गुरुवार, 16 जून 2016

बादमेर। निर्जला एकादशी पर हुआ दान-पुण्य,दिनभ मंदिरो में गुंजे भजन कीर्तन

बादमेर। निर्जला एकादशी पर हुआ दान-पुण्य,दिनभ मंदिरो में गुंजे भजन कीर्तन


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर। निर्जला एकादशी पर समाज सेवी संस्थाओं द्वारा पुरे जिलेभर में दान-पुण्य किया गया। सेवादारों ने जगह-जगह ठंडा जल ,शर्बत, लस्सी, आइसक्रीम,तरबूज ,आम से लोगों की मनुहार की। जय माँ अम्बे युवा ग्रुप के सेवाभावी सदस्यों ने हर साल की तरह बार भी हमीरपूरा में निर्जला एकादशी पर लोगों को ठंडा जल ,शर्बत , तरबूज आदि से लोगों की मनुहार की। वहीं मातेश्वरी मित्र मंडल के सेवाभावी सदस्यों ने सुभाष चौक चोहटन रोड पर राहगीरों को शीतल पेयजल व शर्बत,फ्रूट की मनुहार की। हमीरपुरा मंठ प्रांगण मंदिर में निर्जला एकादशी पर दिनभर भक्तजनों की आवाजाही रही। लोगो ने निर्जला एकादशी पर आम, शक्कर के ओले, मटकी, पंखी, ठंडा जल और अन्य पेय पदार्थो का दान किया तथा दान-पुण्य का दौर दिन भर जारी । शहर के कई मंदिरो में दिनभर भजन कीर्तन भी किये गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें