बाड़मेर, आवारा पशुआंे को कांजी हाउस भेजने एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने की बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा
बाड़मेर, 24 अप्रैल। आवारा जानवरांे को कांजी हाउस मंे भेजने के साथ शहर मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। सफाई व्यवस्था के लिए नियमित रूप से मोनेटरिंग की जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि बाड़मेर शहर मंे से आवारा जानवरांे की धरपक्कड़ अभियान चलाया जाए। उन्हांेने कांजी हाउस मंे 600 पशुआंे को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने रेलवे स्टेशन के सामने सुलभ काम्पलेक्स स्थापित करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय मंे गर्मी के मौसम के मददेनजर पंखे, एयरकंडीशर की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। ताकि मरीजांे को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमराज सोनी को डोली एवं अराबा मंे नियमित रूप से मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता छगनलाल खत्री को रानीदेशीपुरा एवं कोटड़ी के मध्य रपट निर्माण का प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने रूडिप एवं नगर परिषद के अधिकारियांे को शहर मंे सीवरेज कार्याें मंे हुई अब तक की प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. देवेन्द्र भाटिया, नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढ़ीढवाल, रूडिप के बंशीधर पुरोहित, जलदाय विभाग के लिच्छुराम चौधरी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें