मंगलवार, 1 नवंबर 2016

बाड़मेर। हर शुक्रवार लगेंगे जन कल्याण शिविर

बाड़मेर। हर शुक्रवार लगेंगे जन कल्याण शिविर


बाड़मेर। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगने वाले पं दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर में भाग लेने के लिए पाबंद किया गया है। जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशक डॉ. समित शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है, कि समेकित बाल विकास सेवाएं कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से समुदाय को पोषण, स्वास्थ्य व अन्य रैफरल सेवाओं द्वारा लाभांवित किया जाता है। 
camp will take place every Friday welfare - News in Hindi
समुदाय को और अधिक बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने जिलों में पदस्थापित सभी उपनिदेशक एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को पंचायत स्तर पर लग रहे पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में नियमित भाग लेने के लिए पाबंद किया है। इन शिविरों में पंचायत स्तर पर आमजन की समस्याओं के निवारण के साथ-साथ सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभ के बारे में आमजन को अवगत करवाया जाता है। डॉ. शर्मा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के जिलों में पदस्थापित अधिकारियों द्वारा इन पंचायत शिविरों में नियमित भाग नहीं लेने की शिकायत मिलने पर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत शिविरों में अधिकारियों के नियमित भाग लेने से राज्य के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मानदेय कार्मिकों के रिक्त पदों पर भर्ती, ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए भूमि पट्टा हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र, मनरेगा एवं अन्य योजनान्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, नियमित पूरक पोषाहार वितरण व्यवस्था, किराये के भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को राजकीय भवनों में स्थानान्तरित करने में प्रभावी प्रगति दिखेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें