शुक्रवार, 18 नवंबर 2016

बाड़मेर, स्वच्छता अभियान मंे आमजन की भागीदारी जरूरीः द्विवेदी -ग्रामीणांे को स्वच्छता अभियान मंे भागीदारी का संकल्प दिलाया



बाड़मेर, स्वच्छता अभियान मंे आमजन की भागीदारी जरूरीः द्विवेदी

-ग्रामीणांे को स्वच्छता अभियान मंे भागीदारी का संकल्प दिलाया


बाड़मेर, 18 नवंबर। स्वच्छता अभियान मंे आमजन की भागीदारी जरूरी है। हमंे इसमंे मात्र औपचारिता नहीं बल्कि सच्चे दिल से सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी। खीपसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्वच्छ भारत मिशन, केयर्न इंडिया एवं आरडीओ के संयुक्त तत्वावधान मंे आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान डा.यू.वी.द्विवेदी ने यह बात कही।

इस अवसर पर डा.द्विवेदी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन देश के लिए बहुत अच्छा अभियान है। उन्हांेने कहा कि हर नागरिक की सहभागिता से ही पूरे देश को स्वच्छ बनाने का सपना साकार हो पाएगा। उन्हांेने कहा कि स्वच्छता समय की मांग है। बिना स्वच्छता अपनाए हम स्वस्थ नहीं रह सकते। खुले में शौच करने से मच्छर, मक्खी पैदा होते हैं। जिससे बीमारियां फैलती है। मच्छर, मक्खी, गंदगी ऊपर बैठकर बीमारियों को जन्म देते हैं। इसलिए हमें खुले में बिलकुल भी शौच नहीं करना चाहिए। स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा ने कहा कि आमतौर पर गाँवों के घरों में शौचालय नहीं होते हैं और शौच के लिये सभी लोग गाँव के बाहर जाते हैं। इससे गदंगी बढ़ जाती है जबकि शौचालय के इस्तेमाल से स्वच्छता बनी रहती है और बीमारियों की रोकथाम भी सम्भव है। उन्हांेने कहा कि सरकारी प्रयासांे की बदौलत अब लोगांे मंे जागरूकता आ रही है। आरडीओ के राजेश गुप्ता ने कहा कि घर मंे शौचालयांे का निर्माण होने से विशेषकर महिलाआंे को होने वाली समस्याआंे से भी राहत मिल जाती है। उन्हांेने स्वच्छता को आम आदमी की पहली जरूरत बताते हुए कहा कि आमतौर पर भोजन से पूर्व कई बार हाथ धोने की परिपाटी नहीं है। उन्हांेने कहा कि साफ-सफाई और हाथ धोने की आदत नहीं होने से भी बीमारियाँ पनपती हैं। उन्हांेने कहा कि बिना स्वच्छता के अच्छी सेहत की बात करना बेमानी है। उन्हांेने स्वच्छता को आदत बनाने की जरूरत जताई। इस दौरान सरपंच पवनी देवी ने ग्राम पंचायत को खुले मंे शौच से मुक्त कराने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर आरडीओ के जोगाराम, पूर्व सरपंच जोगाराम जांदू, ग्रामसेवक मंजूदेवी, कनिष्ठ लिपिक उम्मेदाराम, प्रधानाचार्य धोकलाराम समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणांे को नाटक एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे के जरिए स्वच्छता का संदेश दिया गया।


उप चुनावों के दिन सार्वजनिक अवकाश के लिए जिला कलक्टर अधिकृत

बाड़मेर, 18 नवंबर। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर 29 नवंबर (मंगलवार) को होने वाले नगरीय निकाय एवं पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए संबंधित जिला कलक्टर को अधिकृत किया है।

राज्य सरकार के आदेशानुसार पुनर्मतदान की स्थिति में जहां पुनर्मतदान होगा, उस मतदान क्षेत्र में भी पुनर्मतदान की तिथि को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए संबंधित जिला कलक्टर को अधिकृत किया है। नगरीय निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त स्थानों के लिए होने वाले उप चुनाव से संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर सहकारिता विभाग ने किसानों को दी राहत
बाड़मेर, 18 नवंबर। पांच सौ एवं हजार के नोट बंद होने के कारण किसानों को खाद-बीज खरीदने में आ रही समस्या दूर करने के लिए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देशों पर सहकारिता विभाग ने किसानों को राहत दी है।

सहकारिता विभाग ने व्यवस्था की है कि वे किसान जो ग्राम सेवा सहकारी समिति के ऋणी सदस्य है अब फसली ऋण खाते के माध्यम से खाद-बीज खरीद सकेंगे। ग्राम सेवा सहकारी समिति के अलावा क्रय-विक्रय सहकारी समितियां भी खाद-बीज वितरण की व्यवस्था करेंगी। वे किसान जो ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्य नहीं है अपने बैंक खाते से केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा में राशि जमा कराकर खाद-बीज ले सकते हैं। समिति को खाद-बीज के बराबर राशि एनईएफटी, पे-आर्डर या ड्राफ्ट द्वारा जमा कराई जा सकती है। गैर सदस्य किसान सदस्य किसान की चौक गारंटी से सहकारी समिति से खाद-बीज ले सकते हैं। इसकी सीमा पांच हजार रुपये तक होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें