जिससे क्षेत्रीय परिवारो में पोषण के सभी कार्यक्रमों का समेकित लाभ लेते हुए आशा सहयोगिनी, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता व् एएनएम् अपने क्षेत्र के परिवारों में खान पान सम्बन्धित तोर तरीको से सामुदायिक गतिशीलता व् व्यवहार परिवर्तन द्वारा अपेक्षित बदलाव लाया जा सके। 




पोषण कार्यक्रम के चरण 

आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की पोषण कार्यक्रम पांच चरण में चलाया जायेगा | 1.स्क्रीनिंग -सर्वप्रथम समुदाय में आशा सहयोगीनियो द्वारा चिन्हित बच्चो की एएनएम् द्वारा स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर कुपोषण और चिकित्सकीय जतिल्ताओ के लिए जाँच की जाएगी | 2. चिन्हीकरण- कुपोषित बच्चो की पहचान करने हेतु 6 से 59 माह के सभी बच्चो को मापा जायेगा |3. नामांकन- यदि बच्चा अतिगंभीर कुपोषित है एवं उसे किसी प्रकार की चिकित्सकीय जटिलता नही है तो उसे पोषण कार्यक्रम में नामांकित किया जायेगा | 4. उपचार-इन सभी बच्चो का उपचार घर पर ही एक विशेष प्रकार के आहार को देकर किया जायेगा, बच्चे इसे प्रति सप्ताह प्राप्त करेंगे जब तक की वे पूर्णत: सवस्थ नही हो जाते | 5.फोलो अप- बच्चे के स्वास्थ्य में निरंतर सुधर को सुनिश्चित करने के लिए पोषण प्रहरी चार माह तक बच्चे का फोलो अप करेगी |

कार्यशाला में जिला स्तर से जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, डीएनओ उम्मेदाराम जाखड़, खंड बाड़मेर, बायतु, शिव, सिणधरी, धोरीमन्ना से बीसीएमओ, बीपीएम्,बीएचएस, चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग ट्यूटर, एवं सीडीपीओ उपस्थित रहे |

डॉ दिनेश जाम्भानी ने बताया की उक्त प्रशिक्षण राज्य स्तरीय प्रशिक्षक परमजीत कोर, प्रोजेक्ट लीडर, आर सी जाट जिला कोर्डिनेटर गेंन जयपुर एवं कुलदीपसिंह क्षेत्रीय सलाहकार अधिकारी जयपुर द्वारा दिया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें