गुरुवार, 23 जून 2016

बाड़मेर,ओवरलोड वाहनांे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश



बाड़मेर,ओवरलोड वाहनांे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश

-गंभीर दुर्घटनाआंे के कारणांे की जांच के लिए उप समिति गठित,बाल वाहिनियांे की जांच के निर्देश

बाड़मेर, 23 जून। जिले मंे सड़क हादसांे की रोकथाम के लिए ओवरलोडेड एवं यातायात नियमांे का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकांे के खिलाफ नियमित तौर पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। राष्ट्रीय राजमार्ग तथा अन्य सड़क मार्ग जहां पर हादसांे की आशंका रहती है, वहां पर अधिकतम गति सीमा तथा अन्य यातायात संबंधित संकेतक लगाएं। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर जिला यातायात समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि यातायात नियमांे की पालना सुनिश्चित करने के लिए पुलिस एवं परिवहन विभाग लगातार प्रभावी कार्रवाई करें। उन्हांेने बाड़मेर-धोरीमन्ना समेत कई सड़क मार्गाें पर प्रगतिरत निर्माण कार्य संबंधित साइन बोर्ड लगवाने के निर्देश एनएचएआई के प्रतिनिधि वीरेन्द्रसिंह को दिए। उन्हांेने आगामी यातायात समिति की बैठक मंे बालोतरा एवं अन्य बड़े शहरांे की यातायात संबंधित समस्याआंे को भी शामिल करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि दूसरे जिलांे से लगती सीमा पर बाड़मेर मंे आगमन पर स्वागत संबंधित बोर्ड लगाए जाए। उन्हांेने रेलवे स्टेशन एवं शहर के अन्य स्थानांे पर भी समुचित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि जिन स्थानांे पर सड़क निर्माण कार्य चल रहे है वहां पर निर्धारित यातायात संबंधित नियमांे की पालना नहीं की जा रही है। सड़क के दोनांे ओर रेत डाल देने से यातायात प्रभावित होता है। विधायक जैन ने चैहटन रोड़ फाटक पर श्मशान घाट के समीप रेलवे मार्ग पर अंडरब्रिज बनाने की जरूरत जताई। इस पर नगर परिषद के अधीक्षण अभियंता को मौका मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने जिले मंे हादसांे की रोकथाम के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियांे को नियमित रूप से कार्रवाई करने को कहा। उन्हांेने कहा कि शहर एवं आसपास के इलाकांे मंे बाल वाहिनियांे मंे क्षमता से अधिक बच्चे सवार पाए जाने पर संबंधित चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही संबंधित स्कूलांे के संस्था प्रधानांे की बैठक आयोजित कर उनसे भी समझाइश की जाए। बैठक के दौरान जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने पिछली बैठक की पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि विभाग की ओर से बाड़मेर मंे 38 एवं बालोतरा मंे 21 वाहन चालकांे के लाइसेंस परिवहन एवं पुलिस विभाग की अनुशंषा के आधार पर निलंबित किए गए है। इसी तरह जनवरी 2016 से मई माह तक बाड़मेर मंे ओवर लोड वाहनांे के 285 एवं ओवर काउडिंग 136 वाहनांे के चालान बनाए गए। इसी तरह बालोतरा मंे क्रमशः 146 एवं 39 वाहनांे के प्रकरणांे मंे खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्हांेने कहा कि परिवहन विभाग की ओर से यातायात नियमांे का उल्लंघन करने वाले चालकांे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यातायात प्रभारी आनंद कुमार ने स्टेशन रोड़ एवं मुख्य मार्गांे पर नगर परिषद की ओर से पीली पटटी करवाने की जरूरत जताई। इस पर नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि इस संबंध मंे कार्यादेश कर दिए गए है। इसी तरह शहर मंे रेलवे स्टेशन पर अन्य स्थानांे पर यातायात मंे बाधक बन रहे अतिक्रमणांे को हटाने के लिए सामूहिक अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान रावत त्रिभुवन सिंह ने जयपुर मंे पिछले तीन साल से पड़े इंटरचेप्टर वाहन को मंगवाने की जरूरत जताई। इस पर जिला कलक्टर ने परिवहन अधिकारी को पत्र लिखने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान थार सड़क सुरक्षा समिति के महेश पनपालिया, पुरूषोतम खत्री, ताराचंद जाटोल, रामकुमार जोशी समेत कई सदस्यांे से सुझाव दिए। यातायात समिति की बैठक मंे पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ठ, सहायक अभियंता जोधाराम चैधरी समेत कई विभागीय अधिकारी एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें