बाड़मेर बिना नम्बरी वाहन इनोवा से 2 लाख कीमत का डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता
डॉ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ व तस्करो की धरपकड़ के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनाक 01.10.2017 को श्री धन्नाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय स्टाफ व पुलिस थाना सेडवा के जाब्ता द्वारा सयुक्त रुप से मुखबीर ईतला अनुसार सरहद पनोरिया मे नाकाबन्दी शुरु की। नाकाबन्दी के दौरान सेडवा की तरफ से तेज गति से आ रही इनोवा गाडी बिना नम्बरी को रुकने का इशारा किया तो वाहन चालक गाडी छोडकर भागने लगा जिस पर थानाधिकारी बाखासर द्वारा वाहन चालक का पिछा किया मगर मुल्जिम अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। वाहन में अवैध वस्तु भरी होने का शक होने पर तलाशी ली गई तो इनोवा गाडी के अन्दर प्लास्टिक के कटटो मे कुल 93.500 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया। इस सम्बन्ध मे मुलजिम वाहन चालक पीराराम पुत्र पेमाराम उर्फ चेनाराम जाति विश्नोई निवासी जोगाऊ पुलिस थाना झाब जिला जालोर के विरुध पुलिस थाना बाखासर में प्रकरण संख्या 42 दिनांक 01.10.17 अन्तर्गत धारा 8ध्15 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर जांच श्री सुरेश सारण उ.नि पुलिस थाना धोरिमना को सोपी गई। बरामदा डोडा पोस्त की कीमत करीबन 2 लाख रूपये की है।
डॉ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ व तस्करो की धरपकड़ के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनाक 01.10.2017 को श्री धन्नाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय स्टाफ व पुलिस थाना सेडवा के जाब्ता द्वारा सयुक्त रुप से मुखबीर ईतला अनुसार सरहद पनोरिया मे नाकाबन्दी शुरु की। नाकाबन्दी के दौरान सेडवा की तरफ से तेज गति से आ रही इनोवा गाडी बिना नम्बरी को रुकने का इशारा किया तो वाहन चालक गाडी छोडकर भागने लगा जिस पर थानाधिकारी बाखासर द्वारा वाहन चालक का पिछा किया मगर मुल्जिम अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। वाहन में अवैध वस्तु भरी होने का शक होने पर तलाशी ली गई तो इनोवा गाडी के अन्दर प्लास्टिक के कटटो मे कुल 93.500 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया। इस सम्बन्ध मे मुलजिम वाहन चालक पीराराम पुत्र पेमाराम उर्फ चेनाराम जाति विश्नोई निवासी जोगाऊ पुलिस थाना झाब जिला जालोर के विरुध पुलिस थाना बाखासर में प्रकरण संख्या 42 दिनांक 01.10.17 अन्तर्गत धारा 8ध्15 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर जांच श्री सुरेश सारण उ.नि पुलिस थाना धोरिमना को सोपी गई। बरामदा डोडा पोस्त की कीमत करीबन 2 लाख रूपये की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें