सोमवार, 25 जुलाई 2016

जैसलमेर,पंचायत उप चुनाव 2016 को लेकर ईवीएम मषीनों की

जैसलमेर,पंचायत उप चुनाव 2016 को लेकर ईवीएम मषीनों की

प्रथम स्तरीय जांच मंगलवार 26 जुलाई को अ.श.सा.गो. विद्यालय में


जैसलमेर, 25 जुलाई।  पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव ,2016 को लेकर जिले के रिक्त जिला परिषद सदस्यों और ग्रामपंचायतों के पंचों के निर्वाचन, राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार ईवीएम से सुसम्पन करवाए जाने है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) नखतदान बाहरठ ने जिले के क्रमषः चारांे जिलाध्यक्षों -भारतीय जनता पार्टी जैसलमेर ,ईण्डियन नेषनल कांग्रेस कांग्रेस ई जैसलमेर ,बहुजन समाजपार्टी जैसलमेर के साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जैसलमेर को सूचित किया गया हैं कि इनकी उपस्थिति में आयोग के निर्देषानुसार ईवीएम मषीनों की प्रथम स्तरीय जांच 26 जुलाई, मंगलवार को प्रातः 9ः00 बजे अमर शहीद सागरमल गोपा रा.उ.मा.वि़द्यालय जैसलमेर में प्रभारी अधिकारी ईवीएम प्रकौष्ठ (तहसीलदार ) जैसलमेर के निर्देषन में ईवीएम मषीनों की जांच की जाएगी।

उन्होने संबंधित को ईवीएम मषीन जांच के दौरान नियत तिथि को आवष्यक रुप से यथा समय उपस्थित होने का आग्रह किया है।

                          --000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें