बाड़मेर निस्तारित प्रकरणांे को आरसीएमएस पोर्टल पर इंद्राज करेंः शर्मा
-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने उपखंड एवं तहसीलवार अब तक निस्तारित किए गए प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
बाड़मेर, 19 जून। न्याय आपके द्वार राजस्व लोक अदालत अभियान 2016 के दौरान निस्तारित किए गए प्रकरणांे को प्राथमिकता से आरसीएमएस पोर्टल पर इन्द्राज करें। राजस्व लोक अदालत शिविरांे के दौरान अघिकाधिक लंबित प्रकरणांे को निस्तारित करें। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने रविवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे न्याय आपके द्वार राजस्व लोक अदालत अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि राजस्व लोक अदालत शिविरांे के दौरान निस्तारित किए गए प्रकरणांे को प्रतिदिन पोर्टल पर दर्ज किया जाए। इसके लिए समस्त उपखंड अधिकारियांे को सूचना सहायक उपलब्ध कराए गए है। उन्हांेने कहा कि जिन उपखंड अधिकारियांे की प्रगति अपेक्षाकृत कम है वे इसमंे सुधार लाते हुए अधिकाधिक प्रकरणांे का निस्तारण करें। उन्हांेने 29 जून तक समस्त निस्तारित किए गए प्रकरणांे को आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने राजस्व लोक अदालत अभियान के दौरान निस्तारित किए प्रकरणांे की उपखंड एवं तहसील वार जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि इस अभियान के दौरान प्रकरण निस्तारित करने मंे उपखंड अधिकारी शिव, बाड़मेर एवं चैहटन तथा तहसीलदार शिव, धोरीमन्ना, बायतू क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। उन्हांेने कहा कि जिन ग्राम पंचायतांे मंे जरूरत हो वहां पर न्याय आपके द्वार अभियान की रि शिडूअल करने की कार्य योजना तैयार की जाए। बिश्नोई ने कहा कि आरसीएमएस पोर्टल पर इन्द्राज किए जाने वाले प्रकरणांे की प्रतिदिन जिला मुख्यालय पर रिपोर्ट भेजी जाए। समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व लोक अदालत शिविर के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले नवीन एवं पुराने प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
पटटे जारी करने के निर्देशः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने समीक्षा बैठक के दौरान ग्रामीण इलाकांे मंे पिछले 20-30 से निवास करने वाले गाड़िया लुहार, जोगी, बाढ़ विस्थापितांे एवं मागणियार परिवारांे को प्राथमिकता से पटटे जारी करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जरूरत होने पर संबंधित इलाकांे मंे आबादी विस्तार से प्रस्ताव भी भिजवाए जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें