बाड़मेर। शराब ठेके के विरोध में उतरी महिलाएं,आवंटन कराया निरस्त
बाड़मेर। शहर की चौहटन रोड पर स्थित कॉपरेटिव सोसायटी के पास खुल रहे शराब ठेका के विरोध में महिलाएं सड़कों पर उतर आई। शराब ठेके को जिस जगह स्थापित करने की ठेकेदार योजना बना रहे हैं वहां की महिलाएं विरोध में उतर आई हैं। आबादी क्षेत्र में शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं का गुस्सा भड़क उठा और महिलाओं ने शनिवार सुबह सड़क मार्ग को बंद करके जमा लगा दिया और जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी की एवं नये सत्र में ठेकों को आबादी से दूर करने की मांग की। पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश उज्ज्वल , यूआईटी चैयरपर्सन प्रियंका चौधरी , सहित कई अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे। शराब के ठेके खोलने के कुछ नियम-प्रावधान है। शिक्षण संस्थान, धार्मिक स्थल, अस्पताल आदि से 200 मीटर की पैरीफेरी में खोलने का प्रावधान नहीं है। शहर के चौहटन रोड पर स्थित कॉपरेटिव सोसायटी के पास जटिया समाज का हनुमान मंदिर है। जिसके कारण लोग यहां शराब ठेके का पुरजोर से विरोध कर रहे है। यहां रहवासियों का कहना है कि शराब का ठेका यहां होने से रहवासियों को भारी परेशानियोें का सामना करना पड़ेगा। धार्मिक स्थल नजदीक होने के कारण यहां ठेका आवंटित कैसे कर दिया, यह समझ से परे है। आबकारी विभाग ने सभी नियम ताक पर रख दिए है। रहवासियों लोगो के विरोध-प्रदर्शन के बाद अब आबकारी नियमानुसार धार्मिक स्थल से शराब दुकान की दूरी नापी जा रही है। नाप के बाद आबकारी विभाग ने आवंटन निरस्त कर दिया
बाड़मेर। शहर की चौहटन रोड पर स्थित कॉपरेटिव सोसायटी के पास खुल रहे शराब ठेका के विरोध में महिलाएं सड़कों पर उतर आई। शराब ठेके को जिस जगह स्थापित करने की ठेकेदार योजना बना रहे हैं वहां की महिलाएं विरोध में उतर आई हैं। आबादी क्षेत्र में शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं का गुस्सा भड़क उठा और महिलाओं ने शनिवार सुबह सड़क मार्ग को बंद करके जमा लगा दिया और जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी की एवं नये सत्र में ठेकों को आबादी से दूर करने की मांग की। पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश उज्ज्वल , यूआईटी चैयरपर्सन प्रियंका चौधरी , सहित कई अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे। शराब के ठेके खोलने के कुछ नियम-प्रावधान है। शिक्षण संस्थान, धार्मिक स्थल, अस्पताल आदि से 200 मीटर की पैरीफेरी में खोलने का प्रावधान नहीं है। शहर के चौहटन रोड पर स्थित कॉपरेटिव सोसायटी के पास जटिया समाज का हनुमान मंदिर है। जिसके कारण लोग यहां शराब ठेके का पुरजोर से विरोध कर रहे है। यहां रहवासियों का कहना है कि शराब का ठेका यहां होने से रहवासियों को भारी परेशानियोें का सामना करना पड़ेगा। धार्मिक स्थल नजदीक होने के कारण यहां ठेका आवंटित कैसे कर दिया, यह समझ से परे है। आबकारी विभाग ने सभी नियम ताक पर रख दिए है। रहवासियों लोगो के विरोध-प्रदर्शन के बाद अब आबकारी नियमानुसार धार्मिक स्थल से शराब दुकान की दूरी नापी जा रही है। नाप के बाद आबकारी विभाग ने आवंटन निरस्त कर दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें