ससंद देवजी पटेल शिमला में कृषि अधिकारियो के साथ की बैठक
ससंद देवजी पटेल ने 2 जून से 6 जून तक कृषि स्थायी समिति के अध्ययन दौरे पर आज दिनांक 5 जून 2017 केा षिमला मे बैठक मे उपस्थित रहे । इस बैठक की अध्यक्षता श्री हुकुम देव नारायण यादव ने किया है। इस बैठक हिमाचल प्रदेष के कृषि विभाग के अधिकरियो ने सांसद देवजी पटेल का स्वागत किया ।
इस बैठक मे किसानो की समस्या पर चर्चा हुई। सासंद देवजी पटेल ने क्या कि आज देष मे बिज क्रंाती की आवश्कता है। हमारी सरकार किसानो के घर तक बीज पहुच सके इसके लिए अनेक पायलट प्रोजेकट पर कार्य कर रही है।
कृषि जलवायु के उपयुक्त उन्नत तथा रोगरोधी किस्मों के प्रयोग का फसल उपज तथा खेती लाभ से सीधा सम्ंबध है अत खेती के लिए अच्छी किस्म के बीजों का चुनाव अवश्य ही करना चाहिए । किसानो को अच्छे किस्म बीज की उपलब्धता हो इसके लिए समिति के समक्ष अनेक सुझाव आये । देष मे हाइब्र्रिड बिज और जीम बीज के प्रभाव पर कृषि वैज्ञानियो ने अपने विचार ओर सुझाव दिये।
ससंद देवजी पटेल ने 2 जून से 6 जून तक कृषि स्थायी समिति के अध्ययन दौरे पर आज दिनांक 5 जून 2017 केा षिमला मे बैठक मे उपस्थित रहे । इस बैठक की अध्यक्षता श्री हुकुम देव नारायण यादव ने किया है। इस बैठक हिमाचल प्रदेष के कृषि विभाग के अधिकरियो ने सांसद देवजी पटेल का स्वागत किया ।
इस बैठक मे किसानो की समस्या पर चर्चा हुई। सासंद देवजी पटेल ने क्या कि आज देष मे बिज क्रंाती की आवश्कता है। हमारी सरकार किसानो के घर तक बीज पहुच सके इसके लिए अनेक पायलट प्रोजेकट पर कार्य कर रही है।
कृषि जलवायु के उपयुक्त उन्नत तथा रोगरोधी किस्मों के प्रयोग का फसल उपज तथा खेती लाभ से सीधा सम्ंबध है अत खेती के लिए अच्छी किस्म के बीजों का चुनाव अवश्य ही करना चाहिए । किसानो को अच्छे किस्म बीज की उपलब्धता हो इसके लिए समिति के समक्ष अनेक सुझाव आये । देष मे हाइब्र्रिड बिज और जीम बीज के प्रभाव पर कृषि वैज्ञानियो ने अपने विचार ओर सुझाव दिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें