बाड़मेर,बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा-विगत वर्ष की उपलब्धियांे मंे बाड़मेर जिला प्रदेश मंे प्रथम
बाड़मेर, 23 जून। बीस सूत्री कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मई माह तक विभिन्न बिन्दुओं में अर्जित उपलब्धियों की विभागवार समीक्षा की गई।
इस अवसर पर नेहरा ने गत वर्ष राज्य में जिले को प्रथम रैंकिंग प्राप्त होने पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि सभी के समग्र प्रयासों से जिले को प्रथम रैंकिंग प्राप्त हुई है। उन्होने कहा कि चालू वर्ष में भी सक्रियता से कार्य कर निर्धारित लक्ष्य अर्जित करने के प्रयास किये जाए ताकि जिले को इस वर्ष भी प्रथम स्थान हासिल हो सकें।
उन्होने कहा कि चालू वर्ष के लिए कुछ बिन्दुओं में जिले को वार्षिक लक्ष्य आवंटित होने शेष है, ऐसे में गत वर्ष के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए अभी से कार्ययोजना बनाकर कार्य प्रारम्भ किया जाए। बैठक में उन्होने बीस सूत्री कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होने कहा कि सभी विभाग उन्हें आवंटित लक्ष्यों की मासिक प्रगति रिपोर्ट यथा समय प्रेषित कर दे ताकि प्रगति रिपोर्ट को समीक्षा में शामिल किया जा सकें।
बैठक में टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा नें विशेष अभियान चलाकर लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार पर्यावरण संरक्षण एवं वन वृद्धि बिन्दु की समीक्षा के दौरान एसीएफ यू.आर. सियोल ने बताया कि इस वर्ष सार्वजनिक एवं वन भूमि पर 3000 हैक्टयर क्षेत्र में 12 लाख पौधे लगाए जाएगें। महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अशोक गोयल ने एक जुलाई से आंगनवाडी केन्द्रों पर करवाये जाने वाले वृ़क्षारोपण के लिए पौधे उपलब्ध कराने को कहा। जिस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने ब्लाॅकवार पौधों की माॅग भेजने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू ने बीस सूत्री कार्यक्रम की माह मई तक की प्रगति की बिन्दुवार जानकारी कराई। बैठक में जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक धनश्याम गुप्ता, अनुज्ञा निगम के परियोजना प्रबन्धक ताराचन्द चैहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
पैरोल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित
बाड़मेर, 23 जून। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को आयोजित जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक मंे पैरोल के आवेदनांे पर विचार-विमर्श करने के साथ एक बंदी को पैरोल पर छोड़़ने का निर्माण लिया गया।
जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल, जिला कारागृह के उप अधीक्षक नरेन्द्र कुमार स्वामी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हेमचंद खटीक ने बंदी रतनसिंह, दूदाराम एवं पारसाराम के पैरोल आवेदन पत्र पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान रतनसिंह निवासी धांधलावास हाल केन्द्रीय कारागृह जोधपुर के पैरोल आवेदन के संबंध मंे समाज कल्याण विभाग से रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने के कारण जिला कलक्टर शर्मा ने 10 जुलाई तक पैरोल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। ताकि पैरोल के आवेदन पर निर्णय किया जा सके। इसी तरह तेलवाड़ा निवासी दूदाराम हाल केन्द्रीय कारागृह जोधपुर के मामले मंे 30 दिन की पैरोल स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया। बारण निवासी पारसाराम भील के प्रकरण मंे पुलिस अधीक्षक बाड़मेर एवं जालोर तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से रिपोर्ट मंगवाने के निर्देश दिए गए।
आज होगा कई स्थानांे पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन
बाडमेर, 23 जून। बाड़मेर जिले मंे शुक्रवार को कई ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन लंबित प्रकरणांे का निस्तारण करवा सकते है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे 24 जून को शिवकर एवं गालाबेरी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र शिवकर,शिव मंे बीसूकला, बायतू मंे झाक, रामसर मंे भाचभर, गुड़ामालानी मंे बारासण, बालोतरा मंे बलाउ जाटी, रोड़वा कला एवं थूंबली ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बलाउ जाटी,धोरीमन्ना मंे भालीखाल, सिवाना मंे मजल एवं चैहटन मंे ग्राम पंचायत सणाउ, आकोड़ा तथा गोलियार के लिए अटल सेवा केन्द्र सणाउ मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। इसी तरह 25 जून को बाड़मेर उपखंड मंे ग्राम पंचायत आदर्श ढूढ़ा के लिए रामावि आदर्श ढूढ़ा, सिणधरी मंे सड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अधिकाधिक लोगांे से इन शिविरांे मंे शामिल होकर लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करवाने की अपील की है।
राजस्व लोक अदालतांे मंे 4158 प्रकरणांे का निस्तारण
बाडमेर, 23 जून। बाड़मेर जिले मंे बुघवार को विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे मंे 4158 प्रकरणांे का निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि बुधवार को कवास मंे आयोजित राजस्व लोक अदालत मंे बाड़मेर उपखंड अधिकारी ने 131, बालोतरा उपखंड अधिकारी ने 10, गुड़ामालानी ने 21,शिव ने 19, चैहटन ने 15, रामसर ने 12, बायतू ने 8, सिवाना ने 7, धोरीमन्ना ने 310 प्रकरणांे का निस्तारण किया। उपखंड अधिकारियांे की ओर से बुधवार को कुल 441 प्रकरणांे का निस्तारण किया गया। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि तहसीलदार बाड़मेर ने 897, बालोतरा ने 258, गुड़ामालानी ने 427, शिव ने 796, रामसर 168, सेड़वा 377, बायतू 228, सिवाना 1035 एवं तहसीलदार धोरीमन्ना ने 1135 प्रकरणांे का निस्तारण किया।
विभिन्न दुर्घटनाओं में मृतकों के परिजनों को
सवा चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाडमेर, 23 जून। जिले में बाडमेर, पचपदरा, सिवाना एवं चैहटन तहसील क्षेत्रों में विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों के परिजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) सुधीर शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर जहरीली शराब सेवन से मृत मंगलाराम पुत्र भीखाराम सुथार निवासी जसोताणियों की ढाणी भाडखा को पिचहतर हजार रूपये एवं सडक दुर्घटना में मृत शिव नगर बाडमेर निवासी गोपालसिंह पुत्र मिश्रीमल राव को पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सडक दुर्घटना में मृत रामप्रकाश पुत्र विशनाराम गवारिया निवासी पचपदरा, जोगसिंह पुत्र राईगसिंह राजपूत निवासी चान्देसरा, धनाराम पुत्र दीपाराम मेगवाल निवासी खालसों का वास सिवाना, राधादेवी पत्नी हरदानाराम देवासी निवासी कुण्डल, नेमीचन्द पुत्र अचलाराम जाट निवासी राणातली गांव पोस्ट भोजारिया को पचास-पचास हजार रूपये तथा विद्युत पोल गिरने से मृत लताराम पुत्र दौलाराम भील निवासी थानमाता हिंगलाज को पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें