मंगलवार, 26 जुलाई 2016

जोधपुर। वाहन रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन पर उतरे छात्रनेता, शहरभर में दिखा रहे दबंगई

जोधपुर। वाहन रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन पर उतरे छात्रनेता, शहरभर में दिखा रहे दबंगई


जोधपुर। शहर छात्रसंघ चुनावों में रंगने लगा है। जगह-जगह होर्डिंग्स, पोस्टर्स व बैनर्स के जरिए छात्रनेता अपने प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए हैं। कार्यकर्ता आदि पैम्फ्लेट्स बांट कर अपने छात्रनेता के समर्थन के लिए सड़कों को जाम कर रहे हैं। वहीं वाहन रैलियां निकाल कर छात्रसंघ संगठन व छात्रनेता अपने शक्ति प्रदर्शन में लगे हुए हैं।




ये नजारा सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में देखने को मिला। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के ऑल्ड कैम्पस, केएन कॉलेज, न्यू कैम्पस व हैड ऑफिस सहित एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रनेता व संगठनों की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आदि हुए।





भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एन.एस.यु.आई.) का जिलास्तरीय छात्र जाग्रति सम्मेलन सोमवार को शुरू हुआ। जिला अध्यक्ष महिपाल सिंह खागटा ने बताया कि प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे छात्र जाग्रति रथ का जोधपुर पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश मिणा, प्रदेश प्रभारी अमित पठानीया का विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। संठगन की यह छात्र जागृति यात्रा का आगाज केएन कॉलेज परिसर से हुआ।



यहां छात्राओं ने संगठन के पदाधिकारियों का तिलक लगा व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। यहां से संगठन की ओर से वाहन रैली निकाली गई। यह रैली ऑल्ड कैंपस होते हुए एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित सभागार पहुंची। यहां पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं व विद्यार्थियों से संगठन से जुडऩे की अपील की। यहां से रवाना होकर वाहन रैली का समापन न्यू कैंपस में हुआ।




इसी कड़ी में छात्रनेता कुणाल सिंह भाटी ने भी अपने समर्थकों के साथ वाहन रैली निकाली। बड़ी तादाद में वाहनों का हुजूम शहरों के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए गुजरा। इस दौरान समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए पैम्फ्लेट्स बांटे। ऑल्ड कैंपस से निकली ये वाहन रैली केएन कॉलेज पहुंची। यहां छात्राओं से समर्थन मांग कर वाहन रैली मुख्य कार्यालय होते हुए निकली।



नहीं रख रहे सड़क सुरक्षा का ध्यान

कार्यकर्ता व समर्थक अपने छात्रनेताओं व संगठनों के समर्थन में सामान्य नियमों की धज्जियां तक उड़ाते हुए बाज नहीं आ रहे हैं। कारों व जीपों में निकल रही इन रैलियों में इन समर्थकों ने सड़क सुरक्षा के नियम ताक पर रख दिए हैं। न तो वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने का होश है और न ही समर्थकों को अपनी जान की परवाह का। कतार बद्ध जा रहे इन वाहनों से सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था के बिगड़ते हाल के तो कहने ही क्या।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें