गुरुवार, 16 जून 2016

बाड़मेर। संजीवनी क्रेडिट को-आॅपरेटिव की आमसभा संपन्न

बाड़मेर। संजीवनी क्रेडिट को-आॅपरेटिव की आमसभा संपन्न




बाड़मेर। संजीवनी क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसायटी के पंजीकृत कार्यालय बाड़मेर में हुई वार्षिक आमसभा में वित्तीय वर्ष 2015-16 में समिति के शेयरधारक सदस्यों को 15 फीसदी लाभांश दिया जाएगा। इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है साथ ही तत्काल प्रभाव से समस्त शेयरधारक सदस्यों को उनके लाभांश के भुगतान करने की कार्यवाही त्वरित गति से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनसिंह कोटड़ा ने बताया कि आमसभा की बैठक में राजस्थान और पड़ोसी राज्य गुजरात से आए सैकड़ों सदस्यों ने सोसायटी के कार्यों पर संतोष जाहिर करते हुए खुशी व्यक्त की। उन्होंने शेयरधारकों को लाभांश दिए जाने के निर्णय का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने आशा जताई कि सोसायटी के इस सदस्य हितैषी निर्णय से न केवल सोसायटी की शाख बढ़ेगी बल्कि इससे नए सदस्य जुड़ेंगे। बैठक में वर्तमान समिति के प्रशासनिक प्रतिवेदन पर भी विचार-विमर्श किया गया। आगामी प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अपने-अपने सुझाव भी दिए। बैठक में इस बात पर विशेष रूप से जोर दिया गया कि सोसायटी सदस्यों के हितों की रक्षा करने में कोई समझौता नहीं करेगी। सोसायटी के लिए सदस्यों के हितों की रक्षा सर्वोपरि है। कोटड़ा ने बताया कि वर्ष 2016-17 के दो माह के लाभ-हानि खाता में लाभ की प्रगति को देखते हुए आमसभा में शेयरधारकों को आगामी वित्तीय वर्ष में 15.50 फीसदी अंतरिम लाभांश देने कि घोषणा की गई। अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने बैठक में हुए सभी निर्णयों का स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें