सोमवार, 15 मई 2017

बाड़मेर, मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग के लिए 31 मई तक कर सकेंगे आवेदन



बाड़मेर, मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग के लिए 31 मई तक कर सकेंगे आवेदन
बाड़मेर, 15 मई। मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग योजना के तहत आवेदन पत्र भरने की तिथि को 31 मई, 2017 तक बढ़ा दिया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि जयपुर व कोटा में सभी वर्गों के 500-500 विद्यार्थियों को प्रति वर्ष अच्छे कोचिंग में आईआईटी, मेडिकल, आईआईएम एवं लॉ के पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारियाँ कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि इनमें 30 प्रतिशत स्थान सम्बन्धित श्रेणी की छात्राओं के लिए आरक्षित होंगे, उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग योजना के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विभागीय छात्रावासों में आवासरत छात्र-छात्रायें ही आवेदन कर सकेंगे। निदेशक ने बताया कि छात्रावासों में आवासरत छात्र-छात्रायें 31 मई, 2017 तक निर्धारित आवेदन पत्र से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र संबंधित छात्रावास अधीक्षक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को जमा कराना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें