जैसलमेर जिले को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने में ग्रामीणों के साथ खुल कर बेहतरीन ढंग से संवाद कर
सरपंचगण अपनी महत्ववपूर्ण भूमिका निभायें - जिला कलक्टर शर्मा
जैसलमेर , 14 जून/स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण ) के तहत जिला स्वच्छता अभियान के तत्वावधान में पं.स. जैसलमेर सभागार में मंगलवार को पं.स. जैसलमेर को खुले में शौच मुक्त करने को लेकर पं.स. सदस्यगण, एडोप्टर्स सरपंचगणों और ग्रामसेवको की एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। इस कार्यषाला का विधिवत् शुभारंभ जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रजव्विलित कर तथा जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा एवं पं.स. जैसलमेर के प्रधान अमरदीन फकीर ने माल्यार्पण कर किया। कार्यषाला के अवसर पर उपखंड अधिकारी जैसलमेर संजय कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण तथा पंचायत समिति जैसलमेर के विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई के साथ ही एडोप्टर्स सरपंचगण एवं ग्राम सेवक व पं.स. सदस्य एवं पंचायत समिति और अन्य विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यषाला के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने सम्भागियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि जैसलमेर जिले की 12 ग्राम पंचायत शौच मुक्त हो चूकी है व ब्लाॅक चयन के लिए संबंधित अधिकारी बधाई के पात्र है। उन्होंने शेष रही ग्रामपंचायतों को भी खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए लोगो में जन जागरुकता लाने एवं उनकी सौेच में बदलाव लाने की जरुरत है। उन्हांेने बीकानेर जिले की तर्ज पर जैसलमेर जिले को स्वच्छता मिषन में गतिषीलता लाने पर विषेष बल दिया। उन्होंने सभी के सहयोग से इस कार्य को टीम की भावना के साथ आपसी मेल जोल बनाए रखते हुए इसे सफल बनाने को कहा एवं समय रहते शत-प्रतिषत जिले को शौच मुक्त करने का विष्वास दिलाया
जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने संभागियों को कहा कि सरपंचगण इस दिषा में विषेष रुप से आगे आकर अपनी अहम भूमिका निभायें तथा ग्रामीणजनों में उनकी आदत को व्यवहार में बदलने के लिए प्रेरित कर खुले से शौच मुक्ति की आवष्यकता महसूस कराते हुए उनकी सोच में बदलाव लाये तथा गांव में जाकर ट्रींगर व शर्मसार यात्राएं आयोजित कर इसके लिए लोगो को अधिकाधिक प्रेरित करे। उन्होंने कार्यषाला मंे उपस्थित डाबला, काणोद, छत्रैल इत्यादि गांवा के सरपंचो को इस दिषा में सकारात्मक ढंग से कार्य करने के प्रति उनकी सक्रियता के लिए बधाई दी तथा अन्य सरपंचो को भी उनकी तर्ज पर बेहतर ढंग से प्रयास करने की आवष्यकता जताई। उन्हांेने कार्यषाला में उपस्थित संभागियों को आगामी मार्च 2017 तक सम्पूर्ण ग्राम पंचायत व जिले को शौच मुक्त करने की शपथ दिलाई।
पं.स. जैसलमेर के प्रधान अमरदीन फकीर ने कार्यषाला में स्वच्छता मिषन के तहत जनप्रतिनिधियों को सक्रियता दिखाते हुए आगे आने की बात कही एवं गांवों में गरीब तबके के लोगों को शौचालय निर्माण के पेटे अभी तक भुगतान नहीं होने की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को इसकी निष्पक्षता से जांच कर जरुरतमंद ग्रामीण जनसमुदाय को उनके बकाया भुगतान शीघ्र कराने पर विषेष जोेर दिया। उन्होंने कहा की कई लोक कल्याणकारी एवं विकासोन्मुखी सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे इस दिषा में हमें सार्थक प्रयास करने चाहिए।
जिला कलक्टर ने सीख खुले में शौच मुक्ति कराने के लिए दी हैं उसका ग्रामीणांॅचलों में भ्रमण के दौरान वे ग्रामीणों के साथ खुल कर संवाद करें एवं उन्हें जहां लोग खुले में शौच कर रहे हैं वहां पर ले जाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराएॅं एवं मल पर सिर का बाल तोड़ कर पानी की गिलास में डाल कर उनको पीने के लिए कहे तब वे यह पानी पीने के लिए मना करेगे तो उन्हें बताएं कि मल पर बैठने वाली मक्ख्यिां आपके जल व भौजन में गंदगी पहुंचा रही है, तभी ग्रामीण इस बात का लेकर शर्मसार होगें एवं वे अपने घरों में शौचालय बनाने के लिए आगे आएगें।
जिला कलक्टर ने विषेष रुप से महिला संभागियों को भी कहा कि वे गांव में भ्रमण के दौरान महिलाओं के साथ संवाद कर उन्हें इस प्रकार से प्रेरित करें कि वे अपने परिवारजनों को बहन-बहू ,बेटी के आत्म सम्मान के लिये खुले में शौच के लिए न भेज कर अपने घर में शौचालय का निर्माण करावें। उन्होंने कहा कि ये संम्भागी स्वच्छता के क्षेत्र में रत्न के रुप में कार्य करके जिले को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए तन-मन व उत्साह के साथ कार्य करेगें। उन्होंने फिल्ड में ग्रामीणों के साथ गंदे स्थान पर शर्मसार यात्राएं आयोजित करेगें एवं प्रातः में खुले में शौच जाने वाले लोगों को शर्मसार करने के लिये ट्रीगर का आयोजन करेगें।
मुख्य कार्यकारी अध्किारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने कहा कि स्वच्छ भारत मिषन के तहत हमें बेहतर ढंग से कार्य करने की जरुरत है। गांवों में जाकर लोगों के स्वभाव एवं सौच में बदलाव लाने की नितांत आवष्यकता है। उन्होंने जिला कलक्टर को विष्वास दिलया कि हम निर्धारित समय सीमाा में एडोप्टर्स सरपंच एवं स्वच्छता मिषन की पूरी टीम के साथ सकारात्मक ढंग से जिले को शौच मुक्त करने की दिषा में पुर जोर सार्थक प्रयास किये जायेंगें । कार्यषााला के दौरान कई उत्साही संभागियो ने खुले में शौच न करने के प्रति लोगो में जागरुकता पैदा करने के लिए अपने - अपने संवाद दिये। उन्हांेने सभी जनप्रतिनिधियों को इस कार्य में सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन किषोर बिस्सा, ने किया तथा कार्यषाला के सफल आयोजन में गणपत जोषी इत्यादि ने अपना विषेष योगदान दिया।
---000---
बीएडीपी एवं महानरेगा के तहत प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक बुधवार को
जैसलमेर , 14 जून/षासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देषानुसार जिले में बीएडीपी एवं महानरेगा के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा एवं सांसद/ विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के मार्गदर्षन / क्रियान्वयन , पर्यवेक्षण को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन 15 जून, बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में रखा गया है।
यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने दी। उन्होंने संबंधित अधिकारीगण इस बैठक में समय पर उपस्थित होवें।
---000---
नागरिक सुरक्षा के प्रषिक्षित स्वंय सेवक बुधवार को नागरिक सूरक्षा कार्यलय में उपस्थित होवे
जैसलमेर , 14 जून/आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा कार्यलय जेसलमेर के नागरिक सुरक्षा के प्रषिक्षित स्वंय सेवको को आगामी संभावित बाढ को दृष्टिगत रखते हुए मानसून 2016 के तहत जिला मुख्यालय पर 15 जून से 30 सितंबर 2016 तक बाढ नियंत्रण कक्ष में लगातार 24 घंटें के लिए तैनात किये जाना है।
उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा जैसलमेर इन्द्र मल ने बताया कि जिस नागरिक सुरक्षा स्वंय सेवक के पास इस कार्यालय द्वारा जारी किया गया सदस्यता का प्रमाण पत्र है व सदस्य बाढ डयूटी के लिए कार्यालय में नागरिक सुरक्षा सदस्य अपनी उपस्थिति 15 जून , बुधवार को आवष्यक रुप से कार्यालय समय में उपस्थित होना सुनिष्चित करावे।
---000---
राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक साक्षात्कार 16 जून को
जैसलमेर 14 जून ।नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर द्वारा राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवको के साक्षात्कार दिनांक 16 जून 2016 को प्रातः 10ः00 बजे नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय में आयोजित किये जायेगे।
उक्त जानकारी देते हुए केन्द्र के जिला युवा समनवयक ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि जिन युवाओ ने दिनांक 31 मई 16 तक नेहरू युवा केन्द्र संगठन की बेबसाईट पर आन लाईन आवेदन पत्र भरे है उनके साक्षात्कार चयन समिति द्वारा लिये जायेगे । आशार्थियो द्वारा आन लाईन फार्म में दर्ज की गई सूचनाओ के मूल प्रमाण पत्रो के साथ साक्षात्कार में उपस्थित होवे । जिन आशार्थियो ने पूर्व में इस योजना के तहत सेवाए दे रखी है उनके आवेदन पत्रो पर विचार नहीं किया जायेगा। साक्षात्कार में भाग लेने वाले आशार्थियो को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता आदि देय नहीं होगा।
---000---
बधवार को काणोद, स्वामी जी की ढाणी, सांगड में और गुरुवार को लूणार, खेतोलाईमें आयोजित होगें राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार षिविर
जैसलमेर , 14 जून/राज्य सरकार के निर्देषानुसार जैसलमेर जिले के ग्रामपंचायत मुख्यालयों पर आयोजित किए जा रहे राजस्व लोक अदालत ’’ न्याय आपके द्वार ’’ 2016 कार्यक्रमों की कड़ी में संषोधित किए गए राजस्व षिविर कार्यक्रम के अनुसार बुधवार, 15 जून को जैसलमेर उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत काणोद जिसमें बासनपीर पंचायत सम्मिलित है, में और इसी दिवस को उपखण्ड क्षेत्र पोकरण के ग्राम पंचायत स्वामी जी की ढाणी में षिविर लगेगें। इसी प्रकार उपखंड क्षेत्र फतेहगढ के सांगड में षिविर लगेगें। इस प्रकार दूसरे दिवस 16 जून, गुरुवार को भी जैसलमेर उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लूणार जिसमें बीदा पंचायत सम्मिलित है, में और पोकरण उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेतोलाई में राजस्व षिविर का आयोजन रखा गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने इन ग्रामपंचायत क्षेत्रों से संबंधित सभी ग्रामीणजनों से विषेष आग्रह किया हैं कि वे इन नियत की गयी तिथियों के अनुसार अधिकाधिक संख्या में राजस्व षिविर स्थलों पर पहुंच कर अपने-अपने बकाया राजस्व मामलों का मौके पर ही त्वरित गति से निस्तारण करावें व षिविरों का पूरा-पूरा लाभ उठावें।
--.000---
ब्लाॅक सम की स्वच्छ भारत मिषन के तहत कार्यषाला 17 जून केा
जैसलमेर , 14 जून/पंचायत समिति सम क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य, अधीनस्थ ग्राम पंचायतों के सरपंचगण, ग्राम सेवक पदेन सचिव, कनिष्ठ लिपिकों एवं संबंधित एडोप्टर्स की एक दिवसीय कार्यषाला दिनांक 17 जून,2016 को पंचायत समिति सम सभागार में प्रातः 10ः30 से आयोजित की जावेगी।
लादूराम विष्नोई विकास अधिकारी पंचायत समिति सम ने बताया कि उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि उक्त कार्यषाला का उद्देष्य ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने एवं स्वच्छता जागरूकता के लिए आयोजन किया जावेगा। आमंत्रित सभी को निष्चित समय पर भाग लेने हेतु निवेदन किया गया है। उन्होने सभी ग्राम सेवक पदेन सचिवों केा बीआरजीएफ योजना के तहत बकाया रहे उपयोगिता/पूर्णता प्रमाण-पत्र भी साथ में लेकर उपस्थित होने हेतु कहा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें