रविवार, 13 नवंबर 2016

बेहोशी की हालत में बाबा के साथ थी ये महिला, बोला- मेरे वश में है यह

बेहोशी की हालत में बाबा के साथ थी ये महिला, बोला- मेरे वश में है यह
बेहोशी की हालत में बाबा के साथ थी ये महिला, बोला- मेरे वश में है यह

भरतपुर। भरतपुर रेलवे स्टेशन पर बाबा के साथ एक महिला को संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर लोगों ने पकड़ लिया। लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया। पूछताछ में पता चला कि बाबा ने इस महिला को करौली में हिंडौन के बस स्टैंड से तीन दिन पहले अगवा किया था। बाबा ने बताया कि उसने महिला को सम्मोहित कर रखा है। जानिए क्या है मामला ...

- सरसैना हलैना निवासी राधा (25) पत्नी हेतराम अपने पीहर करौली जिले के गांव खेड़ी हैवत हिंडौन 10 नवंबर को गई थी।

- हिंडौन बस स्टैंड पर एक बाबा ने उसके सिर पर हाथ फेरा और सम्मोहित कर लिया।

- महिला का कहना है कि उसके बाद उसे कुछ पता नहीं है। वह बाबा के साथ हो ली।

- शनिवार दोपहर को वह उसे कहीं लेकर जाने की फिराक में था।

- रोजाना अपने घर अप-डाउन करने वाले एक निजी नर्सिंग होम के कम्पाउंडर मदनमोहन निवासी खेड़लीगंज तथा एमएसजे कालेज का छात्र गजेंद्र सिंह धाकड़ निवासी बयाना अपने घर जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे थे।

- उन्होंने बाबा से बात की। उससे महिला से संबंध पूछा तो उसने भतीजी बताया।

- भतीजी बनाई महिला से अपने चाचा का नाम पूछा तो वह कुछ नहीं बता पाई।

- इस पर उनका शक बढ़ गया। उन्होंने बाबा को खरी-खोटी सुनाई और लोगों की भीड़ होने पर लोग भी समझ गए।

- लोगों ने बाबा की जमकर पिटाई कर दी। बाबा ने अपने कपड़े खुद फाड़ लिए।

- लोगों ने जीआरपी थाना पुलिस को बुलाया और बाबा को उसके सुपुर्द कर दिया तथा महिला को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया।

- महिला के कान से कुंडल सहित 1500 रुपए भी गायब हैं।

बाबा का ये है कहना

- बाबा ने अपना नाम पागल गिरीबाबा निवासी चंद्रभान गढ़ी अछनेरा जिला आगरा यूपी होना बताया है।

- उसकी उम्र करीब 60 वर्ष है। बाबा का कहना है कि वह भरतपुर में भीख मांगने आया था।

- यहां उसे उक्त महिला शुक्रवार रात को मुसाफिर खाने में दूर सोती हुई मिली थी, उसने रात को मुझसे मेरे दो कंबलों में से एक मांगा था।

- कंबल देने के बाद सुबह उसने किराए के लिए रुपए मांगे, जिस पर उसे 20 रुपए दिए।

- उससे टिकट नहीं आई तो वह 50 रुपए मांगने लगी। तभी लोगों ने पकड़ लिया।

देर रात को पहुंची हिंडौन पुलिस

- बच्चू सिंह, कार्यवाहक एसएचओ, जीआरपी थाना स्टेशन ने बताया कि से बाबा को लोग पीट रहे थे। उसे बचाकर थाने पर लाया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसके साथ मिली महिला को उपचार के लिए आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

- वहीं हिंडौन से पुलिस रात को भरतपुर पहुंच गई। पुलिस दोनों से पूछताछ कर उन्हें हिंडौन ले जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें