रविवार, 6 नवंबर 2016

जैसलमेर सर्तकता सप्ताह के दौरान विविध कार्यक्रम

     

जैसलमेर सर्तकता सप्ताह के दौरान विविध कार्यक्रम


जैसलमेर 6 नवम्बर। नेहरू युवा केन्द्र एव सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण युवाओं को ग्राम विकास में जागरूकता एवम् जनचेतना सर्तकता बरतने के लिये 31 अक्टुम्बर से 5 नवम्बर तक सर्तकता सप्ताह के अन्तर्गत रविवार को युवा मंडल म्याजलार में सर्तकता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया तथा उपस्थित युवाओ को सर्तकता की शपथ मंडल अध्यक्ष भीख ंिसह ने दिलाई।

इसी प्रकार दव में युवाओ द्वारा संगोष्ठी का आयोजन कर युवाओ को भ्रष्टाचार से मुक्त समाज की स्थापना करने की अपील सामाजिक कार्यकत्र्ता लीलाराम ने की। इस अवसर पर युवाओ में मौखिक प्रश्नोतरी का आयोजन भी किया गया।

नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा बईया,काठोड़ी,खुहड़ी, थाट, सम गांवो में भी सर्तकता सप्ताह के तहत भाषण प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता, जन जागरूकता रैली,युवा संकल्प आदि विविध गतिविधियो का आयोजन स्थानीय युवा मंडलो द्वारा किया गया तथा प्रधानमंत्री के न खाउगा और न खाने दूगा सिद्वान्त पर युवाओ से चलने का आह्वान किया इसी के साथ स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत युवाओ को स्वच्छता की प्रतिज्ञा दिलाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें