जालोर जिले में 19 पंजीकृत गौशालाओं के लिए साढ़े 4 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत
जालोर 31 जुलाई - जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने जिले की सांचैर व चितलवाना तहसील में अवस्थित 19 पंजीकृत गौशालाओं द्वारा संधारित पशुओं को राहत सहायता प्रदान करने के लिए 4 करोड़ 50 लाख 24 हजार 574 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की हैं।
जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग राजस्थान द्वारा अभाव संवत 2073 में खरीफ फसल खराबा रिपोर्ट के आधार पर अभावग्रस्त पंजीकृत गौशालाओं द्वारा संधारित पशुओं को राहत सहायता स्वीकृत करने के लिए 1909.93 लाख का बजट आवंटित हुआ हैं। उन्होंने बताया कि आवंटित बजट में से सांचैर व चितलवाना उपखण्ड अधिकारी द्वारा अनुशंषा सहित प्राप्त अनुदान क्लेमों के आधार पर सांचैर व चितलवाना तहसील की 19 पंजीकृत गौशालाओं में संधारित 8 लाख 26 हजार 48 पशुओं को राहत सहायता प्रदान करने के लिए 4 करोड़ 50 लाख 24 हजार 574 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।
उन्होंने बताया कि स्वीकृति के तहत सांचैर तहसील की श्री सनातन गौसेवा आश्रम पथमेड़ा के 3930 छोटे व 4710 बड़े पशुओं, श्री सुरभी गौसेवा आश्रम पथमेडा के 3030 छोटे व 2910 बड़े पशुओं, श्री धनवंतरी गौसेवा आश्रम मेडाजागीर पथमेड़ा के 21152 छोटे व 61076 बड़े पशुओं, श्री धेनुकेश्वर गौसेवा आश्रम पथमेड़ा के 8190 बड़े पशुओं, श्री भारत माता गौसेवा आश्रम पथमेड़ा के 870 छोटे व 18390 बड़े पशुओं, श्री भृगुऋषि गौसेवा आश्रम मेडाजागीर के 420 छोटे व 7470 बड़े पशुओं, श्री मुरलीधर गौसेवा आश्रम पथमेड़ा के 2460 छोटे व 4830 बड़े पशुओं, श्री कामधेनु गौसेवा आश्रम पथमेड़ा के 5190 छोटे व 1620 बड़े पशुओं, श्री गोपाल गोवर्धन गौशाला पथमेड़ा के 8430 छोटे व 113970 बड़े पशुओं, श्री लक्ष्मीनारायण गौसेवा आश्रम प्रतापपुरा के 270 छोटे व 5700 बड़े पशुओं, श्री शिवशक्ति गौसेवा आश्रम लुणियासर के 2790 छोटे व 3210 बड़े पशुओं, श्री राजऋषि दिलीप गौसेवा आश्रम विरोल के 960 छोटे व 24150 बड़े पशुओं, श्री महावीर हनुमान गौवंश एवं पर्यावरण संरक्षण गौशाला गोलासन के 29400 छोटे व 315480 बड़े पशुओं, श्री ब्रह्मर्षि रतनदेव गौसेवा श्रम वासन चैहान के 450 छोटे व 1350 बड़े पशुओं, श्री ठाकुर गौसेवाश्रम पालड़ी सोलंकियान के 23430 छोटे व 70830 बड़े पशुओं व श्री दत्तात्रोय गौसेवा आश्रम पथमेड़ा के 420 छोटे व 7320 बड़े पशुओं तथा चितलवाना तहसील क्षेत्रा की श्री महर्षि वशिष्ठ गौसेवा आश्रम आमली के 2100 छोटे व 1050 बड़े पशुओं, श्री खेतेश्वर गौशाला आश्रम आशापुरा वन खिरोड़ी के 11730 छोटे व 33330 बड़े पशुओं व श्री गोकुल गौधाम गौशाला श्रम संस्थान हिण्डवाडा के 1200 छोटे व 22230 बड़े पशुओं को राहत प्रदान करने के लिए 4 करोड़ 50 लाख 24 हजार 574 रूपयों की राशि की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।
----000---
गोलासन की नन्दीशाला के लिए 97.14 लाख की राशि स्वीकृत
जालोर 31 जुलाई - सांचैर के गोलासन ग्राम की महावीर हनुमान गोशाला (नन्दी) के लिए पशुपालन विभाग द्वारा 97 लाख 14 हजार रूपयों की पशु अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने बताया कि सांचैर तहसील क्षेत्रा के गोलासन ग्राम में स्थित महावीर हनुमान गौशाला (नन्दी शाला) के लिए पशुपालन विभाग द्वारा 94 लाख 14 हजार 240 रूपयों की राशि पशु अनुदान के रूप में स्वीकृत की गई है ।
----000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें