बुधवार, 15 नवंबर 2017

अजमेर भामाशाह रोजगार सृजन योजना में ऋण सीमा अब 25 लाख

अजमेर भामाशाह रोजगार सृजन योजना में ऋण सीमा अब 25 लाख
उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने ली संभागस्तरीय समीक्षा बैठक
ग्रामीण क्षेत्र में 4 हजार मीटर भूमि का होगा डीम्ड कन्वर्जन
जयपुर में 5 से 8 जनवरी तक लगेगा इण्डिया इंडस्टि्रयल फेयर
अजमेर, 15 नवम्बर। राज्य सरकार प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार नियमों में सरलीकरण कर रही है। भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण सीमा 10 लाख से बढ़ाकर अब 25 लाख कर दी गई है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योगों की स्थापना के लिए 4 हजार वर्गमीटर तक डीम्ड कन्वर्जन तहसीलदार द्वारा किया जाएगा। रीको द्वारा भी 30 नवम्बर तक समस्या समाधान शिविर लगाए जाकर विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

प्रमुख शासन सचिव उद्योग (एमएसएमई) श्री सुबोध अग्रवाल ने आज जयपुर रोड स्थित उद्योग भवन में संभाग के उद्योग संगठनों की बैठक लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा प्रदेश में उद्योगों की बढ़ावा देने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए लगातार नियमों का सरलीकरण किया जा रहा है। राज्य सरकार ने भामाशाह रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऋण सीमा को दस लाख से बढ़ाकर 25 लाख कर दिया है। इसके साथ ही ब्याज की सब्सिडी भी 4 से बढ़ाकर 8 प्रतिशत कर दी गई है।

उन्हाेंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कृषि भूमि पर उद्योग स्थापना के लिए भी राज्य सरकार ने नियमों का सरलीकरण किया है। अब तहसीलदार ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग स्थापित के लिए 4 हजार वर्ग मीटर भूमि का डीम्ड कन्वर्जन कर सकेगें।

श्री अग्रवाल ने जानकारी दी कि उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण के लिए रीको को निर्देशित किया गया है । रीको आगामी 30 नवम्बर तक विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं का निराकरण करेगा। उन्होंने संभाग के विभिन्न जिलों से आए व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से उद्योग संचालन में आ रही विभिन्न समस्याओं की जानकारी लेकर शीघ्र निराकरण का निर्देश दिया।

बैठक में उपस्थित उद्योग भारतीय के प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि आगामी 5 से 8 जनवरी तक जयपुर के सीतापुरा में इण्डिया इन्डस्टि्रयल फेयर का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश-विदेश के उद्यमी शिरकत करेंगे। अजमेर संभाग के उद्यमी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने जानकारी दी कि इससे पूर्व रूपनगढ़ में मेगा फूड पार्क की स्थापना के लिए नगर नियोजन, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को शीघ्र समस्या समाधान के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला उद्योग अधिकारी श्री सी.बी.नवल सहित विभिन्न जिलों से आए व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं रीको व आरएफसी के अधिकारी उपस्थित थे।



रुपनगढ़ मेगा फूड पार्क से किसानों और युवाआें को मिलेगा रोजगार- डॉ सुबोध अग्रवाल

अजमेर 15 नवम्बर। प्रमुख शासन सचिव एमएसएमई डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा है कि रुपनगढ़ मेगा फूड पार्क से अप्रत्यक्ष रुप से जहां पूरे प्रदेशवासी लाभान्वित होंगे वहीं आसपास के 300 किमी दायरें के किसान व करीब 17 हजार युवाओं को रोजगार से सीधा लाभ प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने बताया कि रुपनगढ़ मेगा फूड पार्क प्रदेश का पहला और एकमात्र फूड पार्क है और आधारभूत सुविधाएं तैयार होने से अब इसका शीघ्र ही उद््घाटन करवाया जा सकेगा।

डॉ. अग्रवाल बुधवार को रुपनगढ़ में मेगा फूड पार्क का दौरा कर प्रगति समीक्षा कर रहे थे। उन्हाेंने पार्क में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया और प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि पार्क द्वारा रिसर्च एवं इक्यूवेशन सेंटर भी तैयार किया जा रहा है जहॉ लोगों को आधुनिक तकनीक एवं कौशल विकास प्रशिक्षण की सुविधा दी जा सकेगी।

मेगा फूड पार्क के मैंनेजिंग डाइरेक्टर श्री वरुन चौधरी ने बताया कि लगभग सारे इनफरास्टक्चर कार्य जैसे कि वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज, आईक्यूएफ, सोर्टिंग ग्रेडिंग लाइनइत्यादि पुर्ण हो चुके है एवं पार्क उदघाटन के लिए तैयार है।

पार्क के कार्यकारी निदेशक श्री अजय कुमार गुप्ता ने यह भी बताया की विकसित किए गए प्लॉटो में से सात प्लॉट विभिन्न इकाइयों को आवंटित किए जा चुके हैं इस मौके पर एल सी जैन, अतिरिक्त निदेशक, उद्योग, मुकेश मित्तल निदेशक टाउन प्लानर, एम के गुप्ता अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग, पार्क के चेयरमैन आई सी अग्रवाल एवं अन्य उपस्थित थे।


एक दिन एक समय बेटी बचाने की शपथ लेंगे युवा

बेटियां अनमोल है, पर जिले भर में होंगे कार्यक्रम

अजमेर, 15 नवम्बर। राज्य स्तर से व्यापक स्तर पर बेटी बचाओ अभियान की जागरूकता हेतु ’’बेटिया अनमोल है’’ अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत 17 नवम्बर 2017 को अलग-अलग स्थानों पर एक साथ प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक संवाद का आयोजन किया जायेगा।




स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम के एमडी श्री नवीन जैन की पहल पर एक दिन एक समय पर राज्य के युवा बेटी बचाने की शपथ लेंगे तथा प्रदेश में लगभग 400 महाविद्यालयों/नर्सिंग कॉलेजो/ट्रेनिंग सेन्टरों/स्कूलों में बेटियां अनमोल के अन्तर्गत संवाद का आयोजन किया जायेगा।




मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार सोनी ने बताया कि जिले में लगभग 25 महाविद्यालयों/नर्सिंग कॉलेजो/ट्रेनिंग सेन्टरों/स्कूलों में 17 नवम्बर 2017 को अलग-अलग स्थानों पर एक साथ प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक संवाद का आयोजन किया जायेगा। डॉ. सोनी ने बताया कि कार्यक्रम आयोजन हेतु महाविद्यालयों/नर्सिंग कॉलेजो/ट्रेनिंग सेन्टरों/स्कूलों को पत्र जारी कर दिया गया है। विभाग द्वारा डीएपी रक्षक तैयार किये गये जिन्हें पूर्व में जयपुर में प्रशिक्षित किया गया।




जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक ओमप्रकाश टेपण ने बताया कि 17 नवम्बर को आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग से, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर, एसडी कॉलेज, ब्यावर, श्री औंकार बीएड कॉलेज व विद्यालय के व्याख्यता/शिक्षकों को वक्ता के रूप में बेटिया अनमोल है के रक्षक को जिम्मेदारी सौपी गई है। समस्त वक्ताओं के द्वारा अपने अपने महाविद्यालय व स्कूलों मे जाकर संवाद कार्यक्रम आयोजित करेंगे। उन्होंने बताया कि वक्ताओं में श्रीमती मीनाक्षी गहलोत, डॉ. शिखा माथुर, डॉ. अनिता खुराना, डॉ. सविता खुराना, डॉ. रीना व्यास, डॉ. प्रिंयका माथुर, डॉ. भारती प्रकाश, डॉ. दीपाली लाल, श्री जितेश पारीक, श्रीमति लक्ष्मी यादव, श्रीमति दीपीका सिंह, डॉ. लता अग्रवाल, सुश्री श्रद्वा व चिकित्सा विभाग से श्री एस.के. सिंह, श्री सुखपाल चौधरी, श्री जितेन्द्र हरंचदानी, श्री महे6ा बिहारी माथुर, श्री सुनील टांक, डॉ. रजनीश सोनी, डॉ0 प्रतीश शर्मा, श्री श्याम रस्तोगी, श्री मदनसिंह, श्री वाजिब अख्तर, श्री रमेश चंद बैरवा, श्री रमेशचंद उदेनिया, श्रीमती सुप्रिया खुराना महाविद्यालय/नर्सिंग कॉलेज/ट्रेनिंंग सेन्टर व स्कूलों में संवाद कार्यक्रम आयोजित करेंगे। बटियां अनमोल कार्यकम के जरिये अधिक से अधिक युवाओं को बेटी बचाओं अभियान से जोडा जायेगा।



विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम

मसूदा क्षेत्र में 33 कार्यो के लिए 95 लाख 50 हजार रूपये मंजूर

अजमेर, 15 नवम्बर। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत मसूदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर की अनुशंषा पर मसूदा क्षेत्र में 33 विकास कार्यों के लिए 95 लाख 50 हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि स्वीकृत विकास कार्यो में मथानिया से खटाणा का खेड़ा रोड पर खुला तिबारा निर्माण पर 2लाख 50 हजार रूपये, ग्राम कनईकलां राजपूत मौहल्ले में तिबारा निर्माण पर 5 लाख रूपये, ग्राम बुबकिया में शमशान घाट पर खुला तिबारा निर्माण, ग्राम खरवा में रैगर मोहल्ले में सार्वजनिक खुला तिबारा निर्माण एवं यात्री हेतु बस स्टैण्ड निर्माण पर 4-4 लाख रूपये मंजूर किए गए है। जबकि दौलतपुरा में हथाई के पास खुला तिबारा निर्माण पर 2 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम लोरड़ी में भील कॉलोनी में कालका मंदिर के पास खुला तिबारा निर्माण 2 लाख रूपये, ग्राम चावण्डिया में पानी की टंकी निर्माण पर 3 लाख रूपये, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिनाय के खेल मैदान में रंगमंच निर्माण पर 5 लाख रूपये, शमशान भूमि मायला पाल पर खुला तिबारा निर्माण कार्य के लिए 3लाख 50 हजार रूपये, ग्राम देवमगरी में बालाजी महाराज मंदिर के पास खुला तिबारा निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपये, ग्राम अमरसिंह का बाड़िया तेजाजी मंदिर के पास रंगमंच निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम गुवाड़िया में भगवान देवनारायण मंदिर के पास खुला तिबारा निर्माण कार्य पर 3 लाख रूपये स्वीकृत किए गए है।

उन्होंने बताया कि ग्राम नंदवाड़ा में रामदेवजी मंदिर के पास तथा भीलों के मौहल्ले में खुला तिबारा निर्माण कार्य पर 2-2 लाख रूपये, देवनारायण मंदिर के पास खुला तिबारा ग्राम बस्सी पर 3 लाख रूपये, ग्राम बेगलियावास के उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में रंगमंच निर्माण पर 4 लाख रूपये, ग्राम हनुतियां के माता जी स्थान के पास जीएलआर टंकी निर्माण खेड़ाधाम पर 2 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम खेड़ाधाम में सांस्कृतिक रंगमंच निर्माण पर 3 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम बगलाई के खारोल मौहल्ले में खुला तिबारा निर्माण पर तीन लाख रूपये, ग्राम धातोल मेला मैदान में रंगमंच निर्माण पर तीन लाख रूपये, भील बस्ती मोती पुरा में माताजी के स्थान के पास खुला तिबारा निर्माण पर 2 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम बनेड़िया में खुला तिबारा निर्माण पर 2 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम प्रतापपुरा तेजाजी महाराज के स्थान के पास खुला तिबारा निर्माण पर 3 लाख रूपये, ग्राम रामसागरिया में बालाजी मंदिर के पास खुला तिबारा निर्माण पर 2 लाख रूपये, ग्राम धणा में एससी मोहल्ला रामदेव मंदिर के पास खुला तिबारा निर्माण कार्य पर 2 लाख रूपये, ग्राम पंचायत नांदसी भील बस्ती के पास खुला तिबारा निर्माण कार्य पर 3 लाख रूपये, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांपानेरी में रंगमंच निर्माण पर 2 लाख रूपये कालबेलियां बस्ती के पास खुला तिबारा निर्माण पर 2 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम बड़लाखेड़ा में बैरवा मोहल्ले में खुला तिबारा निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रूपये, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीगांवल में छतों का मरम्मत कार्य 1 लाख 50 हजार रूपये, सीगांवल गांव में कोठी के पीछे देवजी के मंदिर के पास खुला तिबारा निर्माण कार्य पर 2 लाख 50 हजार रूपये तथा स्कूल का खेड़ा मथानियां में खुला तिबारा निर्माण पर 3 लाख रूपये स्वीकृत किए गए है।



विवेकानंद मॉडल स्कूल में बाल मेले का उठाया लुत्फ

कैशलेस तरीके से हुआ भुगतान


अजमेर, 15 नवम्बर। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल माकड़वाली में आयोजित बाल मेले में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने बाल दिवस पर बुधवार को आयोजित बाल मेले का लुत्फ उठाया।

बाल मेले के संयोजक श्री सुखदेव प्रजापति ने बताया कि श्रीनगर पंचायत समिति की स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल माकड़वाली में बाल दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को बाल मेले का आयोजन किया गया। बाल मेले का शुभारम्भ यूको बैंक के प्रबंधक श्री महेश गुप्ता, महावीर इंटरनेशनल के श्रीमती अलका, श्री अशोक व पदाधिकारियों ने प्रधानाचार्य श्रीमती वर्तिका शर्मा के साथ किया। इस मेले की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि मेले का सम्पूर्ण कार्यक्रम कैशलेस तरीके से सम्पादित किया गया।

उन्होंने बताया कि मेले के दौरान विद्यार्थियों को घुड़सवारी करवायी गई। विद्यार्थियों ने घोड़ों पर बैठकर घुड़सवारी का आनंद उठाया। मेले में विद्यार्थियों ने आलू टिकी, पानी पताशे, दाल पकवान, कड़ी -कचौरी, समोसे के साथ-साथ मनोरंजक गेम का भी लुत्फ उठाया।

इस अवसर पर श्री एम.पी.शर्मा, श्री नरेश प्रजापति, श्री नवनीत अरोड़ा, श्री कमल वशिष्ठ, श्री श्याम गोविंद कविया, ज्योति प्रजापति, नियोमी, आशुतोष एवं लोकेश सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।



वायु सेना में एयरमैन के लिए व्याख्यान 16 को
अजमेर, 15 नवम्बर। वायुसैनिक चयन केन्द्र, जोधपुर, शिक्षा विभाग एवं रोजगार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वायु सेना में एयरमैन पद क लिए निर्धारित मापदण्डों की जानकारी देने के लिए गुरूवार 16 नवम्बर को व्याख्यान कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

वायुसैनिक चयन केन्द्र जोधपुर के सार्जेन्ट आजाद अंसारी एवं सार्जेन्ट सुधांशु कुमार ने बताया कि वायुसेना में एयर मेन बनने के लिए शिक्षा, योग्यता एवं शारीरिक मापदण्ड की जानकारी प्रदान करने के लिए प्रातः 10 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माखुपुरा एवं प्रातः 11.30 बजे राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।



उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 21 को
अजमेर, 15 नवम्बर। गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के तहत गठित उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आगामी 21 नवम्बर को प्रातः 11 बजे कार्यालय संयुक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, जोन अजमेर में आयोजित की जायेगी।



राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष 16 को बैठक लेंगे
अजमेर, 15 नवम्बर। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री गोपाल पचेरवाल 16 नवम्बर गुरूवार को मध्यान्ह 3 बजे नगर निगम अजमेर कार्यालय में जिले की नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक लेंगे। आयोग के सचिव मुकेश कुमार मीना ने यह जानकारी दी।



शारदा की बेटी की मददगार बनी सरकार

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत पांच हजार रूपये की मिली सहायता


अजमेर, 15 नवम्बर। मगरा गांव की रहने वाली शारदा को चिंता सताती थी कि उसकी बेटी की पढ़ाई का खर्च किस तरह चलेगा। लेकिन अब उसे कोई चिंता करने की जरूरत नहीं रही। मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत एक साल की हो चुकी बेटी को पांच हजार रूपये की सहायता मिल चुकी है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मगरा गांव में रहने वाले रणजीत और शारदा को एक साल पहले बेटी होने पर मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत चयनित किया गया। अब तक उसे ढाई-ढाई हजार रूपये की दो किश्त भी दी जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि इसी तरह पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4 हजार, छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर 5 हजार, कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 11 हजार तथा कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर 25 हजार रूपए की सहायता दी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा बेटी को स्कूली शिक्षा पूरी करने तक 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। शारदा और रणजीत ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है।

क्रेता विक्रेता सम्मेलन का आयोजन 16 नवम्बर को
अजमेर, 15 नवम्बर। एमएमएमई उद्यमों को विपणन में सहायतार्थ हेतु भारत सरकार एमएसएमई मंत्रालय नई दिल्ली एवं राजस्थान सरकार द्वारा पब्लिक प्रोक्यूमेंट पॉलिसी जारी की गई है। इन पॉलिसियों के द्वारा भारत सरकार ने 358 उत्पाद एवं राज्य सरकार द्वारा 99 उत्पादों को आरक्षित कर केवल एमएसएमई से क्रय करने का प्रावधान कर रखा है। आरक्षित सूची के अलावा उत्पादों के लिए भी कई सुविधा/रियायत दी जा रही है। इस संबंध में जिला उद्योग केन्द्र अजमेर एवं राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के संयुक्त तत्वाधान में के्रेता विक्रेता सम्मेलन का आयोजन 16 नवम्बर को दोपहर 3 बजे अरबन हॉट वैशाली नगर अजमेर में किया जाएगा।




जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने बताया कि सम्मेलन में अजमेर जिले के सभी सरकारी विभाग/उपक्रम जैसे राजस्थान लोक सेवा आयोग, रेलवे, मेडिकल कॉलेज, नगर निगम, आयुर्वेद निदेशालय, राजस्व मण्डल, अजमेर विकास प्राधिकरण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, पंजीयन मुद्रांकन विभाग, इंजीनियरिंग कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय आदि को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही इन विभागों/संस्थानों से क्रय किए जाने वाले आईटम की सूची भी मांगी गई है। इसके साथ ही जिले के एमएसएमई उद्यमियों से भी आग्रह किया है कि वे अपने उत्पादों की पूर्ण जानकारी एवं संबंधित साहित्य सहित प्रस्तावित सम्मेलन में भाग लेंवे ताकि मौके पर ही संबंधित विभागों एवं उनके मध्य विपणन हेतु संवाद कायम हो सके।




विधायक आपके द्वार कार्यक्रम

पुष्कर विधायक एवं संसदीय सचिव गांव-गांव करेंगे जनसुनवाई

अजमेर, 15 नवम्बर। पुष्कर विधायक एवं संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत आगामी 25 नवम्बर तक विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में गांव -गांव जाकर जनसुनवाई करेंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि संसदीय सचिव 16 नवम्बर को नारेली, बड़लिया, पालरा, सेदरिया, बड़गांव एवं खाजपुरा गांवों में जन सुनवाई करेंगे।




दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2017
जोधपुर से रामेश्वरम की विशेष ट्रेन 16 नवम्बर को प्रस्थान करेगी

अजमेर, 15 नवम्बर। जोधपुर से रामेश्वरम की विशेष ट्रेन वाया अजमेर चितौड़गढ़ 16 नवम्बर को प्रस्थान करेगी।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गिरीश कुमार बचानी ने बताया कि इस विशेष ट्रेन में यात्रा करने वाले चयनित यात्रियों को सूचना पत्र पूर्व में जारी किए जा चुके है। जिन यात्रियों को सूचना पत्र प्राप्त हुए है वे 16 नवम्बर को निर्धारित समय एवं स्थान पर पहुंचे।


जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 28 को
अजमेर, 15 नवम्बर। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक आगामी 28 नवम्बर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री विनोद कुमार ने यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का समापन
अजमेर, 15 नवम्बर। हरिभाऊ उपाध्याय नगर (विस्तार) स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान अजमेर, प्रायोजक बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्वाधान में 6 नवम्बर से दस दिवसीय प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत् उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया।

संस्थान निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 प्रशिक्षणार्थियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण लिया जिसका समापन समारोह आरसेटी में आयोजित किया गया। संस्थान निदेशक द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये । इस अवसर पर संस्थान फैकल्टी रामराज धाकड़ द्वारा आभार प्रकट किया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें