सोमवार, 12 सितंबर 2016

बाबा रामदेवरा मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पर्यटन विभाग के कलाकारों ने मचाई लोकसंगीत धूम



बाबा रामदेवरा मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में

पर्यटन विभाग के कलाकारों ने मचाई लोकसंगीत धूम




रामदेवरा , 12 सितम्बर। अंतर प्रांतीय बाबा रामदेवरा मेले के अवसर पर भादवासुदी नवमी -रविवार को रात्रि में ग्रामपंचायत के रंगमंच पर पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर के तत्वावधान में ग्राम पंचायत रामदेवरा के सहयोग से जैसलमेर जिले के अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त लोक कलाकारों द्वारा एक शानदार एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम दौरान रामदेवरा की सरपंच श्रीमती भूरीदेवी मीना मुख्य अतिथि , मेलाधिकारी के.आर.चैहान की अध्यक्षता में तथा उप अधीक्षक पुलिस नानकराम ,सहायक मेलाधिकारी टीकमाराम चैधरी , सहायक मेलाधिकारी आईदानराम पंवार , रामसिंह, रामदेवरा के समाजसेवी नारायणसिंह तंवर आदि रामदेवरा के मौजीज लोग एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ जानरा गांव के कलाकार देऊराम एण्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुत श्रीगणेश जी आरती ’’ महाराज गजानंद आओ नी म्हारी सभा में रंग बरसाओ जी......’’ से किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जैसलमेर की बिजली के नाम से प्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार अन्नू सौंलकी के चकरी एवं भवाई नृत्य व’’ होलीयों में उड़े रे गुलाल नृत्य और रामगढ़ के लोकप्रिय कलाकार उदाराम के अग्नि तराजू नृत्य रहा।इसी प्रकार कलाकार बाबूखां एण्ड पार्टी जैसलमेर ने मधूर लोक संगीत /लोकवाद्यों की संगत पर केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश... तथा हिचकी लोकगीत प्रस्तुत कर मेलार्थियों को संगीत की मीठास से भाव विभौर सा कर दिया।

इस अवसर पर जानरा गांव के कलाकारों थानेखां एण्ड पार्टी द्वारा ’’ दमादम मस्त कलंदर ’’ लोक गीत ,उदाराम एण्ड पार्टी के’’ पल्लो पटके ’’ नृत्य , पोकरण के रेवन्ताराम एण्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुत कच्छी घोड़ी नृत्य ’’ मां मन्हें घौड़लियो मंगवादे, घोड़लियो मंगवा दे ’’ पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध सा कर दिया। इसी प्रकार जानरा के देऊराम एवं उनके साथी कलाकारों द्वारा ’’ बाबा रामसा पीर ’’ का अत्यंत भावपूर्ण भजन पेश कर दर्शकों को भक्ति रस में डूबो दिया। इसी कड़ी में जानरा से आए थाने खां एण्ढ पार्टी द्वारा शानदार एवं अनूठे ढंग प्रस्तुत किए ’’ कालबेलिया ’’ नृत्य को देखकर उपस्थित दर्शकगण झूम उठे। कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए सामुहिक नृत्य ने मेलार्थियों का भरपूर मनोरंजन किया। इस सुरमई सांस्कृतिक सांझ का सफल संचालन पोकरण के रामेश्वर शर्मा ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन में पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर श्री वल्लभशर्मा एवं भैरोसिंह का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर अच्छी संख्या में मेलार्थीगण मौजूद थे ,श्रृद्धालुओं ने बड़ी रुचि के साथ संगीत संध्या का भरपूर आनंद उठाया।

---000--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें