सोमवार, 25 जुलाई 2016

जैसलमेर,सोमवार को जिले के पूनमनगर में आयेजित एक दिवसीय निर्माण श्रमिक षिविर


जैसलमेर,सोमवार को जिले के पूनमनगर में आयेजित एक दिवसीय निर्माण श्रमिक षिविर

अत्यंत उपयोगी व लाभदायी साबित हुआ 32 निर्माण श्रमिकों किया गया पंजीयन
जारी किए गए श्रमिक कार्ड

जैसलमेर, 25 जुलाई/ मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में जैसलमेर विधायक छोटूंिसंह भाटी के निर्देषानुसार सोमवार 25 जुलाई को ग्रामपंचायत मुख्यालय पूनमनगर स्थित अटल सेवा केन्द्र में श्रम कल्याण विभाग जैसलमेर के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय निर्माण श्रमिक षिविर वास्तव में पूनमनगर वासियों के लिए अत्यंत ही लाभदायी साबित हुआ। षिविर के अवसर पर काफी अच्छी संख्या में कमठा श्रमिकों ने रुचिपूर्वक बढ़चढ़ कर भााग लिया। इस षिविर के मौके पर पूनमनगर के ग्रामसेवक लौकेन्द्रसिंह ,श्रम कल्याण विभाग के जीवणदान के साथ ही गांव के मौजीज लोग उपस्थित थे।

श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निर्माण श्रमिक षिविर के दौरान 32 निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया जाकर हाथोहाथ मौके पर ही श्रमिक कार्ड जारी कर उन्हें वितरण किए गए। उन्होंने बताया कि षिविर में आज करीब 200 फार्म निर्माण श्रमिकों को वितरण कर ग्रामसेवक निर्देष दिए कि इन आवेदन-पत्रों की आवष्यक जांच कर शीघ्र इन श्रमिकों का पंजीयन शीघ्र करावें ताकि उन्हें इनका समयपूर्वक लाभ प्रदान किया जा सकें।

षिविर में श्री चारण ने उपस्थित ग्रामीणजन/निर्माण श्रमिकों को श्रम कल्याण विभाग की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि निर्माण श्रमिक इन योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठायें तथा ऐसे शेष रहे निर्माण श्रमिकगण श्रम कल्याण विभाग के माध्यम से समय रहते पंजीयन कार्य करवा कर अपने श्रमिक कार्ड जारी करावें। उन्होने कहा कि निर्माण श्रमिक इन योजनाओं का भरपूर फायदा लें।

उन्होंने षिविर के दौरान सरकार की विविध विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि भामाषाह एवं आधार कार्ड अवष्य बनवा लें उसका नामांकन भी करावें। उन्होंने कमठा श्रमिकों को स्वच्छ भारत मिषन के तहत शत-प्रतिषत अपने-अपने घरों में शौचालय बनावें एवं उसका सदुपयोग कर अभियान को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करने को कहा। श्रम कल्याण अधिकारी ने उपस्थित श्रमिक समुदाय को बालिका षिक्षा को अधिक बढ़ावा देने के साथ ही अपने-अपने बालक-बालिकाओं को अधिकाधिक संख्या में षिक्षा अर्जित करने के लिए स्कूल भेजने पर विषेष जोर दिया। इस ष्वििर के दौरान 125 से अधिक निर्माण श्रमिक मौजूद थे। गौरतलब हैं कि निर्माण श्रमिक श्रम कल्याण विभाग की विविध कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जैसलमेर शहर में म्याजलार रोड़ स्थित श्रम कल्याण कार्यालय आकर इस संबंध में अधिकाधिक जनोपयोगी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार से यह षिविर पूनमनगर लोगों के लिए काफी लाभदायी साबित हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें