बुधवार, 15 जून 2016

पटना।बिहार टॉपर्स स्कैम: BSEB के पूर्व अध्यक्ष और उनकी पत्नी के खिलाफ निकला अरेस्ट वारंट



पटना।बिहार टॉपर्स स्कैम: BSEB के पूर्व अध्यक्ष और उनकी पत्नी के खिलाफ निकला अरेस्ट वारंट

बिहार में पटना की एक अदालत ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले में भूमिगत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रो. लालकेश्वर प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी प्राचार्य उषा सिन्हा के खिलाफ बुधवार को गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है।

बिहार टॉपर्स स्कैम: BSEB के पूर्व अध्यक्ष और उनकी पत्नी के खिलाफ निकला अरेस्ट वारंट

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश की अदालत ने विशेष जांच दल (एसआईटी) के अनुरोध को स्वीकार करते हुए पूर्व अध्यक्ष सिंह और उनकी पत्नी प्राचार्य सिन्हा के खिलाफ वारंट जारी किया। टॉपर्स फर्जीवाड़ा का मामला उजागर होने पर अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से भूमिगत चल रहे सिंह और पटना के गंगा देवी महिला महाविद्यालय की प्राचार्य एवं उनकी पत्नी प्रो. सिन्हा की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी ने पटना की एक अदालत में अर्जी दी थी ।




मामला उजागर होने के बाद एसआईटी ने पूर्व अध्यक्ष सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन आठ जून से ही वह भूमिगत है। एसआईटी सिंह के पटना के बहादुरपुर स्थित आवास पर कई बार गयी लेकिन उसे खाली हाथ लौटना पड़ा था। इसके बाद से सिंह का मोबाइल नम्बर भी बंद है। फर्जीवाड़ा के इस मामले में एसआईटी ने नौ जून को इंटरमीडियेट काउंसिल की गोपनीय शाखा के दो अधिकारी को गिरफ्तार किया था।




पूछताछ में गिरफ्तार दोनों अधिकारियों ने अध्यक्ष के साथ अपने संबंध होने की बात स्वीकार की थी। सिंह के कार्यालय में छापेमारी के दौरान एसआईटी ने इंटरमीडिएट परीक्षा से जुड़े कई दस्तावेजों को जब्त किया था। सिंह की पत्नी और गंगा देवी महिला महाविद्यालय की प्राचार्य सिन्हा के कॉलेज में भी एसआईटी ने छापेमारी कर इंटरमीडिएट परीक्षा से संबंधित कई दस्तावेजों को जब्त किया है। गंगा देवी महिला महाविद्यालय इंटरमीडिएट परीक्षा का केन्द्र नहीं बनाये जाने के बावजूद यहां उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया था।




फर्जीवाड़ा में संलिप्तता पाये जाने पर गंगा देवी महिला महाविद्यालय के कर्मचारी देव नारायण को गिरफ्तार किया गया था । वहीं भूमिगत चल रहे विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रो. लाल केश्वर प्रसाद ङ्क्षसह के निजी सचिव अनिल कुमार को आज एसआईटी ने गिरफ्तार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें