सोमवार, 31 जुलाई 2017

बाड़मेर,चौधरी की सराहनीय सेवाएं सदैव यादगार रहेगीः -सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी हुए सेवानिवृत



बाड़मेर,चौधरी की सराहनीय सेवाएं सदैव यादगार रहेगीः

-सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी हुए सेवानिवृत

बाड़मेर, 31 जुलाई। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी की सराहनीय सेवाएं सदैव यादगार रहेगी। बाड़मेर जिले मंे केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे को आमजन तक पहुंचाने मंे इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। राजस्थान उर्दू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली ने सोमवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी के सेवानिवृति समारोह के दौरान यह बात कही।

राजस्थान उदू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली ने कहा कि चौधरी ने बाड़मेर जिले मंे लंबे समय तक सेवाएं देने के साथ आमजन तक सरकारी योजनाआंे की जानकारी पहुंचाने के लिए सदैव तत्पर रहे। उन्हांेने चौधरी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि चौधरी ने 37 वर्ष की सराहनीय सेवाएं दी है। मौजूदा समय मंे इतनी लंबी सेवाएं देना काफी मुश्किल है। उन्हांेने कहा कि सेवानिवृति जीवन का एक पड़ाव है। उन्हांेने उम्मीद जताई कि चौधरी युवा पीढ़ी को नियमित रूप से मार्गदर्शन देने के साथ समाज सेवा मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि इतनी लंबी सेवाएं निसंदेह यादगार रहेगी। उन्हांेने कहा कि आगामी समय मंे अपने परिवार को समय देने के साथ समाज के लिए भी तत्पर रहे। इस अवसर पर शिवप्रकाश सोनी, चंदनसिंह भाटी, पवन जोशी, कन्हैयालाल डलोरा, सुरेश जाटव, लाखाराम जाखड़, गौतम चमन, लक्ष्मण वडेरा, अशोक राजपुरोहित समेत विभिन्न पत्रकारांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी के साथ बिताए अनुभवांे को साझा करते हुए कहा कि चौधरी आगामी समय मंे भी मार्गदर्शक के रूप मंे सेवाएं देते रहेंगे। विदाई समारोह के दौरान सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने साफा पहनाकर, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला एवं राजस्थान उदू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथूर ने श्रीफल भेंटकर उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण बोथरा ने किया। अंत मंे सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल ने आभार जताया। विदाई समारोह के दौरान महावीर जैन, भीमराज सोलंकी, भूपेश आचार्य, दिनेश बोहरा, जसवंतसिंह चौहान, प्रहलाद प्रजापत, सुशीला दहिया, अमरलाल बारोलिया,देवराज, अशोक कुमार, मदनदान चारण समेत विभिन्न मीडियाकर्मी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें