बाड़मेर :आशा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक
बाड़मेर :- जिला स्वास्थ्य भवन में जिले में कार्यरत खण्ड कार्यक्रम
प्रबंधक, ब्लॉक हेल्थ सुपरवाईजर, एवं पीएचसी हेल्थ सुपरवाईजर की समीक्षा
बैठक का आयोजन किया गया | बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं
राज्य आशा सहलाकर अभिषेक शर्मा द्वारा समीक्षा बैठक ली गई, बैठक में जिला
स्तर से जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, जिला आशा समन्वयक राकेश
भाटी, जिला नोडल अधिकारी अनिल स्वामी बैठक में उपस्थित रहे | बैठक के
दोरान खण्ड के अनुसार एक एक ब्लॉक की आशा कार्यक्रम की समीक्षा की गई,
समीक्षा के दोरान आशा सहयोगिनियो द्वारा किये जा रहे गर्भवती महिला का
पता लगते ही पंजीयन करना, गर्भवती महिला की समय पर जाँच करवाना, आशाओ के
रिक्त पदों की सूचना, मोबाईल एकेडमी कोर्स पूर्ण करने वाली एवं अपूर्ण
कोर्स वाली आशाओ की सूचि, मिसिंग डिलेवरी की सूचना, आशा CUG सिम, आशा
चयन, शून्य कार्य करने वाली आशाओ को हटाने की गई कार्यवाही, आशा सॉफ्ट से
हटाने वाली आशाओ की सूचि एवं राष्ट्रिय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई,
अभिषेक शर्मा ने बताया की आशा सहयोगिनियो द्वारा किये जा रहे कार्यो को
बेहतर बनाने एवं आमजन में स्वास्थ्य सेवाओ को पहुचाने सभी हेतु ब्लॉक
हेल्थ सुपरवाईजर, एवं पीएचसी हेल्थ सुपरवाईजर कार्यक्षेत्र में नियमित
रूप से भ्रमण करे | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की श्रीमान
मिशन निदेशक एनएचएम के निर्देशानुसार राज्य आशा सहलाकर 2 मई से 4 मई 17
तक जिले में भ्रमण पर रहेंगे |
बाड़मेर :- जिला स्वास्थ्य भवन में जिले में कार्यरत खण्ड कार्यक्रम
प्रबंधक, ब्लॉक हेल्थ सुपरवाईजर, एवं पीएचसी हेल्थ सुपरवाईजर की समीक्षा
बैठक का आयोजन किया गया | बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं
राज्य आशा सहलाकर अभिषेक शर्मा द्वारा समीक्षा बैठक ली गई, बैठक में जिला
स्तर से जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, जिला आशा समन्वयक राकेश
भाटी, जिला नोडल अधिकारी अनिल स्वामी बैठक में उपस्थित रहे | बैठक के
दोरान खण्ड के अनुसार एक एक ब्लॉक की आशा कार्यक्रम की समीक्षा की गई,
समीक्षा के दोरान आशा सहयोगिनियो द्वारा किये जा रहे गर्भवती महिला का
पता लगते ही पंजीयन करना, गर्भवती महिला की समय पर जाँच करवाना, आशाओ के
रिक्त पदों की सूचना, मोबाईल एकेडमी कोर्स पूर्ण करने वाली एवं अपूर्ण
कोर्स वाली आशाओ की सूचि, मिसिंग डिलेवरी की सूचना, आशा CUG सिम, आशा
चयन, शून्य कार्य करने वाली आशाओ को हटाने की गई कार्यवाही, आशा सॉफ्ट से
हटाने वाली आशाओ की सूचि एवं राष्ट्रिय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई,
अभिषेक शर्मा ने बताया की आशा सहयोगिनियो द्वारा किये जा रहे कार्यो को
बेहतर बनाने एवं आमजन में स्वास्थ्य सेवाओ को पहुचाने सभी हेतु ब्लॉक
हेल्थ सुपरवाईजर, एवं पीएचसी हेल्थ सुपरवाईजर कार्यक्षेत्र में नियमित
रूप से भ्रमण करे | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की श्रीमान
मिशन निदेशक एनएचएम के निर्देशानुसार राज्य आशा सहलाकर 2 मई से 4 मई 17
तक जिले में भ्रमण पर रहेंगे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें