रविवार, 16 अप्रैल 2017

बाड़मेर#भास्कर समूह के चेयरमैन रमेश अग्रवाल को बाड़मेर मीडिया ने दी श्रद्धांजलि

भास्कर समूह के चेयरमैन रमेश अग्रवाल को बाड़मेर मीडिया ने दी श्रद्धांजलि


बाड़मेर#दैनिक भास्कर समूह के चेयरमैन रमेश अग्रवाल का निधन पत्रकारिता और भारतीय मीडिया के लिए बड़ी क्षति है। मीडिया जगत में उनके उल्लेखनीय योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं रमेशचंद्र अग्रवाल के परिवार के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। ये विचार बाड़मेर एसपी गगनदीप सिंगला ने सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान कहे।
एसपी सिंगला ने कहा कि उन्होंने हर समय सकारात्मक रवैया दिखाते हुए दिशा दिखाई। उदार व्यक्तित्व रमेश जी की पहचान थी। वे पत्रकारिता एवं सामाजिक कार्यों में अग्रणीय एवं अतुलनीय रहे। रमेशजी पत्रकारिता जगत में एक मिसाल थे। इस दौरान धर्मसिंह भाटी ने कहा कि मीडिया जगत में रमेश अग्रवाल का बहुत योगदान रहा। उन्होंने भास्कर समूह को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए। दुर्गसिंह राजपुरोहित ने कहा देश ही नहीं विश्व के समाचार पत्रों में दैनिक भास्कर को टॉप श्रेणी में शामिल करने में अग्रवाल का योगदान रहा। उनकी पहचान कार्यों से होती रही है। इस दौरान रमेश अग्रवाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। वहीं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर एपीआरओ मदन बारुपाल, राजेश चौरसिया, पूनसिंह राठौड़, लाखाराम जाखड़, भूपेश आचार्य, दिनेश बोथरा, भवानीसिंह, सुरेश जाटव, ओम माली, मदन छाजेड़, प्रवीण बोथरा, जसवंतसिंह, प्रहलाद प्रजापत, जसराज, सुशीला दईया, तरुण मुखी, नरपत रामावत, कैलाश गोदारा, चंद्रसिंह चंदन, प्रवीण गौड़, राजू चारण, प्रकाश खत्री, भैराराम जाट, भीमराज कडेला सहित कई इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण बोथरा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें