केन्द्रीय राज्य मंत्राी हरीभाई पी. चैधरी मंगलवार को रानीवाडा आयेंगे
जालोर 27 जून - केन्द्रीय राज्य मंत्राी हरीभाई पी. चैधरी 28 जून मंगलवार को रानीवाडा में राजाराम बालिका शिक्षा संस्थान माध्यमिक विद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि केन्द्रीय राज्य मंत्राी हरीभाई पी. चैधरी 28 जून मंगलवार को प्रातः 10 बजे राजाराम बालिका शिक्षा संस्थान माध्यमिक विद्यालय रानीवाडा के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा दोपहर रानीवाडा से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर वाया मण्डार, पांथावाडा-दांतीवाडा होते हुए बनासकांटा जायेंगे।
---000---
जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की बैठक मंगल को
जालोर 27 जून - जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की त्रौमासिक बैठक 28 जून मंगलवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि बैठक में कार्यालय व पेंशन विभाग के स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी। इस दौरान जोधपुर पेंशन विभाग के प्रतिनिधि एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
---000---
एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 30 को
जालोर 27 जून - रोजगार विभाग द्वारा एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन 30 जून को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर (आईटीआई) में किया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोजगार विभाग की वार्षिक कार्ययोजना के अन्तर्गत जिला प्रशासन के संरक्षण मंे रोजगार विभाग द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को लाभान्वित करने के लिए 30 जून को एक दिवसीय मासिक कौशल, रोजगार एवं उ़द्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार निजी क्षेत्रा के औद्योगिक संस्थानों से प्राप्त रिक्तियों के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना हैं तथा मौके पर ही स्वरोजगार के लिए आवेदन पत्रा तैयार कर सम्बन्धित विभागों को प्रेषित कर स्वावलम्बी बनाना हैं। शिविर में भर्ती के अतिरिक्त बेरोजगार आशार्थियों को व्यावसायिक मार्गदर्शन तथा सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं, प्रशिक्षण की जानकारी एवं ऋण आवेदन पत्रा भरवाने के लिए सम्बन्धित विभागों द्वारा आवेदन पत्रा भरवाये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि इच्छुक आशार्थी अपने शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, अनुभव इत्यादि के दस्तावेज एवं पासपोर्ट साईज फोटो सहित शिविर में आकर लाभान्वित हो सकते हैं।
---000---
मैट्रिक छात्रावृति आवेदन की तिथि बढी
जालोर 27 जून -सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राज्य व राज्य से बाहर अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए पेपर लेस उत्तर मैट्रिक छात्रावृत्ति के आवेदन की तिथि को बढाया गया है जिसके तहत 30 जून तक आवेदन किए जा सकेगें।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योतिप्रकाश अरोडा ने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रावृति योजना के अन्तर्गत जिले के महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग,विशेष पिछडा वर्ग, डाॅ. अम्बेडकर आर्थिक पिछडा वर्ग (ईबीसी) , डाॅ. अम्बेडकर घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु एवं विमुक्त जाति, मुख्यमंत्राी सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रावृति योजना में छात्रावृति प्राप्त करने के लिए वर्ष 2015-16 मंे राज्य की मान्यता प्राप्त, संबद्धता प्राप्त या राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा आॅनलाईन पंजीकरण करने, आवेदन पत्रा आॅनलाईन लाॅक करने, सम्बन्धित शिक्षण संस्था द्वारा स्वीकृति योग्य आवेदन पत्रा को डिजीटिलाईज्ड कर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जालोर को आॅनलाईन फाॅरवर्ड करना होगा। वही राज्य से बाहर मान्यता प्राप्त, संबद्धता प्राप्त व राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों मंे अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा छात्रावृति वेबपोर्टल तंरचउेण्दपबण्पद पर पेपरलेस आॅनलाईन आवेदन करने के लिए पंजीकरण करने, आवेदन पत्रा लाॅक करने, शिक्षण संस्था द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जालोर को डिजीलाईज्ड हस्ताक्षर कर आॅनलाईन फारवर्ड करना होगा।
उन्होंने बताया कि उक्त प्रक्रिया के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि को बढाया गया हैं जिसके तहत वर्ष 2015-16 की उत्तर मैट्रिक छात्रावृति योजनाओं में छात्रावृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थी द्वारा आॅनलाईन आवेदन पत्रा भरने एवं आवेदन पत्रा लाॅक करने व पोर्टल बन्द करने की अन्तिम तिथि को 6 जून से बढाकर 30 जून किया गया हैं। इसी प्रकार शिक्षण संस्था को प्राप्त समस्त आॅनलाईन आवेदन पत्रों की विस्तृत जांच उपरान्त स्वीकृत योग्य आवेदन पत्रा को संस्था प्रधान द्वारा डिजीलाईज्ड हस्ताक्षर कर आॅनलाईन फाॅरवर्ड करने की अन्तिम तिथि 1 जुलाई को बढाकर 10 जुलाई किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया एवं पात्राता की विस्तृत जानकारी विभाग वेबसाईट से प्राप्त की जा सकती हैं।
---000---
हरियाली के आवासीय छात्रावास के छात्रा ने किया विधालय का नाम रोशन
जालोर 27 जून- जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आहोर तहसील क्षेत्रा के हरियाली ग्राम में संचालित राजकीय अम्बेडकर छात्रावास एवं निष्क्रमणीय पशुपालन आवासीय विद्यालय के छात्रा ने जिला स्तरीय मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त कर आवासीय विधालय का नाम रोशन किया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योति प्रकाश अरोडा ने बताया कि जिले में विभाग द्वारा हरियाली ग्राम में संचालित राजकीय अम्बेडकर छात्रावासों व निष्क्रमणीय आवासीय विद्यालयों में अनुसूचित जाति, जनजाति, बीपीएल व पशुपालन करने वाली जातियों के विद्यार्थियों को अध्ययन करने एवं रहन-सहन की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि इस सत्रा में इन विद्यालयों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों ने पूरे जिले में अपना नाम रोशन किया हैं जिसमें जोडा ग्राम निवासी विद्यार्थी प्रागाराम देवासी पुत्रा जोमाराम देवासी ने 12 वीं कला वर्ग में 88.40 प्रतिशत प्राप्त कर जिले की वरीयता सूची में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। प्रागाराम नियमित आवासीय विद्यालय में नियमों का पालन करता व नियमित अध्ययन करता था। प्रागाराम के पिता जोमाराम देवासी पशुपालन द्वारा अपना जीवन निर्वाह करते हैं। प्रागाराम ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय में कार्यरत गुरूजनों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को बताया।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार इसी सत्रा में राजकीय कन्या सावित्राी बाई फूल छात्रावास जालोर में अध्ययनरत छात्रा नारंगी कुमारी पुत्राी मगनाराम निवासी-सांचैर जो कि बीपीएल परिवार से होने के कारण छात्रावास में पिछले 2 वर्षो से अध्ययन कर रही हैं। छात्रा नारंगी कुमारी ने नियमित छः घण्टे अध्ययन कर छात्रावास अधीक्षक के उचित मार्गदर्शन से कक्षा 12 वीं कला वर्ग में 78.20 प्रतिशत प्राप्त किये तथा वर्तमान में उच्च शिक्षा के लिए काॅलेज स्तरीय कन्या छात्रावास में प्रवेश लिया हैं। छात्रा नारंगी कुमारी जीवन में स्वयं व अपने परिवार का नाम रोशन कर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं। छात्रा ने रेल दौड व बैडमिन्टन प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया।
---000---
शिक्षकों के लिए सेटेलाईट के माध्यम से होगी कार्यशालाएं प्रसारित
जालोर 27 जून - राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जिले में आईसीटी तृतीय चरण में उपलब्ध सेटेलाईट प्रसारण सुविधा के माध्यम से प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों के लिए 29-30 जून को कार्यशालाएं प्रसारित की जायेगी।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि जिले में आईसीटी तृतीय चरण में उपलब्ध सेटेलाईट प्रसारण सुविधा के माध्यम से एसआईक्यई विषय पर प्राथमिक कक्षाओं के लिए शिक्षकों के लिए कार्यशालाएं प्रसारित की जायेगी जिसके तहत शैक्षणिक सत्रा 2016-17 के प्रारम्भ में शिक्षकों के लिए सेटेलाईट प्रसारण किया जायेगा जिसमें 29 जून को प्रातः 10.30 बजे सायं 4 बजे तक कक्षा 1 से 5 हिन्दी व पर्यावरण विषय के शिक्षक भाग लेंगे तथा 30 जून को कक्षा 1 से 5 गणित व अंग्रेजी विषय के शिक्षक भाग लेंगे।
उन्होंने सभी संस्था प्रधानों को निर्देश दिये हैं कि प्रसारण के समय शिक्षकों के साथ हैड टीचर्स को उपस्थित होने के निर्देश दे तथा आईसीटी तृतीय चरण के संस्था प्रधान अपने विद्यालय के कम्प्यूटर लेब के प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
---000---
पंचायतीराज का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास हैं- चैधरी
जालोर 27 जून - मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने सोमवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित पंचायत समिति स्तरीय 3 दिवसीय प्रशिक्षण में कहा कि पंचायतीराज का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास हैं।
चैधरी ने प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त विकास अधिकारियों, पंचायत प्रसार अधिकारियों, गैर सरकारी संस्थानों एवं लेखाधिकारियो को जानकारी देते हुए कहा कि चैदहवें केन्द्रीय वित्त आयोग प्रतिवेदन के अनुरूप आयोग की अवधि में लगभग 200 लाख करोड देश की ग्राम पंचायतों में हस्तान्तरित किया जाना अनुशंषित हैं। उन्होंने गांवों के चहुंमुखी विकास की कार्ययोजना बनाकर विकास कार्य करने पर जोर देने को कहा। इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को गहनता से प्रशिक्षण प्राप्त कर ग्राम पंचायतों मंे बेहतर ढंग से कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश दिये । महिला एवं बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सूर्यप्रकाश शर्मा ने पंचायतीराज विकेन्द्रित विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
प्रशिक्षण मंे लेखाधिकारी चम्पालाल जीनगर ने विकास योजनाओं की निधियों और पंचायत की निजी आय बढाने के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी वही वाटरशेड के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चोटरानी ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान व जल बचाव के उपाय बताते हुए वृक्षारोपण करने की बात कही। एमआईएस मैनेजर दिनेश चैधरी ने पाॅवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से विकास सम्बन्धित योजनाओं की फिल्म दिखाकर जानकारी दी। पंचायतीराज की कार्यशाला का संचालन आईईसी जिला समन्वयक वोराराम जीनगर ने किया।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें