बाड़मेर। परिजनों का आरोप, बाड़मेर में सरकारी डॉक्टर ने नहीं किया मरीज का इलाज
बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अस्पताल में भर्ती एक मरीज के परिजनों ने हॉस्पिटल में कार्यरत हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेन्द्र चौधरी पर मरीज का इलाज नहीं करना और साथ ही गाली गलौच करने के सनसनी खेज आरोप लगाए हैं.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को देवका के पास एक बोलेरो गाड़ी पलट गई थी, जिसमें एक युवक का हाथ फ्रेक्चर हुआ था. उसके बाद घायल अवस्था में परिजन युवक को लेकर राजकीय अस्पताल पहुंचे, लेकिन यहां पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेन्द्र चौधरी ने निजी अस्पताल में इलाज करवाने की बात कहकर इलाज करने से इनकार कर दिया.जब परिजनों ने मरीज को जोधपुर ले जाने की बात कही तो डॉक्टर सुरेन्द्र चौधरी ने मरीज के परिजनों के साथ गाली गलौच कर छुट्टी देने से भी मना कर दिया.
अस्पताल में इस तरह की घटना सामने आने के बाद मरीज और उसके परिजनों के पक्ष में भारतीय युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी डॉक्टर सुरेन्द्र चौधरी की शिकायत करने अस्पताल पहुंचे, लेकिन यहां पर अस्पताल पीएमओ ने जांच करवाने की बात कह कर उनको रवाना कर दिया.
इसके बाद अचानक ही डॉक्टर सुरेन्द्र चौधरी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और उल्टा मरीज के परिजन को गाड़ी में बिठाकर थाने ले गई. जब इस बारे में अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर सुरेन्द्र चौधरी से बात की गई तो उनका कहना था की मरीज के परिजन ने उनके कार्य में बाधा पहुंचाई है, जिसकी शिकायत थाने में लिखित में दर्ज करवाई गई है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें